इस लेख में पाएं Manish Kashyap Contact Number | Manish Kashyap Ka Whatsapp Number

Manish kashyap Whatsapp Number And Phone Number

Manish Kashyap Contact Number क्या हैं :  देशवासियों कि ज़ुबान पर दोबारा से मनीष कश्यप को नाम आ गया है और वह आज कल सभी के लिए चर्चा का विषय बने हुए है। हालही में मनीष कश्यप को नौ महीने बाद रिहाई मिल गई है, जिसके बाद से ही हर कोई मनीष कश्यप की ही बात कर रहा है। हम आपको बता दें कि मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों को पीटने के फेक वीडियो को प्रसारित करने का आरोप लगा था, जिसके बाद उनको मदुरै की सेंट्रल जेल में बंद किया गया था। पूरे नो महीने की जेल काटने में आखिरकार मनीष कश्यप को रिहाई मिल ही गई हैं।हम आपको बता दें कि मनीष कश्यप बिहार के रहने वाले हैं और उन्हें सन ऑफ बिहार भी कहा जाता है, क्योंकि मनीष कश्यप के द्वारा की गई बेबाकी से पत्रकारिता ने उन्हें न सिर्फ उनके प्रदेश में बल्कि पूरे देश में पहचान दिलाई है।

मनीष कश्यप के जेल से बाहर आने के बाद हो कोई उनसे संपर्क करना चाह रहा है और उनका कॉन्टेक्ट नंबर खोज रहा है।हम इस लेख के जरिए आपको मनीष कश्यप के बारे में कि Manish Kashyap कौन है? तो बताएंगे ही बताएंगे वही हम आपको Manish Kashyap Info भी प्रोवाइड करेंगे। इसमें आपको कांटेक्ट डिटेल्स में  Manish Kashyap Ka Whatsapp Number, manish kashyap ka mobile number,Manish Kashyap All Contact Details भी उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं मनीष कश्यप द्वारा 2018 में शुरू किया गया Sach Tak YouTube Channel इसके बारे में भी आपको जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। मनीष कश्यप की सारी डिटेल्स इस लेख में आपको दी जारी है, इस लेख को पूरा पढ़े और मनीष कश्यप की Contact Details पाएं।

Manish Kashyap Contact Number

टॉपिक मनीष कश्यप कांटेक्ट डिटेल्स
लेख प्रकार आर्टिकल
साल 2023
मनीष कश्यप का असली नाम त्रिपुारी कुमार तिवार
जन्म 9 मार्च 1991
जन्म स्थान बिहार
पेशा पत्रकार
चैनल का नाम सच तक

Also Read: हेमकुंड साहिब के कपाट कब खुल रहे हैं? यात्रा कैसे करें श्री हेमकुंड साहिब का इतिहास, मान्यता

Manish Kashyap कौन है?

मनीष कश्यप एक प्रसिद्ध भारतीय पत्रकार, YouTuber और सोशल मीडिया व्यक्तित्व हैं। वह आज कल खबरों में ज्यादा चल रहे है उनके द्वारा सोशल मीडिया पर तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ कथित दुव्र्यवहार से संबंधित फर्जी वीडियो पोस्ट किया गया है के लिए उनके अकाउंट को ब्लॉक कर दिया था। हम आपको बता दें कि उनका असली नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी है। उन्हें लोकप्रिय रूप से ‘सन ऑफ बिहार ‘ भी कहा जाता है। वह महानवा-डुमरी चौक, पश्चिमी चंपारण, बिहार के मूल निवासी हैं। उनके पिता का नाम उदित कुमार तिवारी है, जो भारतीय सेना में हैं।

See also  राजनाथ सिंह के मोबाइल नंबर क्या हैं? Defense Minister Rajnath Singh Mobile, WhatsApp, social media links

मनीष कश्यप ने अपनी स्कूली शिक्षा महानवा सरकारी स्कूल में की। बाद में, उन्होंने सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय, पुणे में सिविल इंजीनियरिंग की।वह अभी 33 साल के हैं। मनीष कश्यप ने इंजीनियरिंग करने के बावजूद पत्रकारिता में हाथ आजमाया। वह वर्तमान में एक वरिष्ठ समाचार पत्रकार के रूप में पहचान जाते हैं और अपनी अनूठी शैली में रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं।अपनी पत्रकारिता गतिविधियों के कारण वह सोशल मीडिया पर “सच तक न्यूज” के बैनर तले काफी लोकप्रिय हैं। उनके पास YouTube पर सिल्वर प्ले बटन भी है।तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ कथित दुव्र्यवहार पर एक मनगढ़ंत वीडियो पोस्ट करने के बाद, लोकप्रिय YouTuber, मनीष कश्यप, जिन्हें सन ऑफ़ बिहार भी कहा जाता है के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को निष्क्रिय कर दिया गया था।घटना के बाद, प्रसिद्ध YouTuber पर वायरल सामग्री बनाने के लिए गलत सूचना प्रसारित करने और नकली वीडियो बनाने का आरोप लगाया गया है और पुलिस द्वारा उनको गिरफ्तार किया गया हैं।

Manish Kashyap Info 

जैसे कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं मनीष कश्यप बिहार के जाने-माने न्यूज़ रिपोर्टर हैं जो कि सच तक न्यूज़ नमक संस्थान के मालिक है मनीष कश्यप को सन ऑफ बिहार भी कहा जाता है उनके द्वारा लाई गई कुछ खबरें आम जनता के लिए काफी प्रभावशाली रही है वही इनका बेबाकी से जनरलिज्म करना और सरकार को उनकी गलती दिखाना भी उन्हें बिहार में ही नहीं बल्कि पूरे देश में प्रसिद्ध करने के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है मनीष कश्यप बिहार के रहने वाले हैं और उनका जन्म 9 मार्च 1991 को हुआ था मनीष कश्यप ने कक्षा बारहवीं तक सरकारी स्कूल से पढ़ाई की जिसके बाद वह इंजीनियरिंग करने के लिए पुणे चले गए जहां उन्होंने सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय से अपनी बी टेक की डिग्री हासिल की सन 2018 में मनीष कश्यप द्वारा आज तक न्यूज़ का यूट्यूब चैनल की शुरुआत की गई जिसके बाद वे बिहार में और देश में काफी प्रसिद्ध हुए

Manish Kashyap Whatsapp Number (मनीष कश्यप का व्हाट्सएप नंबर)

हम इस बिंदू के जरिए आपके लिए मनीष कश्यप का Whatsapp नंबर लेकर आए है। कई लोग ऐसे है जो मनीष कश्यप की बेबाकी से की जा रही पात्रकारिता को बहुत पसंद करते है और उनको उनके द्वारा फेस की जा रही समस्या से रुबारु कराना चाह रहे है पर उनके पास मनीष काश्यप का नबंर नहीं होने के कारण वह अपनी समस्या उन तक पहुंचाने में सफल नहीं हो पा रहे है। तो ऐसे में हम आपके लिए उनका Whatsapp नंबर लेकर आए है, जिसके जरिए आप मनीष कश्यप से संपर्क कर सकते हैं। वहीं अगर आप अपना सपोर्ट मनीष कश्यप को देना चाहते है और इसी सिलसिले में उनसे संपर्क करना चहते है तो इस नंबर के जरिए आप वह भी कर सकते हैं। मनीष कश्यप का Whatsapp Number हैं +919709920218। इस नंबर से आप उन्हें संपर्क कर सकते हैं।

See also  सचिन पायलट के मोबाइल नंबर क्या हैं | Sachin Pilot Mobile/WhatsApp Number, Address

यह भी पढ़ें : नरेंद्र मोदी के मोबाइल नंबर क्या है?

Manish Kashyap ka Mobile Number (मनीष कश्यप संपर्क नंबर)

बिहार के जाने-माने पत्रकार मनीष कश्यप ने ना सिर्फ अपने राज्य में बल्कि पूरे देश में अपनी बेबाकी से की जा रही है पत्रिका के बलबूते पर अपना नाम कमाया है। कई लोग ऐसे हैं जो मनीष कश्यप के संपर्क में आना चाहते हैं और उन्हें कांटेक्ट कर अपनी समस्या बताना चाहते हैं, जिसके चलते वह उन समस्याओं का निवारण कर सकें और अपने न्यूज़ चैनल पर उनकी समस्या को प्रसारित कर सके।कई लोग उनके नंबर को ढूंढते हैं पर मिल नहीं पाता है तो इस बिंदु के तहत हम आपको मनीष कश्यप का मोबाइल नंबर उपलब्ध करा रहे हैं जिस पर कॉल करके आप उन्हें कांटेक्ट कर सकते हैं और अपनी समस्या उन्हें बता सकते हैं। वहीं उनसे आग्रह  कर सकते हैं कि वह आपके मुद्दे पर अपनी न्यूज़ बना कर चलाएं। इसके साथ ही जनरल की कांटेक्ट करने के लिए भी संपर्क कर सकते हैं। मनीष कश्यप का मोबाइल नंबर 9709920218, जिस पर उन्हें संपर्क कर उनसे बात की जा सती हैं।

यह भी पढ़ें : लाडली बहना योजना में eKYC कैसे करे, आवश्यक दस्तावेज, अंतिम तिथि और शुल्क

Manish Kashyap All Contact Details (मनीष कश्यप की सारी कांटेक्ट डिटेल्स)

अगर आप मनीष कश्यप कहो संपर्क करना चाहते हैं और उनकी सभी कांटेक्ट डिटेल जानना चाहते हैं तो हमारी इस बिंदु को पूरा पढ़ें क्योंकि इस बिंदु में हम मनीष कश्यप की सारी कांटेक्ट डिटेल्स आपके सामने रखने वाले हैं इन कांटेक्ट डिटेल्स के जरिए अगर आप फोन नंबर या व्हाट्सएप नंबर के जरिए मनीष कश्यप को संपर्क नहीं कर पा रहे हैं तो आप उनकी ईमेल आईडी टि्वटर अकाउंट के जरिए भी उनको संपर्क कर सकते है।

See also  भगवंत मान के मोबाइल नंबर क्या हैं? Punjab CM Bhagvat Mann Mobile, WhatsApp, social media links
Manish Kashyap Whatsapp Number +91 9709920218
Manish Kashyap Instagram @ermanishkashyap
Manish Kashyap Facebook ErManishKashyapSOB
Manish Kashyap Twitter @ermanishkashyap
Manish Kashyap Email ID [email protected]
Manish Kashyap Mobile Number 9709920218

यह भी पढ़ें :  क्रिकेटर रिंकू सिंह का जीवन परिचय | Rinku Singh Biography in Hindi

Sach Tak YouTube Channel

Sach Tak YouTube Channel मनीष कश्यप द्वारा शुरु किए गए न्यूज चैनल का नाम है, जो उनके द्वारा साल 2018 में शुरु किया गया था। इस चैनल ने ही मनीष कश्यप को बिहार में नई पहचान दिलाई है और इस न्यूज के वजह से ही बह सन ऑफ बिहार के नाम से भी जाने जाते हैं। इस चैनल को शुरु करने के पीछे कारण यह है कि मनीष कश्यप सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार को जनता तक लाना चाहते थे, वहीं हर संभव कोशिश कर लोगों को न्याय दिलाना चाहते थे इस लिए इस चैनल को लॉंच किया गया है जनता की आवाज बनने की कोशिश की गई। हम आपको इस बिंदू के जरिए मनीष कश्यप के इस Sach Tak YouTube Channel का लिंक उपलब्ध करा रहे है जिस पर आप किल्क कर के उनके चैनल को विजिट कर सकते है और उनके द्वारा पब्लिश की गई न्यूज को देख सकते है। Sach Tak YouTube Channel का लिंक है- SACH TAK NEWS – YouTube

FAQ: Manish Kashyap Contact Number

Q.मनीष कश्यप का नंबर क्या है?

Ans.मनीष कश्यप का नंबर 9709920218 हैं।

Q.मनीष कश्यप का Whatsapp Number क्या है?

Ans.मनीष कश्यप का Whatsapp Number 9709920218 हैं।

Q.मनीष कश्यप का Mobile Number क्या है?

Ans.मनीष कश्यप का  Mobile Number 9709920218 हैं।

Q.मनीष कश्यप का Youtube Channel क्या है?

Ans.मनीष कश्यप का Youtube Channel सच तक हैं।

Q.मनीष कश्यप की ईमेल आईडी क्या है?

Ans.मनीष कश्यप की ईमेल आईडी [email protected] हैं।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja