Karwa Chauth Gift Ideas 2023: पत्नी के लिए अपने लव एंड केयर को शो करने के लिए ऑनलाइन भेज सकते हैं यह गिफ्ट

Karwa Chauth Gift Ideas 2023

Karwa Chauth Gift Ideas 2023:- जैसे कि आप लोगों को पता है इस वर्ष 2023 को करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर दिन बुधवार को मनाई जाएगी करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण व्रत होती है | इस महत्वपूर्ण करवा चौथ व्रत के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जल उपवास रखती है, और संध्या का समय छलनी के माध्यम से अपना पति का चेहरा देखकर उनके हाथों पानी पीकर अपना व्रत को खोलती है इस करवा चौथ व्रत के दिन पति पत्नी दोनों ही काफी उत्साहित रहते हैं इस करवा चौथ के दिन संध्या का समय अपनी पत्नी के साथ मिलकर इस व्रत को प्रेम श्रद्धा का साथ मनाते हैं |

लेकिन अधिकतर समय इस करवा चौथ के दिन किसी कारणवश पति को दफ्तर (Office) से छुट्टी नहीं मिलती है, एवं कई पति अपने व्यवसाय के सिलसिला में किसी दूसरे जगह पर होते हैं इस स्थिति में करवा चौथ का पर्व मनाना काफी मुश्किल होता है |

यदि करवा चौथ के दिन आप अपने जीवनसाथी के साथ नहीं है किसी दूसरे काम में फंसे हुए हैं तो मैं आप लोगों को बता दूं कि आप अपने जीवनसाथी  के साथ अन्य तरीके से  करवा चौथ का व्रत मान सकते हैं आप लोग ऑनलाइन के माध्यम से आर्डर करके अपने जीवन साथी के एड्रेस पर उसे चीज को भेज सकते हैं, अर्थात आप लोग गिफ्ट आइडियाज के रूप में कौन-कौन सा चीज दे सकते हैं इसकी जानकारी निम्न रूप से देख सकते हैं |

डिज़ाइनर ज्वेलरी (Designer Jewellery)

Designer Jewellery
Designer Jewellery

अगर करवा चौथ के दिन आप अगर अपने जीवन साथी के साथ नहीं है तो आप लोग ऑनलाइन के माध्यम से डिज़ाइनर ज्वेलरी जैसे बैंगल्स, इयररिंग्स, नेकलेस, पायल इत्यादि ऑर्डर कर अपने जीवनसाथी के एड्रेस पर भेज सकते हैं, इस प्रकार की गिफ्ट पाकर आपकी जीवन साथी काफी खुश होगी |

See also  Who Is Durlabh Kashyap, Durlabh Kashyap History In Hindi, Durlabh Kashyap Story/ दुर्लभ कश्यप कौन है

इन्हें भी पढ़ें:- Karwa Chauth 2023: क्या होती है सरगी?

कॉस्मेटिक (Cosmetic)

करवा चौथ के दिन आप अपने जीवनसाथी को कॉस्मेटिक ऑनलाइन ऑर्डर कर के एड्रेस पर भेज सकते हैं कॉस्मेटिक के रूप में लिपस्टिक ,काजल, फेस वॉश, बॉडी वॉश, नेल पॉलिश, फेस पाउडर इत्यादि  आप अगर इनमें से कोई भी कॉस्मेटिक आइटम को गिफ्ट रूप में देंगे तो आपके जीवन साथी काफी प्रसन्न होगी |

डिजाइनर साड़ी (Saree)

करवा चौथ के दिन अगर आप लोग अपनी जीवन साथी को डिजाइनर साड़ी गिफ्ट करेंगे तो आपकी जीवन साथी काफी प्रसन्न होगी क्योंकि साड़ी उसके दैनिक उपयोग में काम आएगा इस गिफ्ट को आप लोग ऑनलाइन के माध्यम से आर्डर करके भिजवा सकते हैं |

इन्हें भी पढ़ें:- करवा चौथ की पूजा थाली में  क्या-क्या सामग्री रखें, जानें पूरी लिस्ट

फोटो फ्रेम (Photo Frame)

करवा चौथ के दिन आप अपने जीवनसाथी को ऑनलाइन के माध्यम से फोटो फ्रेम भिजवा सकते हैं इस फोटो फ्रेम में वह अपना एवं आपका फोटो को लगाकर घर में रख सकती है |

इन्हें भी पढ़ें:- करवा चौथ के दिन विवाहित महिलाएं भूलकर भी न करें यह काम

डिजाइनर बैग (Hand Purse)

Buy Now:

करवा चौथ के दिन आप अपने जीवनसाथी को ऑनलाइन के माध्यम से डिजाइनर बैग ऑनलाइन ऑर्डर करके घर भिजवा सकते हैं, जैसे कि अधिकतर महिला बैग की काफी शौकीन होती है, इसलिए अगर आप लोग अपने जीवनसाथी को गिफ्ट के रूप में बाग देंगे तो वह काफी प्रसन्न होगी |

करवा चौथ के व्रत को अच्छे से मनाएं:-

करवा चौथ (Karwa Chauth) के दिन अगर आप लोग अपने घरों पर नहीं है तो आप लोग वीडियो कॉल के माध्यम से करवा चौथ के दिन संध्या का समय अच्छे कपड़े पहन कर एक दूसरे के साथ करवा चौथ के व्रत को अच्छी तरह से मना सकते हैं भले ही आप लोग अलग-अलग होंगे लेकिन करवा चौथ व्रत के समय आप लोग दूसरे के करीब होने का महसूस करेंगे |

See also  Ramadan 2024 - रमजान क्यों मनाया जाता है? What is Ramadan History, Importance in Hindi

निष्कर्ष

उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल Karwa Chauth 2023: पत्नी के लिए अपने लव एंड केयर को शो करने के लिए ऑनलाइन भेज सकते हैं यह गिफ्ट संबंधी जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान की गई है जो आप लोगों का भी पसंद आया होगा ऐसे ना आप हमारे आर्टिकल संबंधित कोई प्रश्न आपके मन में है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में रखना प्रश्न को पूछ सकते हैं मैं आप लोगों का प्रश्नों का जवाब जरूर दूंगा |

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja