IGSY Block/District Wise Camp 2023 | इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना कैम्प कैसे खोजें? जिलेवार शिविर लिस्ट यहां देखे? @igsy.rajasthan.gov.in

IGSY Block/District Wise Camp 2023

IGSY Block/District Wise Camp 2023: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान में इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गतराजस्थान सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को सशक्त एवं डिजिटल साक्षर करने के लिए इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से राजस्थान की महिलाओं एवं बेटियों को फ्री स्माटफोन (Free Smart Phone) दिए जाएंगे  योजना के अंतर्गत चिरंजीवी परिवार की महिला मुख्य को इंटरनेट कनेक्शन के साथ स्मार्टफोन दिए जाएंगे हम आपको बता दें कि 10 अगस्त से ही इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का शुभारंभ राज्य में किया गया है  योजना के माध्यम से चिरंजीवी महिलाओं के अलावा 9वीं से 12वीं और कॉलेज में पढ़ने वाली बालिकाओं को भी स्मार्टफोन दिए जाएंगे। अब आपके मन में सवाल आएगा कि राजस्थान में कौन-कौन से जिले में कैंप आयोजित किए जाएंगे और उसकी लिस्ट आप कैसे चेक करेंगे उसकी प्रक्रिया के बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो हमारा आर्टिकल IGSY Block/District Wise Camp 2023 आखिर तक पड़े :-

इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्ट फ़ोन योजना कैंप लिस्ट – Overview

आर्टिकल का प्रकारसरकारी योजना
आर्टिकल का नामइंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना कैंप लिस्ट
लाभार्थीचिरंजीवी जनाधार कार्ड धारक महिला
प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइटhttps://igsy.rajasthan.gov.in/

इंदिरा गाँधी स्मार्टफ़ोन योजना | Indira Gandhi Free Smartphone Yojana

हम आपको बता दें कि फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत सरकार के द्वारा मोबाइल वितरण की प्रक्रिया को दो चरणों में विभाजित किया गया है पहले चरण में 40 लाख महिलाओं और छात्राओं को फ्री मोबाइल दे रही है और  दूसरे चरण में वांछित एक करोड़ सभी महिला और छात्रों को स्मार्टफोन दे दिया जाएगा इस तरीके से हम बता दे की दो चरणों में ही फ्री स्मार्टफोन वितरण की प्रक्रिया सरकार ने शुरू की है

इंदिरा गाँधी स्मार्टफ़ोन योजना तहसील एवं ब्लॉक स्तरीय शिविर कैसे खोजें? Indira Gandhi Smartphone Yojana Camp Block Wise

Indira Gandhi Smartphone Yojana Camp Block Wise: इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत तहसील और ब्लॉक स्तरीय शिविर कैसे खोलेंगे तो आपको बता दे कि इसके लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर Visit करना होगा यहां पर आपको तहसील और ब्लॉक स्तरीय शिविर आसानी से चेक कर सकते हैं |

See also  राजस्थान  EWS प्रमाण पत्र आवेदन ऑनलाइन कैसे करें ? Rajasthan EWS Certificate PDF Download करने का आसान तरीका |

Free Smartphone Yojana Rajasthan List Check

फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत अगर लिस्ट चेक करना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया काफी आसान है इसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आईए जानते हैं

●  सबसे पहले आपको इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा

● अब होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको लाभार्थी सूची का लिंक दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करेंगे

●  इसके बाद आपको यहां पर अपने जिले का चयन करना है

●  इसके बाद तहसील और पंचायत चुनाव करें,

●  इसके बाद आपके गांव की लिस्ट ओपन होगी जिसमें आप अपना नाम देख सकते हैं क्या आपका नाम इसमें सम्मिलित किया गया है कि नहीं

●  इस तरीके से फ्री स्मार्टफोन योजना लिस्ट चेक कर सकते हैं | 

Smartphone Yojana Status Check

●  सबसे पहले आपको official website पर  visit करना होगा |

●  अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे

●  यहां पर आपको पेमेंट स्थिति ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

●   इसके बाद आपको अपना जन आधार नंबर दर्ज करना है

●  अब आप अपना कैटिगरी  चुनाव करेंगे

●  इसके बाद sumit के बटन पर क्लिक करेंगे

●   अब आपको महिला का नाम यहां पर सेलेक्ट करना है

●  इसके बाद महिलाओं की पूरी सूची आ जाएगी जिनका नाम इस लिस्ट में सम्मिलित किया गया है

●   जिसका भी आप  स्थिति चेक करना चाहते हैं उस पर क्लिक करेंगे

●  अब आपके सामने लिखा हुआ आ जाएगा कि आप योजना में लाभ लेने की योग्य है या नहीं

●  इस तरीके से आप अपना स्टेटस चेक करना सकें

Indira Gandhi Smartphone Yojana Camp Check

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत कैंप चेक करना चाहते हैं कि कहां-कहां कैंप आयोजित किए जाएंगे तो उसकी पूरी प्रक्रिया का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं चलिए जानते हैं

●  सबसे पहले आपको official website पर  Visit करना होगा |

●  अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे |

●  यहां पर आपके नजदीकी कैंप के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |

●  इसके बाद आप अपना जिला और तहसील का चुनाव करेंगे |

See also  चिरंजीवी योजना से जुड़े बारा के हॉस्पिटल | Chiranjeevi Yojana Hospital List Baran (Rajasthan)

● फिर आपको पंचायत का चयन करेंगे |

● अब आपके सामने पंचायत संबंधित लाभार्थियों की सूची camp के साथ ओपन होगी |

●  इस तरीके से आप इंदिरा गांधी स्मार्ट योजना के अंतर्गत कैंप की सूची चेक कर सकते हैं |

यह भी पढ़े: फ्री मोबाइल योजना से समन्धित अन्य लेख:

1राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट
2राजस्थान फ्री मोबाइल योजना न्यू अपडेट | राजस्थान इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन (फ्री मोबाइल योजना ) 10 अगस्त 2023 से मिलना शुरू होगा, लिस्ट जारी
3

इंदिरा गाँधी स्मार्टफ़ोन योजना जिलेवार कैम्प कैसे खोजें? | IGSY Smartphone Yojana Camp List

●  सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करेंगे

Indira gandhi Smart Phone  Yojana Camp kaise Khoje

●   अब आपके सामने इसका होम पेज ओपन हो जाएगा |

●  यहां पर आपको कैम्प खोज के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

IGSY Smartphone Yojana Camp List

●   जिसके बाद आप जिला तहसील और ब्लॉक का चयन करेंगे |

●  ध्यान रहे आपको अपने नए जिले का चयन करना होगा।

यहां पर आपको दो विकल्प (Options) दिखाई देंगे एक जिला स्तरीय कैंप दूसरा ब्लॉक स्तरीय कैंप

●  ब्लॉक स्तरीय कैंप पर क्लिक करें।

● यहां पर आपको संपूर्ण शिविर की सूची एवं दिनांक दिखाई देगी।

● इसी के साथ शिविर संचालक के मोबाइल नंबर भी दिखाई देंगे।

●   जिसके बाद आपके सामने नजदीकी कैंप संबंधित है पूरी लिस्ट आ जाएगी जिसमें आप आसानी से देख सकते हैं कि आपके नजदीक में कौन सा Camp सरकार के द्वारा आयोजित किया जाएगा |

●   इस प्रकार आप आसानी से जिले अनुसार कैम्प को खोज सकते हैं |

इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना कैम्प से सम्बंधित जानकारी

IGSY Camp Details: इस योजना के तहत सरकार SMS के माध्यम से कैंप की सूचना लाभार्थी महिलाओं को देगी जिसमें शिविर का पता और शिविर में उपस्थित होने की तिथि के बारे में पूरी जानकारी होगी इसके अलावा अतिरिक्त सूचना स्थानीय प्रशासन द्वारा व्यक्तिगत रूप से भी लाभार्थी परिवारों को भेज दिया जाएगा ताकि समय से आयोजित शिविरों में जाकर महिलाएं आवेदन कर सकें |

इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना कैम्प कब लगेगा?

Indira Gandhi Smartphone Yojana Camp Kab Lagega: इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना कैंप कहां कहां लगेगा तो हम आपको नीचे राजस्थान में कौन-कौन सी जगह पर स्मार्टफोन का कैंप लगेगा उसका पूरा विवरण नीचे दे रहे हैं-

See also  नामांतरण के लिये ऑनलाइन आवेदन | राजस्थान अपना खाता नामांतरण @apnakhata.raj.nic.in | Apna Khata Namantaran
जिला अजमेरजिला जैसलमेर
जिला अलवरजिला जालौर
जिला अनूपगढजिला झालावाड़
जिला बालोतराजिला झुंझुनू
जिला बांसवाड़ाजिला जोधपुर
जिला बारांजिला जोधपुर (ग्रामीण)
जिला बाड़मेरजिला करौली
जिला ब्यावरजिला केकडी
जिला भरतपुरजिला खैरथल-तिजारा
जिला भीलवाड़ाजिला कोटा
जिला बीकानेरजिला कोटपुतली-बहरोड
जिला बूंदीजिला नागौर
जिला चित्तौड़गढ़जिला नीम का थाना
जिला चूरूजिला पाली
जिला दौसाजिला फलौदी
जिला डीडवाना-कुचामनजिला प्रतापगढ़
जिला डीगजिला राजसमंद
जिला धौलपुरजिला सलूम्बर
जिला दूदूजिला सांचौर
जिला डूंगरपुरजिला सवाई माधोपुर
जिला गंगानगरजिला शाहपुरा
जिला गंगापुरसिटीजिला सीकर
जिला हनुमानगढ़जिला सिरोही
जिला जयपुरजिला टोंक
जिला जयपुर (ग्रामीण)जिला उदयपुर

Indira Gandhi Smartphone Yojana Camp Near Me

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना कैंप आपके नजदीक में कहां पर आयोजित किया गया इसके बारे में जानकारी आपको ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से मिल जाएगा और अगर आप इस योजना में लाभार्थी हैं तो आपके मोबाइल में एसएमएस भेज दिया जाएगा कौन से शिविर में आपको कब जाना है | इसके अलावा भी हम आपको नीचे विस्तार पूर्वक प्रक्रिया  का विवरण आपको दे रहे हैं आईए जानते हैं

●  इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट igsy.rajasthan.gov.in  विजिट करेंगे

●  अब आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे

●  जहां पर आपको कैम्प खोजे वाले ऑप्शन पर आना है

●  जिसके बाद अपना जिला, तहसील एवं ब्लॉक चयन कर  ढूंढो के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे

●  जिसके बाद आपके सामने नजदीकी इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना कैम्प की लिस्ट ओपन हो जाएगी

●  आप चाहे तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं

●  इस तरीके से आप Indira Gandhi Smartphone Yojana Camp Near Me चेक कर सकते हैं .

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना कैम्प लिस्ट देखे | IGSY Camp List

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना केंद्र लिस्ट देखने की प्रक्रिया काफी सहज और आसान है इसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-

●  आपको इसके official website पर विजिट करें

●  अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे

●  जहां पर जिले का चुनाव करें

● दिनांक का चुनाव करें

● जिसके बाद ढूंढो के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे

● इसके बाद आपके सामने राजस्थान फ्री मोबाइल पर योजना की लिस्ट आ जाएगी जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं

Smartphone Yojana Camp List PDF Download

IGSY PDF Download: स्मार्टफोन योजना कैंप लिस्ट का पीडीएफ अगर आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया भी काफी आसान है हम आपको नीचे इसका पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने का लिंक उपलब्ध करवाएंगे जिस पर क्लिक करके आप इसका पीडीएफ अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं |

निष्कर्ष

उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आपको पसंद आएगा ऐसे में आर्टिकल संबंधित कोई भी  प्रश्न है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में आकर पूछ सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब अवश्य देंगे तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में |

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja