ads

Aadhaar ID से कितने Mobile SIM Card Active हैं | TAFCOP पोर्टल पर ऑनलाइन देखें @tafcop.dgtelecom.gov.in

By | जून 20, 2022

आज के डिजिटल युग में प्रत्येक व्यक्ति के पास एक SIM Card के अलावा 2-3 या इससे भी अधिक होना आम बात है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके पास 5 – 10 या उससे भी अधिक Mobile SIM Card हो सकते हैं। परंतु व्यक्ति को यह पता नहीं होता कि अपनी ID से अब तक कितने मोबाइल सिम कार्ड खरीदे जा चुके हैं। यदि आपकी जानकारी के अलावा आपकी ID से कोई SIM Card चल रहा है, तो आपके लिए समस्या हो सकती है। अब आप कैसे जान सकते हैं कि आपकी ID se Kitne Mobile SIM Card Active hai

आइए जानते हैं, अभी तक आपने कितने SIM Card ख़रीदे हैं, तथा कौन-कौन से नंबर आपकी आईडी से एक्टिव हैं? सरकारी नियम के अनुसार कितने सिम कार्ड एक्टिव किए जा सकते हैं? मोबाइल सिम कार्ड से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में सम्मिलित की जा रही है। अतः आप लेख में अंत तक बने रहें।

एक ID Card से कितने SIM Card एक्टिव कर सकते हैं।

भारत सरकार द्वारा निर्धारित किए गए नियम के अनुसार एक व्यक्ति एक ही आईडी पर 9 सिम कार्ड एक्टिव रख सकते हैं। जम्मू-कश्मीर, असम सहित उत्तर पूर्वी राज्यों की आईडी कार्ड पर 6 Sim card एक्टिव हो सकते हैं। अधिकतम रखने वालों के लिए दूरसंचार विभाग ने कार्यवाही करने के नियम बनाए हैं। यदि कोई कस्टमर तय सीमा से अधिक मोबाइल नंबर रखते हैं तो उन्हें सभी सिम की KYC करवानी होती है। सरकार ने KYC को लेकर 7 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें KYC के लिए कस्टमर्स को 60 दिन का वक्त दिया जाएगा। इंटरनेशनल रोमिंग, बीमार व विकलांग ग्राहकों को 30 दिन का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

READ  Download Covid-19 certificate from WhatsApp | अब व्हाट्सएप पर प्राप्त करें कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट | जाने पूरी प्रक्रिया

ID Card/Aadhaar Card से कितने SIM Card चालू हैं कैसे पता करें

यदि आपकी ID/ Aadhar Card से ऐसी कोई Mobile SIM खरीदी गई है, जिसका उपयोग वर्तमान समय में नहीं कर रहे हैं। तो उसका खामियाजा आपको नुकसान के रूप में भुगतना पड़ सकता है। जैसे:-आपकी आईडी से रजिस्टर्ड सिम से गलत या गैरकानूनी गतिविधियों में चल रही हो। तो आप बेशक मुसीबत में आ सकते हैं। इसलिए आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि आपकी ID से अब तक कितने सिम कार्ड एक्टिव है। इसके लिए आप Telecom Analytics Fraud Management and Consumer Protection (TAFCOP) ऑफिशल वेबसाइट पर लॉगिन करके संपूर्ण डिटेल प्राप्त कर सकते हैं। tafcop.dgtelecom.gov.in पोर्टल पर लॉगिन करके मात्र 30 सेकेंड में आईडी पर रजिस्टर्ड सभी सिम कार्ड की डिटेल देख सकते हैं।

अतः सभी कस्टमर नीचे दी गई ऑनलाइन प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

  • वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • सत्यापन हेतु ओटीपी दर्ज करें।
  • उन सभी नंबर की डिटेल आपके सामने होगी जो आपकी आईडी से चल रहे।
  • यदि आपके द्वारा दर्ज की गई आईडी में ऐसा कोई नंबर है जिसे आप नहीं जानते हैं तो आप इसकी रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं।
READ  PhonePe से FASTag को कैसे Recharge करें
  • ऑफिशल वेबसाइट पर आपको रिपोर्ट दर्ज करने का विकल्प “this is not my number” पर क्लिक करें।
  • दिखाई दे रहे बॉक्स में आईडी में दर्ज नाम दर्ज करें।
  • रिपोर्ट पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आपकी रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। आपको रिफरेंस नंबर दिया जाएगा। जिससे आप स्टेटस चेक कर सकते हैं।

FAQ’s ID se Kitne Mobile SIM Card Active hai

Q. आईडी कार्ड से कितने सिम एक्टिव हैं कैसे पता करें?

Ans. आपकी आईडी कार्ड आपकी पहचान के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। आपके लिए यह भी जानना अति आवश्यक है कि आईडी पर क्या कोई फर्जी सिम तो रजिस्टर्ड नहीं है। यह जानने के लिए आप TAFCOP  की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें। अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें OTP दर्ज करें। आपके समक्ष सिम नंबर कि वह सभी लिस्ट दिखाई देगी जो आपकी ID से लिंक है।

Q. यदि आईडी पर गलत सिम रजिस्टर्ड है तो क्या करें?

Ans.  यदि व्यक्ति के पहचान आईडी पर कोई ऐसी से जारी की जा चुकी है। जिसका उपयोग कोई और व्यक्ति कर रहा है। तो आपके लिए यह बड़ी मुसीबत हो सकती है। इसलिए तुरंत TAFCOP ऑफिशल पोर्टल पर लॉगिन करके तुरंत अपने आईडी पर दर्ज गलत सिम की रिपोर्ट दर्ज करें।

Q.  एक आईडी से कितने सिम खरीदी जा सकती है?

Ans.  भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश के अनुसार एक व्यक्ति एक आईडी पर 9 सिम कार्ड खरीद सकते हैं। जम्मू कश्मीर असम तथा उत्तर पूर्व इलाकों की पहचान आईडी पर केवल 6 सिम कार्ड खरीदे जा सकते हैं।

READ  नाम से खोजे आधार कार्ड | Aadhar Card Download by Name
इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *