ads

जया किशोरी का जीवन परिचय | Jaya Kishori Biography in Hindi, Age, Education, Family, Bhajan, Marriage

By | सितम्बर 23, 2023

Jaya Kishori Biography in Hindi:- जया किशोरी को आप सभी लोग जानते होंगे भारत की मशहूर कथावाचक में से एक है I जया किशोरी (Jaya Kishori) भगवत गीता, नानी बाई का मायरा और नरसी की भात जैसी कथाओं को अपनी मधुर आवाज के माध्यम से जब लोगों के सामने प्रस्तुत करती हैं तो लोग बड़े ही ध्यान पूर्वक उनकी बातों को सुनते हैं I उनके द्वारा दिया गया प्रवचन लोगों के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन लाने का काम करता है I भारत के किसी भी शहर में कथा वाचन का प्रोग्राम करती है तो लाखों की संख्या में श्रद्धालु वहां पर उनकी बातों को सुनने के लिए आते हैं I ऐसे में कई लोगों के मन में उनके जीवन के बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ गई होगी कि जया किशोरी जीवन परिचय, (Jaya Kishori Biography) शिक्षा (Jaya Kishori Education) परिवार (Jaya Kishori Family) शादी (Jaya Kishori Marriage) हस्बैंड का नाम, जया किशोरी प्रसिद्ध क्यों है? जया किशोरी सोशल मीडिया लिंक, (Jaya Kishori Social Media) उनके प्रसिद्ध भजन, (Jaya Kishori Bhajan) अगर आप इन सब के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं-

Also Read:

मदर टेरेसा का जीवन परिचय

स्वामी विवेकानंद का जीवन परिचय

राधिका मर्चेंट का जीवन परिचय

Jaya Kishori Biography in Hindi 2023

नाम (Full Nameजया शर्मा
उपाधि या NickNameकिशोरी जी” (Kishori Ji)
Jaya Kishori Ji Date of Birth)13 जुलाई 1995 (गुरुवार
जन्म स्थान (Birth Place)राजस्थान के गांव सुजानगढ़ में
जया किशोरी के पति का नाम ( Jaya Kishori Ji Husband Nameअविवाहित
पेशा ( Profesional)Motivational Speaker Spiritual Orator (आध्यात्मिक वक्ता),गायक, संगीत कलाकार
शिक्षा( Education )बीकॉम
आयु ( jaya kishori age)27 साल 2022 के अनुसार
बहन का नाम (Jaya Kishori Ji Sister Name )चेतना शर्मा
संपत्ति( Net Worth)4 करोड़ से लेकर 5 करोड़

Jaya kishori wikipedia in Hindi | जया किशोरी जीवनी 2023

जया किशोरी का जन्म 13 अप्रैल 1995 को राजस्थान के सुजानगढ़ में गौड़ ब्राह्मण परिवार में हुआ। जया किशोरी रियल नेम जया शर्मा है जया किशोरी पेशे से कोई साध्वी या संत नहीं है बल्कि सामान्य स्त्री हैं और वह कथा वाचन का काम करती हैं I बचपन से ही उनका झुकाव आध्यात्मिक की आज याद आ रहा इसलिए उन्होंने कथावाचक बनने का फैसला किया I

READ  के. एल. राहुल (क्रिकेटर) का जीवन परिचय | K L Rahul Biography in Hindi (जीवन, शिक्षा, परिवार, क्रिकेट करियर, रिकॉर्ड, पुरुस्कार व सम्मान)

जया किशोरी की शिक्षा | Jaya Kishori Education

जया किशोरी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा महादेवी बिरला वर्ल्ड अकैडमी कोलकाता से पूरी की। इसके बाद  बीकॉम की डिग्री 2020 में पुरी ली है पढ़ाई के साथ ही जया किशोरी भक्ति के मार्ग पर भी आगे बढ़ी, कई शास्त्रों, वेदों का उन्होंने गहन अध्ययन किया I

जया किशोरी परिवार | Jaya Kishori Family

पिता का नामपूज्य राधे श्याम जी हरितपाल (शिव शंकर शर्मा)
माता का नामपूज्य गीता देवी हरितपाल
पति का नामअविवाहित हैं
भाई का नामअज्ञात है
बहन का नामचेतना शर्मा

जया किशोरी की शादी | Jaya kishori Marriage

जया किशोरी की शादी को लेकर कई प्रकार की अफवाह मीडिया में चलती रहती है, लेकिन हम आपको बता दें कि जया किशोरी ने अभी तक शादी नहीं की है इसलिए उनकी शादी की खबर पूरी तरह से निराधार है I

Jaya kishori Husband Name | Jaya kishori Biography in Hindi

जया किशोरी के हस्बैंड का क्या नाम है तो हम आपको बता दें कि अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है I हालांकि उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि वह बहुत जल्दी शादी करेंगे और जब भी शादी करेंगे तो अपने माता-पिता को अपने साथ रखेंगी I

जया किशोरी क्यों प्रसिद्ध है | Jaya kishori Famous

जया किशोरी अपने भजन कीर्तन के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं I बाल अवस्था से उनका लगाव भक्ति की तरफ ज्यादा था और भगवान श्री कृष्ण को अपना आराध्य मानती हैं  I यही वजह है कि भगवान श्री कृष्ण के भजन को  लोगों के सामने प्रस्तुत करती हैं तो लोग उनके भजन में पूरी तरह से खो जाते हैं I Jaya Kishori की आवाज काफी मीठी और मधुर थी और उनके चहरे का तेज इन्हें किसी देवी से कम नहीं बताता था कई लोग इन्हे देवी के रूप में भी मानते हैं।  भारत के किसी भी शहर में जब जया किशोरी भजन कीर्तन का आयोजन करती हैं और वहां पर जो भी पैसा प्राप्त होता है उन सभी पैसे कोउदयपुर में स्थित नारायण सेवा संस्थान में दान दे देती है यह संस्था अपंग लोगों के उपचार में इस पैसे को लगाती है। इसलिए जया को सॉरी एक कथावाचक के साथ-साथ समाज सुधारक भी हैं I

READ  सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी | Sardar Patel Biography in Hindi

 जया किशोरी सोशल मीडिया लिंक्स | Social Media Link

Twitterclick here
Instagramclick here
Facebookclick here

जया किशोरी के प्रसिद्ध भजन | Jaya Kishori Famous Bhajan

  • मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
  • माँ बाप को मत भूलना
  • कृष्ण गोविन्द गोविन्द गोपाल नंदलाल
  • इतनी खात्री करवावे ईगो काई लगे
  • सबसे ऊँची प्रेम सगाई
  • हरे कृष्णा हरे कृष्णा हरे रामा हरे रमा
  • राधिका गौरि से
  • गाड़ी में बिठा ले रे बाबा
  • जगत के रंग क्या देखू
  • लिंगाष्टकम मृत्युंजय जाप
  • अच्युतम केस्वाम कृष्ण दामोदरम
  • आज हरी आये विदुर घर

FAQ’s Jaya Kishori Biography in Hindi

Q.जया किशोरी जी के पास कुल कितनी संम्पत्ति है ?

Jaya Kishori Net Worth 4 करोड़ से लेकर 5 करोड़ के बीच है

Q.जया किशोरी जी द्वारा कौन- कौनसी कथाएँ सुनाई जाती हैं ?

Ans.किशोरी जी द्वारा ”नानी बाई का मायरो”, ”नरसी का भात”, भगवत गीता, सुन्दरकाण्ड आदि की कथाएं सुनाई जाती है।

Q.किशोरी जी भजन कार्यक्रम और कथा वचन के लिए कितनी फीस लेती हैं ?

Ans.जया किशोरी जी भजन कार्यक्रम और कथा वाचन की फीस जगह के मुताबिक लेते हैं न्यूनतम 50000 और अधिकतम ₹900000  पैसे कथा करने के लिए चार्ज करती हैं I

Q.जया किशोरी जी का पूरा नाम /असली नाम क्या है ?

Ans.इनका जया किशोरी का पूरा नाम /या असली नाम जया शर्मा है।

Q.आध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी जी की Age क्या है ?

Ans.आध्यात्मिक वक्ता जय जी इस साल 2022 में 27 साल की हो चुकी हैं।

READ  करण सांगवान जीवन परिचय | Karan Sangwan (Unacademy) Biography in Hindi (Education, Salary, Family, Youtube Chanel | Unacademy से निकालने की पूरी कहानी
इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *