Download Covid-19 certificate from WhatsApp :- महामारी के चलते संपूर्ण देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन (Covid-19 vaccination) तेजी से हो रहा है। भारत ने लगभग अभी तक 100 करोड़ सफल टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया है। जिन लोगों ने टीकाकरण की दोनों डोज लगवा ली है, तो उन्हें जल्द से जल्द कोविड-19 सर्टिफिकेट (COVID-19 certificate) डाउनलोड कर लेना चाहिए। ताकि आप RT, PCR टेस्ट किए बिना अधिकांश राज्यों में स्वतंत्र रूप से बिना रोक-टोक के यात्रा कर सकें।
हां यदि, आपने टीकाकरण प्रक्रिया पूर्ण कर ली है, तो आपको PVR Cinema (Priya Village Roadshow Cinema) जैसी जगहों पर मुफ्त उपहार भी मिल सकते हैं। हालांकि यह उपहार आपको तभी मिल सकता है, जब आप टीकाकरण सर्टिफिकेट (vaccination certificate) प्रस्तुत करने में सक्षम हो सके। सरकार द्वारा वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की विभिन्न प्रणालिया बनाई गई है। परंतु आज हम आपको व्हाट्सएप से वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड (Download Covid-19 certificate from whatsapp) करने की प्रक्रिया बता रहे हैं। जिससे आप घर बैठे आसानी से वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड (Download Covid-19 certificate) कर सकते हैं।
Process to download Covid-19 certificate from whatsapp | व्हाट्सएप से कोविड-19 सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया
भारत सरकार ने कोविड-19 से संबंधित संसाधनों को लोगों तक पहुंचाने के लिए MyGov एप्प, हेल्प डेस्क, व्हाट्सएप चैट बॉक्स लांच किया था और इसी चैट बॉक्स की मदद से अब आप टीकाकरण का सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं।
सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।
- सर्वप्रथम हेल्प डेस्क व्हाट्सएप (help desk WhatsApp) नंबर +91 9013151515 को अपने कांटेक्ट लिस्ट में सुरक्षित करें।
- अब आप व्हाट्सएप एप्लीकेशन ऑन करें और MyGov करोना हेल्प डेस्क सर्च करें।
- आप सफलता पूर्वक माय गवर्नमेंट संपर्क चैट विंडो देख सकेंगे।
- डायलॉग चैट बॉक्स में आप डाउनलोड सर्टिफिकेट टाइप करें।
- जैसे ही आप डाउनलोड सर्टिफिकेट टाइप करते हैं और सबमिट करते हैं।
- तो तुरंत आपको व्हाट्सएप आपके ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP भेजेगा।
- ध्यान रहे आपको यहां पर वही नंबर दर्ज करना होगा जिस नंबर से आप ने कोविड-19 वैक्सीन के लिए CoWin एप्लीकेशन पर पंजीकरण किया था।
- OTP को MyGov व्हाट्सएप चैट बॉक्स में टाइप करें।
- यदि आपने एक मोबाइल नंबर से एक से अधिक उपयोगकर्ता को पंजीकरण किया है तो आपको नाम सिलेक्ट करना होगा।
- नाम सेलेक्ट करें और चैट बॉक्स में मैसेज सेंड करें।
- कुछ देर बाद आपको कोविड-19 टीकाकरण सर्टिफिकेट भेज दिया जाएगा। आप इसे अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
ध्यान रखें :- कोविड-19 टीकाकरण सर्टिफिकेशन को आप CoWin ऐप या आरोग्य सेतु ऐप (Arogya Setu App) से भी डाउनलोड कर सकते हैं। तथा अपने सर्टिफिकेशन का विवरण अन्य अजनबी व्यक्तियों से शेयर ना करें।
FAQ’s Download Covid-19 certificate from WhatsApp
Q. कोविड-19 सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें?
Ans. कोविड-19 टीकाकरण सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए कुछ ऑनलाइन माध्यम इसका उपयोग कर सकते हैं। जैसे CoWin App , आरोग्य सेतु एप, व्हाट्सएप चैट बॉक्स इत्यादि पर लॉगिन करके सहज प्रक्रिया अपनाते हुए आप आसानी से सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे।
Q. कोविड-19 सर्टिफिकेट को व्हाट्सएप से कैसे डाउनलोड करें?
Ans. भारत सरकार द्वारा कोविड-19 रजिस्ट्रेशन के लिए व्हाट्सएप से की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिसका नंबर है +91 9013151515 इस नंबर पर आप व्हाट्सएप के माध्यम से आसानी से कोविड-19 सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। इसलिए आप पहले इस नंबर को अपने कांटेक्ट लिस्ट में सेव करें और व्हाट्सएप एप्लीकेशन में डायलॉग चैट बॉक्स में सर्टिफिकेट डाउनलोड पर क्लिक करें। ध्यान रहे यदि आपने दोनों डोज का वैक्सीनेशन करवा लिया है तब ही आप सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे।