SSUP (ssup.uidai.gov.in) के माध्यम से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर ( Link Aadhar Card with Mobile Number) करने के लिए एक ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध थी। जोकि अब इस सुविधा को बंद कर दिया गया है। अब आवेदक को आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर या अपडेट करने के लिए आधार एनरोलमेंट / अपडेट सेंटर (Aadhar Center) जाना पड़ता है। अपडेट की प्रक्रिया में 90 दिन तक लग सकते हैं।
How to Link Aadhar Card with Mobile Number | आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से कैसे लिंक करें?
आधार में अपना मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया फॉलो करनी चाहिए।
- आधार केंद्र का पता जानने के लिए UIDAI के अधिकारिक पेज पर जाएं।
- नजदीक आधार केंद्र पर विजिट करें।
- केंद्र से आधार कार्ड सुधार फॉर्म ले और उसे पूरा भरे।
- आधार में जिस मोबाइल नंबर को अपडेट करना है, वह नंबर भरें।
- आधार फॉर्म जमा करें और प्रमाणीकरण के लिए अपना बायोमेट्रिक्स KYC दे।
- कार्यपालक द्वारा आपको एक रसीद दी जाएगी।
- रसीद में एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) होता है।
- URN का उपयोग करके आधार अपडेट स्टेटस (Aadhaar Update Status) को ट्रैक कर सकते हैं।
- आधार में मोबाइल नंबर अपडेट होने के पश्यात मोबाइल पर SMS भेजा जायेगा।
- मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर हो जायेंगे तब आपके नंबर पर आधार के OTP आने लगेंगे।
- आप UADAI के टोल-फ्री नंबर1947 पर कॉल करके भी आधार का अपडेट स्टेटस देख सकते हैं।
Why should we register mobile number in Aadhar | आधार में मोबाइल नंबर क्यों रजिस्टर करना चाहिए
जैसा की आप सभी जानते हैं की आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से रजिस्टर करने के कई कारण हैं। जैसे:-
- आधार से जुडी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाता है। जिससे आधार की सुरक्षा और अधिक बेहतर होती है । यदि आपका
- मोबाइल नंबर आधार के साथ लिंक नहीं है, तो आप इन सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
- आधार सेवाओं का लाभ लेने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर UIDAI के साथ रजिस्टर करवाना जरुरी हैं।
- आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने पर मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाता हैं।
- आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होने पर ही आप mAadhaar ऐप डाउनलोड करके अपना आधार अपने फोन में रख सकते हैं।
आधार को मोबाइल नंबर से रजिस्टर करने पर कितना शुल्क लगता हैं ?
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को रजिस्टर करने या अपडेट करने के लिए आवेदक को आधार एनरोलमेंट / अपडेट केंद्र से सुविधा लेने पर 25 / – रुपये का शुल्क देना होता हैं।
जब भी आप अपना मोबाइल नंबर अपडेट करेंगे, तब आपको ₹ 25 / – बतौर शुल्क देना पड़ेगा। हर बार आधार अपडेट का अनुरोध करने पर शुल्क लिया जाता है।
Aadhaar में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने हेतु आवश्यक दस्तावेज
आधार में मोबाइल नंबर के अपडेट या रजिस्टर के लिए आवेदक को अन्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करना होता है। मात्र कुछ दस्तावेज से सकते हैं जैसे:-
- आधार अपडेट फॉर्म
- मोबाइल नंबर
- आवेदन शुल्क
Q. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?
Ans. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ना बहुत ही आसान प्रक्रिया है। इसके लिए आप नजदीकी आधार अपडेट केंद्र पर संपर्क करें। तथा आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट का फॉर्म ले तथा जो नंबर अपडेट करना है। उसे दर्ज करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें। केंद्र संचालक द्वारा आधार को मोबाइल से जोड़ दिया जाएगा।
Q. आधार कार्ड को मोबाइल से लिंक करना क्यों जरूरी है?
Ans. जैसा कि आप जानते हैं आधार कार्ड प्रत्येक सत्यापन हेतु आवश्यक आईडी बनती जा रही है और आधार कार्ड सत्यापन पर वन टाइम पासवर्ड भेजा जाता है। जो कि आधार कार्ड की सिक्योरिटी के लिए आवश्यक है। यह ओटीपी सिर्फ रजिस्टर्ड मोबाइल पर ही भेजा जाएगा इसलिए अपने आधार को आज ही मोबाइल नंबर से लिंक करें।
Adhar card se mobile number link karna hai
Aadhar Card se number link karna hai