स्टैंड-अप इंडिया योजना 2023 |10 लाख से 1 करोड़ का लोन | नियम, पात्रता और कैसे लें लोन

Stand-up India Loan Yojana

केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा सन 2016 में स्टैंड अप इंडिया (Stand Up India scheme) योजना की शुरुआत की गई। यह योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा विशेष वर्ग की महिलाओं के लिए शुरू की गई है। योजना के अंतर्गत महिलाओं को एंटरप्रेन्योर (entrepreneurs) बनाने और उद्यमशीलता की ओर अग्रसर करने हेतु प्रोत्साहन दिया जा रहा है। स्टैंड अप इंडिया योजना (Stand-up India Loan Yojana) उत्तिष्ठ भारत योजना ( Uttishtha Bharat Yojana) के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति की महिलाओं को नया कारोबार शुरू करने तथा पुराने कारोबार को बढ़ाने हेतु सरकार द्वारा ₹10 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपए तक की सहायता राशि प्रदान की जा सकती है।

आइए जानते हैं, केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई स्टैंड अप इंडिया योजना (Stand Up India Yojana) क्या है? योजना के अंतर्गत किन महिलाओं को शामिल किया जाएगा? कैसे महिलाएं अपने रोजगार को बढ़ाने हेतु लोन के लिए अप्लाई कर सकती हैं? योजना की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज की समस्त जानकारी इस लेख में सम्मिलित की जा रही है। अतः महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख में अंत तक बने रहें।

Stand-up India Loan Yojana Apply 2023 | स्टैंड अप इंडिया आवेदन

देश की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति की महिलाओं को “ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट” शुरू करने पर अर्थात पहली बार कारोबार शुरू करने पर सरकार द्वारा आर्थिक प्रोत्साहन दिया जा रहा है। सरकार द्वारा उद्यमी महिलाओं को व्यापार, सेवाओं तथा मैन्युफैक्चरिंग (manufacturing) सेक्टर में कारोबार करने पर आर्थिक अनुदान दिया जाएगा। भारत सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में अहम कदम उठाए जा रहे हैं। महिलाओं को व्यापार शुरू करने पर सरकार आर्थिक अनुदान के साथ-साथ बैंक ऋण भी उपलब्ध करा रही है। यदि कोई महिलाएं बड़े स्तर पर अपना कारोबार शुरू करना चाहती हैं, तो उन्हें ₹10 लाख से लेकर ₹1 करोड़ तक का लोन दिया जाएगा।

Stand-up India Loan Yojana 2023 highlights

योजना का नामस्टैंड-अप इंडिया योजना (Stand-up India Loan Yojana)
Stand-up India मंत्रालयकेंद्रीय वित्त मंत्रालय
योजना का उद्देश्यअनुसूचित जाति और जनजाति तथा सभी वर्ग कीमहिलाओं को नया उद्यम शुरू करने हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करना।
योजना लाभार्थीअनुसूचित जाति, जनजाति तथा सभी वर्ग कीमहिलायें(जो पहली बार कारोबार शुरू कर रहे हों )
योजना वर्ष2023
आधिकारिक वेबसाइटStand – Up India: (standupmitra.in)

Stand-up India Scheme New Update | स्टेंट अप इंडिया योजना न्यू अपडेट

जैसा कि आप सभी जानते हैं, भारत सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्तिकरण की ओर अग्रसर करने हेतु उद्यमिता को बढ़ाने की कारगर कोशिश की जा रही है। सरकार द्वारा स्टैंड अप इंडिया योजना (Stand Up India) के अंतर्गत विशेष वर्ग की महिलाओं को आर्थिक तौर पर प्रोत्साहन दिया जा रहा है। सरकार का मानना है, कि इस योजना को 2025 तक चलाया जाएगा।

See also  प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना (PMKSY) 2023 | Pradhan Mantri Kisan Sampada Yojana के उद्देश्य और कार्य प्रणाली

इसी कड़ी में सरकार ग्रीन फील्ड उद्योग (green field industry) एवं परियोजना शुरू करने पर महिलाओं को ₹10 लाख से लेकर ₹1 करोड़ तक का लोन उपलब्ध करा सकती है। यदि महिलाएं अपने प्रोजेक्ट को बड़े स्तर पर शुरू करती हैं और सरकार इस प्रोजेक्ट पर मोहर लगा देती हैं, तो महिलाओं को बड़ी राशि लोन के रूप में मिल सकती है। योजना में शामिल होने के लिए महिलाओं को स्टैंड अप इंडिया लोन एप्लीकेशन ( Stand Up India Loan Application Form )ऑनलाइन माध्यम से भरना होगा। संपूर्ण जानकारी इस लेख में दी जा रही है। नीचे दी गई आवेदन प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक  फॉलो करिएगा।

How to take loan from Status India Scheme | स्टेटस इंडिया योजना से लोन कैसे ले

केंद्र सरकार की कारगर स्टैंड अप इंडिया योजना (Stand Up Bharat Yojana) के अंतर्गत महिलाओं को लोन के लिए आवेदन 3 तरह से स्वीकार किए जाएंगे। अतः महिलाएं सीधे बैंक में जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकती हैं। दूसरा:- स्टैंड अप इंडिया की ऑफिशल पोर्टल पर लॉगिन करके अपना रजिस्ट्रेशन करके भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। तीसरा:- महिलाओं के पास जिला प्रबंधक एसडीएम (SDM) कार्यालय से लोन के लिए आवेदन करने का रहेगा। महिलाओं को यह लोन राशि कम ब्याज दर पर उपलब्ध होगी। इस राशि को महिलाएं 7 वर्ष के अंदर लौट आ सकती हैं। महिला कारोबारियों को योजना के अंतर्गत रुपे डेबिट कार्ड (Rupay debit card) उपलब्ध करवाए जाएगा। इसका इस्तेमाल लोन की लेनदेन के संदर्भ में किया जा सकेगा।  

महिलाओं को सशक्तिकरण बनाने की दिशा में सरकार द्वारा स्टैंड अप इंडिया स्कीम के तहत ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया है। यह पोर्टल डिजिटल माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने में कारगर साबित होगा। योजना के अंतर्गत महिलाएं क्रेडिट जानकारी और फाइनेंस संबंधी जानकारी पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकेगी।

Features and Benefits of Stand Up India Scheme | स्टैंड अप इंडिया योजना की विशेषता एवं लाभ

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई स्टैंड अप इंडिया योजना के अंतर्गत महिलाएं अपने कारोबार को शुरू कर सकती हैं। सरकार ग्रीन फील्ड (green field) कारोबार को अत्यधिक महत्व दे रही है। इसी के साथ योजना से महिलाओं को अनेक लाभ होंगे जैसे:-

  • योजना के अंतर्गत देश की पिछड़े वर्ग की महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
  • महिला सशक्तिकरण को लेकर सरकार की यह सबसे बड़ी योजना है, जिससे महिलाएं अपने कारोबार को खुद बढ़ा सकती हैं।
  • देश की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति महिलाओं में एंटरप्रेन्योर बनने की स्किल सिखाई (Skill Training) दी जाएगी। जिससे महिलाएं अपने कारोबार को सफलतापूर्वक कर सकेंगे।
  • योजना के अंतर्गत महिलाओं एवं पिछड़े वर्ग से संबंधित लोगों को भी सामाजिक सुरक्षा तथा आर्थिक सहायता मिलेगी।
  • स्टैंड-अप भारत योजना (Stand-up India Yojana) के अंतर्गत रोजगार के नए अवसर खुलेंगे तथा देश का आर्थिक विकास भी काफी हद तक सुधारा जा सकेगा।
  • योजना के अंतर्गत महिलाओं को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध होगा तथा ऋण को 7 वर्षों के भीतर जमा किया जा सकेगा।
  • योजना के अंतर्गत मिलने वाली लोन राशि पर सरकार द्वारा 3 वर्ष तक इनकम टैक्स में छूट दी जाएगी।
  • जो महिलाएं स्टैंड-अप इंडिया के अंतर्गत अपना कारोबार शुरू करती हैं, तो उन्हें स्किल ट्रेनिंग के साथ-साथ रुपए डेबिट कार्ड भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
See also  Naya vivah kanoon pass | अब लड़कियों की होगी 21 वर्ष में शादी | Girl's marriage age was 18 years to 21 years | जानिए उम्र बढ़ाने के फायदे

What is the eligibility and criteria of Stand Up India Scheme | स्टैंड अप इंडिया योजना की पात्रता एवं मापदंड क्या है?

जैसा कि आप उक्त पंक्तियों में जान चुके हैं, भारत सरकार द्वारा शुरू की गई स्टैंड अप इंडिया योजना देश की अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति महिलाओं के लिए विशेष कारगर है। अतः जो महिलाएं सरकार द्वारा निर्धारित किए गए पात्रता एवं मापदंड को विधिवत पूर्ण करती हैं, तो उन्हें  योजना के अंतर्गत सम्मिलित किया जाएगा। पात्रता एवं मापदंड इस प्रकार हैं:-

  • देश की अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति महिलाएं योजना के अंतर्गत शामिल हो सकती हैं।
  • देश की जो महिलाएं निम्न वर्ग से हैं और अपना कारोबार शुरू करना चाहती हैं, वे सभी योजना की उचित पात्र हैं।
  • योजना का लाभ ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट पर अत्यधिक मिलने वाला है। जो महिलाएं कारोबार शुरू कर रही हैं। उन्हें ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्राथमिकता दी जाएगी।
  • जो महिलाएं योजना के अंतर्गत आवेदन करती हैं उनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • एंटरप्रेन्योर महिलाएं जो पहली बार बिजनेस शुरू करती है। जिसमें बिज़नेस, मैन्युफैक्चर हो सकते हैं। यह सभीस्टैंड-अप इंडिया योजना के अंतर्गत शुरू किए जा सकेंगे, जो सरकार से सहयोग के भागी होंगे।
  • जो महिलाएं बिजनेस शुरू करना चाहती हैं या जो व्यक्ति योजना के अंतर्गत लाभान्वित होने जा रहे हैं, उन्हें लोन प्राप्ति के लिए बैंक ऑफिशल पोर्टल तथा ब्लॉक अधिकारी से संपर्क करना होगा।
  • लोन चाह रहे व्यक्ति एवं महिला बैंक या वित्तीय संस्था द्वारा डिफाल्टर नहीं होनी चाहिए।
  • गैर व्यक्तिगत पदों की स्थिति में 1% हिस्सेदारी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या फिर महिला उद्यमी की होनी चाहिए।
See also  सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर 2023 | 1000, 2000, 3000, 4000, 5000 जमा करने पर कितना मिलेगा

What documents have to be given under the Stand Up India Scheme? | स्टैंड अप इंडिया योजना के अंतर्गत क्या दस्तावेज देने होंगे

उदिष्ट भारत योजना के अंतर्गत आवेदक उद्यमी को नीचे दिए गए दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।

  • पहचान पत्र जिसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी आदि हो सकते हैं।
  • जाति प्रमाण पत्र (महिला उम्मीदवारों के लिए आवश्यक नहीं)
  • व्यवसायिक प्रमाण पत्र
  • व्यवसायिक पता प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाते का विवरण
  • आज का रिटर्न
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट
  • अगर व्यवसायिक जगह किराए पर है तो रेंट एग्रीमेंट देना होगा।
  • पार्टनरशिप डीड की कॉपी।
  • इन सभी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

How to Apply for Stand Up India Loan |  स्टैंड अप इंडिया लोन के लिए कैसे आवेदन करें

योजना के अंतर्गत मिलने वाली सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक महिलाओं एवं ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा। आवेदन करने की प्रक्रिया लेख में संलिप्त की जा रही है। आवेदक दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम स्टैंड अप इंडिया के ऑफिशल पोर्टल https://www.standupmitra.in/ पर लॉगिन करें।
  • वेबसाइट होम पेज पर नीचे बाई ओर दिए गए “You may access loan” सेक्शन में “Apply Here” विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब “New Entrepreneurs” पर क्लिक करें।
  • अपना नाम ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद सत्यापन हेतु और OTP पर क्लिक करें और ओटीपी दर्ज करें।
  • OTPदर्ज करने के बाद लॉगिन पर क्लिक करें।
  • दिए गए आवेदन फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरें।
  • आवश्यक जानकारी दर्ज करने के पश्चात आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दे।
  • आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर से आप अपने आवेदन फॉर्म को ट्रैक कर सकते हैं।

FAQ’s Stand-up India Loan Yojana 2023

Q.  स्टैंड-अप इंडिया योजना के लिए कैसे आवेदन करें?

Ans.  स्टैंड अप इंडिया योजना के लिए आवेदन करना बहुत ही सहज प्रक्रिया है।  जो महिलाएं एवं युवा नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। उन्हें सरकार द्वारा शुरू की गई स्टैंड-अप इंडिया योजना के लिए आवेदन करना चाहिए। सर्वप्रथम ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें। वेबसाइट होम पेज पर रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात आवेदन फॉर्म ध्यान पूर्वक भरे। आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें और फॉर्म सबमिट कर दें।

Q. स्टैंड अप इंडिया योजना के लिए क्या दस्तावेज देने होंगे?

Ans.  योजना के अंतर्गत जरूरी दस्तावेज अवश्य प्रस्तुत करने होंगे। इसके लिए आप पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, व्यवसाय का पता प्रमाण, पासपोर्ट साइज फोटो,  बैंक खाते का विवरण, आयकर रिटर्न, पार्टनरशिप डीड आदि दस्तावेज प्रस्तुत करें।

Q.  स्टैंड अप इंडिया योजना के लिए कौन सी महिलाएं आवेदन कर सकती हैं ?

Ans. स्टैंड अप इंडिया योजना के अंतर्गत देश की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं विशेष वर्ग की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। जो महिलाएं ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट के अंतर्गत कारोबार शुरू कर रही हैं। उन्हें सरकार द्वारा आर्थिक लाभ दिया जाएगा। महिलाएं लोन के लिए भी आवेदन कर सकेंगे।

 केंद्र सरकार से जुड़ी लाभकारी योजनाओं की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja