KVS Online Admission : केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन कैसे ले? पंजीकरण फॉर्म, प्रवेश अंतिम तिथि, पात्रता | KVS Online Admission Portal kvsonlineadmission.kvs.gov.in

KVS Admission process last date

Kvs Admission process 2023: केंद्रीय विद्यालय सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा संचालित एक उच्च स्तर सरकारी विद्यालय है I जिसमें बच्चों को पढ़ाना हर एक माता पिता का सपना होता है I ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चे का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में करवाना चाहते हैं लेकिन उसकी प्रक्रिया क्या है उसके बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन कैसे ( Kendriya Vidyalaya Me Admission kaise Le ) लेंगे उससे संबंधित चीजों के बारे में आपको विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे जैसे – केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश कैसे मिलता है? केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश पात्रता ,केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश हेतु दस्तावेज , केंद्रीय विद्यालय एडमिशन फॉर्म, केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन कैसे करवाएं अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल प्राकृतिक बन रहे हैं आइए जानते हैं-

Kvs Online Admission Process 2023

आर्टिकल का प्रकारकेंद्रीय विद्यालय में एडमिशन | KVS Admission
आर्टिकल का नामकेंद्रीय विद्यालय में एडमिशन कैसे ले
साल2023
एडमिशन कौन करवा पाएगाभारत मे रहने वाले सभी वर्ग के बच्चे
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन ऑफलाइन
ऑफिशल वेबसाइटclick here

केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश कैसे मिलता है Kendriya Vidyalaya Me Admission kaise Milta Hai

 केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश कैसे मिलता है तो हम आपको बता दें कि, इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा I इसके बाद ही आपके बच्चे को केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन मिल पाएगा I आवेदन आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर पाएंगे और चाहे तो आप आवेदन पत्र ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल लेंगे I इसके बाद जो भी आवश्यक जानकारी आप से पूछी जाएगी I उसका विवरण देंगे और आप अपने आवेदन पत्र को आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ अटैच कर नजदीकी केंद्रीय विद्यालय में kvs online admission 2023-24 last date जमा कर देंगे I

See also  PM Arogya Mirta Yojana 2023 | आरोग्य मित्र हेतु आवेदन, पात्रता, भर्ती प्रक्रिया

केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश पात्रता Eligibility Criteria for Kendriya Vidyalaya Admission 2023

  • भारतीय नागरिक होना आवश्यक है I
  • विदेशी नागरिकों के बच्चे जो किन्हीं कारणों से भारत में रहते हैं I ऐसे बच्चे केंद्रीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा (KVS Admission Exam 2023)  में सम्मिलित हो सकते हैं I
  • कक्षा 10वी व 12वी में एडमिशन लेना चाहते है तो आप के उसके पहले वाले कक्षाओं में 55% नंबर होना आवश्यक है I
  • छात्र ने कक्षा 9 की परीक्षा में 6.5 CGPA से उत्तीण किया हो।
  • 11वीं कक्षा में अगर आप एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप का दसवीं का एग्जाम का रिजल्ट घोषित होना चाहिए
  • सीबीएसई बोर्ड से पढ़ने वाले विद्यार्थी इसके पात्र है।

केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश हेतु दस्तावेज Requires Document Kendriya Vidyalaya Admission 2023

  • जन्मतिथि का प्रमाण
  • बच्चे का पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण ( माता-पिता का आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,वोटर कार्ड
  • एससी / एसटी / ओबीसी प्रमाण पत्र
  • ईडब्ल्यूएस/बीपीएल प्रमाणपत्र
  • सिंगल गर्ल चाइल्ड के मामले में एक हलफनामा
  • कर्मचारी सेवा का प्रमाण पत्र
  • दादा-दादी के साथ बच्चे के माता-पिता के संबंध का प्रमाण।

केंद्रीय विद्यालय एडमिशन फॉर्म  Kendriya Vidyalaya Admission Form 2023

केंद्रीय विद्यालय का एडमिशन फॉर्म अगर आप प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप केंद्रीय विद्यालय के ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करेंगे वहां पर आपको Zone wise  एडमिशन फॉर्म डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई पड़ेगा I उस पर visit करके आवेदन पत्र को आप डाउनलोड कर सकते हैं I  आवेदन पत्र का लिंक हम आपको नीचे दे रहे हैं- Kvs Admission 2023 Application Form

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन कैसे करवाएंगे? KVS Admission 2023 Class 1-9

केंद्रीय विद्यालय में अगर आप एडमिशन लेना चाहते हैं तो हम आपको बता दे की पहली कक्षा में अगर आप अपने बच्चे का एडमिशन करवाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा I उसके बाद जो भी आगे की प्रक्रिया है उसे पूरा करेंगे जिसके बाद अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा कर देंगे  I  इसके अलावा आप अपने बच्चे का एडमिशन कक्षा दो से लेकर 12वीं में करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नजदीकी केंद्रीय विद्यालय में जाना होगा I वहां पर आपको एडमिशन करने का आवेदन पत्र प्राप्त होगा I फिर आपसे जो भी आवश्यक जानकारी पूछी जाएगी I उसका विवरण देंगे और  डॉक्यूमेंट को अपने आवेदन पत्र के साथ अटैच कर  संबंधित केंद्रीय विद्यालय में जमा कर देंगे  I सबसे महत्वपूर्ण बातें के कक्षा 2 से लेकर 8 तक के लिए कोई भी प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी ऐसे में अगर आवेदन की संख्या अधिक होती है तो योग्य उम्मीदवारों का चयन लाटरी के माध्यम से किया जाएगा I जबकि नौवीं कक्षा के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा पास करना होगा तभी जाकर उनका दाखिला दसवीं में हो पाएगा I 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए पहले की कक्षाओं में 55% नंबर लाने होंगे तभी जाकर उनका एडमिशन हो पाएगा

See also  PM Garib Kalyan Anna Yojana 2023 | (PMGKVY) पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना की समय अवधि बढ़ी

KV Admission Important Dates 2023 | kvs online admission 2023-24 last date

केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण तिथियों की सारणी हम नीचे दे रहे हैं जिसमें हम एप्लीकेशन फॉर्म कब स्टार्ट हो रहे हैं फॉर्म फिल करने की अंतिम तिथि है | अगर इसमें कोई परिवर्तन आता है तो ऑफिशल वेबसाइट से आप देख सकते हैं

EventsSchedule
Release of admission guidelines for 2023-24TBA
Online KVS registration for class-1TBA
Last date for registration for class-1TBA
Release of provisional selection list and admission for class-11st List:
2nd List:
3rd List:
Publication of provisional selection list of candidates
as per the priority service category for UR
seats, (if any)
TBA
Second notification for RTE provision, ST, SC (if sufficient number of seat registration not receive)TBA
Offline Registration for class 2 onwards (except class XI)TBA
KVS Last date of registration class 2-8TBA
Display of selection list for class 2 onwardsTBA
Admission to class 2 onwardsTBA
Last date for admission (except for 11)TBA
For KV students only: Registration for class- 11Within a week after the declaration of class 10 board result
For KV student only: Declaration of selection list and admission for class 11Within 2 weeks after the declaration of class X board result
For Non- KV students: Registration, admission in class 11Only if seats remain vacant after admission of KV students in class 11
Last date for admission to class 1130 days from the date of
publication of class 10th
results

FQA

Q.केंद्रीय विद्यालय में कौन कौन एडमिशन ले सकता है?

Ans. KVS Admission प्रक्रिया में भारत के मूल निवासी छात्र ही ऑनलाइन आवेदन को पूरा कर सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए आयु सीमा निर्धारित नहीं है, छात्र योग्यता के अनुसार कक्षाओं में प्रवेश ले सकते हैं। कक्षा 11वीं में प्रवेश लेने हेतु आप दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है I

See also  आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट बिहार | Ayushman Bharat Hospital List Bihar ऑनलाइन देखें @ pmjay.gov.in

Q. केंद्रीय विद्यालय में क्लास 1 एडमिशन की उम्र सीमा क्या है?

Ans. कक्षा 1 में एडमिशन लेने के लिए बच्चे की आयु 5 साल से 7 साल तक की होनी जरुरी है तभी वह इसका आवेदन कर सकते है।

Q.केंद्रीय विद्यालय में क्लास 11 में एडमिशन लेने की पात्रता क्या है?

Ans. जिन बच्चों ने ह्यूमन स्ट्रीम से सभी सब्जेक्ट्स में 60% एवं कॉमर्स स्ट्रीम में 55% मार्क्स प्राप्त किये I

Q. केंद्रीय विद्यालय का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans. केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन संबंधित अगर आपको कोई भी समस्या आ रही है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं जो इस प्रकार है-

हेल्पलाइन नंबर    011-26858570 | 011-26512579  [email protected]

Q .एससी वर्ग के छात्रों के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं?

Ans. 15% सीटें अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja