ads

UIDAI ने किये Open Market PCV Aadhaar Card बंद | जानिए अब कैसे बना सकते हैं वैध PVC Aadhaar Card | UIDAI New Update for PVC Card

By | मार्च 20, 2023

Open Market PCV Aadhaar Card:- जैसा कि आप सभी जानते हैं, आधार कार्ड प्रत्येक व्यक्ति के लिए पहचान के पत्र के रूप में  महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। आधार कार्ड biometric तथा OTP  सत्यापन के बाद ही आपकी पहचान को दूसरों तक साझा करने की अनुमति देता है। आज के आर्टिकल का विषय है, आधार कार्ड की सुरक्षा को लेकर UIDAI ने अभी हाल ही में एक अपडेट दिया है। जो यूजर आधार कार्ड की सुरक्षा के लिए बाहर मार्केट से आधार कार्ड को PVC कार्ड में छपवा रहे हैं। तो उनसे रिक्वेस्ट की है कि आप बाजार से PCV Card ना बनवाएं। अब यूआईडी ने ऐसा क्यों कहा इस संबंध में हम इस आर्टिकल में पूरी सूचना पढ़ने वाले।

आइए जानते हैं, UIDAI ने ऐसा क्यों कहा कि PVC Card सुरक्षित नहीं है? PVC Aadhar Card बाजार से नहीं बनवाना है? आधार कार्ड को PVC में बाजार से मिल रहे PVC Card पर नहीं छपवाना है? इस संबंध में संपूर्ण आर्टिकल को आप ध्यान पूर्वक पढ़े और अंत तक इस आर्टिकल में बने रहिएगा।

UIDAI ने किया PVC Aadhaar Card को बेन | Open Market PCV Aadhaar Card

हाल ही में UIDAI New Update आया हैं, जिसमें अधिकांश लोग Smart Aadhaar Card बनवाने के लिए आवेदन करते हैं। Smart PVC Aadhaar Card PVC Sheet पर बनाया जाता है। जिसे UIDAI द्वारा आधार कार्ड की सुरक्षा को लेकर अलर्ट किया है। UIDAI का कहना है कि, स्मार्ट PVC Card बनाने की कोई आवश्यकता नहीं है। आप बाजार से PVC Aadhaar Card के लिए आवेदन ना करें। यह आपकी सुरक्षा से खिलवाड़ हो सकता है। आपके आधार कार्ड की सिक्योरिटी को लेकर खतरा हो सकता है। इसके बावजूद भी कोई व्यक्ति बाजार से PVC  कार्ड बनवाना है। तो वह मान्य नहीं होगा। आप साधारण आधार कार्ड को उपयोग कर सकते हैं।

READ  Link Aadhar Card with ICICI Bank Account | ICICI Bank Account से Aadhar Card कैसे Link करें?

UIDAI ने कौन से आधार कार्ड किए मान्य | Which Aadhar cards have been approved by UIDAI

UIDAI द्वारा हाल ही में नया अपडेट दिया गया है और यह अपडेट UIDAI कि ऑफिशल टि्वटर आईडी पर देखा जा सकता है। जिसमें साफ साफ कहा गया है। कि Open Market में बने PVC Aadhaar Card आपकी सिक्योरिटी के लिए फैलियर हो सकता है। यदि आप PVC Card बनवाना चाहते हैं। तो आप UIDAI की ऑफिशल वेबसाइट पर आवेदन करें। आप मात्र ₹50 की फीस अदा करके पीवीसी कार्ड बनवा सकते हैं। बाजार से बनवाए गए पीवीसी कार्ड मान्य नहीं होंगे।   यदि आप यूआईडी की ऑफिशल वेबसाइट से आधार कार्ड डाउनलोड करते हैं।  M aadhaar  Mobile Application से आधार कार्ड डाउनलोड करते हैं। या UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट से PVC Aadhaar Card बनवाते हैं। तो वह मान्य होगा। इसके अतिरिक्त बाजार से बनाए गए PVC Card मान्य नहीं होंगे।

UIDAI द्वारा क्यों लिया गया PVC कार्ड पर कठिन निर्णय

दरशल UIDAI आधार कार्ड ग्राहकों को सुरक्षा प्रदान करने के विषय में कठिन निर्णय लेते हुए कहा है की, Open Market से आप आधार कार्ड पीवीसी शीट पर बनवा सकते हैं। परंतु यहां पर आपके आधार कार्ड से खिलवाड़ हो सकता है। आपके द्वारा दिया गया आधार कार्ड गलत उपयोग में लिया जा सकता है। जिससे आप महत्वपूर्ण सेवाओं को खो सकते हैं। ग्राहकों की सुरक्षा से जुड़ी आधार कार्ड पीवीसी की बात को सभी लोगों ने स्वीकार किया है। अतः आधार कार्ड  यूजर्स यदि PVC Aadhar Card बनवाना चाहते हैं। तो उन्हें UIDAI की ऑफिशल वेबसाइट पर आवेदन करना चाहिए।

READ  Link Pan Card With Aadhaar Card | पैन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक करें

PVC Aadhaar Card पर लगने वाला शुल्क

UIDAI  द्वारा हाल ही में PVC को लेकर बड़ा बयान दिया गया है। जो व्यक्ति अपने आधार कार्ड को सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित करने हेतु PVC सीट पर आधार कार्ड छपवाना चाहते हैं। तो उन्हें ऑफिशल वेबसाइट पर आवेदन करना चाहिए। UIDAI  की ऑफिशियल साइट पर PVC आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको GST सहित ₹50 का भुगतान करना होगा।

UIDAI Official site पर PVC आधार कार्ड कैसे बनवाये

सबसे पहले UIDAI की Official Website पर विजिट किए और निचे दी गई दृश्य को फॉलो करें

FAQ’s Open Market PCV Aadhaar Card

Q.  PVC आधार कार्ड कैसे बनवाएं?

Ans.  पीवीसी आधार कार्ड (Smart Aadhaar Card) बनवाने के लिए आपको पर मार्केट में बनी दुकानों का उपयोग ना करें। आप सीधे UIDAI के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर पीवीसी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Q. PVC कार्ड बनवाने पर कितना शुल्क लगेगा?

Ans.  पीवीसी कार्ड के लिए यदि आप UIDAI की ऑफिशल वेबसाइट पर  आवेदन करते हैं तो आपको ₹50 का जीएसटी सहित शुल्क भरना होगा।

READ  link aadhar card with bank of maharashtra account | बैंक ऑफ महाराष्ट्र अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करें

Q.  पीवीसी कार्ड बाजार से क्यों नहीं बनवाना चाहिए?

Ans.  आधार कार्ड को पीवीसी शीट पर ओपन मार्केट से कभी नहीं बनवाना चाहिए। यहां पर आपका आधार कार्ड सुरक्षित नहीं रहेगा। इसी लिए UIDAI द्वारा हाल ही में ट्वीट कर सभी आधार कार्ड धारकों को पीवीसी कार्ड बनाने पर रोक लगा दी है। उस कार्ड को मान्यता नहीं दी जाने का ऐलान किया है अतः आप यदि आधार कार्ड को पीवीसी कार्ड में बनवाना भी चाहते हैं। तो आपको ऑफिशल वेबसाइट पर ही आवेदन करना चाहिए।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *