पिता के जन्मदिन पर शुभकामनाएं व बधाई संदेश हिंदी में | Birthday Wishes, Status, Quotes And Shayari For Father In Hindi

Birthday Wishes, Status, Quotes And Shayari For Father In Hindi

Father Wishes in Hindi ( दोस्तों हमारे जीवन में पिता की भूमिका काफी है पिता के द्वारा हमारी एक सामाजिक पहचान होती हैं। जब हम छोटे होते हैं तो हमें कंधे पर बैठकर बाहर अगर कोई लेकर जाता है तो वह हमारे  पिता होते हैं यदि आपके पिता का जन्मदिन है तो आप उन्हें जन्मदिन के शुभ अवसर पर उन्हें Heart touching Birthday wishes व्हाट्सएप फेसबुक या दूसरे प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से उन्हें भेज कर  अपने पिता को जन्मदिन की बधाई दे सकते हैं ऐसे में यदि आप अपने पिता की जन्मदिन पर  बेहतरीन Father Birthday wishes ‘Message ‘ Father Birthday Status ‘Quotes Funny Shorts ”Best Hearts touching Wishes” भेजना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आ गए हैं क्योंकि आज के आर्टिकल में हम आपको Father Birthday Wishes In Hindi | हैप्पी बर्थडे फादर स्टेटस इन हिंदी से जुड़ी सभी जानकारी शेयर करेंगे तो अनुरोध रहेगा कि आर्टिकल पर बने रहे हैं:-

पिता को जन्मदिन की बधाई ( Father Birthday Wishes )

पिता हमें समाज में किस प्रकार रहना है और हमारा आचरण क्या होना चाहिए उसकी हमें सही सीख देते हैं पिता ही हमें दुनिया के भले बुरे के बारे में जानकारी देते हैं और साथ में हमें सुरक्षा भी प्रदान करते हैं  ऐसे में अगर आपके पिता का जन्मदिन है तो आप उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं जरूर भेजें इससे पिता के मन को खुशी मिलेगी | यदि आप अपने घर से दूर हैं और आपके Father का जन्मदिन है तो आप उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे:- व्हाट्सएप फेसबुक या इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने पिता को ”Father Birthday Wishes Message” और साथ में ”Father Birthday Status” भेज सकते और आप यदि अपनी पिता को हंसाना चाहते हैं तो आपने उसे ”Funny shorts Birthday wishes” भेज सकते हैं।

मेरी इज्जत, मेरी शोहरत, मेरा रुतबा

और मेरे मान है मेरे पिता मुझको हिम्मत देने वाले मेरे अभिमान है पापा !

चाहे कुछ भी हो जाए, मगर मैं आपकी सबसे बड़ी फैन रहूंगी।

हैप्पी बर्थडे डैशिंग डैडी।

मुझे उम्मीद है कि आपका जन्मदिन आपकी तरह ही एकदम बिंदास रहे। मैं सौभाग्यशाली हूं कि आप मेरे पापा हैं। जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं पापा।

हैप्पी बर्थडे पापा, आशा करता हूं कि आपका आज का दिन प्यार और आराम से भरपूर हो।

आप हमेशा खूब मेहनत करते हैं, लेकिन आज आपका सिर्फ आराम करने और आनंद उठाने का दिन है। हैप्पी बर्थडे डैड।

पिता के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं | Best Heart Touching Birthday Wishes

आपके पिता का यदि जन्मदिन है तो आपको जरूर ही अपनी पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजनी है तो आप उसे  Best Heart Touching Birthday Wishes भेज सकते हैं ताकि आपका उसके साथ रिश्ता मजबूत हो सके |

उम्मीद है कि आने वाला साल आपके लिए और भी रोमांच और खुशी लेकर आए। हैप्पी बर्थडे पिताजी।

जब भी मुझे मदद की जरूरत पड़ती है, हर बार सिर्फ आप ही याद आते हो। बिना देर किए साथ देते रहने के लिए थैंक्स और हैप्पी बर्थडे डैड।

इससे पहले कि आप केक काटे, मैं आपको बता दूं कि आप एक शानदार पिता और बेस्ट फ्रेंड हैं। जन्मदिन की शुभकामनाएं पापा।

आप न सिर्फ एक परफेक्ट डैड हैं, बल्कि एक परफेक्ट इंसान भी हैं। हैप्पी बर्थडे पापा।

मेरी जिंदगी के सुपरमैन होने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया और खूब सारा प्यार। जन्मदिन की बधाई पिताजी।

Also Read: बहन को जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में

पिता के जन्मदिन पर शायरी फनी | Father Birthday Funny Wishes

हमारे लालन पोषण और हमारी हर एक आर्थिक जरूरत को पूरा करने में हमारे पिता की भूमिका अहम होती है और वह हमेशा अपने कर्तव्य का निर्वाह काफी ईमानदारी और निर्वित के साथ करते हैं उनके पास अपने लिए समय नहीं होता है  ऐसे में  पिता के के जन्मदिन पर पिता को खुशियां देने के लिए आप उन्हें जन्मदिन के शुभ अवसर पर जन्मदिन की फनी शायरी और जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं उन्हें दे सकते हैं, ऐसे में अगर आप अपने घर से दूर हैं और आपकी पिता का जन्मदिन है तो आप उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप फेसबुक के माध्यम से Funny short Mother Birthday Shayari भेज सकते हैं |

See also  30+ बाबा खाटू श्याम जी शायरी - Khatu Shyam Shayari in Hindi

मेरा हर दोस्त स्कूल से लेकर अब तक अपना बेस्टफ्रेंड खोज रहा है, मगर मेरे बेस्टफ्रेंड तो आप हैं, जो बचपन से ही मेरे साथ हैं। आपके होने से ही मैं भाग्यशाली हूं। हैप्पी बर्थडे डैड।

प्यारे पापा, आपके जन्मदिन पर हम बताना चाहते हैं कि आप एक सच्ची प्रेरणा, दोस्त और अध्यापक हैं। हैप्पी बर्थडे।

भगवान से प्रार्थना है कि आपके आने वाले दिन और सेहत एकदम धमाकेदार रहें। आप हमेशा खुश रहें, क्योंकि आप इसके हकदार हैं। जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई।

हमारे लिए चुपचाप त्याग करने और पूरे दिन मेहनत करने के लिए आपका कैसे शुक्रिया करूं। आपने अपना हर दिन और रात इसमें निकाल दी कि हम बेफिक्र रह सकें। जन्मदिन की शुभकामनाएं पापा।

मुझे पता है कि मैं एक परफेक्ट बेटा/बेटी नहीं बन सका/सकी, मगर आपको यह जानना चाहिए कि आप एक परफेक्ट पिता हैं। आप से ज्यादा मेरे लिए कोई भी परफेक्ट नहीं हो सकता था। हैप्पी बर्थडे डैड।

Heart Touching Birthday Wishes For Father in Hindi

हमारा अपनी मां के साथ सबसे गहरा और मजबूत रिश्ता होता है अगर आपकी पिता का  जन्मदिन है तो आप व्हाट्सएप फेसबुक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के द्वारा  अपने फादर को Heart Touching Birthday Wishes भेज सकते हैं, ताकि आपकी पिता को को बहुत ज्यादा खुशी की प्राप्ति हो इसके अलावा आप अपनी पिता को Father Birthday Quote भी Send कर सकते हैं |

Father Birthday Wishes in Hindi

हमारे ऊपर हमेशा प्यार और दया की बौछार करने के लिए आपका आभार पापा। हैप्पी बर्थडे।

मैं सौभाग्यशाली हूं कि आप मेरे पिता हैं। आई लव यू डैड और हैप्पी बर्थडे..!!

मेरे स्वीट फादर को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपने हमेशा हमें इतना कुछ दिया है कि जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता।

आपने जो मुझे सपोर्ट किया है, उसके लिए कैसे धन्यवाद दूं। बस इतना ही हो सकता है कि हर जन्म में आपको ही पिता मांगूं। हैप्पी बर्थडे डियर डैड।

आज से अच्छा कोई और दिन नहीं हो सकता आपको यह बताने के लिए कि आपके घर में पैदा होकर कितना खुशकिस्मत हूं मैं। जन्मदिन की खूब बधाई पापा।

मेरे साहस और प्रोत्साहन का स्रोत आप ही हो। मैं जिंदगी में कभी आशाहीन नहीं हुई, क्योंकि मुझे पता है कि मेरे साथ आप हमेशा हैं। हैप्पी बर्थडे पापा।

आप ने मुझे जिंदगी, प्यार और हंसी दी है। इससे ज्यादा मुझे कोई और क्या दे सकता है। हैप्पी बर्थडे दुनिया के सबसे प्यारे पापा।

आप मेरे लिए सबकुछ हैं। आप न होते, तो आज मैं जो कुछ हूं, वो कभी नहीं हो पाता/पाती। जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई पिताजी।

आप मेरे सच्चे हीरो हैं। आपने मुझे हमेशा प्रेरित किया है और बेहतर करने का साहस दिया है। एक पिता के साथ मेरा दोस्त बनने के लिए बहुत बड़ा थैंक्यू। हैप्पी बर्थडे।

मुझे पता है कि बचपन में क्रिसमस पर कौन-सा सैंटा मेरे लिए गिफ्ट लाता था और वो सैंटा मेरी जिंदगी का खुद सबसे बड़ा गिफ्ट है। हैप्पी बर्थडे पापा।

इन्हें भी पढ़ें:- मां के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं व बधाई संदेश हिंदी में

Birthday Wishes For Dad In Hindi

मेरी जानकारी में सबसे हैंडसम और बड़े दिल वाले व्यक्ति को हैप्पी वाला बर्थडे। मैं बड़े होकर आप जैसी ही बनना चाहता हूं।

मुझ पर विश्वास करने और मेरे लिए हमेशा खड़े रहने के लिए थैंक्यू पापा।

हैप्पी बर्थडे।

काश जितने शानदार पिता आप हैं, उससे आधा शानदार पिता भी मैं बन पाऊं, तो मैं खुद को खुशकिस्मत समझूंगा।

हैप्पी बर्थडे पापा।

मुझे अपनी इच्छाएं पूरी करने के लिए किसी अलादीन के चिराग की जरूरत नहीं है, क्योंकि मेरे पास मेरे पापा हैं।

हैप्पी बर्थडे पापा।

जैसे सैंटा सबकी विश पूरी करता है, ऐसे ही भगवान आपकी भी सारी विश पूरी करे। जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं पापा।

आपने हमेशा मुझे प्यार दिया और मेरा ख्याल रखा। आशा करता हूं कि मैं भी आपका ऐसे ही ख्याल रख पाऊं और ख्याल रख पाऊं। हैप्पी बर्थडे पापा।

मेरे बेस्टफ्रेंड बनने के लिए थैंक्यू पापा। आपके बिना एक पल भी जीने के बारे में सोचकर ही मेरी जान निकल जाती है।

हैप्पी बर्थडे।

काश मैं आपके साथ और भी ज्यादा समय बिता पाती। काश मैं जिंदगी भर आपके साथ रहकर आपको खुश रख पाती, जैसे आपने रखा है। जन्मदिन की बधाई डैड।

कितनी बार मेरा खुद में विश्वास खो जाता है, लेकिन हर बार मैं उस मुश्किल वक्त को पार कर देता हूं। क्योंकि आपका हमेशा मुझमें विश्वास रहा है। थैंक्यू और हैप्पी बर्थडे डैड।

लेटेस्ट बर्थ-डे शायरी के लिए इस पेज की नीचे लिंक पर क्लिक करे:-

See also  पत्नी के जन्मदिन पर शुभकामनाएं हिंदी में | Wife Birthday Wishes in Hindi | Happy Birthday Wife [ Latest ] Quotes, Whatsapp Status, Shayari in Hindi

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं | Happy Birthday Shayari, Quotes, wishes in Hindi

Happy Birthday Wishes for Father in Hindi

Birthday Wishes for Papa from Daughter in Hindi

दुनिया के उस इंसान को जन्मदिन की बहुत बहुत
बधाई जिसके बिना मेरी कोई पहचान नहीं है
🎂हैप्पी बर्थडे पापा🎂

पापा मेरे निराले है
हमारा रिश्ता न्यारा है
दूर है तो क्या हुआ
हमारा रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा है
🎂जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें पिताजी 🎂

पापा आप मेरे सुपर हीरो हो
और आज का दिन मेरे लिए सबसे बड़ा है
क्योंकि मेरे सुपर हीरो का जन्मदिन है
🎂हैप्पी बर्थडे पापा🎂

Heart Touching Birthday Wishes For Dad

” इस जहां में सिर्फ आप ही वह शख्स हो जिसने हर कदम पर हमेेशा मुझ पर भरोसा किया हैं आप दुनिया के सबसे अच्छे पापा हैं…।” . – Happy Birthday Papa 🎂

” इस जहां में सिर्फ आप ही वह शख्स हो जिसने हर कदम पर हमेेशा मुझ पर भरोसा किया हैं आप दुनिया के सबसे अच्छे पापा हैं…।” . – Happy Birthday Papa 🎂

” पापा ने ही तो सिखलाया हैं, हर मुश्किल में बन कर साया आए हैं, जीवन जीना क्या होता है, जब दुनिया में कोई आया हैं…।” . – Happy Birthday Dad 🎂

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja