Happy Bhai Dooj 2023:- भाई दूज हिंदुओं का बहुप्रतीक्षित त्योहार है जो भाइयों और बहनों के पवित्र बंधन का सम्मान करता है। राखी के बाद यह दूसरा महत्वपूर्ण त्योहार है जो भाई-बहनों द्वारा साझा किए गए प्यार और करुणा का जश्न मनाता है। भाऊ बीज और भाई टीका के नाम से भी जाना जाने वाला भाई दूज त्योहार पांच दिनों तक चलने वाले दिवाली समारोह के आखिरी दिन पड़ता है। 2023 में भाई दूज 15 नवंबर, मंगलवार को मनाया जाएगा। इस शुभ दिन पर, बहनें भाई के माथे पर टीका लगाती हैं और उनकी लंबी उम्र और खुशी की कामना करती हैं। बदले में, भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं और भाई दूज त्योहार मनाते हैं; अपने परिवार के साथ बड़े जोश और उत्साह के साथ भाई दूज मनाएं और हैप्पी भाई दूज शुभकामनाएं, चित्र, संदेश, एसएमएस, शुभकामनाएं और तस्वीरें साझा करके अपने भाई-बहनों के लिए इस दिन को और अधिक अनोखा और विशेष बनाएं। इस पोस्ट में आपको भाइयों और बहनों के लिए सुंदर और हार्दिक भाई दूज की शुभकामनाएं मिलेंगी जो आपके प्यारे भाई-बहनों के दिल को पिघला देंगी।
त्यौहार का नाम | भैया दूज (Bhai Dooj) |
साल | 2023 |
कब मनाया जाएगा | 15 नवंबर को |
कौन से धर्म के लोग मनाएंगे | हिंदू धर्म के |
मनाया जाएगा | पूरे भारतवर्ष में |
भैया दूज के दिन भाई बहन के लिए क्या करता है | बहन को कोई उपहार देता है |
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं | Bhai Dooj Hardik Shubhkamanayen
प्रेम और विश्वास का बंधन दर्शाता यह त्योहार है
खुश रहे भाई सदा यह बहन के दिल की मुराद है।
भाई दूज की शुभकामनाएं!
भाई बहन के पावन रिश्ते का प्रतीक है भाई दूज का ये शुभ त्योहार,
बहनों की दुआओं में सिर्फ भाइयों के लिए खुशियां हज़ार
भाई-दूज की शुभकामनाएं..!!
बना रहे भाई-बहन का रिश्ता एकजुट,
कुछ भी कहो यह बंधन हैं सच में अटूट।
भाई-दूज की हार्दिक शुभकामनाएं..
Happy Bhai Dooj 2023
तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर देती आशीर्वाद
भाई-बहन का प्यार दिखाए ये भाई दूज का त्योहार।
भाई-दूज की शुभकामनाएं !
लाल गुलाबी रंग है जाम रहा संसार
सूरज की किरणें खुशियों की हो बहार
चाँद की चांदनी अपनों का हो प्यार
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहा
बचपन के वो दिन वो प्यारी शाम
भाई करदी है ज़िंदगी अब मेने तेरे नाम
ततुझी से है सुबह की शुरुआत
और टेर्रे ही नाम से होती है कहातम मेरी शाम
आरती की थाली मैं सजाऊं,
कुमकुम और अक्षत से तिलक लगाऊं,
तेरे उज्ज्वल भविष्य की कामना करूं,
कभी न तुझ पर आए संकट,
ऐसी प्रार्थना मैं सदा करूं,
भाई दूज की शुभकामनाएं।
Also Read: धनतेरस में क्या खरीदना चाहिए? क्या खरीदना शुभ होता हैं?
Bhai Dooj Status in Hindi
भाई दूज के इस मौके पर बहन तुम्हारी हर मुराद हो पूरी,
हर वह चीज हो तुम्हारे पास, जो तुम्हारे लिए है जरूरी।
बहुत चंचल, बहुत खुशनुमा है बहन,
नाजुक सा दिल रखती है बहन,
बहुत मासूम सी होती है बहन,
हर बात पर रोती है बहन,
झगड़ती भी है, लड़ती भी है, नादान सी होती है बहन,
लेकिन फिर भी बहुत खास होती है बहन,
भगवान तेरी सारी मनोकामनाएं पूरी करें।
प्यार है विश्वास है आंखों में एक आस है,
मेरे प्यारे भैया घर आएंगे,
लेकर ढेर सारा प्यार और गिफ्ट हजार.
भाई दूज 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं !
फ़िक्र है, हर गली में जिक्र है,
आ रहा है भाई बहन से मिलने,
लेकर प्रेम और उपहार,
चलो बहनों करें भाई का सत्कार.
भाई दूज 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं !
Happy Bhai Dooj wishes in Hindi
भाईदूज का त्यौहार
यक़ीनन है ख़ास
यूँ ही बनी रहे हमेशा
हमारे इस रिश्ते की मिठास
भाईदूज की शुभकामनाएं
भाई दूज के अवसर पर भाई,
सारे जहां की खुशियां तुझको दे दूँ !!
तोहफे में बस इतना देना,
जीवन की कठिनाइयों में साथ मेरा निभा देना !!
जग करे जब मुझको रूसवा,
मेरा मान-सम्मान बनाए रखना !!
भाई बहन का रिश्ता है अनमोल,
जिसका लगा सका नहीं कोई मोल।
एक बहन करती है अपने भाई से मोहब्बत बेइंतेहा,
बस कर ना पाई उसे शब्दों में बयां।
कुछ तुम भी तो समझो उसकी मन की बात,
फिर होगी तुम्हारी बहन से सच्ची मुलाकात।
भाई दूज की ढेरों शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें:- धनतेरस कब व क्यों मनाया जाता है, जाने धनतेरस पूजा विधि
Happy Bhai Dooj Status
बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई हैं खिलाती,
भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती,
भाई बहन का ये रिश्ता ना पड़ें कभी लूज़,
मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज
भाई दूज के शुभ अवसर पर
आप के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं
आपके जीवन में सुख शांति और
समृद्धि हमेशा बनी रहे
यह भी पढ़ें: धनतेरस स्टेटस हिंदी में
हेप्पी भाई दूज 2023
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,
भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ,
भाई दूज 2023 की शुभ कामनाएं।
भैया दूज का त्यौहार है
भाई को तिलक लगाने के लिए बहना तैयार है
जल्दी से लगवा लो तिलक मेरे भैया
आपसे गिफ्ट लेने के लिए ये बहना तैयार है।
भाई दूज की बधाई।
दिल की यह कामना है कि आपकी ज़िंदगी खुशियों से भरी हो,
कामयाबी आपके कदम चूमे और हमारा यह बंधन सदा ही प्यार से भरा रहे।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।
चंदन का टीका रेशम का धागा सावन की
सुगंध बारिश की फुहार भाई की
उम्मीद बहना का प्यार मुबारक हो
आपको भाई दूज का त्योहार।
थाल सजा कर बैठी हूँ अँगना
तू आजा अब इंतजार नहीं करना
मत डर अब तू इस दुनियाँ से
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन
नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार.
Happy भाईदूज 2023
भाई दूज का है आया शुभ त्यौहार;
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार;
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट;
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।
भाई दूज की शुभ कामनायें!
लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणे, खुशियों की बहार, चांद की चांदनी,
अपनों का प्यार, बधाई हो आपको, भैया दूज का त्यौहार…!
भाई दूज की शुभकामनाएं ….
खुशियों की शहनाई आंगन में बजे
मेरे भाई के द्वार सदा दीपक से सजे
न हो कोई दुःख उसके जीवन में
बस कृपा हो तेरी भगवन सदा उसके जीवन में
यह भी पढ़ें: :- गोवर्धन पूजा हार्दिक शुभकामनाएं संदेश
Happy Bhai Dooj Wishes Quotes
कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,
खुशियां तुम्हारे चारों और हो,
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए,
तुम मुझे कुछ तो कमीशन दो,
भाई दूज की आप सब को बधाईयां…
खुशनशीब होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसका साथ होता है
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में प्यार होता है।
हैप्पी भाई दूज 2023
खुशनसीब होती है वो बहन जिसे भाई का प्यार मिलता है,
खुशनसीब होते हैं लोग जिन्हें यह संसार मिलता है।
भाई दूज के त्यौहार की सभी को शुभ कामनायें!
बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई है खिलाती,
भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती
भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज,
मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज।
हैप्पी भाई-दूज!
भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार,
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब
भाई दूज की शुभकामना
सूरज की किरणे खुशियों की बहार,
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको भाई दूज का शुभकामना
चंदन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको ”भाई दूज” का त्योहार
लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार
सूरज की किरणें, ख़ुशियों की बहार
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार
बधाई हो आपको, भाई दूज का त्यौहार
भाई दूज की शुभकामनाएं
Also Read: धनतेरस और नरक चतुर्दशी क्यों मनाई जाती है?
Bhai Dooj Wishes in Hindi
भाई-बहन का रिश्ता बड़ा ही प्यारा होता है
इस प्यार को तो भगवान भी तरसता है
मेरी तो रब से यही दुआ है
सभी भाई-बहन में प्यार बना रहे
और कोई भी उन्हें अलग न कर पाए.
‘Happy Bhai dooj
प्यारे भैया घर मेरे आना
मुस्कुरा कर गले मुझे लगाना
मिठाई और खाना खा कर जाना
दुआएं लेकर मेरी जाना
Happy Bhai Dooj 2023
थोड़ी सी चंचल, थोड़ी सी नखराली
मेरी बहना है सबसे प्यारी
रखती है मेरी हर बात का ध्यान
देती है मुझे ढेर सारी दुआ और प्यार
हैप्पी भाई दूज!
Bhai Bahan Quotes in Hindi
आए ये दिन जिसका थे इंतज़ार
कर लूंगी अब मैं भी अपने भाई का दीदार
आ गया है दिन भाई दूज का
मिल जाएंगी आज मुझे ख़ुशिया हज़ार!
भाई दूज का है आया शुभ त्यौहार
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार
भाई बहन का ये अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट
बना रहे ये बंधन हमेशा
खट्टा इतना कि नींबू भी फ़ीका पड़ जाए
मीठा इतना के रसगुल्ला भी फ़ीका पड़ जाए
प्यार और विश्वास इतना कि भगवान भी ना तोड़ पाए
दोनों मिल जाए तो रिश्तों की चमक बढ़ जाए
Happy Bhai Dooj
भाई जब मेरे घर आया
मेरा दिल बहुत हर्षाया
प्रेम से मैंने तिलक लगाया
प्रेम से भाई दूज मनाया
Happy Bhai Dooj
Happy Bhai Dooj Wishes in Hindi
अभी नहीं आये तो चली जाउंगी मैं ,
दिर शायद न कभी लौट के आ पाऊँगी मैं,
माना के तू दूर है बॉर्डर पर कही ,
मगर तेरे बिन न तेरा घर छोड़ पाउंगी मैं..!!
Happy Bhai Dooj
किया खूब उसकी चल ढाल है ,
वो देखने में भी बेमिसाल है,
अपने भाई की किया तरफ करू मैं ,
वो लड़का तो सबसे कमाल है..!!
Happy Bhai Dooj
आये ये दिन जिसका थे इंतज़ार ,
कर लुंगी अब में भी अपने भाई का दीदार,
आ गया है दिन रक्षाबंधन का,
मिल जाएगी आ मुझे खुशिया हज़ार..!!
Happy Bhai Dooj 2023
भाई की शिकायत किया किसी से करू ,
भाई इस दिल की दुनिया में रहता है,
मैं भी उसे भाई कहती हु ,
वो भी मुझे बहिन कहता है..!!
Happy Bhai Dooj
Bhai Dooj wishes for Brother
फ़िक्र है, हर गली में ज़िक्र है
आ रहा है भाई बहन से मिलने
लेकर प्रेम और उपहार
चलो बहनों करें भाई का सत्कार
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
आसमां में हैं जितने तारे उतनी ख़ुशी मिले तुम्हें
सूरज की रौशनी जितना नाम हो तुम्हारा
उन्नति की राह मिले तुम्हें
इसी दुआ के साथ
भाई दूज की ढेर सारी शुभकामनाएं
प्रेम और ख़ुशी का है ये दिन
भाई से मिलन का है ये दिन
आंखें बिछाए बैठी हूं
जल्दी आ भाई, मुझे गले से लगा भाई
हैप्पी भाई दूज!
खट्टा इतना कि नींबू भी फ़ीका पड़ जाए
मीठा इतना के रसगुल्ला भी फ़ीका पड़ जाए
प्यार और विश्वास इतना कि भगवान भी ना तोड़ पाए
दोनों मिल जाए तो रिश्तों की चमक बढ़ जाए
Happy Bhai Dooj
मेरे दिल की यही कामना है
मिली तुम्हें ख़ुशियां हज़ार
कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे
यूं ही बना रहे ये प्यार का बंधन
भाई दूज की शुभकामनाएं!
Happy Bhai Dooj Wishes for Brother
भाई दूज का त्यौहार है
बहन मांगे भाई से ढेर सारा प्यार
तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर
देती आशीर्वाद ख़ुश रहो हर पल हर दिन
Happy Bhai Dooj
ना मांगू मैं कोई सोना चांदी
ना मांगू मैं कोई महंगा उपहार
बस मुझ से मिलने आओ भाई
प्रेम से बने पकवान खाओ भाई
Happy Bhai Dooj
महलों की रानी, मेरी बहना प्यारी,
दुआ है मेरी रब से जारी
खुश रहे तू सदा प्यारी बहना
भाई दूज की शुभकामनाएं!
रूठकर तू क्यों बैठा है भाई
अब मुझसे बात कर हो गई ग़लती मुझसे
अब अपनी बहन को माफ़ कर
बिन तुझसे बात किए कैसे कटेगा वक़्त मेरा
देख फ़लक की ओर चांद की तन्हाई एहसास कर
Bhai dooj wishes for sister
बहन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है,
भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है,
भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज,
मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज
थोड़ी सी चंचल, थोड़ी सी नखराली,
मेरी बहना है सबसे प्यारी,
रखती है मेरी हर बात का ध्यान,
देती है मुझे ढेर सारी दुआ और प्यार।
हैप्पी भाई दूज..!!
भाई जब मेरे घर आया,
मेरा दिल बहुत हर्षाया,
प्रेम से मैंने तिलक लगाया,
प्रेम से भाई दूज मनाया।
Happy Bhai Dooj
फूलों के जैसे मुस्कुराता रहे मेरा भाई,
घर आंगन में उसके खुशियों की बारिश हो,
जो मांगा है उसने रब से वो उसे मिल जाए,
दुआ है रब से मेरे भाई का जीवन संवर जाए।
Happy Bhai Dooj
तोड़े से भी ना टूटे ये रिश्ता,
भाई दूज पर और गहरा होता है ये रिश्ता,
थोड़ा खट्टा, थोड़ा मीठा, सबसे प्यारा,
ऐसा होता है भाई बहन का रिश्ता।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!!
भाई दूज की शुभ अवसर पर,
मैं दुआ मांगती हूं,
सारे संसार में उसका ऊंचा नाम हो,
जीवन की हर पल में खुशियों की बहार हो।
हैप्पी भाई दूज
आरती की थाली मैं सजाऊं,
कुमकुम और अक्षत से तिलक लगाऊं,
तेरे उज्जवल भविष्य की कामना करू,
संकट ना आए तुझ पर कभी, ऐसी दुआ करू।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!!
Happy Bhai Dooj Wishes
प्रेम और खुशी का है ये दिन,
भाई से मिलन का है ये दिन,
आंखें बिछाए बैठी हूं, जल्दी आ भाई,
मुझे गले से लगा भाई।
हैप्पी भाई दूज..!!
आसमां में है जितने तारे उतनी खुशी मिले तुम्हें,
सूरज की रोशनी जितना नाम हो तुम्हारा,
उन्नति की राह मिले तुम्हें।
इसी दुआ के साथ भाई दूज की ढेर सारी शुभकामनाएं
आसमां में है जितने तारे उतनी खुशी मिले तुम्हें,
सूरज की रोशनी जितना नाम हो तुम्हारा,
उन्नति की राह मिले तुम्हें।
इसी दुआ के साथ भाई दूज की ढेर सारी शुभकामनाएं
फ़िक्र है, हर गली में जिक्र है,
आ रहा है भाई बहन से मिलने,
लेकर प्रेम और उपहार,
चलो बहनों करें भाई का सत्कार।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं.!!
Happy Bhai Dooj Wishes Quotes
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्यौहार।
भाई दूज की शुभकामनाएं
भाई बहन सदा पास रहे,
दोनों में अटूट प्यार रहे,
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
बड़ी हो तो पापा की पिटाई से बचाने वाली
छोटी हो तो आपके पीछे छुपने वाली
सब रिश्तों में भाई बहन का रिश्ता अजीज़ होता है
दिल के बहुत करीब होता है।
भाई दूज का आया है शुभ त्यौहार
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए अपार
रिश्ता है यह बहुत अटूट
सदा रहे बंधन मज़बूत|
भाई दूज की शुभकामनाएं
हे ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई
मेरी मां का दुलारा है मेरा भाई
न देना उसे कोई कष्ट कभी
खुशियां पाए वो सदा सभी।
हैप्पी भाई दूज!
खुशनसीब होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
हैप्पी भाई दूज!
भाईदूज के इस पावन अवसर पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो,
वो हर चीज़ आपके पास रहे जो आप के लिए ज़रूरी हो।
हैप्पी भाईदूज!
याद है हमारा वो बचपन
वो लड़ना-झगड़ना और मनाना
यही होता है भाई बहन का प्यार
इसी प्यार का प्रतीक है
भाई दूज का त्यौहार।
भाई दूज की शुभकामनाएं
भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार बहनों की दुआएं
भाइयों के लिए हज़ार भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता
है बहुत अटूट बना रहे यह बंधन हमेशा खूब!!!
Happy Bhai Dooj
FAQ’s Happy Bhai Dooj 2023
Q: भाई दूज कब मनाया जाएगा?
Ans: भाई दूज 15 नवंबर को मनाया जाएगा |
Q: भाई दूज के दिन भाई अपनी बहन को क्या देता है?
Ans: भाई दूज के दिन भाई अपनी बहन को उपहार के रूप में कोई भी चीज दे सकता है |
Q: भाई दूज के दिन बहन अपने भाई के लिए क्या करती है?
Ans: भाई दूज के दिन बहन अपने भाई के लिए भगवान श्रीकृष्ण भगवान यमराज से प्रार्थना करती है उनके भाई की उम्र लंबी हो I