Paytm, Google Pay, Phone Pe अकाउंट को डिलीट/ब्लॉक कैसे करें | How to Block Paytm, Google Pay, Phone Pe Account

block google pay,paytm,phonepe

आज डिजिटल के जमाने में हर हाथ में आपको एंड्रॉयड मोबाइल (Android Mobile) देखने को मिलेगा और समय की नजाकत देखिए सारा डिजिटल वॉलेट भी स्मार्टफोन में समाता जा रहा है। क्या हो अगर आपका स्मार्टफोन खो जाए तो आपका चिंतित होना लाजमी है। क्योंकि आपके फोन में Paytm, Google Pay, PhonePe आदि वॉलेट एप्लीकेशन इंस्टॉल होती है। यदि वह किसी गलत हाथों में चले जाएं तो आप को आर्थिक नुकसान हो सकता है।

आइए जानते हैं, यदि आपका फोन खो जाए या चोरी हो जाए तो आप अपने अकाउंट को कैसे डिलीट कर सकते हैं? अपने फोन से Google Pay और Paytm Phone Pe को कैसे डिलीट या ब्लॉक कर सकते हैं?

Block Paytm, Google Pay, Phone Pe Account

जैसा कि आप सभी जानते हैं, आजकल लगभग 80% ट्रांजैक्शन डिजिटल पर निर्भर हो गया है। स्मार्टफोन में बैंक समाता जा रहा है और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का दायरा बढ़ता जा रहा है। जैसे जैसे ट्रांजैक्शन आसान होता जा रहा है उपभोक्ताओं की चिंता भी बढ़ेगी, क्योंकि यदि आपका स्मार्टफोन किसी गलत हाथों में चला जाए तो आप को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। यह नुकसान तब हो सकता है जब आपका फोन चोरी हो गया हो या कहीं गुम हो गया हो। तब आपको अपने अकाउंट को ब्लॉक करने की आवश्यकता है।

How to Delete/Block Paytm Account from Mobile? | मोबाइल से पेटीएम अकाउंट को कैसे डिलीट/ब्लॉक करें?

यदि आप फोन में Paytm UPI  मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करते हैं, तो आप इसे ब्लॉक करने के लिए दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम आप Paytm को किसी और डिवाइस में इंस्टॉल करें।
  • दूसरे डिवाइस में अपना यूजरनेम पासवर्ड दर्ज करें। ध्यान रहे आपको यूजरनेम पासवर्ड वही डालने हैं जो आपके खो चुके फोन में लॉगिन थे।
  • अब ऊपर हैमबर्गर मेन्यू पर जाएं। (सेटिंग्स पर क्लिक)
  • प्रोफाइल सेटिंग में जाकर आप “Security and Privacy” (सिक्योरिटी और प्राइवेसी) सेक्शन में जाएं।
  • “Manage Accounts on All Devices” (सभी डिवाइस में अकाउंट को मैनेज करें) ऑप्शन पर जाएं।
  • सभी अकाउंट्स से लॉग आउट करें।
  • सिस्टम आपसे पूछेगा कि क्या आप ऐसा करने के लिए श्योर हैं तो आपको Yes ऑप्शन सेलेक्ट करना है।
See also  Link Aadhar Card with Mobile Number | आधार कार्ड से मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें

Paytm Helpline Number | पेटीएम हेल्पलाइन नंबर का उपयोग करें

पेटीएम हेल्पलाइन “01204456456” पर कॉल करके आप अपने अकाउंट को ब्लॉक करवा सकते हैं। इसके अलावा आप Paytm की ऑफिशल वेबसाइट पर लॉगिन करके “Report a Fraud” ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं तथा अपने अकाउंट को ब्लॉक कर सकते हैं।

यदि आप अकाउंट ब्लॉक नहीं करना चाहते हैं तो दूसरे डिवाइस पर लॉगिन करके, आपके द्वारा किए गए ट्रांजैक्शन को या पासवर्ड को चेंज करके अकाउंट को सिक्योर कर सकते हैं।

How to Delete Google Pay Account from Mobile? | मोबाइल से गूगल पे अकाउंट को कैसे डिलीट/ब्लॉक करें?

Google Pay अकाउंट को डिलीट करने के लिए आप डाटा रीमोटली डिलीट कर सकते हैं। गूगल पे द्वारा आपको ऑप्शन दिया जाता है कि आप किसी अन्य डिवाइस में अपने डिवाइस का डाटा डिलीट कर ले। यह फीचर आपको ज्यादा हेल्प करेगा जब आपका फोन खो चुका है या फिर चोरी हो चुका है। तब आपको अपने अकाउंट के मिस यूज होने की चिंता नहीं रहेगी।

  • गूगल पे अकाउंट को डिलीट करने के लिए आप दी गई प्रक्रिया फॉलो कर सकते हैं।
  • आप अन्य किसी फोन में Google Pay account को लॉगिन करें।
  •  “android.com/find” ऑप्शन पर जाएं।
  • यहां से आप अपना डिवाइस ढूंढ सकते हैं, लॉक कर सकते हैं या उसका डाटा मिटा सकते हैं।
  • इसके अलावा आप 18004190157 डायल कर गूगल पे कस्टमर केयर से भी मदद ले सकते हैं।
  • इस प्रोसेस में आपको अपना अकाउंट वेरीफाई करना होगा।
  •  इन सभी स्टेप्स का उपयोग करके आप अपने गूगल पर अकाउंट को सिक्योर कर सकते हैं और इससे होने वाले बड़े नुकसान से बच सकते हैं।
See also  आधार कार्ड को आंध्र बैंक अकाउंट से ऑनलाइन कैसे लिंक करें

How to block/delete phonePe account from mobile | मोबाइल से फोन पे अकाउंट को कैसे ब्लॉक/डिलेट करें?

  • फोन पर अकाउंट को ब्लॉक करना आसान है। अतः आप नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से phonePe account को ब्लॉक कर सकते हैं।
  • PhonePe यूजर्स 08068727374 या 02268727374 नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
  • अपनी भाषा चुने और अपने PhonePe अकाउंट में प्रोब्लम के लिए रिपोर्ट करें।
  • इसके लिए बताए गए जा रहे ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें। उस पर एक OTP आएगा।
  • OTP दर्ज करें
  • फोन या सिम खो जाने के लिए रिपोर्ट करने के लिए ऑप्शन होगा। उसे सिलेक्ट करें।

फिर आपकी बात एक प्रतिनिधि से होने लगेगी। आपको उसे फोन नंबर, ईमेल आईडी, लास्ट पेमेंट आदि डिटेल देनी होगी। इस तरह आप अपना PhonePe अकाउंट को ब्लॉक कर  सकते हैं।

FAQ’s How to Block Paytm, Google Pay, Phone Pe

Q. स्मार्ट फोन खो जाने पर PhonePe को कैसे ब्लॉक करें?

Ans. स्मार्ट फोन खो जाने पर PhonePe को ब्लॉक करना आसान है। आप 08068727374 या 02268727374 पर कॉल करके ब्लॉक करवा सकते हैं।

Q.  फोन खो जाने पर Paytm अकाउंट को कैसे ब्लॉक करें?

Ans.  फोन खो जाने पर Paytm अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए आप दिए गए नंबर पर कॉल करें 01204456456 और अकाउंट को ब्लॉक करने की प्रक्रिया पूर्ण करें।

Q.  Google Pay अकाउंट को कैसे ब्लॉक करें?

Ans.  गूगल पे अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए आप 18004190157 नंबर पर कॉल करके ब्लॉक करवा सकते हैं। 

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja