मध्यप्रदेश गैस सिलेंडर रिफिलिंग योजना 2023 | MP Gas Cylinder Refilling Scheme | MP में अब 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, CM शिवराज ने स्पेशल लाडली बहनों के लिए शुरु गई

MP Gas Cylinder Refilling Scheme

MP Gas Cylinder Refilling Scheme- राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमएवाई) के तहत एलपीजी कनेक्शन धारकों को 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया है। मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह लाडली बहना योजना के लाभार्थी भी गैर-पीएमएवाई श्रेणी के तहत लाभ प्राप्त कर सकेंगे यदि एलपीजी कनेक्शन उनके नाम पर होगा। उक्त लाभार्थियों को एक सितंबर से 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पात्र लाभार्थियों को एक एलपीजी सिलेंडर के मासिक रिफिल पर अनुदान प्रदान किया जाएगा।

लाभार्थी तेल कंपनी से निर्धारित खुदरा मूल्य पर रिफिल खरीदेंगे। केंद्र सरकार द्वारा प्रदत्त अनुदान को घटाकर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित खुदरा दर (450/- रुपये) के बाद शेष राशि पात्र लाभार्थियों के आधार से जुड़े बैंक खातों में स्थानांतरित की जाएगी। घरेलू एलपीजी रिफिल सिलेंडर की खुदरा बिक्री दर में बदलाव के अनुसार राज्य अनुदान बदल जाएगा।

गैस कनेक्शन रखने वाले मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लाभार्थियों को योजना पोर्टल पर पंजीकृत किया जाएगा। ऐसी महिलाएं पीएमयूवाई लाभार्थी हो सकती हैं। पंजीयन का कार्य मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के केन्द्रों में किया जायेगा। लाभार्थी को पंजीकरण के लिए गैस कनेक्शन उपभोक्ता संख्या, एलपीजी कनेक्शन आईडी और मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की पंजीकरण आईडी प्रदान करना अनिवार्य है।इस योजना के बारे मे इस लेख के जरिए हम आपको सभी जरुरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

इस लेक में हमने कई पॉइन्ट जोडे़ है जो आपके मन में चल रहे सभी सवालों के जवाब देने में मदद करेंगे। हमने इस लेख में क्या है  गैस सिलेंडर रिफिल योजना, पात्रता मापदंड, पंजीकरण की प्रक्रिया ,रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज,सब्सिडी की गणना कैसे की जाएगी? इन सभी पॉइन्ट को जोड़ा है, गैस सिलेंडर रिफिलिंग योजना (Gas Cylinder Refill Scheme) के बारे में सब कुछ जानने के लिए इस लेख को आखिर तक पूरा पढ़े।

See also  MP श्रम सेवा पोर्टल | ऑनलाइन पंजीकरण करें | MP Shram Sewa Portal |@labour.mp.gov.in

गैस सिलेंडर रिफिल योजना क्या है? What is Gas Cylinder Refill Scheme?

What is Gas Cylinder Refill Scheme:

Gas Cylinder Refill Scheme Kya Hai: मध्य प्रदेश सरकार उज्ज्वला योजना के तहत घरेलू एलपीजी सिलेंडर 450/- रुपये में उपलब्ध कराएगी। गैस सिलेंडर की शेष कीमत राज्य सरकार वहन करेगी। पात्र उपभोक्ताओं को हर माह प्रत्येक रिफिल पर सब्सिडी मिलेगी। जिनके पास पहले से गैस कनेक्शन है उनका लाडली बहना योजना पोर्टल पर पंजीकरण किया जाएगा। वे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी भी हो सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया लाड़ली बहना योजना के लिए निर्धारित सभी केंद्रों पर होगी।

गैस सिलेंडर रिफिल योजना की पात्रता मापदंड | Gas Cylinder Refill Scheme Eligibility Criteria

Gas Cylinder Refill Scheme Eligibility Criteria:- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह लाडली बहना योजना के अंतर्गत पंजीकृत गैर-प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना श्रेणी के सभी उपभोक्ता, जिनके नाम पर गैस कनेक्शन है, लाभ के पात्र होंगे। गैस सिलेंडर रिफिल के लिए शेष राशि उपलब्ध होगी। पात्र कनेक्शन धारकों को 1 सितम्बर 2023 से पात्र उपभोक्ताओं को हर महीने प्रत्येक रिफिल पर सब्सिडी मिलेगी। पात्र उपभोक्ताओं को बाजार दर पर तेल कंपनी से रिफिल खरीदना होगा। भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी और राज्य सरकार द्वारा निर्धारित बाजार दर में कोई भी कमी पात्र उपभोक्ताओं के बैंक खातों में स्थानांतरित की जाएगी।घरेलू एलपीजी रिफिल के लिए बाजार दर में संशोधन के मामले में, राज्य सब्सिडी को भी तदनुसार समायोजित किया जाएगा।

गैस सिलेंडर रिफिल योजना पंजीकरण की प्रक्रिया | Gas Cylinder Refill Scheme Registration Process

Gas Cylinder Refill Scheme Registration With Easy Process: जिन लाडली बहना के पास पहले से गैस कनेक्शन है उनका पंजीकरण लाडली बहना योजना पोर्टल पर किया जाएगा। वे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी भी हो सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए नामित सभी केंद्रों पर होगी।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से सबंधित यह लेख भी जानें:-

1.मोबाइल से लाडली बहना योजना लिस्ट कैसे देखें?
2.लाडली बहना योजना बधाई पत्र डाउनलोड कैसे करें
3.अपने ग्राम पंचायत की लाडली बहना योजना लिस्ट कैसे निकाले
4.लाडली बहना योजना के लिए कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे
5.Ladli Behna Yojana eKYC कहां करवाए
6.लाडली बहना योजना खाते में आएंगे 3000 हर महीना
7.लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त कब आएगी
8.लाडली बहना योजना जिलेवार लाभार्थी सूची चेक करें
9.लाड़ली बहना योजना DBT कैसे चेक करें

रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज | Documents Required For Registration

Gas Cylinder Refill Yojana Documents: पंजीकरण के लिए जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है उनमें गैस कनेक्शन उपभोक्ता संख्या और एलपीजी कनेक्शन आईडी शामिल हैं। इस योजना के तहत लाभार्थियों की पहचान के लिए सभी तेल कंपनियों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर लाडली बहना योजना के लिए पंजीकरण आईडी बनाई जाएगी। पंजीकृत लाभार्थियों का डेटा (Data) 25 सितंबर, 2023 से पोर्टल पर डाला जाएगा और समय-समय पर अपडेट किया जाएगा। दाखिल लाभार्थी 25 सितंबर, 2023 से अपने गैस उपभोक्ता नंबर/गैस कनेक्शन आईडी और लाडली बहना आईडी का उपयोग करके भी जानकारी की जांच कर सकते हैं।

See also  Ladli Behna Yojana 1st Kist | पहली किस्त कब आएगी? यहाँ आसानी से चेक करें

सब्सिडी की गणना कैसे की जाएगी? | Subsidy Calculation

उज्ज्वला योजना के तहत उपभोक्ताओं के लिए मासिक आधार पर गैस कनेक्शन धारकों और उन्हें प्राप्त रिफिल का डेटा तेल कंपनियों द्वारा विभाग को उपलब्ध कराया जाएगा।गैस रिफिल प्राप्तकर्ताओं को 450 रुपये की कीमत पर रिफिल उपलब्ध कराने पर दी जाने वाली सब्सिडी की गणना विभाग द्वारा की जाएगी।सब्सिडी राशि की गणना के बाद कुल राशि का भुगतान संबंधित तेल कंपनी के बैंक खाते में किया जाएगा। तेल कंपनी द्वारा सब्सिडी की राशि उपभोक्ता के आधार से जुड़े बैंक खाते में जमा की जाएगी। तेल कंपनी द्वारा पात्र लाभुकों को सब्सिडी भुगतान की जानकारी विभाग को उपलब्ध करायी जायेगी.4 जुलाई 2023 से 3 अगस्त 2023 तक जिन प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना कनेक्शन धारकों ने अपना गैस सिलेंडर रिफिल कराया है, उनके बैंक खाते में भी इसी प्रक्रिया से सब्सिडी की रकम ट्रांसफर की जाएगी.

Help Line Number:-

महिला एवं बाल विकास विभाग,मध्य प्रदेश सरकार,
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री गैस सिलिंडर सब्सिडी योजना हेल्पलाइन नम्बर :- .0755-2700800
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री गैस सिलिंडर सब्सिडी योजना हेल्पडेस्क ईमेल :-[email protected].
मध्य प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग हेल्पलाइन नम्बर :-0755-2550910, 0755-2550911,
मध्य प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :-[email protected].
Address:- विजयराजे वत्सलये भवन, प्लाट नम्बर 28 A, अरेरा हिल्स, भोपाल, मध्य प्रदेश – 462011.

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja