Punjab Police Salary Slip 2023 | पंजाब पुलिस सैलरी स्लिप डाउनलोड करें | punjabpolice.gov.in

Punjab Police Salary Slip

Punjab Police Salary Slip 2023:- पंजाब सरकार के अंतर्गत पुलिस विभाग में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी अपना वेतन पर्ची आसानी से चेक या डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए सरकार ने hrms.punjab.gov.in पोर्टल लॉन्च किया है जिसके माध्यम से कोई पंजाब सरकार के अंतर्गत काम करने वाला सरकारी कर्मचारी अपना वेतन यहां से डाउनलोड कर सकता है | इसके लिए आपका मोबाइल नंबर यहां पर पंजीकृत होना चाहिए | तभी जाकर आप Punjab Police Salary Slip Download कर पाएंगे इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में punjabpolice.gov.in पोर्टल के लाभ Punjab IHRMS पोर्टल पर Login कैसे करें Punjab Police Pay Slip 2023 Download पूरी जानकारी के लिए आप आर्टिकल आखिर तक पढ़े

Punjab Police Salary Slip 2023

आर्टिकल का प्रकारवेतन पर्ची
आर्टिकल का नामPunjab Police Salary
साल2023
कौन डाउनलोड कर सकता हैपंजाब पुलिस में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी
ऑफिशियल वेबसाइटclick here

Punjab IHRMS पोर्टल के लाभ

  • इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है।
  • वेबसाइट के माध्यम से पंजाब पुलिस के कर्मचारी अपना वेतन आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं
  • जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पेस्लिप का उपयोग कई कामों के लिए किया जा सकता है जैसे, ऋण के लिए आवेदन करना, नौकरी बदलना आदि और पोर्टल कर्मचारियों को सैलरी स्लिप डाउनलोड करने में मदद करता है
  • यहां हर कर्मचारी को Punjab Police Salary slip.आपकी कर कटौती का विवरण मिल सकता है।
  • इसके माध्यम से पंजाब पुलिस के अधिकारी का अपना वेतन वृद्धि भी देख सकते हैं |

Punjab IHRMS पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें

 Punjab IHRMS  पर अगर आप लोग इन होना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसका ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा यहां पर आपको अपना यूज़र आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन होना होगा

  • सबसे पहले आधिकारिक वेब पोर्टल hrms.punjab.gov.in पर जाइये।
See also  आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट पंजाब | Ayushman Bharat Hospital List Panjab ऑनलाइन देखें @pmjay.gov.in
  • वेब होम पेज पर आपको Login विकल्प पर क्लिक करके HRMS Punjab Pay Slip 2023 का चयन करना होगा।
  • इसके पश्चात, आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना Username & Password दर्ज करना होगा। कैप्चा कोड आपको भरना होगा
  • अब आपको आगे बढ़ने के लिए
  • अंत में लॉगिन के बटन पर क्लिक करेंगे
  • इस प्रकार आप आसानी से यहां पर लॉगिन हो जाएंगे

Punjab Police Pay Slip 2023 Download

  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहां पर आपको आपको सैलरी स्लिप पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड करने के लिए “Salary Slip through SMS” लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद, आपको एक आवेदन फॉर्म PDF प्राप्त जिसे आप को डाउनलोड करना होगा
  • उसके बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर उसे ध्यान पूर्वक भरकर संबंधित विभाग में जमा कर दें | 
  • जिसके बाद प्रत्येक महीने s.m.s. के माध्यम से आप का पे स्लिप आपके मोबाइल पर भेज दिया जाएगा |

FAQ’s Punjab Police Salary Slip

Q. पंजाब सैलरी स्लिप Download की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Ans.पंजाब एम्प्लॉयी सैलरी स्लिप डाउनलोड करने से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट hrms.punjab.gov.in है।

Q. पंजाब एम्प्लॉयी सैलरी स्लिप से जुड़ा हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

Ans. अगर आपको एम्प्लोयी सैलरी स्लिप से जुड़ा कोई समस्या या शिकायत है तो आप इनमें से 0172-2663812, 2660126, 2663813, 2664696 पर कॉल कर सकते है।

See also  Apni Gaadi Apna Rozgar yojana Punjab | आवेदन, पंजीकरण प्रक्रिया |

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja