बेटे के आए 10 वीं में 35 प्रतिशत, जश्न मना रहे माता-पिता, पढ़े पूरी खबर

बेटे के आए 10 वीं में 35 प्रतिशत, जश्न मना रहे माता-पिता, पढ़े पूरी खबर

हर एक माता पिता का सपना होता है कि उसका बच्चा सफलता की ऊंचाइयों को हासिल करें। यही कारण है जो वह अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर काफी सीरियस होते हैं। बच्चों के रिजल्ट को लेकर भी मां-बाप सबसे ज्यादा फिक्रमंद होते हैं और उनसे उम्मीद करते हैं कि बच्चे अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त करें और अपना भविष्य सवारें। आज के समय में हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा ज्यादा से ज्यादा अंक लेकर आए और उनका नाम रोशन करें । वही कम नंबर आने पर बच्चों को अपने मां-बाप का गुस्सा झेलना पड़ता है, लेकिन जिस खबर के बारें में हम आपको बताने जा रहे हैं वह बिल्कुल इन सभी बातों के विपरीत है। मुंबई के थाने में दसवीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र विशाल अशोक कराड के 35% नंबर आने के बावजूद भी उनके परिवार द्वारा जश्न मनाया गया। बच्चें के कम नंबर आने की बावजूद भी विशाल के माता पिता काफी खुश है और उनके द्वारा जश्न मनाया गया, क्योंकि उनका कहना है कि उनके बेटे ने कड़ी मेहनत की थी।

35 प्रतिशत का मनाया गया जश्न

दरअसल हाल ही में महाराष्ट्र में एसएससी बोर्ड के दसवीं क्लास का परिणाम घोषित किया गया, रिजल्ट की घोषणा होने के बाद विशाल अशोक कराड़ के परिवार में खुशी की लहर दौर उठी। गौरतलब है कि विशाल द्वारा 90% नहीं बल्कि 35 प्रतिशत नंबर हासिल किए गए थे। विशाल के सभी सब्जेक्ट में 35 नंबर आए थे। 35 नंबर आने के बावजूद भी थाने के रहने वाले विशाल अशोक कारड के माता-पिता द्वारा उनके इस परिणाम का जश्न मनाया गया। विशाल अशोक कारण मराठी मीडियम में दसवीं क्लास के विद्यार्थी थे , जिसमें उन्होंने 35% मार्क्स पाए थे। वही विशाल के पिता पेशे से ऑटो ड्राइवर है ,जबकि मां घरेलू कामगार है। विशाल के माता-पिता अपने बेटे को अच्छी शिक्षा देने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत करते हैं।

बहुत मायने रखते है 35 प्रतिशत अंक- विशाल के पिता

See also  10वीं सीबीएसई डेट शीट 2024 | 10th CBSE (Central Board of Secondary Education) Date Sheet 2024 | Download PDF @cbse.nic.in

वही अपने बेटे के 35 प्रतिशत अंक आने पर और इसका जश्न मनाने को लेकर विशाल के पिता का कहना है कि कई पेरेंट्स अपने बच्चों के अच्छे मार्क्स आने की खुशी जोर-शोरों के साथ मनाते हैं। लेकिन हमारे बेटा विशाल  35% मार्क लेकर आया है जो कि हमारे लिए बहुत मायने रखता है। क्योंकि उसने एसएससी एग्जाम पास किया है। उल्लेखिनय है कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों द्वारा इस पर काफी पॉजिटिव रिस्पांस भी मिल रहा है। वही सोशल मीडिया पर माता-पिता की जमकर तारीफ भी की जा रही है। आज के इस कंपटीशन के दौर में जहां बच्चों के कम नंबर आने पर माता-पिता किसी को बताने में शर्माते हैं और बच्चों को डांट फटकार लगाते हैं यहां इस तरह से जश्न करना काबिले तारीफ है।

Also Read News: रुह कंपा देना वाला एक और MURDER, लिव इन पार्टनर के शव के टुकड़े कर, कुकर में उबाला फिर कुत्तें को खिलाया

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja