हरियाणा मनोहर ज्योति योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन | Haryana Solar Subsidy Status Kaise Dekhe

हरियाणा मनोहर ज्योति योजना 2023 | Haryana Manohar Jyoti Yojana 2023: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा हरियाणा मनोहर ज्योति योजना की शुरुआत की गई है |  इसके अंतर्गत राज्य के रहने वाले लोगों को सरकार सोनल पैनल खरीदने पर सब्सिडी प्रदान करेगी |  जैसा कि आपने जानते हैं कि हरियाणा में कई घर ऐसे हैं जहां पर बिजली की पहुंच नहीं है जिसके कारण में कई प्रकार की दिक्कत और परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए सरकार के द्वारा हरियाणा मनोहर ज्योति योजना शुरू की गई है ताकि घर तक बिजली पहुंचाई जा सके | इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में Haryana Manohar Jyoti Yojana 2023 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे आइए जानते हैं-

मनोहर ज्योति योजना 2023 के अंतर्गत सोलर पैनल पर खर्च और सब्सिडी

मनोहर ज्योति योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगाने का कुल खर्च ₹ 22500 तक आएगा इसमें सरकार ₹15000 तक की राशि सब्सिडी के तौर पर आपको प्रदान करेगी बाकी का पैसा आपको अपनी जेब से लगाना होगा |

Highlights of Manohar Jyoti Yojana in Hindi

आर्टिकल का प्रकारसरकारी योजना
आर्टिकल का नाममनोहर ज्योति योजना
साल2023
लाभार्थीहरियाणा के रहने वाले लोग
प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटclick here

Also Read: यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय

मनोहर ज्योति योजना के अंतर्गत सोलर पैनल की जानकारी | Manohar Jyoti Yojana in Solar Panel Information

मनोहर ज्योति योजना हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा शुरू किया गया है इसके माध्यम से राज्य के नागरिकों को सोलर पैनल खरीदने पर सब्सिडी दी जाएगी | योजना के अंतर्गत जो सोलर पैनल लगाए जाएंगे उनमें लिथियम 80 AH की बैटरी होगी। जो कि सूरज की किरणों से चार्ज होगी। इस सोलर पैनल को आप अपने घर की छत पर लगा सकते हैं और सोलर पैनल 150 वाट का होगा |

See also  किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन योजना 2024: Kisan Credit Card loan Yojana 2024

मनोहर ज्योति योजना 2023 का उद्देश्य | Manohar Jyoti Yojana Objective

Manohar Jyoti Yojana Objective: मनोहर ज्योति योजना का प्रमुख उद्देश्य सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना है ताकि वातावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके इसके अलावा कई ऐसे लोग हैं जिनके पास बिजली के साधन नहीं है जिसके कारण में कई प्रकार के दिक्कत और परेशानी का सामना करना पड़ता है उन्हें बिजली उपलब्ध करवाना मनोहर ज्योति योजना का प्रमुख लक्ष्य सरकार के द्वारा निर्धारित किया गया है | हरियाणा मनोहर ज्योति योजना 2023 के अंतर्गत सरकार द्वारा सोलर पैनल खरीदने पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठा पाए |

Also Read: नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट हरियाणा 2023

Manohar Jyoti Yojana 2023 के लाभ तथा विशेषताएं

●   योजना के अंतर्गत सोलर पैनल खरीदने पर सरकार आपको सब्सिडी देगी |

●  योजना के अंतर्गत सोलर पैनल ₹22500 में लगाया जाएगा। जिसमें से सरकार द्वारा ₹15000 की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

●   Manohar Jyoti Scheme के माध्यम से  बिजली की समस्या को दूर किया जाएगा

●  मनोहर ज्योति योजना के माध्यम से लगाए जाने वाले सोलर पैनल 80 AH बैटरी के होंगे।

●  सोलर पैनल 150 वाट का होगा। जिससे कि तीन एलईडी लाइट, एक पंखा तथा 1 प्लग मोबाइल चार्जिंग के लिए आसानी से चलाया जा सकेगा।

●  इस योजना के माध्यम से आप बिना बिजली लिए सोलर पैनल अपने घर में लगा सकते हैं

●  एक परिवार केवल एक बार ही मनोहर ज्योति योजना का लाभ उठा सकता है।

●  मनोहर ज्योति योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा |

See also  Haryana Saksham Yojana 2023 | हरियाणा सक्षम योजना क्या है? बेरोजगार भत्ता योजना आवेदन प्रक्रिया

Also Read: हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड करें

Haryana Manohar Jyoti Yojana | हरियाणा मनोहर ज्योति योजना जरूरी दस्तावेज | Required Document

●  आधार कार्ड

●  पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

●  मोबाइल नंबर

●  बैंक खाता

●  अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र

●  बिजली का बिल

●  गरीबी रेखा राशन कार्ड

●  निवास प्रमाण पत्र

हरियाणा मनोहर ज्योति योजना 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?

●   सबसे पहले आपको इसके  official website पर विजिट करना होगा

●  अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना है |

●  आपके सामने रजिस्ट्रेशन फार्म ओपन होगा और जहां पर आपसे जो भी आवश्यक जानकारी पूछी जाएगी उसका सही ढंग से विवरण देंगे

●   अब आपको अपने स्टेट का चयन करके का कोड बनना होगा

●  जिसके बाद आपको Valid बटन पर क्लिक करना होगा।

●  इस प्रकार आपका सरल पोर्टल पर आवेदन हो जाएगा।

●  जिसके बाद लॉगइन आईडी पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर आपको sign करना होगा

●  अब आपके सामने मनोहर ज्योति योजना में अप्लाई करने का लिंक दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है

●  आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएगा। आपको इसमें पूछी गई सभी जानकारी भरनी होगी।

●  इसके बाद आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा।

●  इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है

●  इस प्रकार मनोहर ज्योति योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी |

Also Read: हरियाणा कौशल रोजगार योजना 2023

ये भी पढ़ें:

Haryana Sarkari Yojana List 2023

SR No.हरियाणा सरकार की प्रमुख योजनाएं
1.मुख्यमंत्री आवास योजना हरियाणा 2023
2.आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट हरियाणा 2023
3.मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन 2023
4.CM मनोहर लाल खट्टर के मोबाइल नंबर क्या है
5.हरियाणा कौशल रोजगार योजना 2023
6.हरियाणा पशुधन बीमा योजना 2022
7.आत्मनिर्भर हरियाणा ऋण योजना 2023
8.हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन, लाभ, पात्रता
9.चिरायु योजना के लाभ व आवेदन प्रक्रिया
10.हरियाणा किसान कर्ज माफी लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
11.हरियाणा फ्री टैबलेट योजना 2023
12.हरियाणा मनोहर ज्योति योजना 2023
13.मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना हरियाणा, आवेदन फॉर्म PDF

मनोहर ज्योति योजना के अंतर्गत एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

●  सबसे पहले आपको official website पर विजिट करना होगा

See also  Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana 2023 | झारखण्ड फसल राहत योजना क्या है? | JRFRY

●  अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर ट्रेक एप्लीकेशन ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना होगा

●  आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा है जहां पर आप को अपनी डिपार्टमेंट तथा सर्विस का चयन करना होगा और एप्लीकेशन रेफरेंस आईडी दर्ज करनी होगी।

●  इसके बाद चेक स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे

●  जिसके बाद एप्लीकेशन स्टेटस आपकी कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर होगा।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja