धनतेरस स्टेटस हिंदी में | Dhanteras Status in Hindi | Dhanteras (Latest) Caption WhatsApp, Facebook Status

Dhanteras Status

Dhanteras status in Hindi:- साल 2023 में 10 नवंबर को धनतेरस का त्यौहार पूरे भारत में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। धनतेरस पर्व का अपने आप में एक विशेष महत्व है और इस पर्व को मनाने के पीछे की कहानी भी काफी ऐतिहासिक और पौराणिक है I ऐसा कहा जाता है कि इसी दिन भगवान धन्वंतरि समुद्र मंथन के बाद हाथ में कलश लेकर प्रकट हुए थे I उसके बाद से ही धनतेरस का त्यौहार मनाने की परंपरा शुरू हुई I धनतेरस के दिन हम लोग कई नई चीजें खरीद कर घर में लाते हैं, क्योंकि ऐसा करना शुभ माना जाता है I विशेष तौर पर धनतेरस पर बर्तन और सोने चांदी के चीजें खरीदना काफी शुभ माना जाता है I ऐसी मान्यता है कि अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके धन में तेजी के साथ वृद्धि होगी और आपका स्वास्थ्य भी ठीक-ठाक रहेगा I अगर आप भी धनतेरस स्टेटस (Dhanteras Status) लिखना चाहते हैं या आप खुद से बनाना चाहते हैं लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आप कैसे स्टेटस बना सकते हैं I  अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े, चलिए शुरू करते हैं-

Dhanteras status in Hindi

त्योहार का नामधनतेरस
2023 में कब मनाया जाएगा10 नवंबर 2023
कहां मनाया जाएगापूरे भारतवर्ष
धनतेरस क्यों मनाया जाता है?भगवान धन्वंतरी का जन्म हुआ था
धनतेरस पर क्या खरीदना चाहिएनए बर्तन और सोने चांदी के आभूषण
धनतेरस कौन से धर्म के लोग मनाते हैंहिंदू धर्म
धनतेरस पर किसकी पूजा की जाती हैभगवान धन्वंतरी कुबेरा माता लक्ष्मी
धनतेरस यमराज की पूजा क्यों की जाती हैधनतेरस पर यमराज पूजा करने से अकाल मृत्यु की संभावना कोटा जा सकता है
Dhanteras

Dhanteras status in Hindi

धनतेरस कब है, क्यों मनाया जाता हैं, धनतेरस पूजा विधिClick Here
धनतेरस में क्या खरीदना चाहिए? क्या खरीदना शुभ होता हैंClick Here
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश हिंदी मेंClick Here
धनतेरस स्टेटस हिंदी मेंClick Here
धनतेरस शायरी हिंदी मेंClick Here

धनतेरस स्टेटस हिंदी में

धनतेरस की हैं सबको बधाई,
सदा रहे घर में लक्ष्मी जी की परछाई।
प्रेम मोहब्बत से रहना सब,
क्युकी धन के रूप में बरसता है रब

दिलो में खुशियाँ, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती से आपका ताज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो

धन धान्य भरी है धनतेरस
धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक।
आओ मिल करें पूजन उनका,
जो हैं जीवन की उद्धारक।
धनतेरस की शुभ कामनायें!

आती है दिवाली से एक दिन पहले
करती है पैसो की बारिश
कहेते हे हम इसको धनतेरस।
ये तो है बड़ी सुहानी बड़ी मस्त

Happy Dhanteras Wishes

सोने का रथ, चांदनी की पालकी,
बैठकर जिसमें है माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके पूरे परिवार को धनतेरस की बधाई

Happy Dhanteras Status

आपके घर में धन की बरसात हो,लक्ष्मी का
वास हो,संकटों का नाश हो, शान्ति का वास हो.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये.

आपको और आपके परिवार को हमारी तरफ से,
धनतेरस की शुभकामनाएं एवं बहुत सारी बधाइयां,
महालक्ष्मी आपकी सारी इच्छाएँ पूरी करें

सिर पर आपके माँ लक्ष्मी का हाथ हो,
चारो तरफ से आप पर धन की बरसात हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये

धनतेरस का शुभ दिन आया
सबके लिए नयी खुशिया लाया
लक्ष्मी गणेश विराजे आपके घर में
और सदा आप पे रहे सुखो कि छाया
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये

धनतेरस का त्यौहार जब आता हैं,
सबके घर में खुशियाँ लाता है,
गरीब हो या राजा इस दिन,घर में
कुछ नया खरीदकर जरूर लाता है।

ये धनतेरस ख़ुशी से निकले,दिलो में खुशियाँ,
घर में सुख का वास हो, हीरे मोती से आपका
ताज हो, मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो.

Dhanteras wishes in Hindi

यह धनतेरस इतना खास हो,
घर आपके लक्ष्मी का वास हो,
दूर ना हो कोई सब आपके पास हो..
शुभ धनतेरस

Dhanteras Quotes

दिनोंदिन बढ़ता जाए आपका व्यापार,
परिवार में रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा धन की बौछार ऐसा हो
आपका धनतेरस का त्यौहार.

दीप जले तो रौशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो..
धनतेरस की हार्दिक बधाई!!

Happy Dhanteras Wishes In Hindi

सोने का रथ चांदनी की पालकी, बैठकर जिसमें है मां लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके पूरे परिवार को धनतेरस की बधाई!!!

दीपक की रोशनी, मिठाई मिठाइयों की मिठास,
पटाखों की बौछार, धन धान की बरसात हर दिन
आपके लिए खुशियां लाए धनतेरस का त्यौहार

Dhanteras ka Status

आश्रीवाद बड़ो का,
प्यार दोस्तों का,
दुआएं सबकी,
करुना रब की,
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाए….

चाँद की चांदनी,
बसंत की बहार,
फूलो की खुशबु,
अपनों का प्यार.
मुबारक हो आपको
DHANTERAS का त्योहार.

सोने का रथ, चांदनी की पालकी,
बैठकर जिसमें है माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके पूरे परिवार को,
धनतेरस की बधाई

दिलों में प्रेम और खुशियों बस जाए,
घर में सुख का वास हो जाए,
इसी दुआ के आपका धनतेरस खास हो जाए.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं.

लक्ष्मी का हाथ हो सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो!

ये धनतेरस ख़ुशी से निकले,
दिलो में खुशियाँ, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती से आपका ताज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो.
Happy Dhanteras

Dhanteras WhatsApp Status

लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे,हर कोई आपसे
लोन लेने को तरसे,भगवान आपको दे इतना धन,
की आप चिल्लर को तरसे.

Happy Dhanteras

आज से ही आपके यहाँ धन की बरसात हो
माँ लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो हर
दिल पर आपका राज हो, उन्नति का सर पर ताज
हो और घर में शांति का वास हो,शुभ धनतेरस

त्यौहार धनतेरस का फिर से है आया,
सबके लिए है खुशियां लाया,
भगवान गणपति विराजे आपके घर,
जीवन में हो सदा सुख कि छाया

धनतेरस का त्यौहार जब आता हैं,सबके घर में
खुशियाँ लाता है, गरीब हो या राजा इस दिन
घर में कुछ नया खरीदकर जरूर लाता है.

माँ लक्ष्मी देने आशीर्वाद आयें,
सुख समृद्धि साथ अपने लायें,
खुशियाँ बस जाए जीवन में आपके
और दुःख का कोई एहसास भी ना आये

धनतेरस का यह प्यारा त्यौहार
जीवन में लाये खुशियाँ अपार .
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये

FAQ’s Dhanteras status in Hindi

Q: धनतेरस 2023 में कब मनाया जाएगा?

Ans: 2023 में 10 नवंबर को हर्षोल्लास के साथ पूरे भारतवर्ष में मनाया जाएगा

See also  Ram Navami 2023 | चैत्र रामनवमी कब है, रामनवमी क्यों मनाई जाती है | जाने इतिहास, पूजा विधि, और शुभ मुहूर्त

Q: धनतेरस का त्यौहार कौन से धर्म के लोग मनाते हैं?

Ans: धनतेरस का त्यौहार हिंदू धर्म के लोग मनाते हैं?

Q: धनतेरस के दिन कौन से बर्तन खरीदना चाहिए?

Ans: धनतेरस के दिन पीतल और कांसा के बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है I

Q: धनतेरस पर किसकी पूजा करनी चाहिए?

Ans: धनतेरस पर भगवान धन्वंतरी कुबेर और माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए I

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja