यदि आप Bandhan Bank के खाता धारक हैं और आपने अभी तक Aadhaar card को अकाउंट से लिंक नहीं करवाया है, तो आप जल्द लिंक करवा लीजिए। सरकार द्वारा लिंकिंग क्रिया पूर्ण करने पर अनिवार्यता बरती गई है। अतः जो भी बंधन बैंक खाताधारक अपने अकाउंट को इंटरनेट बैंकिंग, s.m.s. एटीएम तथा ऑफलाइन माध्यम से आधार से लिंक करना चाहते हैं वह जल्द ही यह प्रक्रिया पूर्ण करें। Link Aadhar Card with Bandhan Bank Account
आधार कार्ड को अकाउंट से लिंक करने पर आपको बहुत फायदे हैं। जिसमें सरकार द्वारा शुरू की गई सभी योजनाओं का लाभ आप सीधे आधार लिंकिंग खाते में प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं, आधार कार्ड को बंधन बैंक से कैसे लिंक कर सकते हैं?
How to Link Aadhar Card with Bandhan Bank Online? | आधार कार्ड को बंधन बैंक से ऑनलाइन कैसे लिंक करें?
आधार कार्ड को अकाउंट से लिंक करने के लिए बंधन बैंक की नेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले बंधन बैंक ऑफिशल साइट पर विजिट करें।
- यूजरनेम आईडी का पासवर्ड दर्ज करके साइट पर लॉगिन करें।
- “Enrollment of Aadhaar Number in Internet Banking” विकल्प पर क्लिक करें।
- 12 डिजिट का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
- फॉर्म सबमिट कर दें जैसे ही आपका आधार सीडिंग कंप्लीट होगा आपको एसएमएस प्राप्त होगा।
Aadhar Card to Bandhan Bank Account s.m.s. How to link | आधार कार्ड को बंधन बैंक खाते से s.m.s. द्वारा कैसे लिंक करें?
- सबसे पहले आप मोबाइल पर इस फॉर्मेट में SMS टाइप करें।
- AADHAAR < space> 15 digit Bank Account No.< space> AADHAAR number
- टाइप किए गए s.m.s. को 56161 नंबर पर सेंड कर दे।
- जैसे ही आपका आधार अकाउंट से लिंक होगा आपको कंफर्मेशन के लिए SMS प्राप्त होगा।
How to Link Aadhar Card to Bandhan Bank Account with ATM | आधार कार्ड से बंधन बैंक खाते को एटीएम से कैसे लिंक करें?
- सबसे पहले नजदीकी बंधन बैंक के एटीएम पर संपर्क करें।
- एटीएम मशीन में कार्ड स्वाइप करें।
- अपना पासवर्ड नंबर दर्ज करें।
- “Administrations Category” विकल्प पर क्लिक करें।
- “AADHAAR enrollment” का चुनाव करें।
- अपने सेविंग अकाउंट का चुनाव करें।
- आधार नंबर दर्ज करें और कंफर्म करें।
- जैसे ही आपका आधार अकाउंट से लिंक होगा पुष्टि के लिए मोबाइल पर एसएमएस प्राप्त होगा।
How to Link Aadhar Card with Bandhan Bank Account Offline | आधार कार्ड को बंधन बैंक खाते से ऑफलाइन कैसे लिंक करें?
बंधन बैंक खाताधारक बैंक में जाकर ऑफलाइन माध्यम से भी अकाउंट को आधार से लिंक करवा सकते हैं। इसके लिए दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।
- सबसे पहले नजदीकी बंधन बैंक में संपर्क करें।
- बैंक कर्मचारी से आधार सीडिंग फॉर्म प्राप्त करें।
- आवेदन के साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी संलग्न करें।
- फोटो कॉपी तथा आवेदन फॉर्म पर सिग्नेचर करें।
- आवेदन फॉर्म को बैंक कर्मचारी को जमा करवा दें।
- कर्मचारी द्वारा ऑनलाइन आधार सीडिंग की जाएगी जैसे ही आधार सीडिंग कंप्लीट होती है। आपके मोबाइल पर कंफर्मेशन एसएमएस प्राप्त होगा।
Q. आधार कार्ड को बंधन बैंक खाते से कैसे लिंक करें?
Ans. बंधन बैंक खाताधारक आधार कार्ड को खाते से लिंक करने के लिए ऑनलाइन /ऑफलाइन ATM तथा मोबाइल s.m.s. का उपयोग कर सकते हैं।
Q. आधार कार्ड को बंधन बैंक खाते से s.m.s. द्वारा कैसे लिंक करें?
Ans. बंधन बैंक खाताधारक मोबाइल एसएमएस के माध्यम से भी अकाउंट को आधार से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए दिए गए फॉर्मेट में मैसेज टाइप करें। AADHAAR < space> 15 digit Bank Account No.< space> AADHAAR number
टाइप किए गए s.m.s. को 56161 नंबर पर सेंड कर दे।
आधार कार्ड को अन्य बैंकों से लिंक करने के लिए दी गई सारणी पर क्लिक करें
[AadhaarBankLinkList]