प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर कैसे खोले | How to Open PMKVY Training Centre

PMKVY Training Center Kaise Khole

केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार मुहैया करवाने हेतु संपूर्ण देश में Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY) अभियान को बड़े स्तर पर शुरू किया है। स्किल डेवलपमेंट युवाओं को पैरों पर खड़ा होने में बहुत बड़ा रोल निभाती है। युवाओं को एक सार्थक उद्योग, प्रासंगिक कौशल, अधिकारिता ट्रेनिंग उपलब्ध कराना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। देश के अधिकांश शिक्षण संस्था प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना से जुड़ना चाहते हैं। ताकि वह क्षेत्रीय युवाओं को ट्रेनिंग देकर रोजगार से जोड़ सकें। इसलिए उन्हें ऑफिशल वेबसाइट पर आवेदन करना होता है। PMKVY Training Center Kaise Khole

आइए जानते हैं, PMKVY योजना के अंतर्गत सेंटर कैसे खोले जा सकते हैं? सेंटर खोलने हेतु आवश्यक पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रणाली को विस्तृत जानने के लिए लेख में अंत तक बने रहे।

PMKVY Training Center Kaise Khole 2023 | प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर

PMKVY कौशल विकास योजना संपूर्ण देश में उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) द्वारा सफलतापूर्वक चलाई जा रही है। योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग ले रहे उम्मीदवारों को राष्ट्रीय कौशल विकास निगम NSDC द्वारा प्रमाणित सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाया जाता है। कौशल विकास योजना युवाओं को हुनर विकसित करने हेतु चलाई गई है। जिससे युवा अपने पैरों पर खड़ा होने हेतु खुद की गुणवत्ता को विकसित कर सकें।

वर्तमान में राष्ट्रीय स्तर पर 693 ट्रेनिंग पार्टनर हो चुके हैं, जो पीएमएवाई योजना को सुचारू रूप से चला रहे हैं। इसी के साथ संपूर्ण देश में निर्धारित ट्रेनिंग पार्टनर द्वारा लगभग 3200 छोटे ट्रेनिंग सेंटर खोले जा चुके हैं। 2015 से लेकर 2021 तक तकरीबन एक करोड़ 40 लाख युवाओं को ट्रेनिंग दी जा चुकी है।

See also  How to Open Income Tax Return PDF File in Hindi | इनकम टैक्स रिटर्न पीडीएफ फाइल कैसे खोलें (5 आसान तरीके)

How to open Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Centre | प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सेंटर कैसे खोले?

देश के जो शिक्षण संस्थान कौशल विकास योजना से जुड़ना चाहते हैं और अपने क्षेत्र में ट्रेनिंग सेंटर डेवलप करना चाहते हैं, तो उन्हें  प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत और ट्रेनिंग पार्टनर के रूप में आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए आप नीचे दी गई आवेदन प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन NSDC द्वारा हर जिले में प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र खोले जाने की योजना बनाई जा रही है, और देश के प्रत्येक जिले में कौशल केंद्र खोले जाएंगे।  NSDC द्वारा विभिन्न सेक्टर के अनुसार Skill development council बनाई गई है। यही काउंसिल ट्रेनिंग पार्टनर को नियुक्त करेगी। ट्रेनिंग पार्टनर के रूप में शिक्षण संस्थान संस्थापक एनएसडीसी से ऑफिसियल संपर्क करें और सेंटर के लिए आवेदन दाखिल करें।

See also  PM Gram Sadak Yojana Phase-II 2023 | प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-2

Required eligibility and guidelines for opening PMKVY training centre | PMKVY ट्रेंनिंग सेंटर खोलने हेतु आवश्यक पात्रता एवं दिशा निर्देश।

देश के जो शिक्षण संस्थान PMKVY योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग पार्टनर बनना चाहते हैं। उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। जैसे:-

  • ट्रेनिंग पार्टनर को तय किए गए कोर्स के अनुसार क्लासरूम तैयार करने होंगे।
  • जिन कोर्स का चुनाव ट्रेनिंग सेंटर पर किया गया है, उस संबंधित संपूर्ण व्यवस्थाएं एवं सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए।
  • 1 स्टूडेंट्स के लिए तकरीबन 10 वर्ग फीट का स्पेस का इंतजाम होना चाहिए।
  • सब्जेक्ट के अनुसार लेब का होना आवश्यक है।
  • NSDC द्वारा निर्धारित कोर्स समय अवधि को पूर्ण करना होगा।
  •  ट्रेनिंग के दौरान 80% प्रजेंट अनिवार्य है।
  • ट्रेनिंग सेंटर पर डिसएबल पर्सन हेतु आवश्यक सुविधाएं होनी चाहिए।
  • PMKVY ट्रेंनिंग सेंटर पर पानी टॉयलेट की उचित व्यवस्था होनी चाहिए।
  • ट्रेनिंग पार्टनर को PMKVY द्वारा निर्धारित ब्रांडिंग रूल्स को फॉलो करना होगा।
  • एक क्लास में 30 बच्चों से अधिक नहीं होनी चाहिए अर्थात 1 बेच 30 स्टूडेंट्स का होगा।
  • प्रत्येक ट्रेनिंग सेंटर की मॉनिटरिंग की जाएगी।
  • ट्रेनिंग के दौरान सभी स्टूडेंट्स की उपस्थिति होना आवश्यक है।
https://nsdcindia.org/funding

How to get loan for opening PMKVY Training Centre | PMKVY ट्रेनिंग सेंटर खोलने हेतु लोन कैसे मिलेगा?

जो शिक्षण संस्थान प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग पार्टनर बनना चाहते हैं, तो वह सेंटर को विकसित करने हेतु सरकार से लोन भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्हें सेंटर डेवलपमेंट में लगी कुल लागत का 75% तक लोन उपलब्ध करा दिया जाएगा। नॉनप्रॉफिट सेक्टर में खोल रहे सेंटर्स के लिए 85% तक लोन उपलब्ध करा दिया जाएगा। अतः जो भी ट्रेनिंग पार्टनर बनने हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें सरकार द्वारा आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।

See also  प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना | Pradhanmantri Shram Yogi Mandhan Yojana 2023 | जाने श्रमिक कार्ड के लाभ व आवेदन प्रक्रिया

FAQ’s PMKVY Training Center Kaise Khole

Q.  प्रधानमंत्री कौशल विकास ट्रेनिंग सेंटर कैसे खोले?

Ans.  प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग सेंटर खोलना बहुत ही आसान प्रक्रिया है। एनएसडीसी की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करके ट्रेनिंग सेंटर हेतु आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सरकार से अप्रूवल मिलने पर ट्रेनिंग सेंटर खोले जा सकते हैं।

Q. PMKVY ट्रेनिंग सेंटर पर कितना लोन मिलेगा?

Ans.  प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर खोलने पर 75% सेंट्रल डेवलपमेंट का खर्चा लोन के रूप में उपलब्ध करा दिया जाता है। नॉनप्रॉफिट सेंटर्स के लिए 85% लोन उपलब्ध करवा दिया जाता है।

Q. PMKVY ट्रेनिंग सेंटर खोलने हेतु क्या शर्ते हैं?

Ans. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केंद्र खोलने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों का पालन करना आवश्यक है जो इस प्रकार है।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

26 thoughts on “प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर कैसे खोले | How to Open PMKVY Training Centre

  1. मुझे प्रधानमंत्री कौसल विकास योजना की पूरी जानकारी दे

  2. Main Apne Gaon G Majnu per mein Ek Silai Centre kholna chahta hun Maine High School kar rakha hai hai aur mere p m k v y certificate Rakha Hai Silai Centre kholna chahta hun Silai centre ka certificate Rakha Hai Majnu per camera Bareilly main bahut Pareshan hun mere pass koi Rojgar Nahin Hai sirf Silai karta hun

  3. Main Apne Gaon G arm
    Majnu pur mein Ek Silai Centre kholna chahta hun Maine High School kar rakha hai hai aur mere p m k v y certificate Rakha Hai Silai Centre kholna chahta hun Silai centre ka certificate Rakha Hai Majnu per camera Bareilly main bahut Pareshan hun mere pass koi Rojgar Nahin Hai sirf Silai karta hun

    1. Main bhi Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana dwara apna bhi silai aur beautician ka center kholna chahti hun per mujhe pata nahin hai kaise hoga kahan se khulega kahan se pata chalega ki kaise kya karna hoga

  4. Sir mai distt Lakhimpur Kheri me rahtA hu
    Mai pmkvy me korse karana chahta hu Lekin yahan koi pmkavy sentar nahi hai sir hame kya karana chahiye plese reply

  5. मुझेPMKVU , सेन्टर खोलना है

  6. Mujhe Punjab ferozepur mein silai aur parlour centre kholna chahati hu please help me , mein 24 ladkiyon ko sikhaati hu mein unhe free sikhana chahti hu. mera 15 saal ka experience hai,mein offline aur online dono sikana chahti hu please help me

  7. सर मैं सिलाई सेंटर चला रहा हूँ 60 महिला को सिलाई एवम् कट्टिंग भी सिखा चुका हु
    मगर मुझे सरकारी विभाग् से जूर कर आगे और भी महिला को सिखाने का कार्य करना चाहता हूँ
    कृपा कर के हमे सहयोग करे।

  8. कौशल प्रशिक्षण कौशल प्रशिक्षण केंद्र खोलने की पूरी जानकारी दें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja