मनीष सिसोदिया के मोबाइल नंबर क्या है? Manish Sisodia Biography in Hindi. Mobile, WhatsApp, email ID, Social Media Links, Address

Manish Sisodia Mobile Number

Manish Sisodia Mobile Number:- मनीष सिसोदिया के बारे में कोई नहीं जानता है मनीष सिसोदिया दिल्ली सरकार में उप मुख्यमंत्री के पद पर कार्य कर गए हैं.I इसके अलावा आम आदमी पार्टी (APP) के महत्वपूर्ण नेताओं में से एक है I हाल के दिनों में मनीष सिसोदिया मीडिया में चर्चा का विषय बने थे क्योंकि उनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे I जिसके लिए उनसे सीबीआई की टीम ने पूछताछ भी की, हालांकि अभी भी इस केस की जांच चल रही है I

ऐसे में लोगों के मन में उनके जीवन के बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ गई है कि, मनीष सिसोदिया का जीवन परिचय, शिक्षा परिवार राजनीतिक करियर मनुष्य सजा से संपर्क कैसे करेंगे उनका ईमेल आईडी सोशल मीडिया लिंक्स (Manish Sisodia WhatsApp Number) Manish SisodiaMobile Number इन सब के बारे में अगर आप कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि आप हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं-

मनीष सिशोदिया ने अपने पद से दिया स्तीफा

दिल्ली सरकार में उप मुख्यमंत्री के पद पर कार्यरत मनीष सिशोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) ने 28 फरवरी 2023 को अपने पद से स्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा स्तीफा मंजूर कर लिया गया है।

अरविंद केजरीवाल से संपर्क कैसे करें

See also  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मोबाइल नंबर | CM Yogi Adityanath Mobile, WhatsApp, Address, Social Media Links, CM Helpline

Manish Sisodia Biography 2023

नाममनीष सिसोदिया
जन्म स्थानफगोटा गांव, हापुड़, उत्तर प्रदेश
जन्मतिथि5 जनवरी 1972
उम्र50 साल 2022 के मुताबिक
शिक्षापत्रकारिता में डिप्लोमा
स्कूलसरकारी स्कूल, हापुड़
कॉलेजभारतीय विद्या भवन, नई दिल्ली
व्यवसायपत्रकार, डॉक्यूमेंट्री मेकर, सामाजिक कार्यकर्ता
वैवाहिक स्थितिशादीशुदा
कुल संपत्तिएक करोड़ के आसपास

मनीष सिसोदिया का लघु जीवन परिचय Manish Sisodia Biography in Hindi

मनीष सिसोदिया का जन्म 5 जनवरी 1972 को उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के फगौता गाँव के एक राजपूत परिवार में हुआ था। इनका लालन पोषण एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ और उन्होंने अपने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखे उसके बावजूद भी संघर्ष और अपने परिश्रम के बल पर आज वह दिल्ली के उप मुख्यमंत्री बने हैं और साथ में देश की राजनीतिक में उनका एक अलग मुकाम है I

मनीष सिसोदिया की शिक्षा | Manish Sisodia Education

मनीष सिसोदिया ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव के स्कूल से प्राप्त किया था I इन्होंने भारतीय विद्या भवन कॉलेज दिल्ली से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया। उसके बाद पत्रकार के रूप में काम करने लगे I

मनीष सिसोदिया परिवार | Manish Sisodia Family

पिता काधर्मपाल सिसोदिया (अध्यापक)
माता का नामज्ञात नहीं
पत्नी का नामसीमा सिसोदिया
बेटे का नाममीर सिसोदिया

मनीष सिसोदिया राजनितिक करियर | Manish Sisodia Political Career

पत्रकारिता में डिप्लोमा पूरा करने के बाद इन्होंने एक पत्रकार के रूप में अपना करियर शुरू किया। 1993 में उन्हें भारतीय विद्या भवन द्वारा सम्मानित किया गया।

शुरुआती दिनों में मनुष्य सोदिया रेडियो स्टेशन में रेडियो जॉकी के रूप में काम करते थे 1996 में ऑल इंडिया रेडियो के लिए उनका विशेष प्रोग्राम में जीरो आवर आता था जिसकी मेजबानी व स्वयं करते थे इसके बाद 1997 से लेकर 2005 के बीच ज़ी न्यूज़ के लिए उन्होंने काम किया I  पत्रकारिता छोड़ने के बाद सिसोदिया ने केजरीवाल के साथ ”कबीर” की स्थापना स्थापना की जो कि एक गैर सरकारी संस्था था जिसमें सरकारी अधिकारियों और लोगों के साथ जनसुनवाई का आयोजन किया वह उस समूह के प्रमुख सदस्यों में से एक थे जिसने सूचना का अधिकार अधिनियम का मसौदा तैयार किया था। वे ‘अपना पन्ना’ नामक हिन्दी मासिक पत्र के सम्पादक हैं।

See also  अखिलेश यादव का मोबाइल नंबर क्या है | Akhilesh Yadav mobile No, Address, Social Media Links

2011 का साल उनके जीवन का टर्निंग प्वाइंट था क्योंकि उस समय भारत में अन्ना हजारे के नेतृत्व में एक जन आंदोलन का आयोजन किया गया था उस आंदोलन मैं मनीष सिसोदिया सम्मिलित हो गया इस आंदोलन का प्रमुख मकसद था जन लोकपाल बिल को लेकर आना और इस आंदोलन के बाद ही मनुष्य को दिया और अरविंद केजरीवाल ने मिलकर आम आदमी पार्टी की नींव रखी और यहीं से उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत हुई I

दिसंबर 2013 दिल्ली में आम आदमी को जबरदस्त जीत प्राप्त हुआ और उस चुनाव में मनीष सिसोदिया ने भारी मतों से विजय हासिल की और पहली बार वह विधायक बने  उन्होंने पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नकुल भारद्वाज को 11,476 मतों से हराया था। इसके बाद 2015 के दिल्ली के विधानसभा में आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिला और फिर से सिसोदिया अपने निर्वाचन पटपड़गंज से उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के विनोद कुमार बिन्नी को 28,761 से अधिक मतों से हराया। 2020 के दिल्ली विधान सभा चुनाव में उन्होंने फिर से भाजपा उम्मीदवार रविंदर सिंह नेगी को 3000 से अधिक मतों से हराया

मनीष सिसोदिया से संपर्क कैसे करें? Manish Sisodia Contact Address

मनोज सिसोदिया से आप संपर्क कैसे करेंगे तो हम आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया से निम्नलिखित तरीके से संपर्क कर सकते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं-

Office Address :- A- Wing, 6th Level, Delhi Secretariat, New Delhi- 110002

मनीष सिसोदिया मोबाइल नंबर | Manish Sisodia Mobile Number

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में मनीष सिसोदिया का नंबर सर्वोपरि है। दिल्ली के नागरिको को की सहायता हेतु मनीष सिसोदिया ने अपना मोबाइल नंबर जनहित में जारी किया है। नीचे दी गई सरणी में Mobile Number, WhatsApp और e mail id दी जा रही है।

See also  अजित पवार के मोबाइल नंबर क्या है? Ajit Pawar Mobile No, WhatsApp, Email ID, Address
Manish SisodiaContact Number
Manish Sisodia Mobile Number9818123019
Manish Sisodia Office Number011- 23392103 / 23392104
Manish Sisodia WhatsApp Number 9818123019

 Manish Sisodia Email id

अगर आप अपनी कोई भी समस्या मनीष सिसोदिया को ईमेल के माध्यम से बताना चाहते हैं तो इसके लिए आप उन्हें मेल कर सकते हैं ऐसे में उनका ईमेल आईडी का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं

[email protected] , [email protected]

Manish Sisodia Social Media Links

Twitterclick here
Instagramclick here
Face bookclick here

FAQ’s Manish Sisodia Mobile Number

मनीष सिसोदिया की पार्टी का नाम क्या है ?

Ans : मनीष सिसोदिया के पार्टी का नाम आम आदमी पार्टी है I

Q : मनीष सिसोदिया का जन्म कब और कहां हुआ ?

Ans : मनीष सिसोदिया का जन्म 5 जनवरी 1972 को उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के फगौता गाँव के एक राजपूत परिवार में हुआ था।

Q : मनीष सिसोदिया की उम्र कितनी है ?

Ans : सन 2022 तक मनीष सिसोदिया की उम्र 50 साल हो चुकी है I

Q : मनीष सिसोदिया की शैक्षिक योग्यता क्या है ?

Ans : इन्होंने भारतीय विद्या भवन कॉलेज दिल्ली से जर्नलिज्म में डिप्लोमा कोर्स किया। इसके बाद पत्रकार तौर पर काम करना शुरू किया I

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja