मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मोबाइल नंबर क्या है | CM Bhupesh Baghel Contact No. WhatsApp, Address, CM Helpline No

CM Bhupesh Baghel Contact Number

CM Bhupesh Baghel Contact Number:- भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं . इन्होने अपनी सत्ता को मजबूत बनाने के लिए छत्तीसगढ़ के सभी नागरिकों की समस्या को सीधा सुनने और उसका निराकरण करने का एक बेहतरीन मुहिम शुरू किया है. जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के Mobile No. पर सीधा WhatsApp या कॉल के जरिए संपर्क कर सकते हैं . समस्या के बारे में बता सकते हैं . अगर आपने भी इनके द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम के बारे में सुना है तो भूपेश बघेल कांटेक्ट नंबर की जानकारी आज के लेख में सरल शब्दों में दी गई है। 

आज इंटरनेट का युग बड़ी तेजी से भारत में फैलता जा रहा है . राजनेताओं को यह बात समझ में आ गई है कि अगर वे जनता का सही तरीके से ख्याल नहीं रखेंगे तो उनके हाथ से सत्ता छीन ली जाएगी . जिस वजह से प्रधानमंत्री हो या किसी भी राज्य का मुख्यमंत्री वह सीधे जनता से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं . इसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है। आज के लेख में हम आपको छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांटेक्ट नंबर के बारे में बताएंगे ताकि आपको सीधा उनसे संपर्क करके किसी भी कार्यालय के द्वारा किए जा रहे गलत व्यवहार के बारे में बता सके।

भूपेश बघेल का लघु जीवन परिचय | Biography Bhupesh Baghel

छत्तीसगढ़ के जाने-माने राजनेता भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ राज्य में अपनी एक हम पहचान रखते है। भूपेश बघेल का जन्म 23 अगस्त 1961 को दुर्ग के एक गड़रिया परिवार में हुआ था | भूपेश जी के पिता का नाम नंद कुमार बघेल माताजी बिंदेश्वरी बघेल थी। वे छत्तीसगढ़ राज्य के तीसरे मुख्यमंत्री है, भूपेश बघेल 80 के दशक में कांग्रेस यूथ पार्टी के साथ जुड़े थे और आज तक वे कांग्रेस पार्टी के साथ बने हुए है। वर्तमान समय में मुख्यमंत्री के रूप में सेवा देने से पहले वे छत्तीसगढ़ के जिले पाटन से 5 बार विधानसभा सदस्य रह चुके है।

आज हम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को एक कर्मठ जोशीले और प्रचलित राजनेता के रूप में जानते है जिन्हें छत्तीसगढ़ की जनता काफी पसंद करती है। छत्तीसगढ़ में अलग-अलग तरह के हो रहे विकास को देखकर ऐसा लगता है कि भूपेश बघेल एक बहुत ही बेहतरीन राजनेता है जिन्होंने अपने राज्य को सर्वश्रेष्ठ और प्रगति पूर्ण बनाने का संकल्प लिया है।

See also  छत्तीसगढ़ धान पंजीयन लिस्ट कैसे देखें? Chhattisgarh Dhan Panjiyan List Kaise Dekhe, Registration, Token की जानकारी यहां पाएं

आज भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ में एक परिश्रमी जोशीले और आशावादी सोच रखने वाले राजनेता के रूप में हर कोई जानता है यही कारण है कि उन्होंने 90 में से 69 विधानसभा सीट को जीतकर एक रिकॉर्ड जीत छत्तीसगढ़ में हासिल की है जिस वजह से वह छत्तीसगढ़ में अपनी बहुत मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं। उन्होंने गड़बो नवा छत्तीसगढ़ के नाम से एक जोशीला नारा देते हुए छत्तीसगढ़ के विकास का परचम लहराया है जिसे देखकर अन्य राज्य के मुख्यमंत्रीयो के लिए भी काफी हौसला अफजाई हुई है। 

भूपेश बघेल राजनीतिक कैरियर | Bhupesh Baghel Political Career

हम हमेशा उसे से संपर्क करना और मदद मांगना चाहते हैं . जो मजबूत हो अगर हम एक मजबूत सरकार की बात करें तो छत्तीसगढ़ की सरकार का उदाहरण बहुत ही बेहतरीन होगा क्योंकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाल ही में छत्तीसगढ़ में 90 में से 69 विधानसभा सीट पर अपना परचम लहराते हुए एक रिकॉर्ड जीत हासिल की है। इस वजह से भूपेश बघेल की राजनीतिक कैरियर पर नजर डालना आवश्यक हो जाता है ताकि आप यह जान सके कि कैसे एक भावी राजनेता अपना नाम इस मुकाम तक पहुंचा पाए हैं।

CM Chhattisgarh contact no | CM Bhupesh Baghel Contact Number

अगर हम बघेल जी के राजनीतिक कैरियर की बात करें तो सबसे पहले 80 के दशक में उन्होंने कांग्रेस के साथ जुड़कर अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत की और उसके बाद सबसे पहले छत्तीसगढ़ के जिला पाटन जो उस वक्त मध्यप्रदेश का हिस्सा हुआ करता था उसके लिए विधानसभा चुनाव लड़ा और 1993 में पहली बार पाटन का विधायक बने। 1990 से 1994 तक हुए जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी बने रहे जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए अलग-अलग जगहों पर आंदोलन किया। इसके बाद उन्होंने अन्य जगहों पर भी अपनी प्रचलिता को दिखाते हुए 1993 से 2001 तक छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के निदेशक बने।

छत्तीसगढ़ सीएम संपर्क नंबर | CM Bhupesh Baghel Contact Number

जैसा कि हम जानते है 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य को मध्य प्रदेश से अलग करके बनाया गया उस वक्त बघेल छत्तीसगढ़ राज्य में आते थे उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से स्वास्थ्य यांत्रिकी का पद दिया गया उसके बाद 2003 में उन्होंने पाटन में फिर से विधायक का चुनाव जीता मगर 2008 में वह विधायक का चुनाव हार गए उसके बाद 2009 में रायपुर से संसदीय चुनाव लड़ा जिसमें भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद 2013 में उन्होंने विधायक का चुनाव फिर से जीता और लगातार पांच बार विधायक का चुनाव जीते हुए 15 साल पाटन जिला में विधायक के रुप में कार्यरत रहते हुए 2018 में भाजपा के रमन सिंह को हराकर उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

See also  खुशखबरी: किसान न्याय योजना की दूसरी किस्त भी हुई जारी | Chhattisgarh Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana (RGKNY) 2nd Kist 2023

सीएम भूपेश बघेल से कैसे मिले

आज छत्तीसगढ़ की आबादी बहुत अधिक बढ़ गई है अगर छत्तीसगढ़ में किसी भी प्रकार की समस्या आपको होती है चाहे वह कितनी भी छोटी या बड़ी क्यों ना हो उसके बारे में अगर आपको सरकारी कार्यालय से सही निराकरण नहीं मिलता तो आप अपनी समस्या का इलाज सीधे मुख्यमंत्री से पूछ सकते है और इसके लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विभिन्न प्रकार का संपर्क माध्यम छत्तीसगढ़ के नागरिकों के लिए साझा किए हुए हैं। 

आप छत्तीसगढ़ राज्य के प्रचलित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या मोबाइल के जरिए डायरेक्ट कांटेक्ट कर सकते हैं आपको ईमेल आईडी और fax की सुविधा भी दी गई है इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अपने राज्य के लोगों से संपर्क करने के लिए व्हाट्सएप नंबर की सुविधा भी हर किसी को दी है ताकि किसी भी परिस्थिति में वे सीधे मुख्यमंत्री से संपर्क करके अब सभी प्रकार की समस्या की जानकारी उन्हें दे सकें।

भूपेश बघेल सोशल मीडिया डिटेल्स

आज के समय में किसी से भी कांटेक्ट करने के लिए सोशल मीडिया एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से अगर आप किसी सोशल मीडिया के जरिए जुड़ना चाहते है तो सभी मौजूद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कल नहीं आपके साथ साझा किया गया है – 

Social Platform NameLinks
FacebookClick Here
TwitterClick Here
InstagramClick Here
Whatsapp number+91 7440412604

CM Bhupesh Baghel Contact Number

ऊपर बताई गई सभी जानकारियों को पढ़ने के बाद अगर आप भूपेश बघेल के बारे में समझ गए हैं और उनसे सोशल मीडिया के जरिए जुड़ पाए हैं मगर इसके बाद भी आपकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ है तो आप सीधे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फोन कॉल के जरिए उनके कांटेक्ट नंबर पर फोन कर सकते है और डायरेक्ट बात कर सकते हैं – 

  • Mobile Number – +91 7440412604, 09425236333, 9981883975
  • Tel: (Office) 0771-2236793 2294195
  • Tel: (Residential): 0771-2888088
See also  राजीव गांधी किसान न्याय योजना लिस्ट कैसे देखें? Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana List 2023

ऊपर बताए गए किसी भी नंबर पर आपको फोन करके छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री से बात कर सकते है और अपनी समस्या के बारे में बता सकते हैं जिस पर तुरंत से तुरंत एक्शन लिया जाएगा। 

FAQ’s CM Bhupesh Baghel Contact Number

Q. भूपेश बघेल कांटेक्ट नंबर क्या है?

Ans. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कांटेक्ट नंबर – +91 7440412604 है।

Q. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से कैसे कांटेक्ट कर सकते हैं?

Ans. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से डायरेक्ट फोन कॉल के जरिए या व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया लिंक के जरिए कांटेक्ट कर सकते है।

Q. छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कांटेक्ट करें?

Ans. अगर आप छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कांटेक्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास विभिन्न सोशल मीडिया कॉलिंग को और मोबाइल नंबर मौजूद है, जिसमें +91 7440412604 मोबाइल नंबर है जिस पर आप व्हाट्सएप भी कर सकते है, इसके अलावा Facebook: https://www.facebook.com/BhupeshBaghelCG/ का लिंक भी मौजूद है।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने आपको बताने का प्रयास किया कि भूपेश बघेल कांटेक्ट नंबर क्या है, या छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का कांटेक्ट नंबर क्या है आप कैसे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से विभिन्न सोशल मीडिया और मोबाइल के जरिए डायरेक्ट कांटेक्ट कर सकते हैं और अपनी समस्या के बारे में बता कर उसका तुरंत निराकरण पा सकते हैं अगर इस लेख के जरिए आप छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात कर पाए हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ ही अपने सुझाव किसी भी प्रकार के प्रश्न को कमेंट में पूछना ना भूलें।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

One thought on “मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मोबाइल नंबर क्या है | CM Bhupesh Baghel Contact No. WhatsApp, Address, CM Helpline No

  1. आदरणीय मुक्ष्य मंत्री जी ,

    छत्तीसगढ़ सरकार नम्र निवेदन है कि मै श्री कृष्ण पी मंडल, एक सेवा निवृत 70 साल का वृद्ध हूँ |2014 में सेवा निवृत होकर आपके रायपुर में छोटा सा मकान खरीद कर निवास कर रहा हूँ | मेरा एकलौता पुत्र एक इंजिनियर है | वो कोलकाता (W.B.) में निजी कंपनी में नौकरी करता था |उनकी COVID,19 में जो लाकडाउन के समय उनकी नौकरी चली गई थी | मेरी पत्नी का 4-4 ऑपरेशन हो चुकी है | उनकी तबियत हमेशा खराब रहती है | आज-कल मेरा तबियत भी ठीक नही रहती है | हमे अभी किसी के सहारे हमेशा जरूरत होती है | इसलिए मैंने पुत्र को कहा कि तुम्हारे पास हुनर है क्यू ना तुम यही पर कुछ काम शुरू करो |इससे हमे भी सहारा मिलेगा और कुछ गरीब को भी मदद होगी | वे मेरा कहना मान गया और बोला कोई काम शुरू करने के लिए कम से कम एक एकड़ जमीन चाहिए | मै केन्द्रीय सरकार के सूचि अनुसार अनुसूचित जाति से हूँ |दुर्भाग्य से हमारे जाति म.प्र./छत्तीसगढ़ में मान्य नही है | इसलिए मेरे पुत्र की पढाई में अपनी जमापूंजी से ही करवानी पड़ी| मेरी पुत्री ने HNLU,रायपुर से LLM किया है | उनकी फ़ीस का खर्च भी मेरे ही वेतन से ही करना पड़ा | पूर्व में बता चुका हूँ कि मेरी पत्नी की 4-4 ऑपरेशन हो चुकी है | इसलिए मेरा पास उतनी जमा पूंजी नही बचा था | मैं स्सेवयं निवृत हू जो पेंशन मिलती है उससे एक मकान खरीद कर निवास कर रहा हूँ | पट्टे वाले जमीन खरीद ने का लिए कमसे कम पचीस-तिस लाख रूपये चाहिए ,हमारे पास उतना रूपये नही थे | इसी समय खबर मिली टेकारी गावं में नजूल जमीन कम पैसे में मिलती है | महोदय हमे मालूम है कि नजूल जमीन शासन के अधीन आती है | गावं वालो ने भी बोला था कुछ दिन में सरकार पट्टा जारी करने वाले है | हमने सोचा अगर 8-10 साल तक हमारे पास जमीन रहे तो हम निजी जमीन खरीदने के काबिल हो जाएंगे, तब निजी जमीन खरीद कर हम भी हमारे उद्योग वहा पर ले जा सकता हूँ | यह विचार कर हमने टेकारी गावं के दो लोगो से 65-65 डेसीमल जमीन नोटरी का माध्यम से लेकर boundry,रास्ता , बोर ,एक छोटा तालाब और एक मकान बनवाया था | जमीन लेने की जानकरी गावं का अधिकांश लोगोके साथ गावं का तत्कालीन उपसरपंच और उपाध्यक्ष अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन को भी मालूम थी | परन्तु वर्तमान सरपंच बिजली का लिए NOC न देने का कारण हमे बिजली नही मिल पाया | जो भी पेड्पौधा लगाया था वह पानी बिना मर गया और मेरा पुत्र मजबूर होकर पुनः नोकरी करने रायपुर से बाहर चला गया | हमारे अनुपस्थिति में हमने पाच-2 ताला लगा के रखा था | बरसात के मौसम में सिर्फ धान का खेती भी करवाया था | और मै रायपुर से जाकर देखभाल करता था |2022 मै स्वयं भी बीमार हो गया 3-4 माह टेकारी जा नही पाया | इसी समय गावं के श्री गुलाल धृतलहरे ने खबर किया था कि श्री किशोर शुक्ला आत्मज स्व.श्री राम खिलावन शुक्ल ने जबरन हमारे सभी ताला तोडकर ,boundry तोड़कर ,तालाब आदि चीजों पर अपना कब्जा कर लिया | हमने थाना मुजगहन में शिकायत भी किया था | परन्तु उनलोगो ने कोर्ट में जाने का कहकर अपनी ड्यूटी ख़तम कर लिया |मुझे ज्ञात हुआ कि श्री किशोर विधायक श्री मानक अग्रवाल के निजी सचिव के भाई है |और श्री शुक्ला खुदको जज साहब का निजी सचिव है | इसलिए श्री किशोर कहता है कि जिसे चाहे मेरी शिकायत कर सकते हो कि कोई भी कुछ नही बिगाड़ सकता है |

    महोदय , वर्तमान श्रीमान जीलाधिश, रायपुर के पास ,अक्टूबर,2022 से चल रहा है | अभी कुछ दिनों पहले ही खबर मिली थी श्री शुक्ला ने उक्क्त जमीन श्री मनीष देवांगन ,रायपुर को कोरोड़ रूपये में बेच दिया और श्री मनीष ने हमारे मकान कब्जा कर बिजली कनेक्सन ले लीया हमारे जमीन में धान भी बो दिया | महोदय , मेरा पुत्र उक्त जमीन जीविका निर्वाहन का साथ कुछ गरीब लोगो को मदद करने के लिया | और ये लोग तो स्वयं के लिए ही कोरोड़ो कमा रहे है |

    इसीलिए महोदय से एक सेवा निवृत वृद्ध कि विनीत प्रार्थना है कि मै दो साल से न्याय का लिए अभनपुर से रायपुर में घूम रहा हू | मेरा पुत्र अन्य राज्य में जीविकापार्जन का लिए बाहर है | हम दोनों बुजुर्ग पति-पत्नी की मदद करने का लिए कोई भी नही है | अतः आप ही इस विषय में स्वयं हस्तक्षेप करके हमे न्याय दिलाने की कृपा कीजिये | मुझे खबर मिली है कि शासन एक मुस्त राजस्व लेकर जमीन दे सकता है | कृपया जैसा भी हमे उक्त जमीन दिलवाने की कृपा करें | जिससे हमे बुढ़ापे में सहारे के साथ कुछ गरीब लोगो की मदद हो सके | यही श्रीमान जी से एक बुजुर्ग का विनम्र विनती है |

    धन्यवाद |

    भवदीय ,
    कृष्ण पी.मंडल |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja