Haryana Ration Card Detail:- जैसा कि प्रत्येक राशन कार्ड धारक जानते हैं, Ration Card योजनाओं में हितग्राही बनाने में अहम दस्तावेज है। राशन कार्ड की बदौलत ही खाद्य सामग्री वितरण योजनाओं में लाभार्थी बन पाते हैं। यदि आप ने हाल ही में हरियाणा राशन कार्ड आवेदन किया है, या राशन कार्ड NFSA पात्रता सूची में जोड़ने हेतु आवेदन किया है। तो आप कैसे ऑनलाइन कैसे FPS Status देख सकते हैं। इस लेख में Ration Card Status Haryana ऑनलाइन चेक करने की आसान प्रक्रिया बता रहे हैं। हरियाणा सरकार के खाद्य विभाग से जुड़ी ऑफिशल वेबसाइट epos.haryanafood.gov.in पर विजिट करके Haryana Ration Card Detail को ऑनलाइन चेक किया जा सकता है। साथ ही Haryana Ration Card List ऑनलाइन देख सकते हैं। चलिए अब हम राशन कार्ड स्टेटस को ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया में आगे बढ़ते हैं।
Ration Card Status Haryana
Haryana Ration Card Detail Online Check करने के लिए हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामले विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। राशन कार्ड डिटेल को ऑनलाइन चेक करने के लिए उपभोक्ता के पास राशन कार्ड नंबर और PPid नंबर होना आवश्यक है। तब Haryana Ration Card Detail को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
Haryana Ration Card Detail | हरियाणा राशन कार्ड विवरण
अपने हाल ही में राशन कार्ड आवेदन किया है। यह किसी प्रकार का अपडेट किया है। तो आप राशन कार्ड स्टेटस को ऑनलाइन देखने के लिए saralharyana.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। वेबसाइट होम पेज पर स्टेटस देखने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।
ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
ट्रेक एप्लीकेशन पर क्लिक करें।

- डिपार्टमेंट में सर्च करें (Food Civil Supplies & Consumer Affairs Department)
- सर्विस सेक्शन में Deletion of Member in Ration Card सर्च करें।
- एप्लीकेशन रेफरेंस आईडी दर्ज करें।
- आप राशन कार्ड स्टेटस को चेक कर पाएंगे।

NOTE:- राशन कार्ड को मोबाइल पर ट्रैक करना चाहते हैं तो इस मैसेज को फॉलो करें।
- Type SARAL and send to 9954699899 to track your application from your registered mobile number
- Type SARAL<space><Application ID/Ticket No.> and send to 9954699899 to track your application/ticket from any mobile number
हरियाणा राशन कार्ड NFSA Status कैसे चेक करें?
यदि हरियाणा राशन कार्ड एनएफएसए पात्रता सूची से जुड़ा या नहीं इसे जानने के लिए ऑफिशल वेबसाइट hr.epds.nic.in पर विजिट कर सकते हैं और नीचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।
- ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद
- वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे MIS एंड रिपोर्ट पर क्लिक करें।

- क्लिक करने के पश्चात एक नया विंडो ओपन होगा। यहां पर राशन कार्ड पर क्लिक करें।
- अपने जिले का नाम (DFSO) सर्च करें और उस पर क्लिक करें।
- AFSO का चुनाव करें।
- FPS ओनर का नाम सर्च करें और आईडी पर क्लिक करें।
- दिखाई दे रही लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं साथ में दिए गए राशन कार्ड नंबर से आप अन्य जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।
- इस प्रक्रिया के आधार पर हरियाणा के कोई भी नागरिक एनएफएसए पात्रता सूची तथा राशन कार्ड पात्रता सूची को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
FAQ’s Haryana Ration Card Detail
Q. हरियाणा राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?
Ans. हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा लांच किए गए ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। राशन कार्ड डिटेल PFS स्टेटस चेक कर सकते हैं। राशन कार्ड आवेदन स्टेटस देखने के लिए saralharyana.gov.in होटल पर विजिट कर सकते हैं।
Q. हरियाणा राशन कार्ड NFSA स्थिति कैसे देखें?
Ans. हरियाणा राशन कार्ड की एनएफएसए पात्रता सूची देखने के लिए hr.epds.nic.in/ पर विजिट करें MIS & Reports पर क्लिक करें। राशन कार्ड पर क्लिक करें। आवश्यक विवरण दर्ज करें। एनएफएसए पात्रता सूची देख सकते हैं।
Q. हरियाणा राशन कार्ड डिटेल कैसे पता करें?
Ans. हरियाणा राशन कार्ड डिटेल को चेक करने के लिए सरल अंतोदय पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। इस लेख में नए राशन कार्ड को ट्रैक करने और राशन कार्ड डिटेल को चेक करने की विस्तारपूर्वक प्रक्रिया दी गई है आप इसे फॉलो कर सकते हैं।