ब्रेकअप के बाद ना कोई चीज अच्छी लगती है और ना की कोई व्यक्ति अच्छा लगता है, अगर कोई ख्याल मन में आता भी है तो बस यही की आखिर यह मेरे साथ ही क्यों हुआ? अगर आपका भी हाल ही में ब्रेकअप हुआ है और आप अपना मन हल्का करने के लिए सोशल मीडिया पर ‘जबरदस्त ब्रेकअप कोट्स’ अपलोड करना चाहते हो तो यह लेख पूरा पढ़ें क्योंकि इस लेख में हम आपके लिए 30 से भी अधिक जबरदस्त ब्रेकअप कोट्स (Breakup Quotes In Hindi) लेकर आए है, जिन्हे आप आसानी से सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है।
50+ Breakup Quotes In Hindi – जबरदस्त ब्रेकअप कोट्स
शायद ही ऐसा कोई खुशकिस्मत व्यक्ति होगा जिसका कभी दिल ना टूटा हो, क्योंकि हर किसी का दिल कभी ना कभी तो टूटता ही है फिर चाहे वो कोई भी हो। जिसके लिए आप कुछ भीकर गुजरने को तैयार होते हो, जब वही आपको छोड़ कर चल जाए तो जो ह्रदय में जो दर्द उत्पन्न होता है वो दुनिया की किसी भी दवा से ठीक नहीं होता। अगर कभी आपका भी दिल टूटा है तो सामान्य सी बात है की आप ब्रेकअप के बाद की स्थिति से भली भांति परिचित होंगे और समझ सकते होंगे की ब्रेकअप के बाद व्यक्ति कैसा महसूस करता है।
जब भी किसी व्यक्ति का दिल टूटता है तो ऐसे में वह अपने लोगों के साथ अपनी भावनाओं को साझा करना चाहता है जिसके लिए सबसे बेहतरीन माध्यम होता है सोशल मीडिया, जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति बाहरी आसानी से ब्रेकअप के बाद अपनी भावनाओं को अपने लोगों के साथ साझा कर सकता है। सोशल मीडिया पर ब्रेकअप के बाद अपनी भावनाओं को साझा करने के लिए ब्रेकअप कोट्स एक बेहतरीन तरीका है और यही कारण है की हम आपके लिए ‘जबरदस्त ब्रेकअप कोट्स’ (30+ Breakup Quotes In Hindi) लाए हैं, जो कुछ इस तरह है:
“कोई रोया खशियो की चाह में,
कोई रोया दुख की पनाह में,
अजीब सिलसिला है जनाब इन ज़िन्दगी का,
कोई रोया भरोसे के लिए,
तो कोई रोया भरोसा करके”
“जख्म मेरे जब थोड़े भर जाएंगे,
आँसू जब मेरे पूरे बिखर जाएंगे,
मत पूछना ये धोखा दिया किसने,
वरना कुछ अपनो के चेहरे उतर जाएंगे”
“राज अगर हो कुछ,
तो इशारों में बता देना,
हाथ जब उससे मिलाऊ,
तो उसे दबा भी देना”
“रिश्तों की कीमत भी वो लोग समझा कर गए,
जिनसे हमारा कोई रिश्ता ही ना था”
“एक गरम रेत थी तुम,
मैंने मुट्ठी में तुम्हें थामा था,
प्यार में यह भूल गया था मैं,
मुट्ठी से तुम्हें निकल जाना था”
“ऐसे ही बन नहीं जाते दूसरों से गहरे रिश्ते,
कुछ दर्द अपनों से भी मिला होता है”
“जब तुम साथ थे,
हसीन थी ये दुनिया
कसमो और वादों से,
रंगीन थी ये दुनिया”
“नए किरदार आते है,
आकर चले जाते है,
लेकिन नाटक वही पुराना,
बार-बार दोहराते है”
“अगर तुम किसी को दिल से चाहो,
फिर भी वो तुम्हारी कदर ना करे,
तो इसमे तुम्हारी कोई गलती नहीं,
वह उसी की बदनसीबी है”
“अपनी तारीफ खुद ही करता हूँ मैं,
क्योंकि मेरी बुराई के लिए तो जमाना बैठा है”
“मैंने ज़िंदगी से उसके सिवा कुछ नहीं मांगा,
जिसने मुझे दर्द के सिवा कुछ ना दिया”
“अगर किसी और के लिए,
हमे भूल भी जाए तो कुछ नहीं,
हम भी तो भूले ही थे,
सारी दुनिया को उसके लिए”
“उस पत्थर का पता बता दो,
जिसे अपने दिल पर रखकर,
लोग एक दूसरे को भूल जाते है”
“मेरी मोहब्बत की कदर तुम्हें तब होगी,
जब हसाने वाले नहीं, रुलाने वाले मिलेंगे”
“आदते तो आज भी वही है जो तुझे पसंद नही थी,
लेकिन जब बात मैं तेरी करता हूँ,
थोड़ी तारीफ हो जय करती है इस मजबूर की”
“दिल गुमसुम सा है, जुबान खामोश सी हैं,
पता नहीं आखे क्यों ये आज नम है,
जिसे कभी ठीक से पाया ही नहीं हमने,
पता नहीं उसे खोने का क्यों गम है”
“तेरे जाने का जो दर्द मेरे पास है,
पूछना मत उसका हिसाब,
क्योंकि वो बेहिसाब है”
“तकलीफ इस बात की नहीं है की वो चली गई,
तकलीफ यह है की वह आज भी मुझमे बसी है”
“जब हवाओं को महसूस करने की कोशिश करता हूँ,
उनमें और कुछ नहीं, बस तेरी ही खुशबू आती है”
“इतना यकीन तो है मुझे मेरी मोहब्बात पर,
जो मेरा हो गया, वो दूसरे का ना हो पाएगा”
“एक दिन तुझे भी तेरे जैसा ही कोई मिलेगा,
जब तुझे भी यह बात पता चल जाएगी,
की आखिरी दिल का दर्द क्या होता है”
“जिसको मैंने अपना समझ था,
उसने कभी मुझे कुछ समझा ही नहीं,
उसे पता भी ना चली ये बात,
की वो नासमझ मुझे समझदार बना गई”
“सुन है बेहद सुकून में है वो मेरे बिना,
लगता है बड़ी उलझन कोई सुलझ गई है”
“अच्छा हुआ जो तुम हमसे बेवफा हो गए,
कम से कम तुम्हारा ये नकाब तो उतरा”
“छोटी छोटी गलतियों का बहाना देकर साथ छोड़ जाते है,
लोग आज कल दिल से बेहतर खेलना चाहते है”
“अगर तुम्हें मुझे मरता देखना है तो बता दो,
तुम्हारी खुशी के लिए हम जहर भी पी लेंगे”
“उनसे मिलने की काबिलियत हममें ना रही अब,
दूर से ही खैरियत पूछकर खुश हो जाया करते है”
“फासले कभी इतने होते ही नहीं कभी,
अगर कुछ फैसले पहले ही कर लिए होते”
“तुम्हारे बिना जीना सीख रहा हूँ मैं,
कुछ अंदाज से सिख रहा हूँ,
तो कुछ नजरअंदाज करके सीख रहा हूँ”
“तन्हा रहना तो सीख लिया है मैंने,
लेकिन खुश रहना नहीं सीख पा रहा,
लगता है मेरी खुशी वो अपने साथ ले गई”
“बहुत चाहा था उसको,
जिसको हम कभी पा ना सके,
उसके लिए पागल थे इतने,
ख्यालों में किसी और को ला ना सके”
“जो पिंजरा काटकर उड़ना चाहते थे,
उन पंछियों को क्या आजाद करे,
तुम्हें जाना था तुम चल गए,
अब तुम्हें क्या याद करे”
“जब सब गहरी नींद सोते है,
तब हम तुम्हारी याद में रोते है”
निष्कर्ष!
दिल टूट जाने के बाद आदमी जिस दर्द और मानसिक स्थिति से गुजरता है उसमें सोशल मीडिया पर अपना दर्द साझा करना उसके लिए काफी राहतमंद साबित होता है। सोशल मीडिया पर अपने दिल के दर्द को साझा करने के लिए सबसे बेहतर तरीका होता है ‘ब्रेकअप कोट्स’ शेयर करना और यही कारण है की हमने यह लेख तैयार किया है जिसमें हमने 30 से भी अधिक जबरदस्त ब्रेकअप कोट्स (Breakup Quotes In Hindi) साझा किए है, जिन्हे आप आसानी से सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हो।