लाडली बहना में डीबीटी कैसे चेक करें? जैसा कि आप लोग जानते हैं फिर लाडली बहन योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है ऐसे में अब सरकार ने ऑफिशियल अधिसूचना जारी किया जिसके मुताबिक जिन महिलाओं के DBT सक्रिय हैं उनको ही पहली किस्त का पैसा उनके अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा ऐसे में लाडली बहना में डीबीटी चेक करें कि सक्रिय है कि नहीं इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में लाडली बहना में डीबीटी कैसे चेक करें (Ladli Behna Yojana DBT Kaise Check Kare) के बारे में पूरी जानकारी आपको प्रदान करेंगे इसलिए अनुरोध है कि आर्टिकल पूरा पढ़े:-
लाडली बहना योजना में बैंक डीबीटी क्या है? Ladli Behna Yojana DBT Kya Hai
DBT का मतलब होता है Direct fund transfer होता है| इसका शुभारंभ 1 जनवरी 2013 को किया गया था इसके माध्यम से किसी भी सरकारी योजना में लाभार्थी के अकाउंट में सीधे पैसे ट्रांसफर किया जाए ताकि भ्रष्टाचार को रोका जा सके | ऐसे में लाडली बनी योजना के तहत अगर आपको ₹1000 की राशि चाहिए तो सबसे पहले bank DBT सक्रिय करना पड़ेगा तभी जाकर आपको पैसे मिल पाएंगे |
Also Read: Ladli Behna Yojana Application Status कैसे करें चेक?
DBT (Direct benefit transfer) Enable कैसे करें
● सबसे पहले आपको अपने bank के ऑफिशल वेबसाइट पर visit करना होगा
● अब आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको DBT एक्टिवेट करने का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करेंगे
● एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपसे जो भी आवश्यक जानकारी पूछी जाए उसका विवरण देंगे
● सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट यहां पर अपलोड करेंगे
● अब आपको आखिर में Submit बटन पर क्लिक करना है
● इस प्रकार आप अपना DBT आसानी से Enable कर सकते हैं |
Also Read: Ladli Behna Yojana eKYC कहां करवाए
Ladli Behna Yojana DBT Kaise Check Kare | लाडली बहना योजना DBT
● सबसे पहले Official Website पर विजिट करें
● इसके बाद होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको आपको मेनू में दिए गए आधार/डी.बी.टी. स्थिति पर क्लिक करना है।
● आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर पंजीयन क्रमांक या अपनी समग्र आईडी और कैप्चा कोड का विवरण डालना है
● ओटीपी भेजें के बटन पर आपको क्लिक करना है इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को आपको यहां पर एंटर करना है।
● इसके बाद खोजे के बटन पर क्लिक करना है।
● अब आपके सामने लाडली बहन योजना से संबंधित पूरी जानकारी आ जाएगी जिसमें इस बात का विवरण होगा आपका बैंक अकाउंट DBT से सक्रिय है या नहीं
● इस तरीके से आप लाडली बहन योजना मे DBT चेक कर सकते हैं |
Also Read: MP Ladli Behna Yojana Documents
डीबीटी भुगतान की स्थिति की जांच कैसे करें?
यदि आपके बैंक खाते में dbt इनेबल है और आपको यह चेक करना आपके अकाउंट में पैसे आए हैं कि नही इसके लिए आप बैंक पासबुक में एंट्री करवा कर भुगतान की स्थिति की जांच सकते है या मोबाइल बैंकिंग की मदद से भी भगतन चेक किया जा सकता है।
FAQ’s : Ladli Behna Yojana DBT Kaise Check Kare 2023
Q. लाडली बहना योजना की पहली किस्त कब आएगी?
Ans. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान द्वारा लाडली बहना योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिलाओं को 10 जून 2023 को पहली 1000-1000 रुपए की क़िस्त का भुगतान किया जाएगा. जिसमे लाडली बहना योजना की पहली क़िस्त का पैसा ही सिर्फ 10 जून को जारी किया जाना है.
Q. लाडली बहना योजना का लाभ कौन ले सकता है?
Ans.23 से 60 वर्ष तक की आयु वाली महिला इस योजना का लाभ उठा सकती हैं. महिला के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार रुपये से कम हो और 5 एकड़ से कम जमीन होनी चाहिए. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग की सभी महिलाएं इस योजना के लिए पात्र होंगी.
Q. लाडली बहना योजना की लास्ट डेट क्या निर्धारित की गई थी?
Ans.वेतन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2023 निर्धारित की गई है। अंतिम सूची 1 मई को जारी की जाएगी जिसके बाद 15 मई 2023 तक आपत्तियां प्राप्त की जाएगी।