खसरा नंबर/ नाम से जमीन का नक्शा कैसे निकाले ऑनलाइन | राजस्थान भू नक्शा ऑनलाइन चेक एंड डाउनलोड करें @bhunaksha.raj.nic.in

Jmeen ka nksha Kaise nikale Online

राजस्थान भू नक्शा कैसे देखें | राजस्थान भू नक्शा चेक एंड डाउनलोड | Rajasthan Land Map Check & Download | Rajasthan Bhunksha Online | खसरा नंबर से खेत का नक्शा कैसे निकाले | जमीन का नक्शा कैसे डाउनलोड करें | खेत का नक्शा कैसे निकाले | Jmeen ka nksha Kaise nikale Online

अब राजस्थान के किसान अपनी जमीन/खेत का नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं। इसे डाउनलोड कर सकते हैं। राजस्थान के काश्तगार पहले जमीन का नक्शा, गिरदावरी, जमाबंदी आदि के लिए ग्राम पटवारी के पास जाया करते थे। ग्राम पटवारी द्वारा तय समय में आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने में समय की मांग की जाती थी। अब राजस्थान के किसान घर बैठे भू नक्शा bhunaksha.raj.nic.in पोर्टल पर विजिट करके खसरा नंबर, नाम से तथा खाता संख्या से जमीन का नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं। भू नक्शा का प्रिंट आउट ले सकते हैं। अधिकांश किसान जरूर जानना चाहेंगे कि Jmeen ka nksha Kaise nikale Online

आइए जानते हैं, राजस्थान के किसान खेत का नक्शा ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं? जमीन का नक्शा कैसे निकाले, राजस्थान भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें?  राजस्थान जमीन का नक्शा कैसे देखें? जमीन का नक्शा निकालने के संबंध में संपूर्ण विवरण लेख में दिया जा रहा है। इसलिए अंत तक लेख में बने रहिएगा।

खसरा नंबर / नाम से जमीन का नक्शा कैसे निकाले |

राजस्थान राज्य के सभी किसान ऑनलाइन घर बैठे अपनी जमीन का विवरण देख सकते हैं। जमीन की जमाबंदी निकाल सकते हैं। आवश्यकता पड़ने पर जमीन का नक्शा भी डाउनलोड किया जा सकता है। किसान खसरा नंबर खाता नंबर या  काश्तकार के नाम से भी जमीन के नक्शे को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। राजस्थान राजस्व विभाग द्वारा संपूर्ण प्रदेश को जमीन का नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध करवाने के लिए ऑफिशल वेबसाइट bhunaksha.raj.nic.in/ लॉन्च की है। इस वेबसाइट पर आसानी से जमीन का नक्शा चेक एंड डाउनलोड किया जा सकता है।

See also  मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना: Rajasthan Gas Cylinder Scheme ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Application Form

राजस्थान जमीन का नक्शा कैसे देखे ऑनलाइन

राजस्थान के काश्तगार अपने खेत जमीन का नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें और नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

  • ऑफिशल वेबसाइट होम पेज पर डिस्ट्रिक्ट तहसील RI हल्का सीट नंबर को दर्ज करें।
  • आपके द्वारा  दी गई जानकारी के अनुसार जमीन का नक्शा आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
select-khasra-number
Rajasthan Bhunksha
  • यहां पर आपको खसरा संख्या पर क्लिक करें।
  • खसरा संख्या सेलेक्ट करने के पश्चात स्क्रीन पर प्लॉट इनफॉरमेशन दिखाई देगी।
select-nakal-option
Bhunksha
  • यहां पर जमीन के मालिक का नाम तथा जमीन संबंधी विवरण दिखाई देगा।
जमीन-का-नक्शा-देखें
Rajasthan jameen ka Naksha
  •  नकल पर क्लिक करें। जमीन नक्शा आपके सामने होगा।
जमीन-का-नक्शा-डाउनलोड
Khet ka Naksha
  • दिखाई दे रहे नशे को आप डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट आउट ले सकते हैं।

FAQ’s Jmeen ka nksha Kaise nikale Online

Q. जमीन का नक्शा कैसे निकाले ऑनलाइन?

Ans.  राजस्थान के किसान अब घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से जमीन का नक्शा देख सकते हैं और इसे आवश्यकता पड़ने पर डाउनलोड कर सकते हैं। राजस्थान राजस्व विभाग द्वारा https://bhunaksha.raj.nic.in/ ऑफिशल पोर्टल लांच किया गया है। इस पोर्टल पर काश्तगार ऑनलाइन जमीन का नक्शा डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए ऊपर दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Q. खसरा नंबर से जमीन का नक्शा कैसे निकाले?

Ans. खसरा नंबर से जमीन का नक्शा निकालने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें। ऑफिशल वेबसाइट पर मांगी गई जानकारी को दर्ज करें आपके द्वारा दिए गए विवरण के अनुसार संपूर्ण नक्शा आपको दिखाई देगा अपने खसरा संख्या का चुनाव करें।

See also  Driving Licence Apply Online Rajasthan | Learning Licence Registration 2023 | राजस्थान लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया यहाँ से जाने

Q. नाम से जमीन का नक्शा कैसे निकाले?

Ans.  जमीन का नक्शा निकालने के लिए ऑफिशल पोर्टल पर विभिन्न प्रकार के विकल्प दिखाई देते हैं। जिसमें नाम खसरा संख्या तथा खाता संख्या से भू नक्शा नकल प्राप्त कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर पूछे गए संपूर्ण जानकारी को दर्ज करने के पश्चात आप नाम खसरा संख्या तथा खाता संख्या से नकल प्राप्त करने के विकल्प को चुन सकते हैं।

Q.  खेत/जमीन का नक्शा कैसे चेक करें?

Ans.  खेत जमीन का नक्शा ऑफिशल पोर्टल पर देखा जा सकता है और इसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट भी लिया जा सकता है। राजस्थान राजस्व विभाग द्वारा संपूर्ण जमीनी विवरण को ऑनलाइन https://bhunaksha.raj.nic.in/ पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। इस पोर्टल पर विजिट करके आसानी से खेत जमीन का नक्शा देखा जा सकता है। चेक किया जा सकता है तथा डाउनलोड किया जा सकता है।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja