हर व्यक्ति को अपना आत्मसम्मान बहुत प्यार होता है लेकिन जब व्यक्ति अपने आत्मसम्मान के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त नहीं करता तो ऐसे में लोग उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुचाने लग जाते है। अगर आप भी अपने आत्मसंम को लेकर दृढ हो और अपनी भावनाएं व्यक्त करना चाहते हो तो ऐसे में सोशल मीडिया पर ‘आत्मसम्मान पर अनमोल विचार’ साझा करना एक अच्छा विकल्प है और यही कारण है की हम आपके लिए इस लेख में ‘आत्मसम्मान पर 30+ अनमोल विचार’ (30+ Self Respect Quotes In Hindi) लेकर आए है।
30+ Self Respect Quotes In Hindi – आत्मसम्मान पर अनमोल विचार
एक सज्जन व्यक्ति बिना अत्यधिक धन और सुख सुविधाओं के अपना जीवन यापन कर सकते है लेकिन आत्मसम्मान के बिना कभी अपना जीवनयापन नहीं कर सकता। हर खुद्दार आदमी को अपना आत्मसम्मान बेहद ही प्यारा होता है और जिस आदमी को अपना आत्मसम्मान प्यारा नहीं वो खुद्दार ही नहीं होता। दुनिया भी उसी की कदर करती है जो अपनी कदर करता है और अपने आत्मसम्मान को बनाए रखता है। अगर किसी व्यक्ति को अपने आत्मसम्मान की कदर नहीं है तो ऐसे में दुनिया भी उसकी कदर नहीं करती।
अगर आप भी उन खुद्दार लोगों में से एक हो जिन्हे अपने आत्मसम्मान की परवाह है तो ऐसे में यह सामान्य है की आप Self Respect Quotes से संबंधत अनमोल विचार को पढ़ने में और उन्हे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे की Facebook, Whatsapp, Instagram आदि पर साझा करने में रुचि रखते होंगे। लेकिन एक बड़ी समस्या यह होती है की लोगों को अच्छे ‘आत्मसम्मान पर अनमोल विचार’ आसानी से नहीं मिल पाते और यही कारण है की हम आपके लिए ’30+ Self Respect Quotes In Hindi’ लेकर आए है, जो कुछ इस तरह है:
“अगर आपकी इज्जत सबसे पहले किसी को करनी चाहिए,
तो वह और कोई नहीं बल्कि आप खुद हो”
“जब बात आत्मसम्मान की हो,
तो दोस्ती-यारी भी छोड़ देनी चाहिए”
“अगर आपको किसी को सबसे ज्यादा जरूरत है,
तो वह और कोई नहीं बल्कि आप खुद हो”
“भले ही दुनिया आपको कितनी भी हानी पहुचा दे,
आप खद को कभी भी हानी ना पहुचाएं”
“किसी के साथ के लिए जबरदस्ती करनी पड़े,
उससे कई गुण बेहतर अकेलापन है”
“जिंदगी जीने का तरीका,
और जिंदगी जीने का मायना,
अपना खुद का होना चाहिए”
“आप अपनी खासियत ढूंढने पर ध्यान दीजिए,
शख्सियत लोग खुद ब खुद जानने लग जाएंगे”
“भले ही मेरा नाम अभी छोटा है,
लेकिन जो भी है, खुद का बनाया हुआ है”
“हम दोनों में समझौता इसलिए नहीं हुआ,
क्योंकि उसे उसका घमंड पसंद था,
और हमे अपना आत्मसम्मान”
“खुद में रहना चाहिए,
खुद को पढ़ना चाहिए,
सब रह जाए पीछे,
फिर भी आगे बढ़ना चाहिए”
“इस दुनिया में कोई भी इतना कीमती नहीं,
जिसके लिए हम खुद की कीमत ही गिरा ले”
“समझदारी व्यक्ति उसे ही माना जाता है,
जो अपने स्वाभिमान से परिचित है”
“मेरे लिए छोटा मालिक बनना बड़ी बात है,
बड़ा नौकर बनने के शौक मुझे नहीं”
“सिर्फ अपने काम से ही नहीं,
अपने मिजाज से भी मालिक हूँ”
“ना कभी अपने आपको झुकने देना,
ना कभी अपने किरदार को झुकने देना”
“मुझे हर चीज में कमी बर्दाश्त है,
लेकिन इज्जत में कोई कमी बर्दाश्त नहीं”
“किसी भी मुसीबत के आगे आत्मसमर्पण करना
अपने आत्मसम्मान को ठेस पहुचाना है”
“असली समझदार वही लोग होते है
जो खुद को सबसे पहले रखा करते है”
“अगर आपको आत्मसम्मान कमाना है,
तो सबसे पहले खुदकी इज्जत कमाओ”
“किसी भी व्यक्ति की इतनी चाटुकारिता भी ना करो,
की वह व्यक्ति तुम्हें गिर हुआ समझने लग जाए”
“आपको आपका मूल्य दूसरों से पूछने की जरूरत नहीं,
आप खुद ही आपका मूल्य बखूबी जानते है”
“किसी और को परखने की जरूरत आपको नहीं है,
आप बस अपने आपको परखने पर ध्यान दीजिए”
“इस दुनिया में हर चीज के साथ समझौता हो सकता है,
लेकिन अपने आत्मसम्मान के साथ कभी समझौता नहीं हो सकता”
“रोटी भले ही 2 कम मिल जाए,
लेकिन जितनी भी मिले, इज्जत की मिले”
“किसी और को अपनी कहानी का नायक मत बने दो,
अपनी ज़िंदगी की कहानी का नायक खुद बनो”
“जो मजा टूटने के बाद भी मुस्कुराने में मिलता है,
वह मजा और किसी चीज में कभी नहीं मिलता”
“मैं अपनी ज़िंदगी में एक ही उसूल पर चलता हूँ,
अगर कोई इज्जत देगा, तो ही उसे इज्जत मिलेगी”
“किसी भी व्यक्ति को केवल उतना ही करीब लाना चाहिए,
जितने में वह आपके आत्मसम्मान को ठेस ना पहुचा सके”
“समझौते तो कोई भी बना लेता है,
मर्द वही है जो समझ बनाकर रखे”
“किसी भी व्यक्ति से मदद मांगने से पहले,
अपने आत्मसम्मान के बारे में जरूर सोचे”
“किसी भी व्यक्ति के सामने कभी हाथ मत फैलाओ,
आपका आत्मसम्मान हमेशा बरकरार रहेगा”
“अगर आपको दुनिया का सम्मान चाहिए,
तो पहले आपको खुद का सम्मान करना सीखना पड़ेगा”
“अपनी वफादारी को कभी गुलामी नहीं बनने देना चाहिए,
और अपने सवाबीमान के साथ कभी समझौता नहीं करना चाहिए”
“जो खुद को सम्मान देते है,
वही दुनिया का सम्मान पाते है”
“ना पाने स्वाभिमान को चोट पहुचाओ,
ना किसी और के स्वाभिमान को चोट पहुचाओ,
क्योंकि स्वाभिमान एक बेहद ही कीमती चीज है,
स्वाभिमान पर लगी चोट को व्यक्ति कभी नहीं भूलता”
“जो लोग अपनी खुद की हिफाजत नहीं कर पाते,
वह दूसरों की हिफाजत तो क्या ही करेंगे”
“केवल दूसरों को खुश करने के लिए,
कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता ना करे”
“कभी भी अपने आपको किसी से नीचा नहीं समझना चाहिए,
इससे कुछ नहीं होता सिवाय आपके आत्मसम्मान को ठेस पहुचने के”
“मैं किसी के प्यार के लिए अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं करता,
वह अपना प्यार रख सकते है, मैं अपना सम्मान रख लूँगा”
“जो आपको कभी भी नीचा नहीं दिखाता,
केवल वही आपके सम्मान के काबिल है”
निष्कर्ष!
आत्मसम्मान अर्थात Self Respect हर किसी को प्यारी होती है। काफी सारे लोग आत्मसम्मान से संबंधित सुविचार या फिर कहे तो अनमोल विचार पढ़ना और सोशल मीडिया पर साझा करना पसंद करते है परंतु अक्सर उन्हे बेहतर ‘आत्मसम्मान पर अनमोल विचार’ इतनी आसानी से नहीं मिल पाते और यही कारण है की हमने यह लेख तैयार किया है जिसमें हमने 30+ आत्मसम्मान पर सुविचार (30+ Self Respect Quotes In Hindi) साझा किए है जिन्हे आप आसानी से सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है।