Motivational Quotes in Hindi For Students | स्टडी मोटिवेशन इन हिंदी (Success Motivational Quotes in Hindi)

Motivational Quotes in Hindi for Students

Motivational Quotes in Hindi For Students:-देश के प्रत्येक छात्र को सफल होना एक सपना होता है सपने को हकीकत में बदलने के लिए काफी कड़ी मेहनत एवं  लगन की जरूरत होती है। लेकिन सफलता प्राप्त करने के लिए केवल कड़ी मेहनत ही काफी नहीं है। प्रत्येक छात्र चाहे वह विद्वान हो या ना हो, जीवन में सफल होने के लिए प्रेरणा की आवश्यकता पड़ती है। हमारे देश में कई ऐसे महापुरुष है जिनके Motivational Quotes हमेशा देश के छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहे हैं। सफलता आसानी पूर्वक नहीं प्राप्त होती है इसके लिए कड़ी मेहनत एवं  दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होती है जिसके लिए आपके पास एक प्रेरित दिमाग का होना काफी आवश्यक है। प्रेरणा के बिना आप अपने आप को कड़ी मेहनत और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना है काफी मुश्किल होता है। छात्रों को अपने जीवन में सफल होने के लिए प्रेरणा का काफी आवश्यकता पड़ता है।

तो आईए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Inspirational Study Motivational Quotes in Hindi, Study Motivational Quotes in Hindi | स्टडी मोटिवेशन इन हिंदी, Famous Success Motivational Quotes for Students, Self Motivation Motivational Study Quotes in Hindi, Best Motivational Quotes for Students in Hindi | स्टूडेंट के लिए बेस्ट मोटिवेशन कोट्स, Motivational Quotes For Studying, Motivational Thoughts in Hindi For Students, Quotation in Hindi For Students, Motivational Quotes in Hindi For Students, Motivational Quotes For CA Students in Hindi, Biology Quotes For Students in Hindi, Study Motivational Shayari For Students संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान कर रहे हैं इसलिए आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Inspirational Study Motivational Quotes in Hindi

नीचे हम आपको Inspirational Study Motivational Quotes in Hindi का विवरण प्रदान कर रहे हैं -:

लक्ष्य ज्यादा दूर नहीं बस अपनी रफ्तार

थोड़ी तेज करनी है आज खामोशी से

पढ़कर कल अपनी सफलता की कहानी लिखनी हैं।

अगर आपके सपने आपको बुला रहे हैं, तो समझ लीजिए आपमें उन्हें पूरा करने की क्षमता है।

सिर्फ पढ़ाई ही आपको सफल नहीं बना सकती, लगन, मेहनत और सही दिशा से चलने की क्षमता भी ज़रूरी है।“

जीतना है तो पढ़ाई में समर्पित हो जाओ, बाकी सब खुद ही पीछा करेगा।

सपने वो नहीं जो हम सोने के बाद देखते हैं, सपने वो हैं जो हमें सोने नहीं देते।

जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते, आप सफलता की ऊँचाइयों तक नहीं पहुंच सकते।

आज की मेहनत आने वाले कल को सफल बनाती है।”

पढ़ाई करने में दिक्कते आएं तो समझो कि ये तैयारी आपको और मज़बूत बना रही है।

पढ़ाई करो, सफलता खुद तुम्हारे पास आ जाएगी।

जीवन में एक साधारण व्यक्ति को विशेष बनाने का सबसे सरल रास्ता है – पढ़ाई ।”

Also Read: जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

Study Motivational Quotes in Hindi | स्टडी मोटिवेशन इन हिंदी

पढ़ाई संबंधित मोटिवेशनल कोटेशन (Study Motivational Quotes in Hindi) का विवरण हम नीचे आपको दे रहे हैं:-

जो बाहर की सुनता है वो बिखर जाता है,

जो भीतर की सुनता है वो संवर जाता है !!

शिक्षा किसी घटिया प्राणी से भी मिले

तो…लेने में संकोच नही करना चाहिए..!!

आज जो 6 घंटे पढ़ने के लिए तैयार नहीं हैं ,

कल 12 घंटे काम करने के लिए तैयार रहना..!

लोग हमेशा कहते हैं कि मैंने अपनी सीट नहीं दी क्योंकि मैं थक गया था, लेकिन यह सच नहीं है। मैं शारीरिक रूप से थका नहीं था … नहीं, केवल थका हुआ था, मैं थक गया था।

सफलता छोटे प्रयासों का योग है, दिन और दिन में दोहराया जाता है।

धन से ज्ञान उत्तम है,

क्योंकि धन की रक्षा

करनी पड़ती है और

ज्ञान हमारी रक्षा करता है..!!

आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत

आपको हमेशा सफलता अर्जित करेगी।

Also Read: दोस्त को जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में

Famous Success Motivational Quotes For Students

छात्र पढ़ाई के क्षेत्र में सफल हो सके इसके लिए हम आपको नीचे Famous Success Motivational Quotes for Students का विवरण दे रहे हैं:- 

शिक्षा भविष्य का पासपोर्ट है, क्योंकि कल उन्हीं का है जो आज इसकी तैयारी करते हैं..!!

शिक्षक दरवाज़ा खोल सकते हैं, लेकिन आपको स्वयं उसमें प्रवेश करना होगा।”

सीखने की ख़ूबसूरत बात यह है कि कोई भी इसे आपसे छीन नहीं सकता।

शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसका उपयोग आप दुनिया को बदलने के लिए कर सकते हैं।

मन एक बर्तन नहीं है जिसे भरना है बल्कि एक आग है जिसे जलाना है।

Self Motivational Study Quotes in Hindi

यदि आप एक छात्र हैं और अपने आप को मोटिवेट करना चाहते हैं तो उससे संबंधित Self Motivational Study Quotes in Hindi का विवरण नीचे आप लोगों के लिए हम प्रस्तुत कर रहे हैं:- 

महान कार्य करने का एकमात्र तरीका यह है कि आप जो करते हैं उससे प्यार करें।” 

घड़ी को मत देखो; वह करो जो वह करती है। चलते रहो।” – सैम लेवेनसन

भविष्य इस पर निर्भर करता है कि आप आज क्या करते हैं।”

अगर मन में ठान लिया तो आधी जीत हो गई।”

हर कठिनाई के बीच में अवसर छिपा होता है।”

शुरूआत करने का तरीका, बात करना छोड़ देना और काम करना शुरू करना है।”

जब आपका कोई सपना होता है, तो आपको उसे पकड़ना होता है और उसे कभी छोड़ना नहीं होता।”

Best Motivational Quotes For Students in Hindi (स्टूडेंट के लिए बेस्ट मोटिवेशन कोट्स)

छात्रों के लिए Best Motivational Quotes For Students in Hindi का विवरण नीचे दे रहे हैं:-

समय और शिक्षा का सही उपयोग ही व्यक्ति को सफल बना देता है l “

“ना कभी भागे और न हीं कभी रुके, बस हमेशा

चलते रहे, यही एक विधार्थी की सफलता का मूलमंत्र है l

एक सामान्य जिंदगी जीने के लिए इंसान को

रोटी कपड़ा मकान के अलावा अगर इंसान को

किसी चीज की सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो वो है सिर्फ शिक्षा l

जिस दिन एक सिग्नेचर ऑटोग्राफ में बदल

जाए तब मान लीजिएगा कि आप कामयाब हो गए l

हमारा भविष्य हमारे वर्तमान पर निर्भर होता है

इसीलिए अपने  लक्ष्य पर काम करो l”

शिक्षा से अच्छा दोस्त दुनिया में कोई नहीं होताl 

शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पाता हैl

जो स्कूल का दरवाजा खोलता है वो जुर्म का दरवाजा बंद कर देता है l

सफल और असफल विधार्थी में एक ही फर्क होता है एक सफल विधार्थी शिक्षा के अलावा किसी ओर चीज पर ध्यान नहीं देता जबकि असफल विधार्थी शिक्षा के अलावा सब पर ध्यान देता है l

अपने अंदर सीखने का जुनून विकसित कीजिए

अगर आपने यह कर दिया तो आपको आगे

बढ़ने से कोई भी रोक पायेगा l

Motivational Quotes For Studying

पढ़ाई के लिए नीचे Motivational Quotes for Studying का विवरण दे रहे हैं जिसके माध्यम से आप मोटिवेट हो सकते हैं। 

अगर सूरज के तरह जलना है तो रोज उगना पड़ेगा I

इतना काम करिये की काम भी आप का काम देखकर थक जाय I

यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे, तो उसकी प्रत्येक भूल कुछ न कुछ सीखा देती है ।

बड़ा सोचो ,जल्दी सोचो ,आगे सोचो विचारों पर  किसी का अधिकार नहीं है।

अगर आप सफल होना चाहते हो तो आपको अपने काम में एकाग्रता लानी होगी।

सफलता हमारा परिचय दुनिया से करवाती है और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है।

जीत कर दिखाओ उनको जो तुम्हारी हार का इंतजार कर रहे हैं।

जिसको जो कहना है कहने दो आपका क्या जाता है समय-समय की बात है वक्त सबका आता है।

Motivational Thoughts in Hindi For Students

सफलता का रास्ता इमानदारी की पटरी से होकर जाता है।

आप सफल होना चाहते है तो अंदर की प्रतिभा को पहचानिए।

समय की बर्बादी आपको आपके विनाश की और ले जाती है।

आपका समय बहुत ही कीमती है इसलिए

इसे अपने काम करने में लगाएं ना की

नेगेटिव लोगों की बातों को सुनने में।

सफलता का रास्त्ता विफलता के रास्ते से होकर गुजरता है।

जीवन की हर समस्या ट्रैफिक की लाल बत्ती की तरह होती है,

यदि हम थोड़ी देर प्रतीक्षा कर लें,

तो वह हरी हो जाती है,

धैर्य रखें, प्रयास करें, समय बदलता ही है।

परीक्षा उन्ही की होती है, जो उनके लायक होते है।

आप दूसरों का समान करो,

आपको खुद को समान मिलना शुरू हो जायेगा।

गिरने से डरोगे तो कभी खड़े नहीं हो पाओगे।

Quotation In Hindi For Students

नीचे छात्रों के लिए हम बेहतरीन Quotation in Hindi for Students का कलेक्शन प्रस्तुत कर रहे हैं-

इंतजार मत करिए

सही समय कभी नहीं आएगा

अपने नॉलेज पर की हुई

इन्वेस्टमेंट सबसे ज्यादा

रिटर्न्स देती है..!!

आपके पास जितना समय अभी है,

उससे अधिक समय कभी नहीं होगा..!!

आज किताबों का हाथ पकड़ लो,

कल काम मांगने के लिए लोगों के

पैर पकड़ने की नौबत नहीं आयेगी..!

किस्मत से ज्यादा अपनी काबिलियत

पर भरोसा करो, एक दिन तुम्हारे सपनें

जरूर पूरा होंगे।

एक नया दिन एक नई ताकत

और नये विचार के साथ आता है।

कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं।

आप अपने दिल की सुने,

उसे सब पता है कि आप क्या बनना चाहते है।

बिना त्याग के ज़िन्दगी में कुछ बड़ा नहीं मिलता

इसलिए सुबह जल्दी उठें और टूट पड़ें।

खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,

अभी और उड़ान बाकी है,

जमीन नहीं है मंजिल मेरी,

अभी पूरा आसमान बाकी है।

Motivational Quotes in Hindi for Students

यदि आप एक छात्र हैं और अपने आप को मोटिवेट करना चाहते हैं तो उससे संबंधित Motivational Quotes in Hindi for Students का विवरण नीचे प्रस्तुत कर रहे हैं:-

“कल को आसान बनाने के लिए आज आपको,

कड़ी मेहनत करनी ही पड़ेगी।”

शिक्षा ऐसा वृक्ष है जो दिल में उगता है

See also  150+ Best Birthday Wishes For Boss in Hindi | बॉस को जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में

दिमाग़ में पलता है और ज़ुबान से फल देता हैं

हर बहाना किनारे रख दीजिए

और इस बात को याद रखिये कि

हाँ मैं कर सकता हूँ…!! “

जब मंजिल करीब हो तो मेहनत

जबरजस्त करना, जीत निश्चित है तुम्हारी

बस तुम अपनी पढ़ाई में व्यस्त रहना…!!

यूँ ही हर कदम पर मत लड़खड़ाओ

कामयाबी पानी है तो संभल जाओ,

मत शोर करो अपने प्रयासों का

ख़ामोशी से अपनी जिंदगी बदल जाओ।

धन से ज्ञान उत्तम है,

क्योंकि धन की रक्षा

करनी पड़ती है और

ज्ञान हमारी रक्षा करता है..!!

भागते रहो अपने लक्ष्य

के पीछे,

क्यूंकि आज नहीं तो

और कभी,

करेंगे लोग गौर कभी,

लगे रहो बस रुकना मत,

आयेगा तुम्हारा दौर कभी।”

तब तक मेहनत करते रहो

जब तक आपको अपना

परिचय खुद किसी को देने

की जरूरत ना पड़े..!!

अगर आपके बड़े सपने हैं

तो उन्हें नकारात्मक

लोगों से बचाए।

अभी गर्दन झुकाकर पढ़ लो तुम,

यकीन मानों एक दिन पुरे जिले में

सबसे ऊंचा सर तुम्हारा होगा…!

यदि हम तैयार होने तक इंतजार करते हैं, तो हम अपने जीवन के बाकी हिस्सों की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

Motivational Quotes For CA Students in Hindi 

नीचे आप लोगों के लिए हम लोग Motivational Quotes For CA Students in Hindi का बेहतरीन कलेक्शन प्रस्तुत कर रहे हैं:-

Motivational Quotes For CA Students in Hindi

त्याग के बिना कुछ भी पाना संभव

नहीं है क्योंकि सांस लेने के लिए

भी पहले सांस छोड़नी पड़ती है..!

सफलता का कोई पैमाना नहीं है और कड़ी मेहनत ही जीवन में कुछ भी हासिल करना ही एकमात्र कुंजी है।

ज़िन्दगी में सबके साथ समझौता कर

लेना लेकिन अपने सपनो के साथ

कभी समझौता मत करना।

जब दुनिया नकार दे मदद करने से तब अपनी

मेहनत ही तुम्हारी सबसे बड़ी मददगार होती है।

इतना काम करिये की काम भी आप का काम देखकर थक जाय I

जिसने भी खुद को खर्च किया हैI दुनिया ने उसी को Google पर Search किया है I

मैदान से हारा हुआ इंसान तो फिर से जीत सकता है लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता इसलिए मन से कभी हार मत मानना..”

Biology Quotes For Students in Hindi

यदि आप एक साइंस के छात्र हैं तो आप लोगों के लिए Biology Quotes For Students in Hindi का कलेक्शन नीचे दे रहे हैं-

ये किताबें उतनी भी पसंद नहीं,

लेकिन पढ़ लेंगे..

सुना हैं माँ का सपना यहीं पूरा करेगी।

विज्ञान इन्सान को गरीबी और

बीमारी से निकाल सकता है।

और वो बदले में इन्सान सामाजिक

अशांति ख़त्म कर सकता है।

विज्ञान मानवता के लिए एक

सुंदर उपहार है,

हमें इसे परेशान नहीं करना चाहिए।”

“आज का विज्ञान

कल की तकनीक है।”

“राजनीति और धर्म का समय तो अब गुजर गया है,

विज्ञान और आध्यात्मिकता का समय आ गया है।”

हर्ष और आनंद से परिपूर्ण

जीवन केवल ज्ञान और

विज्ञान के आधार पर संभव है।

जीवन विज्ञान के प्रयोग जैसा हैं,

जीतनी बार प्रयोग करेंगें पहले

से बेहतर सफ़लता पाओंगे।

Study Motivational Shayari For Students

पढ़ाई के क्षेत्र में आप पढ़ाई संबंधित मोटिवेशनल शायरी (Study Motivational Shayari For Students) पढ़ सकते हैं.जिसके माध्यम से आप अपने आप को मोटिवेट कर सकते हैं। 

आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत

आपको हमेशा सफलता अर्जित करेगी ।

सपनों को पूरा करने की कोशिश मैं खूब करता हूं पढ़ने का मन तो नहीं करता फिर भी मैं खूब पढ़ता हूं जानता हूं कि और कोई चारा नहीं यही बस यही सहारा है आज यह भले कष्ट ही लगे पर कल सुनहरा भविष्य हमारा है।

किताबी कीड़ा कहते हैं सब मुझे पर यही है मेरा कैरेक्टर 1 दिन पास कर लूंगा यूपीएससी और बन जाऊंगा कलेक्टर

आत्मा को छूने के लिए तुझे तो उड़ना होगा

ए दोस्त हार मत मानना क्योंकि तुझे तो बहुत पढ़ना होगा..!!

किताबों से मैं दिल लगा बैठा सवालों से मैं आंख लड़ा बैठा पढ़ना तो मुझे था ही दोस्तों क्योंकि मैं तो शिक्षा से इश्क लड़ा बैठा

Study Motivational Shayari For Students in Hindi

मेहनत अगर आदत बन जाए तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है..!!

एक शिक्षित व्यक्ति 10 बड़े लोगों के बीच में खड़े होने से भी असहज महसूस नहीं करता लेकिन एक अशिक्षित व्यक्ति 10 लोगों के बीच खड़े होने की हिम्मत भी नहीं रखता।

शिक्षा वही है जो इंसान को इंसानियत का पाठ पढ़ा है व्यर्थ है वह शिक्षा जो प्रेम की जगह नफरत फैलाएं।

ज्ञान वह धन है जिसे जितना ज्यादा लुटाया जाएगा उतना ही ज्यादा बढ़ता है।

शिक्षा वह चाबी है जो आपके स्वर्णिम भविष्य के द्वार को खोल सकता है।

Conclusion:

उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आप लोगों को काफी पसंद आया होगा ऐसे में आप हमारे आर्टिकल संबंधित कोई प्रश्न एवं सुझाव है तो आप लोग हमारे कमेंट बॉक्स में आकर अपने प्रश्नों को पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जवाब जरूर देंगे तब तक के लिए धन्यवाद मिलते हैं अगले आर्टिकल में..!!

See also  100+ फनी फ्रेंडशिप कोट्स | Funny Friendship Quotes in Hindi: अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और दोस्ती को बनाएं मज़ेदार

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja