भारत सरकार (Government of India) द्वारा सार्वजनिक तौर पर फरमान जारी किया जा चुका है, कि सभी bank accounts आधार कार्ड से Link होने चाहिए। यदि आप यूको बैंक के ग्राहक हैं और आपने अभी तक अपना आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक नहीं किया है, तो चिंता की कोई बात नहीं है। आप इस लेख में दी जा रही जानकारी के माध्यम से आसानी से UCO Bank account को आधार से लिंक करने में कामयाब होंगे। Link Aadhaar Card with UCO Bank Account
आप लेख के माध्यम से जानेंगे कि कैसे आधार कार्ड को यूको बैंक से लिंक कर सकते है? लिंकिंग प्रक्रिया क्या है? ऑनलाइन, ऑफलाइन, एटीएम, Net banking आदि के माध्यम से कैसे आधार को लिंक कर सकते हैं ? समस्त जानकारी आप इस लेख में पढ़ने जा रहे हैं। अतः इस लेख में अंत तक बने रहे।
Link Aadhaar Card with UCO Bank Account Online | आधार कार्ड को यूको बैंक अकाउंट से ऑनलाइन लिंक करें।
UCO Bank के खाता धारक इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग करके आसानी से अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।
- सर्वप्रथम यूको बैंकिंग अकाउंट में लॉग इन करिये।
- “Requests” टैब पर क्लिक करें।
- “Linking of Aadhaar Number” विकल्प को चुनें.
- 12 अंको का आधार नंबर दर्ज करें।
- नियम और शर्तों को पढ़ें और टिक का निशान लगाएं।
- अब “Submit” बटन पर क्लिक करें।
- आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।
- आपका आधार कार्ड लिंक होने के पश्चात मोबाइल पर SMS भेजा जाएगा।
Link Aadhaar Card with UCO Bank Account through ATM Card
जिन यूको बैंक खाताधारकों के पास एटीएम कार्ड है वह आसानी से ATM Card के माध्यम से आधार कार्ड को अकाउंट से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।
- सबसे पहले यूको बैंक के नजदीकी एटीएम मशीन पर जाएं।
- अपना एटीएम कार्ड स्वाइप करें।
- एटीएम कार्ड पिन नंबर दर्ज करें।
- “Other Services” पर क्लिक करें।
- “Aadhaar Seeding” विकल्प को चुनें।
- अपना आधार नंबर डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक हो जाएगा।
- आपको एक रसीद भी एटीएम मशीन से मिलेगी।
Link Aadhaar with UCO Bank Account through mobile s.m.s.
यूको बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को घर बैठे मोबाइल से एसएमएस के माध्यम से आधार से अकाउंट लिंक करने की सुविधा प्रदान की गई है। अतः आप दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से अपना आधार अकाउंट से लिख कर सकेंगे।
- सर्वप्रथम इस फॉर्मेट में s.m.s. टाइप करें UCOAADHAAR<12 डिजिट का आधार नंबर><14 डिजिट का अकाउंट नंबर>
- अब इस sms को 9231008888 पर भेज दें।
- आधार के सफलतापूर्वक लिंक होने पर आपको मैसेज मिलेगा।
Link Aadhaar with UCO Bank Account through eKYC
यूको बैंक अपने ग्राहकों को OTP आधारित eKYC के माध्यम से आधार को अकाउंट से लिंक करने की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराता है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आप मोबाइल नंबर से आसानी से नहीं कर सकते हैं। परंतु ध्यान रहे आपका मोबाइल अकाउंट में रजिस्टर्ड होना चाहिए। अतः दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।
- पहले यूको बैंक के आधार लिंक पोर्टल पर विजिट करें।
- 14 डिजिट का अकाउंट नंबर दर्ज करें।
- अब बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- 12 डिजिट का आधार नंबर दर्ज करें।
- सेक्योरिटी कोड डालें।
- आधार लिंक का आवेदन जमा करें।
- रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटिपी आएगा उसे दर्ज और सबमिट पर क्लिक करें।
- आधार लिंक के लिए आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।
Link Aadhaar with UCO Bank Account through Offline
जो भी खाता धारक यूको बैंक की इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम तथा अन्य सुविधाओं का उपयोग ना करके ऑफलाइन आधार को अकाउंट से लिंक करना चाहते हैं। तो वे नीचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।
- सर्वप्रथम नजदीकी यूको बैंक शाखा से संपर्क करें।
- यूको बैंक शाखा से आधार लिंकिंग फॉर्म प्राप्त करें।
- आधार लिंकिंग फॉर्म को पूरा भरें तथा आधार कार्ड की फोटोकॉपी जरूर सलग्न करें।
- फोटो कॉपी तथा आधार फॉर्म पर सिग्नेचर होना जरूरी है।
- आधार लिंकिंग फॉर्म को बैंक अधिकारी को जमा करवा दें।
- अधिकारी द्वारा आधार लिंकिंग प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी पुष्टि के लिए मोबाइल पर एसएमएस प्राप्त होगा।
Q. आधार कार्ड को यूको बैंक अकाउंट से कैसे लिंक करें?
Ans. आधार कार्ड को यूको बैंक अकाउंट से लिंक करना बहुत ही आसान प्रक्रिया है। आप ऑनलाइन, ऑफलाइन, इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम कार्ड तथा मोबाइल s.m.s. एवं eKYC के माध्यम से आधार कार्ड को अकाउंट से लिंक कर सकते हैं।
Q. आधार कार्ड को यूको बैंक अकाउंट से ऑनलाइन कैसे लिंक करें?
Ans. आधार कार्ड को यूको बैंक अकाउंट से ऑनलाइन, नेट बैंकिंग का प्रयोग करके आसानी से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले नेट बैंकिंग, की ऑफिशल वेबसाइट पर लॉगिन करें एवं आधार सीडिंग विकल्प पर क्लिक करें। आधार नंबर दर्ज करें तथा समेट कर दें कुछ ही देर बाद आपका आधार से अकाउंट लिंक कर दिया जाएगा।
आधार कार्ड को अन्य बैंकों से लिंक करने के लिए यहां क्लिक करें
[AadhaarBankLinkList]