Google Pay से FASTag का Recharge कैसे करें?

Google Pay se FASTag ko Kaise Recharge karen

Google Pay से FASTag का Recharge: जैसा कि आप सभी जानते हैं, सड़क पर चलने वाले वाहनों को टोल टैक्स (toll tax) देने हेतु एक नई तकनीकी विकसित की गई है। जिसे फास्टैग (FASTag) का नाम दिया गया है। FASTag को Online Paytm से Recharge करने की प्रक्रिया  शुरू की थी। पर अधिकतर लोग Paytm के अलावा PhonePe और Google Pay भी यूज़ करते हैं। Google Pay के माध्यम से फास्टैग को रिचार्ज करना चाहते हैं। (Google Pay Se FASTag ko Kaise Recharge karen) आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि आप आसानी से Google Pay से कैसे फास्ट टैग (Fast Tag) को रिचार्ज कर सकते हैं। फास्टैग में बैलेंस कर सकते हैं या फिर फास्ट्रेक में पैसे डाल सकते हैं। भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India) आप Google Pay के माध्यम से  BHIM UPI ID का उपयोग कर फास्टैग को आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं।

आइए जानते हैं, आप Google Pay Mobile App से FastTag को कैसे रिचार्ज कर सकते हैं? गूगल पर से फास्टैग में पैसा कैसे डालें?  फास्ट्रेक को गूगल पर से रिचार्ज कैसे करें?  Google Pay से फास्टैग में पैसा कैसे ट्रांसफर करें? क्या फास्टैग को गूगल पर से रिचार्ज कर सकते हैं? पेटीएम के अलावा गूगल पे से फास्ट टैग रिचार्ज कैसे करें?  इन सभी प्रश्नों के जवाब आप इस लेख में जाने वाले हैं इसलिए अंत एक लेख में बने रहे।

FasTeg ko PhonePe se Recharge करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Google Pay se FASTag ko Kaise Recharge Karen

Toll plaza पर four wheeler तथा heavy transportation vehicle पर फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है। फास्टैग का उपयोग करना प्रत्येक फोर व्हीलर व ट्रांसपोर्टेशन मालिक के लिए बहुत ही आसान है। फास्टैग के उपयोग से टोल प्लाजा पर आप बिना रुके अपना टोल भुगतान करके कम समय में निकल सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आपका  FASTag पहले से रिचार्ज हो। अर्थात  टोल प्लाजा पर लगने वाली राशि आपके फास्टैग में पहले से मौजूद होनी चाहिए।  ताकि टोल प्लाजा पर जाते ही फास्टैग तुरंत स्कैन हो सके और आप का भुगतान हो जाए। यदि आप Google Pay के माध्यम से FASTag रिचार्ज करना चाहते हैं। तो आपको बताया जाता है कि NPCI (National Payments Corporation of India) द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी बैंकों को FASTag सेवाएं प्रदान करने के लिए लाइसेंस प्राप्त करने वाले ग्राहकों को UPI ID का उपयोग करके FASTag online रिचार्ज कर सकते हैं।

See also  क्या डिजी लॉकर सुरक्षित हैं? जानिए डिजी लॉकर पर डॉक्यूमेंट्स कितने सुरक्षित हैं। How safe the documents are on Digi Locker

Google Pay UPI ID पता करें | Find Google Pay UPI ID

Google Pay का उपयोग करके FASTag को आसानी से रिचार्ज किया जा सकता है। यदि आपका  Google Pay किसी भी बैंक से जुड़ा हुआ है। तो आप आसानी से FASTag को UPI ID के माध्यम से रिचार्ज कर सकते हैं। UPI Handle ID कुछ इस प्रकार की होती है :- netc.XXXXXXXXX@bank-name है |  इसको हम उदाहरण से समझ सकते हैं।

उदाहरण के लिए, यदि आपका FASTag, Equitas Bank से है और आपका वाहन नंबर KA 02 N 1234 है। तो आपका UPI VPA (Virutal Private Address) या UPI ID या UPI हैंडल netc.ka02n1234@equitas होगा | यह UPI ID या UPI Address case-insensitive है | इसका मतलब है। NETC.KA02n1234@EQUITAS और netc.ka02n1234@equitas एक समान है।

क्या Google pay से फास्टैग को रिचार्ज करना सुरक्षित है | Is it safe to recharge fastag with google pay

जैसा कि आप उक्त पंक्तियों से जान ही चुके हैं कि NPCI द्वारा यह अनिवार्य कर दिया गया है कि Fastag को किसी भी UPI ID के माध्यम से रिचार्ज किया जा सकता है। Balance transfer किया जा सकता है। जिसमें आप Google pay, PhonePe, Paytm आदि UPI mobile application का उपयोग कर सकते हैं। यह सभी सुरक्षित प्रणालियां है। इसलिए आप बिना चिंता किए Google pay, PhonePe के माध्यम से भी फास्टैग को रिचार्ज कर सकते हैं। फास्टैग में बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं। फास्टैग में पैसे डाल सकते हैं।

Google pay से Fastag रिचार्ज करें | Recharge Fastag with Google Pay

यदि आपने Google pay मोबाइल एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर रखा है। तो इसे ओपन करें। (यदि आपने अभी तक गूगल पे इंस्टॉल नहीं किया है। तो पहले इसे इंस्टॉल करें और अपने बैंक अकाउंट से जोड़ ले। इसके पश्चात आप Fastag को रिचार्ज कर पाएंगे)

See also  नाम से खोजे आधार कार्ड | Aadhar Card Download by Name
  • Google pay Application होम पेज पर Payment Page खोलने के लिए “New” पर क्लिक करें।
Google Pay FASTag Recharge
  • यहां ’pay to’ pop up window खोलने के लिए “UPI ID या QR” विकल्प चुनें और UPI ID दर्ज करें |
  • भुगतान पृष्ठ खोलने के लिए “VERIFY” बटन पर क्लिक करें |
Google Pay FASTag Recharge
  • भुगतान के लिए बैंक का चयन करें और फिर “भुगतान” बटन का उपयोग करके भुगतान करें |

NOTE:- यदि आपने अभी-अभी गूगल पर अकाउंट बनाया है। तो बैंक शुद्धता की पुष्टि अवश्य करें परीक्षण के लिए आप एक रुपए भेज कर सत्यापन कर सकते हैं। पूर्ण पुष्टि के पश्चात ही आप पूरा पेमेंट करें।

जैसे ही आप का भुगतान सफल होता है। गूगल पर से आपको मोबाइल पर SMS प्राप्त होगा।

Also Read: और भी जानने के लिए यहां क्लिक करें

FAQ’s Google Pay Se FASTag Ka Recharge Kaise Kare

Q.  Google pay से Fastag को कैसे रिचार्ज करें?

Ans.  Google pay को फास्टैग को रिचार्ज करना बहुत ही आसान प्रक्रिया है।  सबसे पहले अपने Google pay यूपीआई आईडी को ओपन करें। कांटेक्ट डिटेल में जाएं और फास्टैग रिचार्ज विकल्प पर क्लिक करें। अपना अमाउंट दर्ज करें यूपीआई पासवर्ड दर्ज कर दें। आपका पेमेंट फास्टैग अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा और आपके फास्टैग अकाउंट रिचार्ज हो जाएगा। आपको तुरंत एस एम एस भी प्राप्त हो जाएगा।

Q. Paytm के अलावा Google pay से Fastag में बैलेंस कैसे डालें?

Ans. NPCI द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार अब कोई भी बैंक फास्टैग को रिचार्ज करने हेतु उपलब्ध है। जो भी यूपीआई मोबाइल एप्लीकेशन उसके माध्यम से आप आसानी से फास्टैग में बैलेंस कर सकते हैं। पहले पेटीएम द्वारा बैलेंस किया जाता था। पर अब आप Google pay, Phonepe के माध्यम से भी  फास्टैग में बैलेंस कर सकते हैं। पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं तथा फास्टैग को रिचार्ज कर सकते हैं। 

See also  mParivahan Mobile App कैसे काम करता हैं | Digilocker व mParivahan App को बारीकी से समझें

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja