करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं व सन्देश | Karva Chauth Status, Quotes, Shayari For Husband & Wife in Hindi

Karva Chauth Ki Hardik Shubhkamnayen

Karwa Chauth 2023 Shayari in Hindi: हम आपको बता दें कि इस बार करवा चौथ 1 नवंबर 2023 को भारत में मनाया जाएगा इस शुभ अवसर पर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत का पालन करेंगे और चांद को देखकर अपना व्रत यहां पर  पूरा करती हैं हैं। विवाहित जोड़े के बीच प्रेम और समर्पण का प्रतीक माना जाता है करवा चौथ का त्यौहार उत्तर भारत की महिलाएं इस त्यौहार को काफी धूमधाम और नियम विधि के साथ मनाते हैं करवा चौथ के दिन महिलाएं ज्यादातर रेड कलर की पोशाक पहनती है और साथ में माता पार्वती की पूजा विधि विधान से करती है ताकि उन्हें सदा सुहागन का आशीर्वाद प्राप्त हो सके  करवा चौथ के शुभ अवसर पर आप अपने पार्टनर को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं जरूर भेजें इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको Karva chauth Status, Quotes, shayari for Husband & wife in Hindi संबंधित जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे आपसे निवेदन है कि आर्टिकल पर आखिर तक बन रहे हैं आईए जानते हैं:-

करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं | Karva Chauth Ki Hardik Shubhkamnayen

करवा रानी करवा ले, सुघड़ सुहागन करवा ले

बना रहे अमर सुहाग हमारा, मां करवा का आशीष रहे

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं..!

धन्य वह देवी जो पति सुख हेतु करवाचौथ का व्रत पावे

धन्य वह पति जो देवी रूप ऐसी पत्नी पावे,

धन्य वह स्वरूप जो मनुष्यता का दीप जलावे।

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

करवा चौथ का ये त्योहार,

आए और लाए खुशियां हजार,

यही है हमारी दुआ,

आप हर बार मनाएं यह त्योहार,

सलामत रहें आप और आपका परिवार।

करवा चौथ की शुभकामनाएं!

नीले नभ पर जिस तरह बिखरती है चांदनी,

वैसे ही करवा चौथ का त्योहार लाए,

आपके दांपत्य जीवन में रागिनी।

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

 लाल रंग आप के प्यार की गहराई दिखता है,

माथे पर लगाया हुआ सिंदूर आपकी दुआएं दिखता है,

गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखता..!! Happy Karwa Chauth

मेहंदी लगे हैं मेरे हाथों पर

और माथे पर सिंदूर लगाया है,

पिया आ जाओ पास मेरे

देख चांद भी निकल आया है।

आपको लग जाए मेरी उमर,

यहीं करवा चौथ के दिन दुआ करती हूं।

करवा चौथ की शुभकामनाएं!

आज फिर आया है मौसम प्यार का,

ना जाने कब होगा दीदार चांद का,

पिया मिलन की रात है ऐसी आई ,

आज फिर से निखरेगा रूप मेरे यार का

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

Also Read: पत्नी के लिए अपने लव एंड केयर को शो करने के लिए ऑनलाइन भेज सकते हैं यह गिफ्ट

Karva Chauth Status (Whatsapp, Facebook, Instagram)

आपका साथ मुझे जीवन भर मिले, हर सुख दुःख मे आप सदा मेरे संग रहे।

इस जीवन मे मुझे जो मिला है तेरा साथ, दुःख सारे मिट गए, हुआ खुशियो का आगाज़!!

चाँद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत, चाँद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत।

किसी ने खूब कहा है: ऐ चाँद तू किस मजहब का है, ईद भी तेरी और करवाचौथ भी तेरा।

सुख दुःख मे हम तुम हर पल साथ निभाएंगे, एक जनम नहीं सातो जनम पति-पत्नी बन आएंगे।

सनम का चाँद सा चेहरा जब तक न हो निगाहों मे.. कहाँ करवा चौथ तब तक, कहाँ कोई दिवाली है।

चाँद की पूजा करके करती हूँ मैं तेरी सलामती की दुआ, तुझे लग जाये मेरी भी उमर गम रहे हर पल जुदा।

खुद सारे दिन भूखी रहकर अपने पति के लिए अच्छे स्वास्थ्य तथा लम्बी उम्र की कामना करने वाली भारतीय नारी को दिल से नमन।

मेरी वाली तुम जहाँ भी हो मेरे लिए करवा चौथ का व्रत मत रखना, मेरी gf ने रख लिया है , तुम बाद में रख लेना।

सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पुरे शबाब पे है.. आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है..!!

अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये, माथे पर अपने सिन्दूर लगाए, निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में, रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे।

सात जन्म का साथ मिले,
ऐसा जीवन मुझे ख़ास मिले,
न हो कोई ख्वाइश मेरी
बस जब तुजे याद करू मेरे पास हो
Happy Karwa Chauth 2023

आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा
जल्दी आओ और दिखाओं अपनी सूरत
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा
हैप्पी करवा चौथ

Also Read: क्या होती है सरगी? करवाचौथ का निर्जला व्रत क्या होता है? इस दिन क्‍या खाएं और क्‍या नहीं

Karwa Chauth Shayari For Wife in Hindi

मेहंदी का लाल रंग आप के प्यार की गहराई दिखता है
माथें पर लगाया हुआ सिन्दूर आपकी दुआएँ दिखता है
गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखता है
हैप्पी करवा चौथ

करवा चौथ शायरी इन हिंदी
करवा चौथ का ये त्यौहार
आये और लाये खुशियाँ हज़ार
यही है दुआ हमारी
आप हर बार मनाये ये त्यौहार
सलामत रहें आप और आपका परिवार

करवा चौथ पत्नी के लिए शायरी
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठें
युहीं एक होकर
आप ये जिंदगी बिताये
कि आप दोनों की खुशियाँ
एक पल के लिए भी न छूटे
शुभ करवा चौथ

करवा चौथ पर शायरी 2023
आज फिर आया है मौसम प्यार का
न जाने कब दीदार होगा चाँद का
पिया मिलन की रात ऐसी आई
आज फिर निखरेगा रूप मेरे यार का

हैप्पी करवा चौथ शायरी इन हिंदी
जब तक ना देखे चेहरा आप का
ना सफल हो यह त्यौहार हमारा
जल्दी आओ दिखा दो अपनी सूरत
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा

करवा चौथ शायरी
है बेताबियाँ बढ़ी मेरी
और तेरा इन्तजार है
हाथों पे है नाम तेरा
और आँखों में भरा प्यार है 

आए तो संग लाये खुशियाँ हज़ार

हर साल मनाएं हम यह त्योहार

भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ

दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार हज़ार साल

इस व्रत की हर रसम निभाऊँगी..

एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊँगी..

दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी..

जब बादलों को चीर कर चाँद की एक किरण दिखेगी ।

हैप्पी करवा चौथ!

karwa chauth shayari for husband in hindi

सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं


मेहँदी लगे है मेरे हाथो पर
और माथे पर सिंदूर लगाया है,
पिया आ जा पास हमारे
देख चाँद भी निकल आया है..!!


चाँद की पूजा करके, करती हूँ मैं,
तुम्हारी सलामती की दुआ.
तुझे लग जाए मेरी भी उम्र,
और गम रहे हर पल तुझसे जुदा

अब तो आ ही गया चाँद,

सनम तुम भी आ जाओ,

बनकर धड़कन सीने में मेरे

ऐ मेरे चाँद तुम समा जाओ..!!

पति के हाथों से पानी पीकर,
वो करवा चौथ का व्रत तोड़ती है,
दुःख हो या सुख हो पर वो
उम्र भर साथ नहीं छोड़ती है…!!


चाँद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत,
चाँद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत

सदा सुहागिन होने का

देवी माँ हमें वरदान दो

खुशियों से चहके आँगन

पति को मान सम्मान दो

आजीवन पतिव्रता रहूँ

सारे दुर्गुण का नाश हो

स्नेह प्यार कभी कम न हो

सद्बुद्धी का वाश हो ।।

जब तक नहीं देखती मैं चेहरा तेरा
सफल नहीं होता कोई भी व्रत मेरा
मांगती हूँ ईश्वर से हर जनम तेरा साथ
करवा चौथ का असली तू चाँद है मेरा।


सोलह श्रृंगार कर सजी हूं मैं
पीले लाल रंगों से पिया
चाँद देखकर जला रही हूँ
आपके नाम अनमोल दिया
दिल की प्यास बुझाने तुम
तस्वीरों से बाहर आ जाओ
दुनियाँ की उमर लगे आपको
इसीलिए तो व्रत है किया।।

Karwa Chauth Quotes in Hindi

ख़ुशी से दिल को आबाद करना
ग़म को दिल से आज़ाद करना
बस एक गुज़ारिश है आपसे
ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना.
करवा चौथ की शुभकामनाएं!

 ख़ुद सारे दिन भूखी रहकर
अपने पति के लिए
अच्छे स्वास्थ्य और लम्बी उम्र की
कामना करने वाली
भारतीय नारी को दिल से नमन

आज करवाचौथ पर मन में हज़ारों चाह हैं
सब सुहागिन तक रही केवल तुम्हारी राह हैं
चाहती हैं सजनियां साजन बसे हों पास में.
आ भी जाओ चन्द्रमा तारों भरे आकाश में..!!

 चांद की रौशनी यह पैग़ाम लाई
करवाचौथ पर सबके मन में ख़ुशियां छाईं
सबसे पहले हमारी तरफ़ से
आपको करवाचौथ की बधाई…!

धन्य वो देवी जो पति सुख के लिए व्रत पावे
धन्य वो पति जो देवी रूप पत्नी पावे
धन्य वो स्वरुप जो मनुष्यता का दीप जलावे.
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं..!

 व्रत रखा है मैंने
बस एक प्यारी सी ख़्वाहिश के साथ,
हो लम्बी उम्र तुम्हारी और
हर जन्म मिले हमें एक-दूसरे का साथ..!!

करवा चौथ का पावन व्रत
आपके लिये मैंने किया है
क्योंकि आपके ही
प्रेम और सम्मान ने
जीवन को नया रंग दिया है..!!

अपने हाथों में चूड़ियां सजाये
माथे पर अपने सिन्दूर लगाए
निकली हर सुहागन चांद के इंतज़ार में
रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे..!!

Romantic Karwa chauth Shayari


चाँद की रौशनी ये पैगाम है लाई
आपके लिए मन में खुशियाँ है छाई
सबसे पहले आपको हमारी तरह से
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई


जोड़ी हमारी आपकी कभी बिखरे ना
आप और हम कभी रूठे ना
हम हर जन्म में एक दूजे का साथ निभायेगें
हर घड़ी में मिलकर खुशिया मनाएगे


करवा चतुर्थी का प्यारा है ये व्रत
जो लाये अपने साथ खुशिया भर
कामना है ये हमारी मनाये ये तिवार हर साल
और मुस्कराता रहे आप और आपका समूचा परिवार


जब तक न देखे पतिदेव आपका चेहरा
ना सफल होगा ये पुन्य व्रत हमारा
आपके बिना भी क्या है ये शरीर ह्मारा
जल्दी से आओ और अपनी प्यारी शक्ल दिखाओ
और कर दो करवा चौथ व्रत सुफल हमारा

Karwa chauth Shayari

चाँद की पूजा करके, करती हूँ मैं दुआ..

तुम्हारी सलामती की

तुझे लग जाये मेरी भी उमर,

गम रहे हर पल तुझसे जुदा..।

करवा चौथ की शुभकामनाएं

इस व्रत की हर रसम निभाऊँगी..

एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊँगी..

दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी..

जब बादलों को चीर कर चाँद की एक किरण दिखेगी ।

हैप्पी करवा चौथ!

आज करवाचौथ पर मन में हजारों चाह हैं,

सब सुहागिन तक रही केवल तुम्हारी राह हैं,

चाहती हैं सजनियाँ साजन बसे हों पास में।

आ भी जाओ चन्द्रमा तारों भरे आकाश में।।

हैप्पी करवा चौथ!

आज फिर आया है मौसम प्यार का,

ना जाने कब होगा दीदार चांद का,

पिया मिलन की रात है ऐसी आई,

आज फिर निखरेगा रूप मेरे प्यार का!

हैप्पी करवा चौथ

आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,

आप एक दूसरे से कभी न रूठें,

आप दोनों की खुशियाँ,

एक पल के लिए भी न छूटे!

शुभ करवा चौथ!

सुख दुःख मे हम तुम हर पल साथ निभाएंगे,

एक जनम नहीं सातो जनम पति-पत्नी बन आएंगे।

सुबह से भूखी है, उसका गला भी सूखा जाता हैं,

उसे प्यार जताने का बस यही तरीका आता हैं..।।

आपका साथ मुझे जीवन भर मिले..!

हर सुख दुःख मे आप सदा मेरे संग रहे।

धन्य वो देवी जो पति सुख हेतु व्रत पावे,

धन्य वो पति जो देवी रूप पत्नी पावे..।।

जब तक ना देखें चेहरा आपका..

ना सफल हो ये त्यौहार हमारा..

आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा..

जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत..

और कर दो करवा चौथ सफल हमारा! हैप्पी करवा चौथ!

अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये ,

माथे पर अपने सिन्दूर लगाए ,

निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में ,

रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे

उम्र तुझे मेरी भी लग जाये

काश तेरी साँसें मुझमे बस जाये

करवा चौथ है बहुत सुहाना

गर मैं रुठुं तो तुम मानना

दिल मेरा फिर से तेरा प्यार माँगे ,

प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार माँगे ,

प्रेम,स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी ,

ऐसा साथी पूरा जग संसार माँगे।

। हैप्पी करवा चौथ!

आज मुजे आपका खास इंतजार है..

करवा-चौथ के दिन पर आपका दीदार है..

आपकी लम्बी उमर की मुझे दरकार है..

जल्दी आना आपके लिए सब छोड बैठा आपका प्यार है.। हैप्पी करवा चौथ

Happy Karwa Chauth HD Images

हैप्पी करवा चौथ का इमेज अगर आप प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपको आर्टिकल में बेहतरीन हैप्पी करवा चौथ का इमेज उपलब्ध करवाएंगे जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और आप अपने पार्टनर इमेज के माध्यम से करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं:-

See also  Gangaur Festival 2023 | गणगौर क्यों मनाई जाती है? | गणगौर पर्व पर किसकी पूजा की जाती है?

 निष्कर्ष:

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आपको पसंद आएगा आर्टिकल संबंधित आपका कोई भी सुझाव या प्रश्न है तो कमेंट सेक्शन में आकर दर्ज कर सकते हैं उसका हम उत्तर आपको जरूर देंगे तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में..!!

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja