Emotional Quotes On Life: इस लेख में पढ़े एक से बढ़कर एक लाइफ पर इमोशनल कोट्स

Emotional Quotes on Life

लाइफ पर इमोशनल कोट्स | Emotional Quotes On Life: हमारे जीवन में इमोशन का विशेष स्थान है इसके माध्यम से हम अपने भावनाओं को दूसरे व्यक्ति तक पहुंचा सकते हैं Emotions ही हमारी Feeling को दूसरों तक पहुंचाते हैं। यह बात बहुत जरूरी है। हमारे Emotions ही हमें Control करना होगा क्योंकि कई बार हम इमोशन की भावना में आकर कुछ ऐसे काम कर जाते हैं जिसके कारण हमें काफी पछतावा और परेशानियों का सामना करना पड़ता है। भावनाएँ हमें अपने दोस्त चुनने में मदद करती हैं, जिनसे हम प्यार करते हैं और जीवन भर उनके साथ रहते हैं। जीवन में कई बार हम निराश और परेशान रहते हैं |

ऐसे में अगर आप जीवन के ऊपर इमोशनल कोटेशन अगर पढ़ते हैं तो आप निराश और दु:ख से आसानी से निकाल सकते यदि आपका कोई भी मित्र दुखिया तकलीफों से घिरा हुआ है तो ऐसी स्थिति में आप भी अपने दोस्तों को जीवन के ऊपर इमोशनल कोटेशन व्हाट्सएप फेसबुक या दूसरे माध्यम  भेजना चाहते हैं तो आप भेज सकते हैं। आप भी इंटरनेट पर Emotional Life Quotes in Hindi | आज के आर्टिकल में Emotional Quotes on life के बारे में आपको विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे आर्टिकल पर बने रहिएगा आईए जानते हैं:- 

लाइफ के बारे में भावनात्मक स्थिति | Emotional Status About Life 

“उन्होंने मेरे गलत हिस्से तोड़ दिए। उन्होंने मेरे पंख तोड़ दिये और भूल गये कि मेरे पंजे हैं।” – अज्ञात

“खुश रहने का रहस्य यह स्वीकार करना है कि आप जीवन में कहां हैं और हर दिन का अधिकतम लाभ उठा रहे हैं।” – छोटे बुद्ध

“एक दिशा में गहराई से प्यार करना हमें अन्य सभी में अधिक प्यार करने वाला बनाता है।” – सोफी स्वेचिन

“तुम एक लड़की के तूफ़ान हो; समय-समय पर सांस लेना याद रखें, अपने ही तूफान में न डूबें। – अज्ञात

“ज्यादातर लोगों को यह भी पता नहीं है कि वे कितने मास्क पहन रहे हैं।” – अज्ञात

“किसी ऐसे व्यक्ति से प्यार करो जो तुम्हें यह न सोचने पर मजबूर कर दे कि प्यार करना कठिन है।” – अज्ञात

“अगर आपको लगता है कि जीवन कठिन है, तो चलते रहें। आसान जीवन की तलाश न करें, ताकत की तलाश करें।” – फ्रेडरिक निएत्ज़्स्चे

“यदि आप नरक से गुज़र रहे हैं, तो चलते रहें।” – विंस्टन चर्चिल

“जो हो गया सो हो गया। जो बीत गया सो चला गया। जीवन का एक सबक हमेशा आगे बढ़ते रहना है। यह देखने के लिए पीछे मुड़कर देखना ठीक है कि आप कितनी दूर आ गए हैं लेकिन आगे बढ़ते रहें।” – रॉय टी. बेनेट

“साहस का मतलब आगे बढ़ने की ताकत न होना है; यह तब चल रहा है जब आपके पास ताकत नहीं है।” – थियोडोर रूजवेल्ट

“कभी आशा मत छोड़ो। सभी चीजें आपके भले के लिए काम कर रही हैं। एक दिन, आप उन सभी चीजों को देखेंगे जिनसे आप गुजरे हैं और इसके लिए भगवान को धन्यवाद देंगे।” – जर्मनी केंट

“असफलता रास्ते में एक मोड़ है, सड़क का अंत नहीं। असफलता से सीखें और आगे बढ़ते रहें।” – रॉय टी. बेनेट

लाइफ कोट्स हिंदी में | Emotional Life Quotes in Hindi

नजरों को तेरी मोहब्बत से इंकार नही है,

अब मुझे किसी का इंतजार नही है,

खामोश अगर हुँ ये अंदाज है मेरा,

मगर तुम ये ना समझना की मुझे प्यार नही 

खामोश पलकों से बह कर जब आँसू आते है,
आप क्या जाने आप हमे कितने याद आते है,
आज भी उस मोड पे खडे है,
जहाँ आपने कहा था ठहरो हम अभी आते है.

दूरियां ही नज़दीक लाती है,
दूरियां ही एक दूजे की याद दिलाती है,
दूर होकर भी कोई करीब है कितना,
दूरियां ही इस बात का एहसास दिलाती है.

जिसकी आरजु थी उसका ही प्यार ना मिला,

बरसो जिसका इंतजार किया उसका ही साथ ना मिला,

अजीब खेल है ये मोहब्बत का,

किसीको हम ना मिले और कोई हमे ना मिला 

दिल का दर्द छुपाना कितना मुश्किल है,

टूट के फिर मुस्कराना कितना मुश्किल है,

दूर तक जब चलो किसी के साथ तो फिर,

तनहा लौट के आना कितना मुश्किल है.

मेरी जिंदगी एक बंद किताब है,

जिसे आज तक किसी ने खोला नहीं,

जिसने खोला उसने पढा नही,

जिसने पढा उसने समझा नही,

और जो समझ सका वो मिला नही.

हमे आप की जान नही सिर्फ साथ चाहिए,

सच्चे इश्क़ का सिर्फ एक एहसास चाहिए,

जान तो एक पल मे दी जा सकती है,

पर हमे आपकी मोहब्बत आखरी सांस तक चाहिए 

परछाई आपकी हमारे दिल मे है,

यादे आपकी हमारी आँखों मे है,

कैसे भुलाये हम आपको,

प्यार आपका हमारी साँसों मे है.

यह भी पढ़ें: 300+ इमोशनल प्यार कोट्स हिंदी में

See also  150+ Best Birthday Wishes For (Bhatiji) Niece in Hindiभतीजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं

लाइफ में इमोशनल कोट्स | Emotional Quotes in Life

जिंदगी मे बार बार सहारा नही मिलता,

जान से ज्यादा प्यार करने वाला नही मिलता,

जो है पास आपके खयाल रखो उसका,

ऎसा शक्स जिंदगी मे दुबारा नही मिलता.

टूटे ख्वाबों को सजाना आता है,

रूठे दिल को मनाना आता है,

आप हमारे गमों को देख कर परेशान ना होना,

हमे तो दर्द मे भी मुस्कुराना आता है.

खुदा से झोली फैला के मांगा था उसे,

खुदा ने मेरी किसी दुआ को सुना ही नही,

मैन तो बहुत चाहा था उसे मगर,

लाख कोशिशों से भी वो मिला ही नही,

हर एक से पूछा सबब उस के ना मिलने का,

हर एक ने कहा वह तेरे लिए बना ही नही.

जिन्हे काँटों से बचने की आदत हो,

फूलों की चाहत वो क्या जाने,

बिन मांगे जिसे मिल जाता हो सब कुछ,

कुछ पाने की सिद्दत वो क्या जाने.

वह नदियाँ नही आँसु थे मेरे,

जिनपर वह कश्ती चलाते रहे,

मंजिल मिले उन्हें यह चाहत थी मेरी,

इसलिए हम आँसु बहाते रहे.

मौत के बाद याद आ रहा है कोई,

मिट्टी मेरे कबर की उठा रहा है कोई,

ए खुदा दो पल की जिंदगी और दे दे,

मेरी कबर से उदास जा रहा है कोई.

बीते पल वापस ला नही सकते,

सुखे फूल वापस खिला नही सकते,

कभी कभी लगता है आप हमे भुल गए,

पर दिल कहता है के आप हमे भुला नही सकते.

ज़िन्दगी बहुत छोटी है,

इसलिए उस इंसान के साथ

ज्यादा वक्त बिताओ,

जो आपको हर वक्त ख़ुशी और

प्यार देना चाहता हो.

किसी का ये सोचकर साथ मत छोड़ना की,

उसके पास कुछ नहीं तुम्हे देने के लिए

बस ये सोचकर साथ निभाना की,

उसके पास कुछ नहीं तुम्हारे सिवाय खोने के लिए

कुदरत के करिश्मे मे अगर रात न होती,

तो ख्वाब मे भी आपसे मुलाक़ात न होती,

कमबख्त ये दिल है हर दर्द की वजह,

ये दिल न होता तो कोई बात न होती

जिसको हम पा सके वो जनाब हो आप,

मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो आप,

लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,

लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप

शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,

तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,

देख के जलेगी हमें दुनिया सारी,

इस कदर बेपनाह तुझे प्यार करेंगे

साँस लेने से भी तेरी याद आती है,

हर साँस में तेरी खुशबू बस जाती है,

कैसे कहु की साँस से मैं जिन्दा हूँ,

जब की साँस से पहले तेरी याद आती हैं।

मुझे बहुत पसंद है जब मैं,

अचानक तुम्हे देखता हूँ,

और पाता हूँ की तुम मुझे,

पहले से ही देख रही थीं।

तेरे होठों पे हो बस मुस्कान,

ऐसा में कुछ आज करू,

ना होने दू कभी मोहब्बत कम,

इतना जी भर कर तुझे प्यार करू

मेरी दीवानगी की कोई हद नही,

तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नही,

में हुँ फूल तेरे गुलशन का,

तेरे सिवा मुझपे किसी का हक नही.

खो जाते है,

एक पल की दुरी मे रो जाते है,

कोई हमें इतना बता दो की, हम ही ऐसे है,

या प्यार करने के बाद सब ऐसे 

यह भी पढ़ें: 150+ Sad Life Quotes in Hindi

लाइफ के बारे में इमोशनल कोट्स हिंदी में | Emotional Quotes About Life in Hindi

प्यार वो जो जज़्बात को समझे,

मोहब्बत वो जो आपके एहसास को समझे,

मिल तो जाते है सब अपना कहने वाले,

पर अपना वो जो बिना कहे हर बात को समझे !

लाईफ में उससे प्यार मत करो

जो तुम्हारे जीने की वजह हो

बलकी उससे प्यार करो

जिसकी जीने की वजह तुम हो.

प्यार तो जिंदगी का अफ़साना है,

इसका अपना ही एक तराना है,

पता है की सबको मिलेंगे सिर्फ आँसू,

पर न जाने दुनिया में हर कोई क्यों,

ईसका दीवाना है ? 

किसी फ़क़ीर ने सच ही कहा है

अपनी तक़दीर की आजमाइश ना कर,

अपने गमो की नुमाइश ना कर,

जो तेरा है तेरे पास खुद आएगा,

रोज रोज उसे पाने की ख्वाहिश ना कर

खुदा ने मुझसे कहा तू चाहे लाख सजदे कर,

ना वो तेरी थी, ना तेरी है और ना तेरी होगी,

हमने भी दिल से खुदा से कहा,

वो मेरी चाहे हो या ना हो ए खुदा,

मुझे उसी से इश्क़ था,

उसी से इश्क़ है और उसी से रहेगा.

खुदा ने मुझसे कहा तू चाहे लाख सजदे कर,

ना वो तेरी थी, ना तेरी है और ना तेरी होगी,

हमने भी दिल से खुदा से कहा,

वो मेरी चाहे हो या ना हो ए खुदा,

मुझे उसी से इश्क़ था,

उसी से इश्क़ है और उसी से रहेगा.

एक दिन हम आपसे इतने दूर हो जायेंगे,

के आसमान के इन तारो में कही खो जायेंगे,

आज मेरी परवाह नहीं आपको,

पर देखना एक दिन हद से ज्यादा,

हम आपको याद आएंगे

कितना प्यार करते है हम उनसे,

काश उनको भी ये एहसास हो जाए,

मगर ऎसा न हो के वो होश मे तब आए,

जब हम किसी और के हो जाए.

यह भी पढ़ें: लव गुड नाइट कोट्स

See also  गर्लफ्रेंड को जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में | Girlfriend Birthday Wishes In Hindi | हैप्पी बर्थडे गर्लफ्रेंड (व्हाट्सएप, फेसबुक स्टेटस, कोट्स, शायरी)

लाइफ पर हिंदी में इमोशनल कोट्स | Emotional Quotes in Hindi On Life

ये दरिया भी तुम्हारी तरह है, जिंदा थे तब तैरने नहीं दिया और जब मर गए तो डूबने नहीं दिया।

दुःख से पता नहीं क्यों लोग डरते हैं लोग जबकि हमारे जीवन की शुरुआत ही रोने से हुई है।

जो तुम्हारी कदर करता हो उसकी कदर करना शुरू करो, ज़िंदगी जीने में आसानी हो जाएगी।

अहसास बदल जाता है वक्त के साथ और पता भी नही चलता है, क्योंकि मोहब्बत और नफरत एक ही दिल से जो होती हैं।

ख्यावो से ज्यादा आसुंओ से दोस्ती कर बैठे, जीने की ख्वाहिश में लम्हा लम्हा मर बैठे।

एक फीलिंग छुपी होती है जब कोई कहता है, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।

दर्द काम करने की जगह दर्द और दे जाते है लोग तेरे बारे में बता कर जख्म और दे जाते हैं। 

जिद करना सीखो जो किस्मत में नहीं है उसे हासिल करना सीखो।

एक सवाल क्या सच में उसकी इतनी औकात है जिसके लिए तुम अपने माँ बाप को भी छोड़ देते है।

थोड़ा संभल के उठाना मेरे दिल के टुकड़ो को, उसने बड़ी नजाकत से तोडा है मेरे इस हिस्से को।

फासले इतने नहीं होते अगर पहले ही फैसला किया होता।

ज्यादा कुछ तो नहीं जानता मैं, बस तुम सामने आते हो तो, तलाश ख़तम हो जाती है।

बहुत दूर जाना पड़ता है सिर्फ ये जानने के लिए कि नजदीक कौन है।

सीख जाओ वक्त पर किसी की चाहत की कदर करना कहीं कोई थक न जाये तुम्हें अहसास दिलाते दिलाते। 

यह भी पढ़ें: Good Night Quotes in Hindi

See also  300+ इमोशनल प्यार कोट्स हिंदी में | Emotional Love Quotes in Hindi | Emotional Quotes About Love

लाइफ और प्रेम के बारे में इमोशनल कोट्स | Emotional Quotes About Life and Love

कैसे बताये तुम्हे कितना प्यार करते है,

सोचते है कह दे पर कहने से डरते है,

कही दोस्ती का रिश्ता टूट ना जाये हमारा,

बस इसलिए हम चुप रहा करते है.

कोई छुपाता है कोई बताता है,

कोई रुलाता है तो कोई हँसाता है,

प्यार तो हर किसी को है किसी ना किसी से,

फर्क इतना है कोई आज़माता है और कोई निभाता

तुझे अपना मुक्कदर बताते है हम,

खुदा के बाद तेरे आगे सर झुकाते है हम,

प्यार का रिश्ता तोड मत देना,

इस रिश्ते के दम पर ही मुस्कुराते है हम.

चुप रहते है के कोई खफा न हो जाये,

हमसे कोई रूसवा न हो जाये,

बडी मुश्किल से कोई अपना बना है,

डरते है की मिलने से पहले ही कोई जुदा न हो जाये

अपनी तो जिंदगी ही अजीब कहानी है,

जिस चीज को चाहा वो बेगानी है,

हँसते है तो सिर्फ दुनिया के लिए,

वरना इन आँखों मे पानी ही पानी है.

कांच को चाहत थी पत्थर को पाने की,

एक बार फिर टूट कर बिखर जाने की,

बस इतनी सी चाहत थी उस दीवाने की,

अपणे टुकड़ो मे उसकी तस्वीर सजाने की. 

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja