Valentines Day Wishes in Hindi | वैलेंटाइन डे मैसेज हिंदी में

Valentines Day Wishes in Hindi

हर साल 14 फरवरी को मनाया जाने वाला Valentines Day प्यार का जश्न है। यह दिन सिर्फ रोमांटिक Couples के जश्न के बारे में नहीं है, जैसा कि ज्यादातर लोग मानते हैं, बल्कि उन लोगों के लिए भी है जो आपकी जिंदगी में सबसे ज्यादा मायने रखते है। आप इस दिन को अपने दोस्तों, परिवार और अपने चाहने वालों के साथ मना सकते हैं। Valentines Day को मनाने के सबसे पहला ख्याल जो आता है वह है इस दिन पर अपने प्रिय लोगों को Wishes देना। पर कई बार ऐसी समस्या आ जाती है कि हम उन्हें शुभकामनाएं तो देना चाहते है पर कैसे दें ये समझ नहीं आता है। सिर्फ Happy Valentines Day Wishes बोलकर हम अक्सर अपने प्रिय लोगों को शुभकामनाएं देना चाहते है। हम चाहते है कि उनके लिए या तो कोई अच्छे कोट्स लिखे या फिर शायरी। अगर आप भी अच्छी Valentines Day Wishes खोज रहे है तो ये लेख आपके बहुत काम आने वाला है। इस लेख में आपको Valentines Day Wishes in Hindi, वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएं, Happy Valentines Day wishes, Happy Valentines Day Wishes Quotes, Valentine’s Day Wishes for Husband, Valentine Day Wishes for Friends ये सब मिल जाएगा।

वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएं | Valentines Day Wishes in Hindi

Happy Valentine’s DaySimilar Content
वैलेंटाइन डे क्या है? वैलेंटाइन दिवस क्यों मनाया जाता है?यहाँ से देखें
Valentine Week List 2023 वैलेंटाइन डे सप्ताहयहाँ से देखें
वेलेंटाइन डे पर क्या गिफ्ट्स देना चाहिए?यहाँ से देखें
वैलेंटाइन डे सप्ताह क्या हैं?यहाँ से देखें
वैलेंटाइन डे के दिन क्या करते हैं?यहाँ से देखें
Valentines Day Wishes in Hindiयहाँ से देखें
100+ Valentines Day Quotes in Hindiयहाँ से देखें
100+ हैप्पी वैलेंटाइन डे स्टेटसयहाँ से देखें
100 + वैलेंटाइन डे शायरी हिंदी मेंयहाँ से देखें

Happy Valentines Day Wishes

कभी हंसाता है यह प्यार, कभी रुलाता है प्यार,
हर पल तेरा एहसास दिलाता है प्यार
तुम ही हो मेरे लिए सबसे बढ़कर यार।
हैप्पी वैलेंटाइन डे

एक आस, एक एहसास, मेरी सोच और बस तुम,
एक सवाल, एक मजाल, तुम्हारा ख़याल और बस तुम,

एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,
एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम
Love You My Dear Valentine

टॉपिकValentines Day Wishes in Hindi 
लेख प्रकारशुभकामनाएं आर्टिकल
साल2023
भाषाहिंदी
वैलेंटाइन्स डे 202314 फरवरी
दिनमंगलवार
किसके द्वारा मनाया जाता हैप्रेमियों द्वारा
उद्देश्यप्रेम बांटना

हमारा प्यार एक दूसरे पर है भारी
दुनिया की सबसे खूबसूरत जोड़ी है हमारी,
आओ मुक्त रूप से करते हैं प्यार
छोड़ दो लोगों की फिक्र और दुनियादारी।
Happy Valentine Day 2023

तेरे होठों पे हो बस मुस्कान, ऐसा में कुछ आज करू,
ना होने दू कभी मोहब्बत कम इतना जी भर कर तुझे प्यार करू
वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो

बार-बार पुकार रहे तुम्हें मेरा दिल, लगता है तुम साथ ना हो
तो यह गया है हिल, थोड़ी रहम करके
इस वैलेंटाइन डे को मिल।

चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा
जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी,
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा
Happy Valentine 

चलो खामोश प्यार को एक नाम दें हमारी मोहब्बत को एक मुकाम दें,
वैलेंटाइन डे के दिन रब हमें एक-दूसरे को प्यार का नया एहसास दे।

जो मिटे नहीं वो अहसास है प्यार का जो झुके नहीं वो पर्वत है तेरे यार का,
अब तो जान ले बेबी क्या कीमत है, तेरे मेरे दिल के करार का।
हैप्पी वेलेंटाइन डे 2023

कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं, कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात, तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं

तेरा प्यार ही है मेरे जीने का सहारा, कभी ना टूटे यह रिश्ता हमारा,
रब रखे सदा हमें खुश और बढ़ाते रहे हमारे प्यार का पारा।

Happy Valentines Day Wishes Quotes

इस Valentine पर मुझे आपसे सिर्फ एक ही Gift चाहिए और उस Gift में मुझे सिर्फ आपका बेशुमार प्यार चाहिए। – Happy Valentines Day

See also  Kartik Purnima 2023 | कब मनाई जाएगी साल की सबसे बड़ी पूर्णिमा, जाने कार्तिक पूर्णिमा पूजन विधि

अजीब सी खुशी है आप में,
की हम आप के ख्यालों में खोए रहते हैं,
ये सोच कर के आप ख्वाबों में आओगे,
हम दिन में भी सोए रहते हैं
Happy Valentine Day

बस एक छोटी सी हा कर दो, हमारे नाम इस तरह सारा जहां कर दो,
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं, उन को जुबान पर लाओ और बयान कर दो

क्या वैलेंटाइन डे पे कुछ तो कह दो.. यूं हर पल सताया न कीजिये,
यूं हमारे दिल को तड़पाया न कीजिये, क्या पता कल हम हो न हो इस जहां में,
यूं नजर हमसे आप चुराया न कीजिए हैप्पी वेलेंटाइन डे

मुझे आपसे केवल आपका प्यार चाहिए,
मुझे इस जन्म तक नहीं बल्कि अगले साथ जन्मो \
तक सिर्फ आपका ही साथ चाहिए। – Happy Valentines Day

दिल में तुम्हारी अपनी कमी छोड़ जायेंगे, आँखों में इंतज़ार की लकीर छोड़ जायेंगे,
याद रखना भूल न पाओगे हमे, प्यार की ऐसी कहानी छोड़ जायेंगे
Happy Valentine’s Day

कहते हैं के प्यार और ज़हर में कोई फ़र्क नहीं होता है,
ज़हर पीने के बाद लोग मर जाते हैं,
या प्यार करने के बाद लोग जी नहीं पाते हैं!!!
वैलेंटाइन डे की सुबह कामना !!

वो गुलाब जो तुमने मुझे दिया था….वो प्यार जो तुमने मुझसे किया था…
वो याद जो तुमने मुझे दिए था….वो सफर जो हमने साथ तय किये था
नहीं भूल पाउगा में जब तक है जान….जब तक है जान…

होंठों से प्यार के फ़साने नहीं आते; साहिल पे समंदर के मोती नहीं आते;
ले लो अभी ज़िंदगी में दोस्ती का मज़ा; फिर लौट के हम जैसे दीवाने नहीं आते!
वैलेंटाइन्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं!

जिस घड़ी तेरी यादों का समा होता है,
फिर हमें आराम कहां होता है,
होसला मुझ में नहीं तुझको बुलाने का,
काम सदियों का है, लम्हों में कहां होता है

तड़प उठते हैं, उन्हें याद करके, जो गए है, हमे बर्बाद करके,
अब तो इतना ही ताल्लुक रह गया है कि रो लेते हैं, बस उन्हें याद करके
Happy Valentine Day

Valentine’s Day Wishes for Husband

आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसई है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे कभी भुलकर भी,
हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है।

मेरी हर सांस में सनम बस नाम तेरा, हर धड़कन की आवाज़ हो तुम
तुमसे ही अमर है सुहाग मेरा, मेरी मोहब्बत के सरताज़ हो तुम

कोई दुख ना हो, कोई गम ना हो
कोई आंख कभी पूर्णम ना हो

कोई दिल किसी का तोरे ना, कोई साथ किसी का छोरे ना
बस प्यार की नदिया बहती हो, काश की दुनिया ऐसी हो

हर पल ने कहा एक पल से, पल भर के लिए आप मेरे सामने आ जाओ
पल भर का साथ कुछ ऐसा हो कि हर पल तुम ही याद आओ
वैलेंटाइन्स डे की हार्दिक शुभकामना

लोग समझते हैं हमने उनको भुला रखा है, वो क्या जाने की दिल में छुपा रखा है,
देखे न कोई उस मेरी आंखों में, इसलिये पालकों को हम नया झुका रखा है।

माँगा था भगवान से हमसफ़र ऐसा जो हो अलग सबसे,
मिला दिया तुमसे और कहा यही है अनमोल सबसे।

बन के साया तेरा, साथ तेरा निभाउंगा…
तू जाएगी जहाँ जहाँ मै साथ तेरे आऊंगा…
साया तो छोड़ देते है साथ अँधेरे में…
लेकिन मै अँधेरे में तेरी आँखों की रौशनी बन जाऊंगा।

आपने परिवार को खुश रखने के लिए बहुत बलिदान दिए,
आप एक अद्भुद पिता, अद्भुद बेटे और अद्भुत पति हो।
Happy Valentine’s Day My Super Hero.

कोई तुझसा न सारे ज़माने में है… तू हक़ीक़त में है तू फ़सानो में है…
तुझे देख के चाँद सितारे भी करे गुरुर… क्यों की तू हर दीवाने की आँखों में है।

चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा
जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी
जिस पल मेरी मांग में तेरे नाम का सिंदूर होगा
Happy Valentine Day My Husband

Valentine Day Wishes for Friends

आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसई है जो जो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,
हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है।

संभाले नहीं संभलता है दिल,
मोहब्बत की तपिश से न जला,
इश्क तलबगार है तेरा चला आ,
अब ज़माने का बहाना न बना।
Happy Valentine Day

मुस्कान हो तुम इस होठों की,
धड़कन हो तुम इस दिल की,
हँसी हो तुम इस चेहरे की,
जान हो तुम इस रूह की। Happy Valentine Day

प्यारी तेरी बातें मुझे हंसा देती हैं,
तुझसे दूरियां मुझे सज़ा देती हैं,
रोशनी बनकर आयी है तू मेरी ज़िन्दगी में,
तेरी चाहत तेरी वफ़ा बता देती है।
Happy Valentine Day

जीने के लिए जान जरुरी हैं ! हमारे लिए तो आप जरुरी हैं !!
मेरे चेहरे पे चाहे गम हो…..! आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी हैं

आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है दिल में बसी है
जो वो आपकी ही सूरत है दूर जाना नही हम से कभी
भूलकर भी हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है.

आओ दोस्तों कुछ बाते करे कितनो के दिल टूटे, कितनो के मिले
कितनो की जैबे बची, कितनो की खाली हुई कितनो को मोहब्बत में मायूसी मिली

कितनो को महबूब के बांहो का हार मिला कितनो का प्यार परवान चढ़ा
कितनो का प्यार शरीर को टटोलता रहा कितनो की मोहब्बत रूह तक पहुंची

कितनो की मोहब्बत पाक निकली कितनो को अगले साल का इंतजार मिला
कितनो को फिर से नया प्यार मिला आओ दोस्तों कुछ बाते करे!

तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी,
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी.

FAQ’s  Valentines Day Wishes in Hindi

Q. साल 2023 में  वेलेंटाइन डे कब मनाया जाएगा?

Ans. साल 2023 में वेलेंटाइन डे 14 फरवरी के दिन मनाया जाएगा।

See also  वेलेंटाइन डे पर क्या गिफ्ट्स देना चाहिए? | Valentine's Day Gifts 2024

Q. वेलेंटाइन डे कितने दिनों तक मनाया जाता है?

Ans. वेलेंटाइन डे 7 दिनों तक मनाया जाता है।

Q. वेलेंटाइन डे से पहले कौन कौन से दिनों मनाया जाता है?

Ans. वेलेंटाइन डे से पहले रोज डे,प्रपोज डे, चॉकलेट डे,,टेडी डे,प्रॉमिस डे,हग डे,किस दिवस मनाया जाता है।

Q. कौन सी तारीख से वेलेंटाइन वीक कि शुरुआत हो जाती है?

Ans. वेलेंटाइन  वीक की शुरुआत 7 फरवरी से ही शुरु हो जाती है।

Q. वेलेंटाइन डे को और किस नाम से जाना जाता है?

Ans. वेलेंटाइन डे को सेंट वेलेंटाइन डे या संत वेलेंटाइन का पर्व भी कहा जाता है, 14 फरवरी को प्रतिवर्ष मनाया जाता है।

Q. वेलेंटाइन डे पर तोहफे में क्या दिया जाता है?

Ans. फूल,कैंडी,कार्ड,गिफ्ट जैसे कई चीजों को वेलेंटाइन डे के तोहफे के रुप में दिया जाता है।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja