खोई हुई या भूली हुई EID/UID | Get Aadhaar EID/UID NO. from UIDAI

Lost EID/UID kaise pata karen

UIDAI द्वारा आधार कार्ड सेवाओं में नित नए बदलाव किए जा रहे हैं। इसी के साथ अथॉरिटी द्वारा आधार कार्ड से जुड़ी समस्याओं के निवारण हेतु पोर्टल पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। जैसा कि आप सभी जानते हैं, Aadhaar Card को डाउनलोड करने के लिए EID (Enrolment ID Number) और UID Aadhar card number की आवश्यकता होती है। परंतु जब आप आधार कार्ड के लिए आवेदन करते हैं, तो कुछ समय बाद आपको की EID नंबर की आवश्यकता होती है। जिससे आप Online माध्यम से आधार कार्ड Download  कर सकते हैं। How to find lost EID number

यदि आपने अपना EID नंबर खो दिया है, तो आप आधार कार्ड को Download  करने की कोशिश नहीं कर सकते। क्योंकि इसके लिए आपको Enrollment ID की आवश्यकता पड़ेगी। इस समस्या को देखते हुए Aadhar Card Authority द्वारा ऑफिशल पोर्टल पर गुम हुए की EID  नंबर को पुनः प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

आइए जानते हैं, आधार कार्ड धारक भूल चुकी EID/UID को पुनः कैसे प्राप्त कर सकते हैं? UIDAI के ऑफिसियल पोर्टल से EID/UID नंबर डाउनलोड करने के लिए इस लेख में दी जा रही प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

How to find lost EID number | खोया हुआ EID/UID नंबर कैसे जाने

यदि आप आधार EID नंबर भूल चुके हैं या फिर आपके पास दी गई रिसिप्ट खो चुकी है तो आप ऑफिसियल पोर्टल से इसे पुनः प्राप्त कर सकते हैं। परंतु इसके लिए आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना आवश्यक है। जो नंबर आपका UIDAI पोर्टल पर रजिस्टर्ड है, उसी नंबर की आपको आवश्यकता होगी। आईडी नंबर पुनः प्राप्त करने के लिए आपको आधार अथॉरिटी ऑफिशल वेबसाइट  UIDAI से ओटीपी भेजा जाएगा OTP दर्ज करने के बाद आसानी से की आईडी नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

See also  आधार कार्ड में बदलाव हेतु आवश्यक दस्तावेज | आधार कार्ड में नाम, जन्म दिनांक पता बदलने की प्रक्रिया | Aadhar Card Update | Process to change name, date of birth address in aadhar card

Procedure to find lost EID number | खोई हुई EID नंबर जानने की प्रक्रिया

आधार कार्ड धारक खोई हुई EID नंबर को दोबारा से प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें तथा नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम UIDAI  की ऑफिशल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर लॉगिन करें।
  • वेबसाइट होम पेज पर  “Get Aadhaar” section में डाउनलोड आधार लिंक पर क्लिक करें।
  • आप नए पेज पर रीडायरेक्ट होंगे।
  • नए पेज पर Retrieve Lost or Forgotten EID/UID  सेक्शन पर क्लिक करें।
  • दिए गए विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ईमेल आईडी दर्ज करें।
  • सिक्योरिटी कैप्चा कोड फील करें।
  • सेंड OTP पर क्लिक करें।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें।
  • जैसे ही आप OTP दर्ज करके सबमिट करते हैं तो आपको मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर आपका EID/UID नंबर भेज दिया जाएगा।
  •  ईमेल आईडी लॉगिन करके अपना EID नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
  •  दिए गए हैं Eid नंबर से आप आधार कार्ड नंबर डाउनलोड कर सकते हैं।

FAQ’s How to find lost EID number

Q. खोई हुई आधार इनरोलमेंट आईडी कैसे प्राप्त करें?

Ans.  यदि आपका आधार इनरोलमेंट आईडी नंबर गुम हो गया या आप भूल चुके हैं तो चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। UIDAI द्वारा दोबारा से ही इनरोलमेंट आईडी नंबर डाउनलोड करने की सुविधा ऑफिशल पोर्टल पर उपलब्ध करा दी गई है। अब ऑफिशल पोर्टल पर लॉगइन करके ऊपर दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें। आसानी से आधार कार्ड इनरोलमेंट आईडी पुनः प्राप्त कर सकेंगे।

See also  आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें? आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलें | Link Mobile with Aadhar Card

Q.  आधार EID नंबर कैसे जाने ?

Ans.  यदि आप आधार कार्ड इनरोलमेंट आईडी नंबर जानना चाहते हैं तो इसके लिए UIDAI की ऑफिशल वेबसाइट पर लॉगिन करें। ऑफिशियल वेबसाइट गेट आधार सेक्शन में आधार इनरोलमेंट आईडी विकल्प पर क्लिक करें। अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP दर्ज करें। आपकी ईमेल आईडी पर एनरोलमेंट आईडी सेंड की जाएगी।

आधार कार्ड से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

One thought on “खोई हुई या भूली हुई EID/UID | Get Aadhaar EID/UID NO. from UIDAI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja