Baba Ramdev Jayanti 2023 | बाबा रामदेव जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं, सन्देश बधाई | Ramdev Jayanti Wishes in Hindi

Ramdev Jayanti Wishes in Hindi

बाबा रामदेव जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं: Ramdev Jayanti Wishes in Hindi:- रामदेव जयंती भारत के राजस्थान राज्य में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। राजस्थान के कई स्थान पर इस दिन लोकल छुट्टी होती है। रामदेव जयंती का मुख्य उत्सव रामदेवरा में स्थित उनके समर्पित मंदिर में होता है। हालाँकि रामदेव इतने लोकप्रिय हैं कि उनके राजस्थान के अंदर और बाहर कई मंदिर हैं और उनका जन्मदिन पूरे भारत में कई लोगों द्वारा मनाया जाता है।

पश्चिमी राजस्थान के पोखरण शहर में 1409 ई. के आसपास जन्मे, रामदेव अपने प्रयासों के लिए प्रसिद्ध हुए। हिंदू धर्म को पुनर्जीवित करने और अपनी कथित चमत्कारी शक्तियों के लिए। उनके कई अनुयायी मानते हैं कि वह कृष्ण के अवतार थे, और इसलिए वे उन्हें भगवान के रूप में पूजते हैं।राजस्थान में एक विशेष समुदाय का रामदेव की पूजा करने का अनोखा तरीका है। जैसा कि उन्हें आम तौर पर कपड़े से ढंके घोड़े की सवारी करते हुए चित्रित किया जाता है, उपासक प्रसाद के रूप में कपड़े से ढके लकड़ी के खिलौने वाले घोड़े लाते हैं।रामदेव जयंती पर राजस्थान के कुछ शहरों में मेले भी लगते हैं और लोग उन्हें समर्पित कई मंदिरों में से किसी एक में प्रार्थना करने जाते हैं।

इस लेख में हम आपको बाबा रामदेव जयंती के मौके पर अपने परिजनों के साथ शेयर करने के लिए बाबा रामदेव जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं वाले संदेश उपलब्ध करा रहे है, जो आप अपने अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं। इस लेख में आपको बधाई संदेशों के साथ ही शायरियां और स्टेटस भी मिल जाएंगे। आज कर सोशल मीडिया के दौर में स्टेटस लगाने का काफी चलन है, जिसके मद्देनजर हम आपको कुछ ऐसा कन्टेंट भी उपलब्ध करा रहे है जो आप अपने सोशल मीडिया पर अपलोड़ कर सकते हैं। हमारे हर लेख कि तरह इस लेख को भी हमने कई बिंदूओं के आधार पर तैयार किया है जैसे कि बाबा रामदेव जयंती बधाई सन्देश, बाबा रामदेव जी जयंती शुभकामनाएं, रामदेव जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं, बाबा रामदेव जी शायरी, 2 लाइन, बाबा रामदेव जी के दोहे, बाबा रामदेव स्टेटस वीडियो, रामदेव जयंती स्टेटस, बाबा रामदेव जी के स्टेटस फोटो, (Baba Ramdev Shayari) बाबा रामदेव जी शायरी। इस लेख को अंत तक पढ़े और बहतरीन बाबा रामदेव जयंती बधाई संदेश पाएँ।

See also  गणतंत्र दिवस पर भाषण हिंदी में | 26 January Speech in Hindi 2024 (टीचर्स के लिए भाषण)

बाबा रामदेव जयंती बधाई सन्देश | Ramdev Jayanti Badhai Whatsapp Message

सब कहते तूझको बाबा पालनहार

मैं तो मानू तुझको सिरजनहार

सब देवों में पहले जपूँ तूझको

हर मुश्किल से निकाल अब मुझकों!!!

बाबा रामदेव जयंती की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं

मैं तो आरती उतारुं रे

मेरे प्यारे, न्यारे बाबा की

जाप करूँ, ध्यान करूँ

प्रेम सहित भक्ति करूँ

जीवन संवारूं रे

हैप्पी रामदेव जयंती

जय बोलो, जय बोलो, जयकार बोलो सारे मिल कर भक्ति गीत गाओ मेरे जीवन में छाया अंधियारा कर दो प्रकाश बाबा आओ, आओ। रामदेव जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं…

सूरज चमके, चंदा चमके, चमके ये जग सारा

हम हैं भक्त आपके जीवन संवारो हमारा

जब भी होती कोई मुश्किल हमने तुमको पुकारा

नाम तेरा जपने से बाबा भाग्य संवरा हमारा।।

मेरे बाबा पीर आपने

घर अजमल अवतार लिया

आपके द्वारे तंदूरा, नौबत बाजे

घृत, मिठाई, चूरमा प्रसाद चढ़े

ये भी पढ़ें:- शहीद भगत सिंह जयंती कब व क्यों मनाई जाती है? 

बाबा रामदेव जी जयंती शुभकामनाएं | Baba Ramdev Pir Jayanti Shubhkamnayen

खम्मा खम्मा ओ कंवर अजमल का

पूजे आपको राजस्थान सारा

माता मैणादे का पूत सदा दया करो

बाबा कष्ट मिटाओ हमारा!!!

बाबा रामदेव जयंती की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं

मुझे चरणों से लगा लो रामदेव

मुश्किल मेरी सारी तुमने हरी

मेरी बिगड़ी बना दो बाबा मेरे

अपनी शरण में ले लो बाबा मेरे

क्या कहूँ मैं बाबा मेरे
चाहूँ पाऊं नित दर्शन तेरे
गंगा-जमुना-सरस्वती बहे
रामदेव आप स्नान करे
हैप्पी रामदेव जयंती

अब तो है तेरे हवाले बाबा जीवन मेरा मेरी नैया डुबो दो, चाहे पार उतरो मैं तो हर पल ध्यान नाम तेरा तू ही अब तो मेरा उजड़ा नसीब संवर। रामदेव जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं…

रामदेव जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं |

क्या कहूँ मैं बाबा मेरे

See also  वैलेंटाइन डे क्या है? वैलेंटाइन दिवस क्यों मनाया जाता है? | Happy Valentines Day 2024

चाहूँ पाऊं नित दर्शन तेरे

गंगा-जमुना-सरस्वती बहे

रामदेव आप स्नान करे

पूरें देशों से आये भक्त आपके

पीर जी चरणों मे आपके नमन करें

बच्चे छोटे पुकारे पीर जी

बडे तो आपको रामदेव पुकारें!!!

बाबा रामदेव जयंती की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं

जय हो बाबा रामदेव रे

मेरे सारे कष्ट मिटाओ

पाप सभी कर दो दूर

कृपा-सिन्धु मेहर करो

हैप्पी रामदेव जयंती

बाबा मेरे तू है सबका रखवाला, हर मुश्किल में तुमने हमको संभाले, हम दिल से आरती करें, अपनी दया से सबकी रक्षा करें। रामदेव पीर जयंती की शुभकामनाएँ…

बाबा रामदेव जी शायरी 2- लाइन | Baba Ramdev Ji 2 Line Shayari

चौबीसवो परचो भक्त दला सेठ ने दिनोजी

धड़ सूं शीश जोडकर जीवन दान दिनोजी!!!

बाबा रामदेव जयंती की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं

पग-पग विपदा के बादल छायें

जग की झूटी माया मुझे भरमाये

बीच भंवर में नैया डोले

बाबा मेरी नैया पार करो

क्या कहूं मैं बाबा मेरे चाहूं पांव नित दर्शन तेरे

गंगा-जमुना-सरस्वती बहे रामदेव आप स्नान करें।

मैं तो आरती उतारुं रे

मेरे प्यारे, न्यारे बाबा की

जाप करूँ, ध्यान करूँ

प्रेम सहित भक्ति करूँ

जीवन संवारूं रे।।

बाबा रामदेव स्टेटस वीडियो | Baba Ramdev Whatsapp Status

Baba Ramdev Status हमारा इस पॉइन्ट में यानि कि बाबा रामदेव स्टेटस वीडिया में आपको बाबा रामदेव जयंती (Baba Ramdev Jayanti) के उपलतक्ष्य में आपको स्टेटस वीडियो उपलब्ध करा रहे है जो आप अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साक्षा कर सकते है। साथ ही अपने दोस्तों के साथ इन वीडियो को शेयर कर सकते हैं।

पिछम धरा सू

गैरी गैरी बिरखा भाया रूणीचा रा धणीया

See also  विश्व सामाजिक न्याय दिवस 2023 | Vishv Samajik Nyay Divas Kab Hai | World Day Of Social Justice Theme 2023

“बाबा रामदेव जी न्यू व्हाट्सएप स्टेटस 2023 ranuja Sarkar status video Baba

रामदेव जयंती स्टेटस | Ramdev Jayanti PR Status

अब तो है तेरे हवाले बाबा जीवन मेरा

मेरी नैया डुबो दे, चाहे पार उतार

मैं तो हर पल ध्याऊँ नाम तेरा

तू ही अब तो मेरा उजड़ा नसीब संवार

सब कहते तुझको बाबा पालनहार

मैं तो मानु तुझको सिरजनहार

सब देवों में पहले जपुं तुझको

हर मुश्किल से निकाल अब मुझको।।

जय हो बाबा रामदेव रे

मेरे सारे कष्ट मिटाओ

पाप सभी कर दो दूर

कृपा-सिन्धु मेहर करो।।

मुझे चरणों से लगा लो रामदेव

मुश्किल मेरी सारी तुमने हरी

मेरी बिगड़ी बना दो बाबा मेरे

अपनी शरण में ले लो बाबा मेरे।।

बाबा रामदेव जी फोटो | Ramdev Baba Status Photo

बाबा रामदेव जी के स्टेटस :इस पॉइन्ट के जरिए आपको स्टेटस फोटो उपलब्ध कराई जा रही है, जिसको डाउनलोड कर आप अपने सोशल मीडिया हैंडस पर स्टेटस के तौर पर अपलोड कर सकते हैं।

Ramdev Baba Status Photo
Ramdev Baba Status Photo
Baba Ramdev Ji ki Picture HD Photos
Baba Ramdev Ji ki Picture HD Photos
लोकदेवता बाबा रामदेव जी मंदिर (समाधी)  की फोटो
लोकदेवता बाबा रामदेव जी मंदिर (समाधी) की फोटो

लोक देवता श्री बाबा रामदेव जी की जयंती पर शायरी | Baba Ramdev Shayari

सूरज चमके, चंदा चमके, चमके ये जग सारा

हम हैं भक्त आपके जीवन संवारो हमारा

जब भी होती कोई मुश्किल हमने तुमको पुकारा

नाम तेरा जपने से बाबा भाग्य संवरा हमारा।।

दूर देशों से आये भक्त आपके

पीर जी, चरणों में आपके नमन करे

बच्चे छोटे पुकारे पीर जी

बड़े तो आपको रामदेव पुकारे।।

मैं तो आरती उतारुं रे

मेरे प्यारे, न्यारे बाबा की

जाप करूँ, ध्यान करूँ

प्रेम सहित भक्ति करूँ

जीवन संवारूं रे।।

अब तो है तेरे हवाले बाबा जीवन मेरा

मेरी नैया डुबो दे, चाहे पार उतार

मैं तो हर पल ध्याऊँ नाम तेरा

तू ही अब तो मेरा उजड़ा नसीब संवार।।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja