UIDAI New Update : SMS to Aadhaar service | बिना इंटरनेट के सिर्फ एक SMS से मिलेंगी आधार से जुड़ी सेवाएं; जानें आधार की नई सेवाएं

MS to Aadhaar service

वर्तमान समय में आधार कार्ड से जुड़ी सभी सेवाओं से आप भली-भांति अवगत है। Aadhaar आज प्रत्येक क्षेत्र में अहम दस्तावेज बनता जा रहा है और आधार कार्ड की ऑफिशल साइट UIDAI द्वारा आधार कार्ड से जुड़े नए अपडेट लगातार लाए जा रहे हैं। UIDAI द्वारा आए नए अपडेट के अनुसार आधार से जुड़ी सभी सुविधाएं इंटरनेट के माध्यम से ली जा सकती थी। परंतु आप नए अपडेट SMS to Aadhaar service के जरिए आप बिना इंटरनेट की सेवा उपयोग की आधार कार्ड की सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए हम इस लेख में UIDAI के नए अपडेट को प्रस्तुत कर रहे हैं। अतः आप इस लेख में अंत तक बने रहें ताकि आप नई जानकारी को भलीभांति प्राप्त कर सकें।

UIDAI द्वारा  s.m.s. सेवा शुरू की गई है। जिसके माध्यम से आप बिना इंटरनेट या मोबाइल एप्लीकेशन, स्मार्टफोन का इस्तेमाल किये बिना साधारण फोन से भी आधार से जुड़ी सुविधाएं s.m.s. के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। sms  के माध्यम से मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार है:-

Virtual ID (VID) के साथ यह सुविधाएं : SMS to Aadhaar service

इस सर्विस से आधार से जुड़ी कई सर्विसेज जैसे वर्चुअल आईडी (VID) का जेनरेशन या रिट्रीवल, अपने आधार को लॉक या अनलॉक करना, बायोमैट्रिक लॉकिंग /अनलॉकिंग जैसी कई सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से हेल्पलाइन नंबर 1947 पर एक SMS भेजना होगा। जिसके बाद आप आधार से जुड़ी सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं।

Virtual ID बनाने की प्रक्रिया | SMS to Aadhaar service

  • Virtual ID बनाने के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं।
  • GVID (SPACE) और अपने आधार नंबर के अंतिम चार अंक टाइप करें और  1947 पर भेजें।
  • अपना VID प्राप्त करने के लिए, टाइप करें- RVID (SPACE) अपने आधार नंबर के अंतिम चार अंक दर्ज करें।
  • आप दो तरह से OTP रिसीव कर सकते हैं। पहला आपके आधार नंबर के जरिए, दूसरा आपके VID के जरिए।
  •  आधार से OTP टाइप करने के लिए- GETOTP (स्पेस) और अपने आधार के आखरी चार अंक दर्ज करें।
  • VID से OTP प्रकार के लिए – GETOTP (स्पेस) और एसएमएस में अपनी आधिकारिक वर्चुअल आईडी के अंतिम 6 अंक दर्ज करें।
See also  कन्वर्ट कैसे करें Google WebP to PNG in Early 2023

Lock and Unlock Aadhaar | SMS to Aadhaar Service

केवल एक SMS के साथ अब आप अपने आधार को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं। अगर आप आधार को लॉक करते हैं तो कोई भी आपके आधार का इस्तेमाल कोई नहीं कर सकता है। बता दें कि आप इसे किसी भी समय लॉक कर सकते हैं।  जब आप इसका इस्तेमाल करने के लिए तैयार हों तो इसे अनलॉक भी कर सकते हैं। अपना आधार लॉक करने के लिए आपको एक VID की आवश्यकता होगी।

आधार को लॉक और अनलॉक करने के लिए दी गई प्रक्रिया फॉलो करें

  • पहले SMS में TEXT पर जाएं और ‘GETOTP’ (SPACE) टाइप करें और अपने आधार नंबर के आखिरी 4 अंक लिखें।
  • OTP रिसीव होते ही दूसरा SMS  भेजा जाना चाहिए। इस LOCKUID (SPACE) में अपने आधार के अंतिम चार अंक (SPACE) छह अंकों का OTP दर्ज करें।
  • Unlock Aadhaar through SMS |
  • SMS बॉक्स में, ‘GETOTP’ (SPACE) टाइप करें, फिर आपके VID के अंतिम छह अंक दर्ज करें।
  • अनलॉक (स्पेस) और अपने VID (स्पेस) के अंतिम 6 अंक दूसरे एसएमएस में 6 अंकों का OTP लिखें।

FAQ’s SMS to Aadhaar service

Q. SMS  के माध्यम से आधार कार्ड से जुड़ी कौन सी सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं?

Ans. आधार कार्ड को आप SMS के द्वारा लॉक तथा अनलॉक कर सकते हैं।  s.m.s. द्वारा आप आधार कार्ड को वर्चुअल आईडी बना सकते हैं।

Q. UIDAI  का नया अपडेट क्या है?

Ans. UIDAI द्वारा हाल ही में आधार कार्ड को लेकर नया अपडेट जारी किया गया है। अब आधार कार्ड धारक बिना इंटरनेट के भी आधार कार्ड को मोबाइल एसएमएस के जरिए अनेक सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए आपको इंटरनेट, मोबाइल एप्लीकेशन, स्मार्टफोन आदि की आवश्यकता नहीं होगी और घर बैठे आप साधारण फोन से भी आधार  सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।

See also  शादी के बाद आधार में उप नाम और पता कैसे अपडेट करें | Update surname and address in Aadhaar after marriage

Q.  एसएमएस द्वारा आधार कार्ड को कैसे लॉक करें?

Ans.  आधार कार्ड को एसएमएस द्वारा लोग करना बहुत ही आसान है। आप पहले यह मैसेज टाइप करें पहले SMS में TEXT पर जाएं और ‘GETOTP’ (SPACE) टाइप करें और अपने आधार नंबर के आखिरी चार अंक लिखें। अब आपको एक और टीवी भेजा जाएगा। तथा अपना और टीवी दर्ज करें आप आसानी से आधार कार्ड को लॉक कर सकेंगे।

 आधार कार्ड से जुड़ी नई जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja