ads

Debit Card ke Bina ATM se Paise Kaise Nikale | ATM पर UPI QR code से पैसे कैसे निकालें

By | अगस्त 6, 2022

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा बैंक ग्राहकों को एटीएम ATM मशीन के जरिए पैसे निकालने की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। गत दिनों में हम ATM / Debit card से ATM मशीन से पैसे निकालते थे। परंतु अब इसे और भी सुविधाजनक करते हुए रिजर्व बैंक द्वारा यूपीआई क्यूआर कोड (UPI QR code) के माध्यम से पैसे निकाले जा सकते हैं। प्रत्येक डेबिट कार्ड धारक उपभोक्ता जरूर जानना चाहेंगे कि Bina Debit Card ke ATM se Paise Kaise Nikale

आइए जानते हैं, बिना डेबिट कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकाल सकते हैं? क्यूआर कोड स्कैन कर एटीएम से पैसे कैसे निकाल सकते हैं? एटीएम से यूपीआई पेमेंट कैसे विड्रोल कर सकते हैं? बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे कैसे विड्रोल करें? बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकालने की संपूर्ण प्रक्रिया लेख में दी जा रही है। इसलिए अब तक ले को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

बिना Debit Card के ATM पैसे कैसे निकाले | How to withdraw money without debit ATM card

बैंकिंग उपभोक्ताओं के लिए बहुत ही आसान और सुविधाजनक प्रक्रिया शुरू की जा रही है। कि बिना Bina Debit Card ke ATM se Paise Kaise Nikal सकते हैं। रिजर्व बैंक एनपीसीआई एटीएम नेटवर्क (NPCI ATM network) और बैंकों को जल्द ही यूपीआई ट्रांजैक्शन (UPI transactions) के लिए दिशा-निर्देश जारी करने वाला है। इस सुविधा के लिए एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस यूपीआई कोड ( UPI QR code) का इस्तेमाल करके किया जाएगा। एटीएम मशीन पर यूपीआई के माध्यम से ग्राहकों की पहचान की जाएगी। बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकलवाने के लिए उपभोक्ता के पास स्मार्टफोन होना आवश्यक होगा। डिजिटल पेमेंट प्रक्रिया को विकसित करने हेतु यूपीआई इन बिल्ड एप विकसित किए गए हैं। जैसे BHIM, Paytm, GPay, PhonePe BharatPe यह सभी यूपीआई एप्लीकेशन एटीएम पर बिना डेबिट कार्ड बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने में मदद करेंगे।

READ  आधार कार्ड को United Bank of India से कैसे लिंक करें? | How to Link Aadhaar Card with UTBI

बिना डेबिट कार्ड इस्तेमाल किए पैसे निकालने के फायदे | Benefits of withdrawing money without using a debit card

भारतीय रिजर्व बैंक के वर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास कहते हैं, “कि बिना कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने की प्रक्रिया बैंकिंग उपभोक्ताओं के लिए बहुत ही लाभप्रद होगी” अधिकांश तौर पर सभी बैंकिंग उपभोक्ता अपना स्मार्टफोन अपने साथ रखते हैं। परंतु विड्रोल के लिए डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड हर किसी के साथ नहीं होता है, और उन्हें कैश की आवश्यकता पड़ सकती है। जिससे उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता था। अब इस समस्या का समाधान यूपीआई क्यू आर कोड (UPI QR code) स्कैनिंग से होने वाला है। इसी के साथ कार्ड लेस पेमेंट (cardless payment) से अनेक फायदे होंगे:-

  • कार्ड लेस पेमेंट सुविधा से कार्ड स्किमिंग, कार्ड क्लोनिंग जैसी धोखाधड़ी को रोकने में मदद मिलेगी।
  • उपभोक्ता को अपने साथ एटीएम कार्ड व डेबिट कार्ड से क्या सकता नहीं होगी।
  • उपभोक्ता को केवल अपना स्मार्टफोन साथ में रखना होगा।
  • इस सुविधा के उपयोग से हैं संबंधित बैंक एटीएम का उपयोग किया जा सकता है।
  •  क्यू आर कोड स्कैनिंग से जल्द ट्रांजैक्शन हो सकेगा।
  •  क्यूआर कोड हर बार बदलते रहते हैं। इसलिए धोखा देने की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी।

ATM पर UPI QR code से पैसे निकलने किए प्रक्रिया

जो अपने स्मार्टफोन को साथ में रखते हैं। उन्हें ऐसे ही Withdrawal करने के लिए Debit Card, ATM Card पास में रखने की आवश्यकता नहीं होगी। तो केवल UPI Application के माध्यम से Withdrawal कर सकते हैं। Withdrawal के लिए आप नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

  • सबसे पहले आप अपने नजदीकी ATM मशीन पर विजिट करें।
  • एटीएम मशीन पर बिना कार्ड पैसे निकालने का विकल्प चुनें।
  • यहां पर आपको यूपीआई के जरिए पहचान देने का विकल्प दिखाई देगा।
  •  स्टेट बैंक एटीएम में QR Cash दिखाई देगा।
  • अपने मोबाइल में यूपीआई ऐप खोलें और सामने एटीएम मशीन पर दिख रहे क्यूआर कोड को स्कैन करें।
  • यूपीआई के माध्यम से आपकी ऑथेंटिकेशन पहचान की जाएगी। इसके बाद आप पैसे निकाल पाएंगे।
  • ऑथेंटिकेशन पूर्ण होने के पश्चात आप अपना अमाउंट दर्ज कर सकते हैं और विड्रोल प्राप्त कर सकते हैं।
READ  क्रिप्टो करेंसी क्या है? (What is Crypto Currency in Hindi) क्रिप्टो करेंसी के लाभ व उपयोग जाने

FAQ’s Debit Card ke Bina ATM se Paise Kaise Nikale

Q. बिना ATM card के पैसे कैसे निकाले?

Ans.  बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालना अब बहुत ही आसान हो गया है। बैंक उपभोक्ता जो स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं और यूपीआई एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं। वह एटीएम पर QR code स्कैन करके पैसे विड्रोल कर सकते हैं। ग्राहक की पहचान और ऑथेंटिकेशन यूपीआई आईडी द्वारा किया जाएगा।

Q.  बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले?

Ans. जिन उपभोक्ताओं के पास स्मार्टफोन है और वह यूपीआई एप्लीकेशन जिससे BHIM Paytm phonePe Google Pay, BharatPe  इस्तेमाल करते हैं। वह सभी एटीएम पर विजिट कर क्यूआर कोड स्कैन करके पैसे विड्रोल कर सकते हैं। 

Q. बिना डेबिट कार्ड के पैसे निकालना कितना सुरक्षित है?

Ans. बिना डेबिट कार्ड के एटीएम कार्ड मशीन से हैं पैसे निकालना सुविधाजनक तो है ही इस सुविधा का उपयोग करने से उपभोक्ताओं के कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी क्लोनिंग भी नहीं हो सकती तथा कार्ड चोरी होने पर उपभोक्ता को चिंता नहीं होगी। स्मार्ट फोन में क्यूआर कोड स्कैनिंग के माध्यम से विड्रॉल लिया जा सकेगा।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

One thought on “Debit Card ke Bina ATM se Paise Kaise Nikale | ATM पर UPI QR code से पैसे कैसे निकालें

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *