वेलेंटाइन डे पर क्या गिफ्ट्स देना चाहिए? | Valentine’s Day Gifts 2024

Valentines Day Gifts

Valentines Day Gifts 2024:- वेलेंटाइन डे आने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है, Valentines Day Gifts का Count Down शुरु हो गया है और Market में भी इसकी रौनक दिखाई देने लगी है। इस दिन लोग एक दूसरे को Gifts देकर भी अपने प्यार को व्यक्त करते है। गौरतलब है कि जब सही valentines day gift चुनने की बात आती है तो हम अकसर असमंजस में पड़ जाते है कि क्या दे और क्या नहीं? आप जिसको भी तोहफा दे रहे है पहले तो आप उसके व्यक्तित्व और वरीयताओं के बारे में सोचें और उसके बाद वेलेंटाइन डे के उपहारों पर विचार करें जो उनके शौक से मेल खाता हो। चाहे आप अपने सबसे अच्छे दोस्त, परिवार के सदस्य या महत्वपूर्ण अन्य के लिए एक बढ़िया उपहार की तलाश कर रहे हों तो हमारा ये लेख पूरा पढ़े।

हम आपके सामने Gifts के Idea देंगे, इसके साथ ही आपके बताएंगे कि  वैलेंटाइन्स डे पर क्या गिफ्ट देना चाहिए,वैलेंटाइन्स डे गिफ्ट चुनाव कैसे करें? valentines day gifts for Him, Best valentines day gifts for her, वैलेंटाइन्स डे पर लड़की को क्या गिफ्ट देना चाहिए इन सभी बातों पर आपसे चर्चा करेंगे। इस लेख को पूरा पढ़े और अपने प्रियवर को बहतरीन तोहफा दें।

Valentines Day Gifts 2024- Overview

टॉपिकValentines Day Gift Idea 
लेख प्रकारआर्टिकल
साल2024
वैलेंटाइन डे क्या हैप्यार का इजहार करने का दिन
वैलेंटाइन डे 202414 फरवरी
दिनमंगलवार
वैलेंटाइन डे क्या सिर्फ प्रेमी जोड़ो का दिन हैनहीं, इस सब लोग मना सकते है
उद्देश्यप्रेम बांटना
कब से मनाया जा रहा है14 वीं शताबदी से
वैलेंटाइन डे वीक7 फरवरी-14 फरवरी

वैलेंटाइन्स डे पर क्या गिफ्ट देना चाहिए? 

February का महीना शुरू हो गया है और इसी महीने की शुरुआत से प्यार का हवाओं में बहना भी शुरू हो जाता है कहने का मतलब यह है कि Valentines Day के चलते फरवरी का महीना और खुशनुमा हो जाता है। 14 फरवरी को देश और दुनिया में वैलेंटाइंस डे बड़ी जोरों शोरों से मनाया जाएगा प्यार के इस दिन को Celebrate करने के लिए लोग एक दूसरे में गिफ्ट देना पसंद करते हैं लेकिन अब सवाल यह उठता है कि वैलेंटाइंस डे पर हमें क्या गिफ्ट देना चाहिए ? वैलेंटाइंस डे पर गिफ्ट के तौर पर हम एक दूसरे को फूल भी दे सकते हैं। फूल किसी को तोहफे में देने के लिए एक बहुत ही सुंदर चीज है। फूलों को देखकर हर किसी का दिन बन जाता है। ऐसे ही वैलेंटाइंस डे पर अगर फूल तोहफे में दिए जाए तो आप यह जिसको भी दे रहे हैं खुश हो जाएंगे।

इसके साथ ही वैलेंटाइंस डे पर चॉकलेट भी एक दूसरे को दी जाती है। चाहे वह लड़की हो या लड़का हर किसी की फेवरेट चॉकलेट होती है। तो वैलेंटाइंस डे पर चॉकलेट या चॉकलेट हैंपर्स से एक दूसरे को तोहफे में दे सकते हैं। इससे आपके रिश्ते में मिठास भी घुल जाएगी। वैलेंटाइन डे के मौके पर कपड़े भी एक दूसरे को गिफ्ट के तौर पर दिए जा सकते है। यदि आप गिफ्ट अपने हस्बैंड या बॉयफ्रेंड को देना चाहते हैं तो उनके लिए उनकी पसंद के अच्छे से कपड़े खरीद सकते हैं। वहीं लड़कियों के लिए भी सेम चीज की जा सकती है। कपड़े ऐसी चीज होती है जिसको कोई कभी मना कर ही नहीं सकता हैं। 

See also  National Vaccination Day 2023 | राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस कब हैं, क्यों मनाया जाता है?

अगर आप वैलेंटाइंस डे पर अपने पार्टनर को गिफ्ट देना चाहते हैं पर समझ नहीं आ रहा है क्या दे या क्या न दें. तो आप उन्हें गिफ्ट के तौर पर कस्टमाइज गिफ्ट भी दे सकते हैं। कस्टमाइज के जैसे कि फोटो वाले कुशन, फोटो वाली टी-शर्ट, फोटो वाले मोबाइल कवर फोटो वाले कीचेन, आदि यह गिफ्ट देने से भी आप अपने पार्टनर का दिल जीत सकते हैं।वही वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट के तौर पर आप अपने पार्टनर को मूवी के टिकट्स भी गिफ्ट कर सकते हैं। कहने का मतलब यह है कि आप उन्हें मूवी डेट पर भी ले जा सकते हैं। कोई ऐसी फिल्म जिसका आपका पार्टनर बहुत लंबे समय से इंतजार कर रहा हो और वह हाल ही में रिलीज हुई है ,तो अपने पार्टनर को मूवी पर ले जाने से बेहतरीन और क्या ही गिफ्ट होगा।

वैलेंटाइन्स डे गिफ्ट चुनाव कैसे करें?

Valentines Day Gifts 2024:- वैलेंटाइंस डे का दिन हो और गिफ्ट का आदान-प्रदान ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता पर अक्सर हम वैलेंटाइंस डे पर गिफ्ट तो देना चाहते हैं पर इसका चुनाव कैसे करें यह हमें थोड़ा समझ नहीं आता है। इसमें हम आपकी कुछ हद तक मदद जरूर कर सकते हैं अगर आपके पार्टनर को कपड़ों का शौक है और अगर आपने अक्सर उन्हें कपड़ों की शॉपिंग करते हुए देखा है तो आप अपने पार्टनर के लिए गिफ्ट के तौर पर उनके पसंद के रंग के कपड़े उन्हें दे सकते हैं । इससे गिफ्ट को पाकर मैं काफी खुश हो जाएंगे।

वैलेंटाइंस डे के गिफ्ट का चुनाव करते हुए आप अपने पार्टनर की Preferences को मद्देनजर रखते हुए एक बढ़िया सा गिफ्ट के ले सकते हैं। जैसे कि आप उनसे बातें ही बातों में पूछ सकते हैं कि वह किस चीज का बहुत ज्यादा शौक रखते हैं या वह कौन सी ऐसी चीज है जो खरीदना चाहते हैं और वह खरीद नहीं पा रहे हैं। जैसे ही आपको पता लग जाए कि वह क्या लेना चाहते हैं, वैसे ही उस गिफ्ट को खरीद कर अपने पार्टनर को वैलेंटाइन डे पर दे सकते है। इससे आपका पार्टनर बहुत ज्यादा ही खुश हो जाएंगा।

See also  किसान दिवस की शुभकामनाएं हिंदी में | National Farmers Day Wishes, Quotes, Message Shayari, Slogan in Hindi

अपने पार्टनर की पर्सनैलिटी को देखते हुए भी उन्हें गिफ्ट दिया जा सकता है। जैसे अगर आपका पार्टनर क्यूट है तो आप उन्हें सॉफ्ट टॉय गिफ्ट कर सकते हैं। वहीं लड़कियां अपने पार्टनर की पर्सनैलिटी को देखते हुए उन्हें जाकेट, शूज, बेल्ट, Smart वॉचेस आदि गिफ्ट कर सकते हैंकुछ लोगों को खाने का बहुत शौक होता है और खाना भी उनके लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं होता ।अगर आपका पार्टनर फूडी है तो आप उनके लिए लंच डिनर प्लान कर सकते हैं। वह भी उनके लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं होगा

Valentines Day Gifts for Him | वेलेंटाइन डे पर पति व बॉय फ्रेंड्स के लिए गिफ्ट्स

ट्रैकसूट (Tracksuit) :- अगर आपने प्रेमी को Valentines Day Gifts करना चाहती हैं तो आप उसे ट्रैकसूट गिफ्ट कर सकती हैं। लड़कों के लिए ट्रैकसूट बहुत उपयोगी होते हैं। एक्सरसाइज से लेकर ट्रैवल तक लड़के कंफर्टेबल पहनना पसंद करते हैं। ऐसे में उनके लिए ट्रैकसूट एक अच्छा विकल्प हो सकता है। ट्रैकसूट लेते वक्त बॉयफ्रेंड के फेवरेट कलर और ज्यादा कंफर्ट का ध्यान रखें।

Power Bank:- लड़के ज्यादातर घर से बाहर रहते हैं। नौकरी हो या पढ़ाई, लड़के अक्सर घर से दूर ही रहते हैं। अगर आपका बॉयफ्रेंड या पति भी ऐसी स्थिति में है तो आप उसे पावर बैंक गिफ्ट कर सकते हैं। यकीन मानिए वो आपके दिए हुए पावर बैंक का पूरा इस्तेमाल करेगा। 

Watch:- कई लड़कों को घड़ियों का शौक होता है। अगर आपका बॉयफ्रेंड या पति भी घड़ियां पहनना पसंद करता है तो आप उसे कोई अच्छी सी घड़ी गिफ्ट कर सकते हैं। घड़ी देते समय इस बात का ध्यान रखें कि उनके पास एक ही घड़ी न हो। साथ ही इस बात पर भी ध्यान दें कि फॉर्मल अटायर या कैजुअल लुक के हिसाब से आपको उन्हें किस तरह की वॉच देनी है।

Bag:- कई लड़के बेफिक्र होते हैं। उनके भुलक्कड़ स्वभाव के कारण अक्सर उनकी चीजें खो जाती हैं। साइड बैग कई समस्याओं का समाधान हैं। आप अपने बॉयफ्रेंड को साइड बैग गिफ्ट कर सकती हैं। जिसमें वह अपना फोन, चार्जर, रूमाल, मास्क, विजिटिंग कार्ड आदि आसानी से सेव कर सकता है।

Best Valentines Day Gifts for Her | वेलेंटाइन डे पर पत्नी व गर्ल फ्रेंड्स के लिए गिफ्ट्स

Signature Perfume:- वेलेंटाइन डे के आसपास, कई ब्रांड एक सेट में अपना सर्वश्रेष्ठ सिग्नेचर परफ्यूम बेचते हैं जो उन लड़कियों के लिए एक शानदार उपहार है जो हर समय अच्छी महक पसंद करती हैं। 

Makeup Kit:- ऐसी कोई महिला नहीं है जिसे मेकअप पसंद नहीं है और ऐसे समय के दौरान, मेकअप ब्रांड बेहतरीन उपहारों के लिए सबसे अच्छी मेकअप किट बनाने के लिए ऊपर और परे जाते हैं। लिपस्टिक, मस्कारा, आईलाइनर, नेल पेंट, मेकअप ब्रश, आईशैडो और कुछ अन्य उत्पाद चुनें, जिनका उपयोग कोई भी कर सकता है और आपको सही टोन मैच खोजने की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

See also  National Parents Day 2023 | नेशनल पैरेंट्स डे, जानें क्या है इतिहास, महत्व व थीम (History, Importance, Theme)

Cosmetics:- लक्स स्किनकेयर उत्पाद भी सही उपहार के लिए बनाते हैं। आप मॉइस्चराइजर, सनस्क्रीन, बॉडी लोशन, सीरम, फेशियल ऑयल या टोनर का मिश्रण खरीद सकते हैं। इन दिनों आप 3 या 4-उत्पाद किट पा सकते हैं जो विशेष रूप से एक निश्चित प्रकार की त्वचा के लिए बनाई गई हैं।

Jewelry:- यदि आप फिजूलखर्ची नहीं करना चाहते हैं, तो आप कुछ प्रीमियम गुणवत्ता वाले कृत्रिम आभूषण खरीद सकते हैं जो हीरे और सोने की तरह भव्य दिखते हैं। आप एक हार या कंगन चुन सकते हैं जो आपको लगता है कि आपकी लड़की पहनना पसंद करेगी।

Cloths:- किसी के पास पर्याप्त कपड़े नहीं हो सकते। अवधि। इसलिए, यदि आप जानते हैं कि आपकी लड़की का आकार क्या है, तो उसके लिए कुछ हुडी, टी-शर्ट, को-ऑर्ड सेट या डेनिम पैंट खरीदें। जो कुछ भी आपको लगता है कि उसकी अलमारी में अच्छा लगेगा उसे खरीदें।

वैलेंटाइन्स डे पर लड़की को क्या गिफ्ट देना चाहिए

  • जब भी आप लिविंग रूम में एक रोमांटिक वाइब सेट करना चाहते हैं या बेडरूम में एंबिएंट लाइटिंग बनाना चाहते हैं, तो आप खुशबू वाली मोमबत्तियों की तलाश करते हैं, तो क्यों न अपनी लड़की को कुछ उपहार दें जो वह आराम की छुट्टी के दौरान या घर पर भी इस्तेमाल कर सकें? और, हर बार वह उन्हें जला देगी, यह उसे आपकी याद दिलाएगा।
  • रोज़ गोल्ड प्लेटेड घड़ी की तलाश करें जो स्वारोवस्की हीरे से ढकी हो। रोमांस का अतिरिक्त स्पर्श जोड़ने के लिए अपनी सालगिरह की तारीख और आद्याक्षर घड़ी के पीछे खुदवाएं।
  • कपड़ों की तरह ही, किसी के पास पर्याप्त हील्स नहीं हो सकतीं। काले पम्प्स या स्टिलेटोस की एक जोड़ी चुनें जिसे वह किसी भी ड्रेस के साथ पहन सकती है।
  • बजट फ्रेंडली से लेकर लक्ज़री तक, आपको लगभग हर रेंज में एक हैंडबैग मिल सकता है। इसके अलावा, चुनने के लिए अलग-अलग स्टाइल, रंग और आकार हैं।

FAQ’s Valentines Day Gifts 2024

Q. साल 2024 में  वेलेंटाइन डे कब मनाया जाएगा?

Ans. साल 2024 में वेलेंटाइन डे 14 फरवरी के दिन मनाया जाएगा।

Q. वेलेंटाइन डे पर तोहफे में क्या दिया जाता है?

Ans. कार्ड, कैंडी, फूल, उपहार

Q. वेलेंटाइन डे  कैसे मनाया जाता है?

Ans. पारंपरिक रूप से कई चीजी कार्ड, कैंडी, फूल, उपहार और रोमांटिक गतिविधियों से भरा ये दिन होता है,लेकिन इस मनाने का हर देश का अपना अपना तरिका होता है।

Q. वेलेंटाइन डे वीक कितने दिनों तक मनाया जाता है?

Ans. वेलेंटाइन डे 7 दिनों तक मनाया जाता है।

Q. वेलेंटाइन डे से पहले कौन कौन से दिनों मनाया जाता है?

Ans. वेलेंटाइन डे से पहले रोज डे,प्रपोज डे, चॉकलेट डे,,टेडी डे,प्रॉमिस डे,हग डे,किस दिवस मनाया जाता है।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja