150+ Sad Life Quotes in Hindi: सैड कोट्स, दुःख भरे कोट्स, स्टेटस हिंदी में (2024)

Sad Life Quotes in Hindi

लाइफ सैड कोट्स | Sad Life Quotes in Hindi: मनुष्य का जीवन में दु:ख एवं दर्द आते- जाते रहते हैं। और मनुष्य इन सभी चीजों से लड़ते हुए आगे बढ़ते हैं। और अपनी जिंदगी को संभालते हैं। लेकिन मनुष्य के जीवन में एक ऐसा वक्त आता है जब वह दुख एवं दर्द से संघर्ष करते हुए अपने आप को अकेला महसूस करने लगता है और उम्मीद खो देता है। जीवन के सफर में हमेशा उतार-चढाव होते रहते हैं। जबकि कुछ लोग आनंद ,प्रेम एवं सफलता से भरा जीवन को जीने के लिए भाग्यशाली होते हैं, जबकि अन्य लोग इतने भाग्यशाली नहीं होते हैं वह अपने जीवन को दुख एवं असफलता के साथ जीते हैं। दु:ख कभी-कभी इंसान को मोटिवेट करने में सहायता कर सकता है।

तो आईए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से लाइफ पर सैड कोट्स | Sad Quotes in Hindi संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान कर रहे हैं इसलिए आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

लाइफ पर सैड कोट्स | Sad Quotes On Life in Hindi

एक बात बोलू

जिंदगी में ऐसा इंसान का होना बहुत ज़रूरी है,

जिसका दिल का हाल बताने के लिए

लफ़्ज़ों की ज़रूरत ना पड़े। 

जब रिश्ता नया होता है

तो लोग बात करने के बहाने ढ़ुढ़ते है,

और जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है,

तो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है।

जिंदगी में दो चीजें भूलना बहुत मुश्किल है,

एक दिल का घाव और

दूसरा किसी के दिल के साथ लगाव।    

कभी-कभी इंसान न टूटता है,

ना बिखरता है बस हार जाता है,

कभी खुद से कभी किस्मत से,

तो कभी अपनों से। 

एक वक़्त था जब बाते ख़तम नहीं होती थी,

आज सब कुछ ख़तम हो जाता है

मगर बाते ही नहीं होती। 

मजबूरी में जब कोई जुदा होता है,

जरुरी नहीं की वो बेवफा होता है,

देकर आपकी आँखों में आँसू,

अकेले में आपसे भी ज्यादा रोता है।

न अब किसी से नाराज़गी है,

न ही किसी से मोहब्बत है,

बार बार अगर अपने होने का,

एहसास दिलाना पड़े तो हम अकेले ही अच्छे है।

जीवन में आधा दुःख गलत लोगों से उम्मीद रखने से आता है

और बाकी का आधा दुःख सच्चे लोगों पर शक करने से आता है। 

कभी-कभी हम गलत नहीं होते,

बस वो शब्द नहीं होते,

जो हमें सही साबित कर सकें। 

समय किसी का भी एक जैसा नहीं रहता,

उन्हें भी रोना पड़ता है,

जो औरों को रुलाते हैं। 

लाइफ के बारे में सैड कोट्स | Sad Thoughts in Hindi About Life

सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से

लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया

शब्द और सोच दूरियाँ बढ़ा देते है,

क्योंकि कभी हम समझ नहीं पाते

और कभी समझा नहीं पाते।

ना जाने कौन से मोड़ पर,ले आयी है ये ज़िन्दगी

ना रास्ता है ना मंजिल है,बस जिए जा रहे हैं

बेशक आपकी सूरत अच्छी नहीं

मगर मन अच्छा है तो सब अच्छा है

काश तेरी याद़ों का खज़ाना बेच पाते हम,

हमारी भी गिनती आज अमीरों में होती

प्यार ना सही.. नफरत तो कर लेता

इसी बहाने वो मेरी खबर तो लेता

अपनो ने अकेला इतना कर दिया,

कि अब अकेलापन ही अपना लगता है

बनावटी रिश्तों से ज्यादा

सुकून देता है अकेलापन

मुस्कुराते हुए इंसान की कभी जेबे देखना

हो सकता है रूमाल गिला मिले

मैने आज तक हर रिश्ते दिल

से और सच्चाई से निभाये हैं।

लेकिन मिला कुछ भी नहीं

आंसुओ के सिवा

दर्द के बारे में सैड कोट्स | Sad Quotes About Pain

हर चेहरा यहाँ आईने सा लगता है

किसी के चेहरे पर डर दिखाई देता है

तो किसी के चहरे पर दर्द दिखाई देता है। 

खामोश रहना ही बेहतर है,

लफ्जों के अक्सर लोग गलत मतलब निकाल लेते हैं

हर वक्त मिलती रहती है मुझे अनजानी सी सजा,

मैं कैसे पूँछू तकदीर से मेरा कसूर क्या है !

कुछ लोग हमारी जिंदगी में,

सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं !

भूल गया होता तो अलग बात थी,

लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुलाया है !

दुनिया में ऐसा ही होता है,

जिसे हम चाहते है,

वो किसी और को चाहता है !

कुछ लोग डायरी इसलिए लिखते हैं,

क्योंकि उनकी बात सुनने वाला कोई नहीं होता !

खामोशियां बेवजह नहीं होती,

कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते है।

अगर किस्मत लिखने का हक मेरी माँ का होता,

तो मेरी जिन्दगी में एक भी गम न होता !

जो लोग अंदर से मर जाते हैं,

वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं..!!

Also Read: 300+ इमोशनल प्यार कोट्स हिंदी में

See also  गर्लफ्रेंड को जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में | Girlfriend Birthday Wishes In Hindi | हैप्पी बर्थडे गर्लफ्रेंड (व्हाट्सएप, फेसबुक स्टेटस, कोट्स, शायरी)

सैड लाइफ कोट्स संक्षिप्त | Sad Life Quotes Short

हर ठोकर इस बात की चेतावनी देती है,

की अब संभल जाओ…!

बस चुप ही रहना है अब,

ज्यादा बोलो तो लोग बात करना बंद कर देते है…!

वो लोग अक्सर अकेले रह जाते है,

जो खुद से ज्यादा दुसरो की परवाह करते है…!

जरा देखना दरवाजे पर कोई कुछ देने आया है क्या,

जख्म हो तो हां कर देना इश्क हो तो रफा दफा कर देना..!

जबतक इन्सान मर नही जाता,

तबतक दुसरो को उसकी अच्छाई दिखाई नही देती…!

ज़िंदगी में हजारों लोग आवाज देंगे,

मगर वहीं बैठना जहां अपनेपन का एहसास हो…!

भले ही ज़िंदगी में अकेले रह लेना,

लेकिन जबरदस्ती किसी से रिश्ता निभाने की ज़िद मत करना…!

आंखो का पानी और दिल की कहानी,

हर कोई नही समझ सकता…!

कभी कभी आपको सबसे अच्छा पाने के लिए,

सबसे बुरे दौर से गुजरना पड़ सकता है…!

खुबसूरत सा वो कल है

मगर याद रखिए वो गुजरा हुआ पल है…!

Also Read: संदीप माहेश्वरी के मोटिवेशनल कोट्स

लाइफ में दर्द के बारे में सैड कोट्स | Sad Quotes About Pain in Life

आंसू किसी और के दुख को समझता नहीं है, और न ही किसी की खुशी को। 

गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख !

जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है !!

आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता,

लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है

लोग कहते हैं दु:ख बुरा होता है जब भी आता है रुलाकर जाता है

लेकिन हम कहते दु:ख अच्छा होता है जब भी आता है कुछ सिखा कर जाता है !!

हर आदमी के अपने गुप्त दुख होते हैं जिन्हें दुनिया नहीं जानती; और कई बार हम किसी आदमी को कठोर समझते हैं जब वह केवल उदास होता है।

जो लोग दर्द को समझते हैं

वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते 

ज़िन्दगी की हक़ीक़त को बस इतना ही जाना है ,  दर्द में अकेले हैं खुशियों में ज़माना है 

जिनके दिल पर चोट लगती है , वो अक्सर  आँखों से नहीं दिल से रोते हैं .

ज़िन्दगी में कुछ ज़ख्म ऐसे होते है जो कभी नहीं भरते

बस इंसान उन्हें छुपाने का हुनर सीख जाता है 

उदास करती है मुझे हर रोज़ ये शाम,

ऐसा लगता है जैसे कोई भुला रहा है धीरे-धीरे…!!

सैड विचार हिंदी में | Sad Thoughts in Hindi

मोहब्बत और नौकरी में कोई फर्क नहीं !

इंसान करता रहेगा, रोता रहेगा पर छोड़ेगा

नहीं !!

असली तकलीफ तो ये ज़िन्दगी देती है !

मौत तो बस यूंही नाम से बदनाम है !!

अपनी पीठ से निकले खंजरों को जब गिना मैंने !

ठीक उतने ही निकले जितनो को गले लगाया था

 मैंने !!

दर्द मुझको ढूंढ़ लेता है रोज़ नए बहाने से !

  वो हो गया वाक़िफ़ मेरे हर ठिकाने से !!

जो लोग सबकी फ़िक्र करते हैं !

अक्सर उनकी फ़िक्र करने वाला कोई नहीं

होता !!

किसी से इतना भी मत रूठा करो,

कि बाद में वह इंसान ही ना रहे। 

यहाँ तो चुप रहना ही ठीक है,

यहाँ लोग बातों का जल्दी बुरा मान जाते हैं। 

कुछ वक्त माँ-बाप के साथ बिताया करो,

हर चीज गूगल में ढूंढने से नहीं मिलती। 

दर्द की कोई कीमत नहीं होती,

लोग यहाँ मुफ्त में देकर चले जाते हैं।

आज कल के रिश्ते ऐसे हो चुके हैं,

जिसको याद करके रो रहे हैं

और उसे फिक्र ही नहीं। 

लाइफ के बारे में हिंदी में सैड कोट्स | Sad Quotes in Hindi About Life

अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी !

लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं !!

भूलने वाली बातें याद हैं !

इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है !!

ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं !

लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा

हो !

छोटे बच्चे के निकले आंसू और प्यार में निकले

आंसू दोनों एक सामान हैं !

दोनों को पता है कि दर्द कहा है लेकिन किसी को

बता नहीं सकतें !!

बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो !

जख्म तो हर इंसान देता है !!

दिल में आने का रास्ता तो होता है, लेकिन जाने

का नहीं !

इसलिए जो भी जाता है दिल तोड़कर जाता

है !!

रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा

  तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को !!

रिश्तें उन्ही से बनाओ !

   जो निभाने की औकात रखते हों !!

लाइफ सैड कोट्स हिंदी में | Life Sad Quotes in Hindi

हर दुःख आने वाले सुख की चिठ्ठी होती है,

और हर नुक्सान होने वाले फायदे का इशारा.

मैं ज़िन्दगी से नहीं,

अपने आप से नाराज़ हूँ

हमें तो अपनों ने लूटा,

गैरों में कहाँ दम था,

मेरी किश्ती थी डूबी वहां,

जहाँ पानी कम था..!

ज़िन्दगी में एक हसी वो होती है

जो इंसान अपने ग़म को छुपाने के लिए खुद सीखता है,

और एक हसी वो होती है

जो इंसान के सारे ग़म भुला देती है..!!

ना कोई तरंग है, ना कोई उमंग है,

मेरी ज़िन्दगी भी क्या एक कटी पतंग है..!!

हसने वालो के साथ तो दुनिया हसती है,

लेकिन रोने वाला अकेले ही रोता है…

संगीत वह कला है जो आंसुओं और यादों के सबसे करीब है।

दु:ख से बड़ा कोई रहस्य नहीं है।

अगर आप किसी से कुछ भी उम्मीद नहीं करते हैं तो आप कभी निराश नहीं होते 

अकेलापन वह तेज़ाब है जो आपको नष्ट कर देता है 

लाइफ कोट्स हिंदी में सैड | Sad Life Quotes in Hindi

See also  Best Friends Quotes in Hindi | अपने दोस्त को भेजें बेस्ट फ्रेंड कोट्स हिंदी में और जीते उनका दिल
Sad Life Quotes in Hindi

जिन्हें नींद नहीं आती

उन्हें को मालूम है

सुबह आने में

कितने ज़माने लगते हैं..!!

किसी को उजाड़ कर बसे तो क्या बसे

किसी को रुलाकर हँसे तो क्या हँसे..!!

पहले लोग मरते थे आत्मा भटकाती थी,

अब आत्मा मरते है लोग भटकते है…!

किसी का साथ देना सीखो,

धोखा तो सब दे रहा है…!

जिंदगी जब मुश्किल समय पर नाच नाचती है,

तो ढोलक बजाने वाले अपनी जान पहचान के होते हैं…!

किसी के बारे में गलत अनुमान मत लगाओ,

क्योंकि आप नहीं जानते कि उनकी जिंदगी में कितनी उलझनें हैं…!

छोटे-छोटे तकलीफों में हमें माँ याद आयी,

मगर बड़े बड़े हालातो में हमें पापा याद आये !

भरोसा उठ जाए तो रिश्ता तोड़ देना चाहिए

दोबारा जोड़ने से उसमें गांठ रह जाती है..!!

आज टुटा एक तारा देखा,

बिल्कुल मेरे जैसा था,

चाँद को कोई फर्क नहीं पड़ा,

बिल्कुल तेरे जैसा था.

ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली !

गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja