दिल्ली एम्स में अपॉइंटमेंट कैसे ले? | AIIMS Appointment Online 2023 | AIIMS OPD

AIIMS OPD Appointment Online

AIIMS Appointment Online:- एम्स का नाम ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जिसमें नहीं सुना होगा I एम्स भारत का एक उच्च स्तर का हॉस्पिटल है जहां पर सभी गंभीर बीमारी का इलाज किया जाता है भारत के विभिन्न राज्यों में स्थित है भारत की राजधानी दिल्ली में भी एम्स है ऐसे में अगर आप दिल्ली के एम्स (Delhi AIIMS Appointment) में कोई भी बीमारी का चार करवाना चाहते हैं . तो इसके लिए सबसे पहले आपको संबंधित बीमारी के डॉक्टर से अपनी जांच करवानी होगी उसके लिए अपॉइंटमेंट लेनी पड़ती है I

इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली एम्स में अपॉइंटमेंट कैसे ले (Delhi Aiims Mai Appointment Kaise Le) से संबंधित चीजों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे जैसे- दिल्ली एम्स में अपॉइंटमेंट के लिए आवश्यक दस्तावेज, दिल्ली एम्स में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि आर्टिकल को आखिर तक पड़े आइए जानते हैं .

आयुष्मान भारत योजना 2023

Delhi Aiims Appointment Kaise Le 2023

आर्टिकल का प्रकारदिल्ली एम्स में अपॉइंटमेंट कैसे लें
आर्टिकल का नामaiims delhi appointment
अपॉइंटमेंट कौन ले सकता हैभारत में रहने वाले सभी वर्ग के लोग
प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटclick here

दिल्ली एम्स में अपॉइंटमेंट कैसे ले  | AIIMS Appointment Online

दिल्ली एम्स में अपॉइंटमेंट लेना काफी सहज और सुविधाजनक है . इसके लिए आपको दिल्ली एम्स की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा तभी जाकर आपको अपॉइंटमेंट यहां पर मिलेगा I

आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट 2023

दिल्ली एम्स में अपॉइंटमेंट के लिए आवश्यक दस्तावेज Requires Document For Delhi AIIMS Appointment

  • आधार कार्ड/ वोटर कार्ड पहचान पत्र के तौर पर
  • कौन से बीमारी का इलाज करवाना है उसका विवरण
See also  Social Media | सोशल मीडिया के फायदे, प्रभाव व महत्व को समझे

दिल्ली एम्स में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे बुक करें | Delhi Aiims Online Appointment Book

  • सबसे पहले आपको AIIMS दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट official website पर विजिट करें .
  • वापिस के होम पेज बाय आ जाएंगे जहां आपको मेनू के ऑप्शन में जाना होगा वहां पर आपको Appointment का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करें
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा वहां पर आपको Online OPD Appointment का लिंक दिखाई पड़ेगा जिस पर आपको क्लिक करना है
  • जिसके बाद आप ऑनलाइन बुक (Online AIIMS OPD Appointment) के पेज पर पहुँच जायेंगे। जहां पर आपको नीचे दिए गए https://ors.gov.in/ors लिंक पर क्लिक करेंगे
  • जिसके बाद Online Registration System के पेज पर पहुँच जायेंगे।
  • यहां पर आपको दिल्ली एम्स के ऑप्शन का चयन करना होगा
  • अब आपके सामने New Appointment का ऑप्शन आएगा उस पर आपको क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहाँ अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालें। इसके बाद कैप्चा कोड डालकर Submit के बटन पर क्लिक करें।
  • ओटीपी कोड डालकरProceed के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करने के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम (ORS) के पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • उसके बाद Department, Center और Clinic की जानकारी को भरें।
  • जानकारी का विवरण देने के बाद आपको Proceed के बटन कर क्लिक कर आगे बढ़ना है।
  •  अब इसके बाद Book Appointment के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप Appointment की date का चयन करेंगे और Schedule फिक्स करें और प्रोसीड के बटन पर क्लिक करें
  • जिसके बाद आपको अपने आधार नंबर का डिटेल यहां पर डालना होगा
  •  जिसके बाद आधार लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। OTP को डालकर कैप्चा कोड को डालें।
  • फिर आपको Proceed के बटन पर क्लिक कर रहा होगा
  • जिसके बाद आप को  Pay Now के बटन पर क्लिक कर Appointment के लिए पैसे भुगतान कीजिये। भुगतान आप ऑनलाइन के किसी भी प्रक्रिया से कर सकते हैं
  • पेमेंट पूरी होने के बाद आपका  Appointment सफलतापूर्वक पूरा हो
  • इसके बाद आपको पेमेंट करने के रसीद का प्रिंट आउट निकालना होगा
  • पर आप आसानी से दिल्ली एम्स में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं
See also  Link Aadhar Card with ICICI Bank Account | ICICI Bank Account से Aadhar Card कैसे Link करें?

FAQ’s AIIMS Appointment Online

Q. AIIMS दिल्ली Appointment की वेबसाइट क्या है ?

Ans.AIIMS दिल्ली Appointment की वेबसाइट https://ors.gov.in/ors/ है।

Q. ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुकिंग के लिए शुल्क) कितना है ?

ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुकिंग के लिए आपको 10 रूपये फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी।

Q. क्या एक बार अपॉइंटमेंट बुक हो जाने के बाद Cancel की जा सकती है ?

Ans.जी हाँ यदि आप Appointment Cancel करना चाहते हैं तो आप ऐसा ऑनलाइन कर सकते हैं। Cancel का पूरा प्रोसेस हमने उपरोक्त आर्टिकल में बताया है।

Q.वर्तमन में AIIMS दिल्ली के निदेशक कौन हैं ?

Ans.वर्तमान में AIIMS दिल्ली के निदेशक (Director)Dr Randeep Guleria जी हैं।

Q. दिल्ली एम्स का हेल्पलाइन नंबर क्या है

Ans. दिल्ली एम्स संबंधित अगर आपको कोई भी जानकारी हासिल करनी है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं जो इस प्रकार है-

 टेलीफोन नंबर:  +91-11-26588500 / 26588700

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja