100+ Rajasthan Diwas Quotes, Status, Shayari | राजस्थान दिवस पर शायरी 2023

Rajasthan Diwas Quotes

30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जा रहा है। जिसके लिए लोगों द्वारा राजस्थान दिवस स्टेटस, कोट्स, शायरी शेयर की जाएगी। इस लेख में आपको Rajasthan Diwas से जुड़े Rajasthan Diwas Quotes, Status, Shayari, wishes सब मिलेगा जिसे आप अपने दोस्तों और परिजनों के साथ साझा कर सकते हैं .राजस्थान की फोटो के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा कर सकते हैं . इसमें आपको व्हाट्सएप से लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के लिए कैप्शन मिल जाएगा।

राजस्थान दिवस कब व क्यों मनाया जाता है

राजस्थान दिवस पर निबंध हिंदी PDF

Rajasthan Diwas Quotes

सोने री धरती अठे, चाँदी रो असमाण। रंग रंगीळो रस भर्यो म्हारो प्यारो ‘राजस्थान’।।

आज राजस्थान दिवस पर आप सबनैं,
मोकळी बधाई अर मंगळकामनावां!

कण-कण से गूजे जय-जय राजस्थान,
बढ़ा देता है भारत का गौरव और सम्मान।
राजस्थान दिवस की बधाई

त्याग व बलिदान के गौरवशाली इतिहास से परिपूर्ण
वीरभूमि “राजस्थान” के स्थापना दिवस के अवसर
पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

राजस्थान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Rajasthan Diwas Quotes in Hindi

 राजस्थान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए और राजस्थान दिवस को मनाने के लिए आप कोर्ट हिंदी में यहां पर देख सकते हैं यह कोर्स आप अपने मोबाइल फोन के थ्रू व्हाट्सएप के स्टेटस में लगा सकते हैं आप अपने फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं अपने मित्रों परिचितों और अपने राजस्थानी भाइयों को इस उत्सव में शामिल होने के लिए राजस्थान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं तो देखिए राजस्थान दिवस कोट्स इन हिंदी

Rajasthan Diwas Status in Hindi

मेरे रक्त की पहचान राजस्थान सर्वश्रेष्ठ सम्मान जब जन्मभुमि हो राजस्थान।

See also  बाल गोपाल योजना राजस्थान 2023 | बच्चों को कब व कितना दूध मिलेगा

सच में यह राजाओ का स्थान है. यह म्हारों सबसे प्यारा राजस्थान है. राजस्थान स्थापना दिवस की शुभकामनाएं

दिल में प्यार है
आंख्या में काजल है,
ओ मारो राजस्थान है
जगह-जगह मीठा फल है

दिल थाम के बैठिए मेरे दोस्त, मै वीरों की भूमि राजस्थान से आया हूँ

आ धरती म्हारें राजस्थान री, मनें खुद पर होवे घणों अभिमान

इण धरती पर जन्म लियो हां, म्हारो सम्मान ओ है राजस्थान।

जिसका कण-कण वीरता की पहचान है,
वह प्राणों से प्यारा मेरा राजस्थान है.

आ तो वीराँ री गाथा गावै इं पर बलिदानियों रो खूं रमावे
इंपर विकास रो परचो लेरावे इं पर म्हाणे हेत घणो है आवे
आ धरती धोरां री।

त्याग और बलिदान की भूमि राजस्थान,
वीरों और वीरांगनाओ की भूमि राजस्थान,
गौरवशाली इतिहसा और धरोहर जिसकी शान
सबसे निराला, सबसे प्यारा मेरा राजस्थान।
राजस्थान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

वीर भूमि राजस्थान के स्थापना दिवस पर

सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

वीरों ने अपने खून से राजस्थानी माटी का किया बंदन है,
इसको माथे पर लगा लो यह माटी नहीं चंदन है.
राजस्थान स्थापना दिवस की शुभकामनाएं

वीर-वीरांगनाओं की भूमि राजस्थान के
स्थापना दिवस पर प्रदेश की जनता को हार्दिक बधाई।

वीरों ने कुर्बानी देकर जिसके कण-कण को संवारा है,
ना झुकी है आज जहाँ की, ये राजस्थान हमारा है.

Rajasthan Diwas Status in Hindi

राजस्थानी भाषा में राजस्थान दिवस को मनाने के लिए कुछ स्टेटस आप शेयर कर सकते हैं जो कि यहां की स्थानीय भाषा राजस्थानी में लिखे गए हैं राजस्थान के बहुत सारे राजस्थानी कवियों ने राजस्थान की वीर गाथा और अन्य विषयों को चरितार्थ करने के लिए राजस्थानी भाषा में कुछ स्टेटस विशेष कोर्ट्स और शायरियां लिखी है इनको आप पढ़कर और सुनकर गौरवान्वित महसूस कर सकते हैं और अपनी राज्य भाषा अपनी मातृभाषा के प्रति अपना पर भी महसूस कर सकते हैं

See also  National Safe Motherhood Day 2023: Date, History, Significance, Theme | राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस कब व क्यों मनाया जाता है

“मीरा” और “सांगा” की भूमि, परम “प्रताप राणां” की भूमि,

“शौर्य और साहस” की भूमि, अपनी “रुबिका लियाकत” की भूमि!

सभी को “कोटि-कोटि” बधाईयाँ!

रेतीली पथरीली म्हारी धरती राजस्थान, इसकी रजकण पे म्हाने होवे बड़ो गुमान।
या धरती धोरा री या धरती मीठा बोरा री या तो सुरगा ने शरमावे इ पर देव रमण न आवे
सारा नर नारी, मिल हरषाव या धरती धोरा री, या धरती सतीया री
राजस्थान दिवस री घणी-घणी शुभकामना!

धौला धौला धोरिया, ऊटा लदी कतार
घूंघट वाली गोरड़ी, अर मुछिया वाला मुटियार
राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं

बाबोसा री पगड़ी रो रेहवे मान जठे

मायड़ रे ळहरिया में मिळे ळाड़ कोढ़

दादोसा री सीख अर दादी सा रा बोळ

किकर करस्यां राजस्थान री होड़

राजस्थान जेडी़ संस्कृति कठे।

वीरता को रग-रग में भर कर लाया हूँ,
मैं राजस्थान के छोटे से गाँव से आया हूँ.

राजस्थान दिवस शायरी

 भारत के अंदर किसी भी त्योहार या दिवस के ऊपर शायरी जरूर बनी है और इसी क्रम में राजस्थान दिवस पर भी बहुत सारी शायरियां बनी है राजस्थान दिवस को मनाने के लिए इस दिन राजस्थान का एकीकरण हुआ था तो कुछ शायरियां ऐसी भी बनी है जो राजस्थान की जितनी भी रियासतें थी जैसे जयपुर जोधपुर बीकानेर मेवाड़ इन रियासतों को मिलाने के बाद जो राजपूताना है उसको दर्शाने के लिए कुछ शायरियां भी बनाई गई है जिनको आप राजस्थान दिवस के ऊपर में उपयोग कर सकते हैं तो नीचे देखें राजस्थान दिवस की शायरियां

इंण धरती पर जन्म सूरमा, बे राख्यो हो जग को मान

इण री माटी घणी पबितर, म्हारो मनडो ओ राजस्थान।

See also  Safer Internet Day 2023 | सुरक्षित इंटरनेट दिवस कब और क्यों मनाया जाता हैं?

धन्य हूं थारी गोदयां खेल्यो, अरविन्द गांव थारा गुणगान
है आ धरती सुरगां सुं प्यारी, म्हारो मनडो ओ राजस्थान।

अठ साधु संत दानी घणा, बे राखी इण धरा री शान
अठ जनम्या देवी देव घणा, म्हारो दिलडो ओ राजस्थान।

सारो जगत जाणै, मै के करूँ ईको गुणगान,

अठै पैदा हुए क्षत्रिय कुम्भा, सांगा, प्रताप महान।

सीस झुकाणाने आयो हु, तने राजस्थान री माटी

राणा रो वीर मेवाड़ अथे और सेठा री शेखावाटी।

धर्म-कर्म और राष्ट्र को समर्पित
यहाँ का हर नागरिक माँ भारती का मान
बढ़ाने वाले राजाओं के समान है.
राजस्थान स्थापना दिवस 30 मार्च

Rajasthan Diwas Shayari in Hindi

राजस्थान री विरता अर वीरों से कोई अनजान नहीं जहां मेवाड़ वीरों री गाथा स्युं ओलखिजे

वठे मारवाड़ प्रेम गाथा स्युं प्रसिद्ध हैं आज राजस्थान दिवस पर प्रेम की प्रसिद्धि झलक जो विख्यात हैं।

वीरता क्या होती है समझने आया हूँ,
निराशा को उत्साह में बदलने आया हूँ,
जिंदादिली से कैसे जिए यही सीखने
मैं वीरों की भूमि राजस्थान आया हूँ.
राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं

राजस्थान दिवस कोट्स हिंदी में  | राजस्थान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

बाबोसा री पगड़ी रो रेहवे मान जठे मायड़ रे ळहरिया में मिळे ळाड़ कोढ़
दादोसा री सीख अर दादी सा रा बोळ किकर करस्यां राजस्थान री होड़
राजस्थान जेडी़ संस्कृति कठे।

अठ साधु संत दानी घणा, बे राखी इण धरा री शान
अठ जनम्या देवी देव घणा, म्हारो दिलडो ओ राजस्थान।

जिस्का कन-कान वीरता की पहल है, क्या प्रनो से प्यारा मेरा राजस्थान है।

मेरे रक्त की पहचान राजस्थान सर्वश्रेष्ठ सम्मान जब जन्मभुमि हो राजस्थान।

धन्य हूं थारी गोदयां खेल्यो, अरविन्द गांव थारा गुणगान
है आ धरती सुरगां सुं प्यारी, म्हारो मनडो ओ राजस्थान

सोने जैड़ी रेत जठै, ज्यां चांदी आसमान
रंग रंगीलो रूप सोवणो, प्यारो म्हारो राजस्थान।

राजस्थान दिवस पर स्टेटस

धरती म्हारे राजस्थान री सोना सी दमके, नीलो सो आसमान चम चम चांदी सो चमके। जय जय राजस्थान

पग पग पूजै पूतळी, थापिया खेजड़ थान
संत सती अर सूरमा, म्हारै राजस्थान
राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं

राष्ट्र को समर्पित धर्म कर्म
यहां का हर नागरिक माँ भारती का
मान बढ़ाने वाले राजाओ के सामान हे।

माउंट आबू की ठंड
रेगिस्तान की धूप से आया हूँ
उस रंग रंगीले जहान से आया हूँ

वीरों ने कुर्बानी देकर जिसके कण-कण को संवारा है,
ना झुकी है आज जहाँ की, ये राजस्थान हमारा है.

अपने ह्दय में समेटे हुए शौर्य, वीरता
बलिदानो की अमर गाथाये
विरो की भूमि राजस्थान के स्थापना दिवस
पर हार्दिक शुभकामनाये।

शूरा में एक शुर कहीजै, तेजल ज्यारो नाव

वचनां बांध्या वचन निभाया, वारयां जाव।

FAQ’s Rajasthan Diwas Quotes

Q. साल 2023 में राजस्थान दिवस कब मनाया जाएगा?

Ans.साल 2023 में 30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाएगा।

Q. साल 2023 में कौन राजस्थान दिवस मनाया जाने वाला?

Ans.साल 2023 में 73 वां राजस्थान दिवस में मनाया जाएगा।

Q. राजस्थान का फेमस नृत्य कौन सा है ?

Ans. राजस्थान का फेमस नृत्य घूमर हैं।

Q. क्षेत्रफल को लेकर राजस्थान भारत के राज्य में कौन सा स्थान रखता है ?

Ans.क्षेत्रफल के मामले में राजस्थान भारत के राज्यों में पहला स्थान रखता हैं।

Q. राजस्थान में कौन सी पार्टी का शासन है और इसके सीएम कौन है ?

Ans. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी का शासन है और अशोक गहलोत यहां के सीएम हैं।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja