Madhya Pradesh Nishulk Cycle Vitran Yojana 2022 | मध्यप्रदेश नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना ऑनलाइन आवेदन | कक्षा 6 से 9 में अध्ययनरत छात्राओं को फ्री साइकिल मिलेगी | ऐसे करें आवेदन

MP Free Cycle Vitaran Yojana

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की छात्राओं को शिक्षा प्राप्ति हेतु अनेक प्रोत्साहन  एवं लाभकारी योजनाओं की सौगात दी जा रही है। छात्राओं को शिक्षा प्राप्ति के लिए आर्थिक रूप से अनुदान देने हेतु छात्रवृत्ति योजनाएं संचालित की जा रही है। इसी के साथ सरकार ने छात्राओं को स्कूल आने जाने के लिए “नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना” (MP Nishulk Cycle Vitran Yojana) शुरू की है। ताकि छात्राएं स्कूल आने जाने के लिए किसी भी पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन का सहारा ना लेकर समय पर स्कूल जा सके। फ्री साइकिल वितरण योजना (MP Free Cycle Vitaran Yojana) से छात्राओं में शिक्षा के प्रति रुझान देखने को मिलता है। जिससे छात्राओं की साक्षरता दर भी बढ़ती है।

आइए जानते हैं, मध्य प्रदेश नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना क्या है? कौन सी छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण की जाएगी?  कौन सी छात्राएं फ्री साइकिल के लिए आवेदन कर सकते हैं?  नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना की आवश्यक पात्रता, दस्तावेज तथा आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी जानने के लिए लेख में अंत तक बने रहे।

मध्य प्रदेश नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना 2022 | MP Free Cycle Vitaran Yojana

जैसा कि आप सभी जानते हैं, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पहले से ही छात्राओं को शिक्षा प्राप्ति के लिए अनेक प्रकार की लाभकारी योजनाएं शुरू की गई है। जिससे छात्राएं अपनी शिक्षा को प्राथमिक स्तर से उच्च स्तर तक पहुंचा सके। जिसमें छात्रवृत्ति के साथ-साथ पुरस्कार भी वितरण किए जाते हैं। इसी श्रृंखला में सरकार द्वारा छात्राओं के लिए नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना की शुरुआत की है।  योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में छात्रों को फ्री साइकिल वितरण की जाएगी। राज्य की सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से  9 में अध्ययनरत छात्राओं को साइकिल दी जाएगी।

मध्य प्रदेश मुफ्त साइकिल योजना (MP Free Cycle Yojana) का लाभ उन छात्रों को प्रदान किया जाता है। जो गांव में सरकारी  माध्यमिक तथा हाई स्कूल के लिए 2 किलोमीटर या इससे अधिक पैदल जाना पड़ता है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा छात्राओं को साइकिल खरीदने हेतु 2400 रुपए सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं। जो छात्र कक्षा 6 में अध्ययनरत है। तो उन्हें 18 इंच की साइकिल प्रदान की जाएगी, तथा जो कक्षा 9 में अध्ययन कर रही है। उन्हें 20 इंच की साइकिल उपलब्ध करवाई जाएगी। 

See also  MP जनसुनवाई योजना 2022: MP Jansunwai Complaint Registration Process in Hindi | MP Jansunwai Portal

MP Free Cycle Vitaran Yojana 2022 Highlight

योजना का नाममध्य प्रदेश निशुल्क साइकिल वितरण योजना
योजना आरंभ कीमध्य प्रदेश सरकार द्वारा
योजना लाभार्थीमध्य प्रदेश के नागरिक
योजना का उद्देश्यसाइकिल प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
योजना वर्ष2022

एमपी नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना की कार्य प्रणाली

  • मध्य प्रदेश की जो छात्राएं सरकारी स्कूल में कक्षा 6 से लेकर 9 कक्षा तक अध्ययन कर रही हैं। उन्हें 18 इंच से लेकर 20 इंच तक की साइकिल उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए सरकार द्वारा ₹2400 रूपये का अनुदान सीधे छात्रा के अकाउंट में ट्रांसफर किया जायेगा।
  • योजना संबंधित शिक्षा संस्थान शिक्षा पोर्टल पर कक्षा 6 एवं कक्षा 9 की छात्राओं के प्रोफाइल के अनुसार उचित लाभार्थी छात्रों की सूची तैयार की जाती है।
  • सभी योग्य छात्रों का चयन करने हेतु सत्यापन किया जाता है।
  • सत्यापन के पश्चात विकास खंड कार्यालय में साइकिल प्राप्त कर बच्चों को वितरण की जाती है।
  • योजना का क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग ऑनलाइन राज्य तथा जिला स्तर पर की जाती है।
  • योजना के अंतर्गत सभी हितग्राही बालिकाओं की स्कूल तथा ग्राम के आधार पर सूची तैयार की जाती है।
  • जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा एजुकेशन पोर्टल पर समस्त मैपिंग का कार्य देखा जाता है तथा इसे पूर्ण किया जाता है।
  • यदि किसी स्कूल की मैपिंग शेष रह जाती है। तो उसे तत्काल पूर्ण करवाया जाता है।
  • यदि किसी स्कूल की मैपिंग रह जाती है तो उसे तत्काल पूर्ण कराया जाता है।
  • सरकार द्वारा मैपिंग के पश्चात चयन प्रक्रिया आरंभ की जाती है।
  • चयनित छात्रों को फॉर्मेट 1B के माध्यम से समस्त छात्रों की प्रविष्टि तत्काल पूर्ण की जाती है।
  • ऑनलाइन सॉफ्टवेयर द्वारा सभी छात्रों की पात्रता की जांच की जाएगी।
  • स्कूलों द्वारा तैयार की गई सूची का प्राचार्य द्वारा अपने स्तर पर सत्यापन किया जाएगा।
  • सत्यापन के दौरान छात्रा का बैंक अकाउंट मोबाइल नंबर आधार नंबर आदि महत्वपूर्ण दस्तावेज सत्यापन किए जाएंगे।
  • योजना के अंतर्गत समस्त भुगतान का बाहर प्राचार्य द्वारा संकुल क्षेत्र प्राचार्य को भुगतान करने के लिए प्रपोजल भेजा जाएगा।
  • भुगतान करने के पश्चात देखकर वाउचर नंबर की एंट्री संबंध प्राचार्य द्वारा शिक्षा पोर्टल पर अनिवार्य रूप से की जाएगी। तभी भुगतान मान्य किया जाएगा।
See also  प्रतिभा किरण योजना | तुरंत आवेदन करें और ₹4000 का अनुदान प्राप्त करें। MP Pratibha Kiran Yojana 2022

एमपी नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के लाभ एवं विशेषताएं | Benefits and Features of MP Free Cycle Distribution Scheme

मध्य प्रदेश नि:शुल्क साइकिल योजना मध्य प्रदेश की छात्राओं के लिए शुरू की गई। ताकि छात्राएं अपने जीवन में शिक्षा के प्रति वंचित ना रहे तथा इसी के साथ जो छात्र हैं पढ़ रही हैं। उन्हें साइकिल मिलने पर उत्साह प्राप्त होता है।

  • जो छात्रा पढ़ाई के लिए नजदीकी गांव में 2 किलोमीटर से अधिक पैदल चलती है। तो उन्हें सरकार द्वारा मुफ्त साइकिल उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • कक्षा 6 से 9 तक की छात्राओं को साइकिल हेतु 2400 के राशि वितरण की जाएगी।
  • एडमिशन के समय समग्र डेटाबेस में जो छात्रा अपने गांव नाम दर्ज करती हैं। उसी गांव के आधार पर उसका साइकिल हेतु चयन किया जाएगा।
  • जो छात्रा कक्षा 6 में पड़ रही है। उन्हें 18 इंच की साइकिल उपलब्ध करवाई जाएगी। जो कक्षा 9 में अध्ययनरत है। उन्हें 20 इंच की साइकिल उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • जिन छात्रों को स्कूल के लिए 2 किलोमीटर या इससे अधिक पैदल चलना पड़ता है।  तो उन्हें साइकिल योजना का लाभ अवश्य दिया जाएगा।

मध्य प्रदेश साइकिल वितरण योजना हेतु आवश्यक पात्रता | Required eligibility for Madhya Pradesh Cycle Distribution Yojana

 जो छात्राएं साइकिल प्राप्ति के लिए आवेदन करना चाहती हैं। तो उन्हें नीचे दी गई पात्रताओं को अनिवार्य तौर पर फॉलो करना होगा जैसे:-

  • आवेदक छात्रा मूल रूप से मध्यप्रदेश निवासी होनी चाहिए।
  •  छात्रा राज्य के किसी भी राज्य की प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत होने चाहिए।
  • कक्षा 6 से कक्षा 9 के लिए छात्रों का अध्ययन जारी रहना चाहिए।
  • आवेदक छात्रा के ग्राम में है। मध्य में किया फिर हाई स्कूल नहीं होनी चाहिए।
  • यदि छात्रा 2 किलोमीटर से अधिक पैदल चल रही है। या ट्रांसपोर्टेशन का उपयोग कर रही है। तो उन छात्राओं को योजना का लाभ दिया जाएगा।

मध्य प्रदेश नि:शुल्क साइकिल हेतु आवश्यक दस्तावेज | Documents Required for Madhya Pradesh Free Cycle

जो छात्रा कक्षा 6 या कक्षा 9 के लिए अध्ययन कर रही हैं और 2 किलोमीटर से अधिक पैदल चल रही हैं। तो उन्हें साइकिल प्राप्ति के लिए कुछ दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। ताकि उन्हें आसानी से साइकिल उपलब्ध करवाई जा सके। जैसे:-

  • आधार कार्ड | Aadhar Card
  • समग्र आईडी कार्ड | Samagra ID Card
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ | Passport Size Photograph
  • मोबाइल नंबर | Mobile Number
  • ईमेल आईडी | Email ID
  • राशन कार्ड | Ration Card
  • निवास प्रमाण पत्र | Residence Certificate
  • आय प्रमाण पत्र | Income Certificate
  • आयु का प्रमाण | Age proof
See also  मध्य प्रदेश पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र एवं सत्यापन | MP Police Character Certificate Form and Apply Online

मध्य प्रदेश फ्री साइकिल के लिए कैसे आवेदन करें | How to Apply for Madhya Pradesh Free Cycle

मध्य प्रदेश की जो छात्राएं फ्री साइकिल के लिए आवेदन करचाहती हैं। तो उन्हें मध्य प्रदेश नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे विधि पर दी जा रही है। अतः आप नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम मध्य प्रदेश के शिक्षा पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • वेबसाइट होम पेज पर मध्य प्रदेश मुफ्त साइकिल वितरण योजना विकल्प पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप क्लिक करते हैं। आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई संपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें तथा आवेदन फॉर्म सबमिट कर दे।
  • आप निश्चित तौर पर मध्य प्रदेश फ्री साइकिल वितरण योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे।

FAQ’s MP Free Cycle Vitaran Yojana

Q. मध्य प्रदेश नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के लिए कैसे आवेदन करें?

Ans. मध्य प्रदेश नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के लिए आवेदन करने हेतु मध्य प्रदेश की शिक्षा पोर्टल पर विजिट करें। होम पेज पर दिखाई दे रहे नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना पर क्लिक करें आवेदन करें। अवश्य दस्तावेज सबमिट करें।

Q. मध्यप्रदेश में फ्री साइकिल के लिए कैसे आवेदन करें?

Ans. मध्य प्रदेश फ्री साइकिल के लिए कक्षा  6 से 9 अध्ययन कर रही छात्राओं को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। जो छात्र ने अपने गांव से 2 किलोमीटर या इससे अधिक दूरी पर स्कूल जाते हैं तो फ्री साइकिल उपलब्ध करवाई जाएगी। आवेदन ऑनलाइन ऑफिशल वेबसाइट पर किया जाएगा।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja