विश्व मुस्कान दिवस पर शुभकामनायें सन्देश | Happy World Smile Day 2023 Quotes, Wishes Message in Hindi

Happy World Smile Day 2023 Quotes, Wishes Message in Hindi

Happy World Smile Day 2023 Messages in Hindi: पूरे विश्व में प्रत्येक वर्ष साल के अक्टूबर महीने के  पहले शुक्रवार को विश्व मुस्कान दिवस मनाया जाता है इसी प्रकार वर्तमान समय में सन 2023 अक्टूबर 6 तारीख को विश्व मुस्कान दिवस का पालन किया  जा रहा है इस दिवस का मुख्य उद्देश्य  विश्व के प्रत्येक नागरिकों को  मुस्कुराहट के महत्व को बतलाना होता है  वर्तमान समय में हमेशा कई लोग अपने कामकाज इतने व्यस्त हो गए हैं कि वह मुस्कुराना भूल ही गए हैं | हमारे जीवन में मुस्कुराना काफी महत्वपूर्ण होता है इसलिए आप लोग अपने रिश्तेदार या दोस्तों को Happy World Smile Day के दिन कोट्स, शायरी, मैसेज के द्वारा शुभकामनाएं दे सकते हैं | तो मैं आप लोगों को विश्व मुस्कान दिवस के अवसर पर कुछ कोट्स,  शायरी ,मेसेज शेयर करने जा रहा हूं इसलिए आप लोगों से निवेदन है कि आप लोग हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े-

Happy World Smile Day 2023 Quotes in Hindi

सभी कठिनाइयों से लड़ने के लिए,

आपकी बस एक मुस्कान ही काफी है।

हैप्पी वर्ल्ड स्माइल डे

आपकी एक मुस्कान आपको लाखों मील ले जा सकती है,

इसीलिए मुस्कुराओ खुश रहो और विश्व मुस्कान दिवस मनाओ।

हैप्पी वर्ल्ड स्माइल डे

मुस्कान वह चाभी है जो सभी के दिलों के तालों को खोल देती है,

और आपके लिए सब कुछ आसान बनाती है।

आपको मुस्कान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

उत्तम स्वास्थ्य के लिए सबसे अच्छी दवा मुस्कान है,

इसीलिए मुस्कुराते रहिए।

सौंदर्य शक्ति है तो मुस्कान इसकी तलवार है।

जॉन रे

आप जो कुछ भी पहनते हैं उससे कहीं अधिक महत्वपूर्ण है आपकी मुस्कान।

हम हमेशा मुस्कुराहट के साथ ही दूसरे से मिले,

क्योंकि मुस्कान प्यार की शुरुआत है।

मदमस्त निगाहों से देख लेना था,

अगर हसरत थी आजमाने की,

हम तो यूँ ही मर जाते,

क्या जरूरत थी मुस्कुराने की.

जब तक आप मुस्कुराओगे नहीं,

तब तक जिंदगी कैसे मुस्कुरायेगी.

Happy Smile Day

ख़ामोश होठ कई समस्याओं से आपको बचा सकते है,

पर मुस्कुराते होठ कई समस्याओं का समाधान कर सकते हैं.

हैप्पी स्माइल डे

World Smile Day Related Article:

1विश्व मुस्कान दिवस कब व क्यों मनाया जाता है? जानें इतिहास, महत्व, थीम और उद्देश्य
2विश्व मुस्कान दिवस पर शुभकामनायें सन्देश

स्माइल दिवस पर शायरी | World Smile Shayari

आप यूं ही मुस्कुराते रहें,
खुशियों के लम्हे सजाते रहें,
गम आए न कभी जीवन में,
आप इतनी दुआएं पाते रहें।

तुम्हारी मुस्कान ही,
तुम्हारी पहचान बन जाएगी,
देख लेना एक दिन तुम्हारी मुस्कान,
तुम्हें ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी।

गुलजार भी लिखते होंगे,
तेरे मुस्कान पर शायरी,
इतनी हसीन है मुस्कान तुम्हारी,
भर गई होंगी उनकी कई डायरी।

रेगिस्तान में बरसात ला दे, ऐसी है आपकी मुस्कान,
क्या करें, आप अभी भी है इस बात से अनजान।

सारा जहां जीत लेता है, वो जो मुस्कुराना जानता है,
दूसरों की गलतियों को भुलाकर अपनाना जनता है

तेरी मुस्कान पर जन्नत भी कुर्बान है,
तुम मेरे साथ हो मुझे इसी बात का अभिमान है।
हार कर भी मुस्कुराना ही तेरी जीत है,
बीते लम्हों को भूल जाना ही दुनिया की रीत है।

फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी,

मुस्कुराते हुए सब गम भुलाना है जिंदगी।

जीत का जश्न तो हर कोई मना लेता है,

हार कर खुशियां मनाना भी है जिंदगी।

Happy World Smile Day 2023

विश्व मुस्कान दिवस पर कोट्स | World Muskan Diwas Quotes

तुम्हारी मुस्कान एक ऐसा वरदान है,
जो हर गम को भूला देती है,
रोते हुए व्यक्ति भी देख लें,
तो उसके चेहरे पर हंसी ला देती है।

आप यूं ही मुस्कुराते रहें,
खुशियों के लम्हे सजाते रहें,
गम आए न कभी जीवन में,
आप इतनी दुआएं पाते रहें।

तुम्हारी मुस्कान ही,
तुम्हारी पहचान बन जाएगी,
देख लेना एक दिन तुम्हारी मुस्कान,
तुम्हें ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी।

तुम्हें मुस्कुराते देख फूल खिल जाते हैं,
रूठे हुए दिल भी मिल जाते हैं,
कभी दूर हो जाओगे आप,
यहीं सोचकर हम भी डर जाते हैं।

फूलों की तरह जिंदगी मुस्कुराएगी,
तुम्हें हंसता देख हर ख़लिश मिट जाएगी,
जश्‍न मनाना हर पल का,
जीवन में तुम्हारे इतनी खुशियां आएंगी।

राह में जब भी मिलना,
हंसते हुए मिलना,
तेरे मुस्कान की वजह से ही होता है,
हमारा मिलना जुलना।

गुलजार भी लिखते होंगे,
तेरे मुस्कान पर शायरी,
इतनी हसीन है मुस्कान तुम्हारी,
भर गई होंगी उनकी कई डायरी।

रेगिस्तान में बरसात ला दे, ऐसी है आपकी मुस्कान,
क्या करें, आप अभी भी है इस बात से अनजान।

सारा जहां जीत लेता है, वो जो मुस्कुराना जानता है,
दूसरों की गलतियों को भुलाकर अपनाना जनता है।

तुम्हारी मुस्कान किसी तलवार से कम नहीं,
कोई बैर रखे तुमसे किसी में दम नहीं।

तेरी मुस्कान पर जन्नत भी कुर्बान है,
तुम मेरे साथ हो मुझे इसी बात का अभिमान है।

हार कर भी मुस्कुराना ही तेरी जीत है,
बीते लम्हों को भूल जाना ही दुनिया की रीत है।

आपकी मुस्कान थकान में विश्राम है,
अंधकार में उजाला है,
गम में खुशियों की प्याली है,
आपकी तो बात ही निराली है।

तेरी मुस्कराहट में कमी नहीं होगी,
आंखों में कभी नमी नहीं होगी,
मिलेगी खुशियां तुम्हें बेमिसाल,
ऐसी हमारी हर दुआ होगी।

चेहरे पर हमेशा मुस्कान सजाकर रखना,
सबसे हमेशा ऐसे ही अच्छा व्यवहार बनाकर रखना

मौसम बदल जाते हैं, तेरे मुस्कुराने पर,
प्यारा-सा एहसास होता है तेरे आने पर।

हर रोग-दोष दूर हो जाएगा,
जब व्यक्ति खुलकर मुस्कुराएगा,
अपनी मुस्कुराहट से ही वह,
अपनों के चेहरे पर भी खुशियां लाएगा।

दूसरों को हंसाने में जो आनंद है,
वो कहीं और नहीं आएगा,
गम मेरे यार को छू नहीं पाएगा।

पानी की शीतलता की तरह मुस्कान है तेरी,
देखकर इसे बूझ जाती है बेचैनी की प्यास मेरी।

तुम्हारी मुस्कान से हसीं दुनिया में कुछ नहीं,
कभी भी जिंदगी में तुम उदास होना नहीं,
सबको हमेशा हंसाती रहना,
मुझे बस इतना ही है तुमसे कहना।

क्यूट इस्माइल है तेरी,
ये जान ले रही है मेरी,
हो गया हूं फना मैं तुझ पर,
चाहता हूं कर दूं जिंदगी न्योछावर तुझ पर।
लेख को पढ़ते रहें

विश्व मुस्कान दिवस पर विचार और मैसेज

स्वयं को ऐसा बनाओ जहाँ तुम हो वहाँ तुम्हें सब प्यार करेजहाँ से तुम चले जाओ वहाँ तुम्हे सब याद करेजहाँ तुम पंहुचने वाले हो वहाँ सब तुम्हारा इंतज़ार करे |

हमेशा पूरे दिन एक मुस्कान सजा कर रखें – यह आपको अधिक प्रसन्नचित और युवा बनाती है.||

अगर आपके अन्दर बस एक मुस्कान बची है तो उसे उन्हें दीजिये जिनसे आप प्रेम करते हैं.|

राह में जब भी मिलना,

हंसते हुए मिलना,

तेरे मुस्कान की वजह से ही होता है,

हमारा मिलना जुलना।

मुसीबत में अगर मदद मांगो

तो सोच कर मागना

क्योकि मुसीबत थोड़ी देर की होती है

और एहसान जिंदगी भर का|

आँसु मत बहाओ कि ये ख़त्म हो गया. मुस्कुराओ कि ये हुआ.||

मुस्कान आपके झरोखे से आती हुई वह रोशनी है, जो दूसरों को बताती है कि वहाँ अंदर एक सबका ध्यान रखने और सबसे साझा होने वाला इंसान है.|

जाने क्या ढूंढती है मेरी
मुस्कराहट तुझ में
जो तू हंसती है ये कम्बखत
मेरे होंठो पे आ बैठती है !!

 वफ़ा के इस शहर में हम जैसे
सौदागर ना मिलेंगे तुमको
हम तो आंसू भी खरीद लेते हैं
अपनी मुस्कराहट देकर !!

अमीरो के चेहरे पर कभी मुस्कान नहीं होती
गरीब के चेहरे पे कभी थकान नहीं होती
सब कुछ खरीद सकती है दौलत इस दुनिया में
पर शुक्र है मुस्कराहट किसी की गुलाम नहीं होती !!

वो मुझसे दूर रहकर अगर ख़ुश
है तो ख़ुश रहने दो उसे
मुझे वैसे भी उसकी चाहत से
ज़्यादा मुस्कुराहट पसंद है !!

तुम्हें दिल से जुदा होने नहीं देंगे
हाथ अपना कभी छोड़ने नहीं देंगे
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है
हम मर भी जाएँ पर तुझे रोने नहीं देंगे !!

 तुम्हे मैंने कभी यादों में तो कभी ख्वाबों में देखा
कोरे कागज़ पर लिखी चाँद लकीरो में देखा
आशिकी कुछ यूँ है की तुम्हारी मुस्कराहट को
अब मैंने खिलते गुलाब में देखा !!

 मुस्कुराहट एक कमाल की पहेली है
जितना वो बताती है
उससे कहीं ज्यादा छुपाती है !!

 इस ज़माने से सब कुछ छुपाना पड़ता है
दिल जलता है चोंट लगती हैं और फिर भी
मुस्कुराना पड़ता है !

मोहतरमा तुम्हारी
स्माइल कातिलाना है
इसके आगे बियर का
नशा भी कुछ नहीं..!!

“ इस जिंदगी की बस
इतनी सी कहानी है
स्माइल के बिना जिंदगी
चाय कम पानी है..!!

“ कुछ इस कदर वह
मुझसे शर्माता है
मैं मुस्कुराती हूं तो
वह नजरें चुराता है..!!

“ तू हंसे तो जिंदगी भी
खुल कर मुस्कुराए
तेरी मासूमियत पर
दिल फिदा हो जाए..!!

“ अगर साथ मुस्कान है
तो फिर फकीरी कैसी
जो नहीं साथ उसका
फिर अमीरी कैसी..!!

“ मासूमियत तेरे चेहरे से झलकती है,
तेरी मुस्कान कुछ तो कहती है,
सच कहूं तो इसे देखे बिना,
मेरी शाम नहीं गुजरती है…!!!

“ चंद लम्हों के लिए ही सही
किसी की मुस्कान बन जाना,
बहुत सुना है तुम्हारी मुस्कान के बारे में,
किसी दिन हमें भी मुस्कुरा कर दिखाना…!

“ जिंदगी हो जाएगी बहुत आसान,
अगर जान लो इसे जीने का सही ज्ञान,
बस मुस्कुराते रहना हमेशा,
क्योंकि यही है एक वरदान…!!

“ गुलजार भी लिखते होंगे,
तेरे मुस्कान पर शायरी,
इतनी हसीन है मुस्कान तुम्हारी,
भर गई होंगी उनकी कई डायरी…!! 

See also  स्वतंत्रता दिवस पर कोट्स | 15 August Quotes in Hindi | Subhash Chandra Bose, Bhagat Singh के पॉपुलर कोट्स

निष्कर्ष:

उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल Happy World Smile Day 2023 Messages in Hindi आर्टिकल संबंधित कोई भी सवाल है तो आप हमारे कमेंट सेक्शन में जाकर पूछ सकते हैं उसका जवाब हम आवास लेंगे तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja