30+ बाबा खाटू श्याम जी शायरी – Khatu Shyam Shayari in Hindi

Khatu Shyam Shayari in Hindi

बाबा खाटू श्याम जी – Baba Khatu Shyam

मान्यता है की भगवान श्री कृष्ण जी के द्वारा बाबा खाटू श्याम जी को महाभारत के महायुद्ध के दौरान कलयुग में पूजा जाने का आशीर्वाद दिया गया था जिसके चलते बाबा खाटू श्याम जी को आज काफी पूजा जाता है। अगर आप भी बाबा खाटू श्याम जी के भक्त हैं और सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए ‘बाबा खाटू श्याम शायरी’ (Khatu Shyam Shayari in Hindi) ढूंढ रहे है तो यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है जिसमें हम आपके लिए 30 से भी अधिक ‘खाटू श्याम जी की शायरी’ लेकर आए हैं।

बाबा खाटू श्याम शायरी – Khatu Shyam Shayari in Hindi

हिमालय की चोटियों से लेकर कन्याकुमारी के समुद्र तक, बाबा खाटू श्याम जी के भक्त हर जगह मौजूद है जो ना कवल दर्शन हेतु बाबा के दरबार में जाते है बल्कि साथ में सोशल मीडिया पर भी बाबा से संबंधित कॉन्टेन्ट साझा करना पसंद करते है। बाबा खाटू श्याम जी से संबंधित तरह तरह का कॉन्टेन्ट सोशल मीडिया पर काफी उच्च स्तर पर पोस्ट किया जाता है लेकिन उनमें भी सबसे अधिक पोस्ट की जाती है बाबा खाटू श्याम जी शायरियाँ, अर्थात वह शाहरियां जिनमें बाबा खाटू श्याम जी का जिक्र हो।

अगर आप भी बाबा खाटू श्याम जी के भक्त है और Whatsapp Status से लेकर Facebook  के Post तक, बाबा से जुड़ा कॉन्टेन्ट पोस्ट करना पसंद करते है तो सामान्य सी बात है की आप भी बाबा खाटू श्याम जी की शायरियाँ ढूंढ ही रहे होंगे जिन्हे आप अपने Social Media Account पर पोस्ट कर सके। अगर हाँ, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि हम आपके लिए 30+ सबसे बेहतर बाबा खाटू श्याम की शायरी (Baba Khatu Shyam Ki Shayari) लेकर आए है, जो कुछ इस तरह है:

See also  Best Friends Quotes in Hindi | अपने दोस्त को भेजें बेस्ट फ्रेंड कोट्स हिंदी में और जीते उनका दिल

“श्याम तेरी मूरत है मोहिनी
खींचे मन मेरा तेरी ओर
मन मेरा अब तेरा हो गया
चले मेरा ना इस पर जोर”

“साँसों की डोर हैं तेरे हाथों में
तेरे हाथ में ही दिल की धड़कन
मतवाले है साँवरे तेरे चरणों में
बीते अब सारा मेरा जीवन”

“वक्त गुजरता है तो गुजरने दो
मैं बस श्याम दरबार में आता रहुँ
बाबा नाम पुकारे जब भी मेरा
मैं बस हाजिरी अपनी लगाता रहुँ”

“चलते चलते इन राहों में
ठोकर लगी तो याद आए
आँसु निकले मेरे नैनों से
होंठो पर बाबा तेरी फर्याद आए”

“विपत्ति बड़ी ये भारी है
तेरे नाम के सहारे मैंने बाबा
संकट की सारी घड़ियाँ गुजारी है”

“ये जो हम इतने खुश मिजाज है
सब खाटू की भक्ति का कमाल है”

“ना सुकून है ना करार है,
सिर्फ मेरे खाटू के दर्शन का इंतजार है”

“कोई मिला ही नहीं हमसे बनकर हमारा,
बस तुम चलना मेरे साथ,
बाबा खाटू श्याम मेरा बनकर सहारा”

“जो अपनी कश्ती बाबा खाटू श्याम के सहारे छोड़ते हैं,
बड़े बड़े तूफान भी उनको लाकर किनारे पर छोड़ते हैं”

“बाबा खाटू श्याम एक वो नाम है,
जो बनाता हम भक्तो के बिगड़े काम है”

“लगाता भक्त का बेड़ापार,
खाटू बाबा का दरबार”

“करलो बाबा के दरबार के दर्शन,
मिल जायेंगे श्याम, बस खाटू खाटू भज”

“जब भी हो दुखी, ले खाटू श्याम नाम,
बाबा का नाम देगा बहुत तुझे आराम”

“उठेगा महक मेरा चमन,
करके खाटू के दर्शन,
लौट आएगी खुशबू,
करके खाटू के दर्शन”

“है भक्ति में हम खाटू श्याम के मगन
चरणों में  है जिनकी धरती और गगन”

“हो भजन मंडली साथ,
हो बाबा खाटू का नाम,
डरने की नहीं कोई बात,
जब हो बाबा खाटू पास”

See also  APJ Abdul Kalam Thoughts : सकारात्मक जीवन और सफलता के लिए पढ़े एपीजे अब्दुल कलाम के विचार और कोट्स

“दुःख और कष्टों का होता है नाश,
जब हृदय में बाबा खाटू का वास”

“ले सवेरे बाबा खाटू का श्याम,
सिद्ध हो जाएंगे तुम्हारे सब काम”

“मेरे खाटू श्याम खामोश लबों को पढ़ लेते है
मेरे खाटू श्याम मेरे एहसासों को समझ लेते है”

“बिन उसके नहीं होगा गुज़ारा,
अब तो बस है खाटू का सहारा”

“याद किया ना कभी बाबा श्याम को, बस माया ही जोड़ी,
श्याम नाम धन सिवा साथ जाये ना एक भी फूटी कोड़ी”

“टल जाते है संकट जब साथ हो साथ श्याम हमारा
हर विपदा पर भारी पड़ता है बाबा खाटू का जयकारा”

“श्याम नाम है एक अनमोल खजाना,
जो बोलेगा वो पाएगा,
बाकी जो भी है इस दुनिया में
सब यही धरा रह जाएगा”

“यकीन है कि मेरे खाटू हमेशा मेरे साथ है,
अब इस से कोई फर्क नहीं पड़ता,
की कौन साथ और कौन खिलाफ है”

“तमन्ना हो जब बाबा श्याम से मिलने की,
तो बंद आंखों में भी वो ही नजर आयेगें,
महसूस तो करो बाबा को एक बार
दूर होते हुए भी पास ही नजर आयेगें”

“देवता कई है इस दुनिया में,
सब के रूप है सुहाने
पर खाटू में है जो सजकर बैठे
हम है उनके दीवाने”

“हारे का सहारा है जो,
इससे ज्यादा कोई राज नहीं,
जब सिर पर हाथ हो इसका,
महंगा इससे कोई ताज नहीं”

“पूछ लेना तुम सुबह से,
पूछ लेना तुम शाम से
ये दिल धड़कता है
सिर्फ खाटू तेरे नाम से”

“करता है मन बस मचल जाऊं खाटूधाम जाने के लिये,
भाग कर तेरे चरणों से लिपट जाऊं अब हमेशा के लिये,
सुनकर भी अनुसना कर देते हो तुम बाबा मेरे,
करदो ऐसी कृपा अब मेरे सांवरे,
अब मेरा दिल भी बन जाये खाटूधाम हमेशा के लिये”

See also  Chanakya niti quotes in hindi : चाणक्य नीति बदल सकती है अपकी किस्मत, पढ़े इस लेख में एक से बढ़कर एक चाणक्य नीति कोट्स

“जरूरत क्या है घर से निकलने से पहले देखने मुहूर्त की,
देखो बस मेर खाटू की शक्ल, जरूरत ही नही पड़ेगी मुहुर्त की”

“ना जाने कैसा ये जादू है,
मेरे खाटू के दरबार का,
मैं जाता तो हूं बिखर के,
पर आता हूं निखर के”

“कर दिया है जब बेफिक्र तूने,
फिक्र अब मैं क्यों ही करूँ,
फिक्र तो अब बस यह है,
खाटू तेरा शुक्र कैसे करूँं”

“पलकों पे तुम्हें खाटू,
बिठाने को जी चाहता है
तेरी बांहों में खाटू,
लिपटने को जी चाहता है”

“बाबा मेरे आंखो के ख्वाब हो तुम,
दिल के अरमान हो तुम
खाटू सिर्फ तुम से ही तो मैं हूं,
मेरी पहचान हो तुम”

“खाटू हर कदम पर तुम साथ हो,
बस तुमको नमन मै करता रहूँ,
जब तक सांस रहे इस शरीर में
खाटू तुमको स्मरण करता रहूं”

“रहमतों के फूल खूब बरसते है,
जब श्याम का होता दीदार है,
खूब किस्मत वाले होते हैं वो,
जिनको श्याम से होता प्यार है”

निष्कर्ष!

बाबा खाटू श्याम जी की शायरी (Khatu Shyam Ji Quotes in Hindi) सोशल मीडिया पर उनके भक्तों के द्वारा काफी ज्यादा साझा की जाती है परंतु अच्छी बाबा खाटू श्याम शायरियां मिलना आसान नहीं है। यही कारण है की हमने यह लेख तैयार किया है जिसमें हम30+ बाबा खाटू श्याम जी की शायरी (Khatu Shyam Shayari in Hindi) लेकर आए है। इन शायरियों को आप अपने Whatsapp Status से लेकर Facebook और Instagram Post में साझा करके बाबा खाटूश्याम जी के प्रति अपनी श्रद्धा जताया सकते हो।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja