ads

राजस्थान ई-सखी योजना 2023 | Rajasthan E-Sakhi Scheme 2023

By | अक्टूबर 26, 2023

शिक्षा का महत्व हर क्षेत्र में प्रकाशमान रहता है। शिक्षा के स्तर को बढ़ाने हेतु राजस्थान सरकार की तरफ से अथक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में राजस्थान सरकार द्वारा “ई – सखी योजना” की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को डिजिटल साक्षर करने हेतु पोर्टल लॉन्च किया गया है।  राजस्थान ई सखी पोर्टल के माध्यम से घर बैठे डिजिटल साक्षर पद्धति से ट्रेनिंग ली जा सकेगी। जो भी महिलाएं ई सखी मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए डिजिटल ट्रेनिंग का हिस्सा बनना चाहते हैं वह आसानी से निशुल्क आवेदन कर सकती हैं।

आइए जानते हैं राजस्थान की इ-सखी योजना के अंतर्गत महिलाएं कैसे अपना पंजीकरण कर सकती है? तथा इसके साथ ही इस पोर्टल से महिलाओं को किस प्रकार की शिक्षा से लाभान्वित किया जाएगा? संपूर्ण विवरण जानने के लिए इस लेख को ध्यान पूर्वक करते रहिए।

Rajasthan E-Sakhi Digital Portal Highlights

पोर्टल (योजना) का नाम“ई – सखी योजना”
पोर्टल शुरू लौन्च किया गयाराजस्थान सरकार द्वारा
पोर्टल से लाभमहिलाओं को डिजिटल साक्षर होने में मदद मिलेगी
ट्रेनिंग हेतु शुल्कनि:शुल्क
ट्रेनिंग हेतु अनुदान2500/-
ट्रेनिंग हेतु आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल पोर्टलesakhi.rajasthan.gov.in

राजस्थान इ-सखी पोर्टल का मुख्य उद्देश्य तथा लाभ

Main purpose and benefits of Rajasthan e-Sakhi Portal:- राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई महिला साक्षरता मुहिम के दौरान डिजिटल प्लेटफॉर्म पोर्टल के माध्यम से महिलाओं को शिक्षित करने का प्रण लिया गया है। पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को घर बैठे डिजिटल माध्यम से  शिक्षित करना है। ताकि महिला सशक्तिकरण को बल मिल सके। सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार अब महिलाओं को डिजिटल ट्रेनिंग के साथ-साथ 2500/- रुपए का आर्थिक अनुदान भी दिया जाएगा। अनुदान दो किस्तों में दिया जाएगा। पहले 1000/- रुपए ट्रेनिंग शुरू करने पर तथा 1500/- रुपए ट्रेनिंग समाप्त होने के पश्चात सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। आइए जानते हैं इ-सखी पोर्टल के माध्यम से महिलाओं को क्या क्या लाभ होगा:-

READ  जन सूचना पोर्टल राजस्थान | Rajasthan Jan Suchna Portal 2023 | Jan Suchna Portal Online राजस्थान योजनाओं की सूची

योजना से महिला सशक्तिकारण में मदद मिलेगी तथा प्रदेश की महिलाओ के ज्ञान में वृद्धि होगी।

योजना  अंतर्गत राजस्थान सरकार ने 1.5 लाख स्वयंसेवकों का नामांकन किया है। जो कि अपने गाँव और शहर की कम से कम 100 महिलाओ को डिजिटल सेवाओ का उपयोग करना सिखाएँगे (डिजिटल ट्रेनिंग देंगे)।

ई- सखी योजना का प्रथम उद्देश्य गाँव के हर घर के कम से कम एक महिला को डिजिटल साक्षरता प्राप्त हो।

सरकार का उद्देश्य है अधिक से अधिक महिलाएं इस डिजिटल मिशन से जुड़े।

ई-सखी मोबाइल एप 12 एम बी का है और यह DoI & डिजिटल C , GoR द्वारा रन होगा।

 राजस्थान -सखी डिजिटल ट्रेनिंग हेतु योग्यता तथा आवश्यक मानदंड

Eligibility and Required Criteria for Rajasthan E-Sakhi Digital Training:- ई सखी डिजिटल ट्रेनिंग योजना में शामिल होने के लिए महिला उम्मीदवार को निचे दिए गए योग्यता मानदंड को पूर्ण करना चाहिए :-

  • आवेदक की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • आवेदक कम से कम 12वी पास होना चाहिए।
  • सभी आवेदक की वैध भामाशाह आई डी कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदक के पास अपना खुद का स्मार्ट फोन होना चाहिए।
  • आवेदक की एक वैध ईमेल आई डी होना चाहिए और आवेदक की सामाजिक कार्यक्रमों में भागीदारी होना चाहिए।

ई -सखी ट्रेनिंग सिलेबस और कोर्स की विस्तृत जानकारी

E-Sakhi Training Syllabus & Course Details:- महिला उम्मीदवार सम्पूर्ण सिलेबस और कोर्स की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकती है तथा अनिवार्य तौर पर महिलाओ को निचे दी गई सभी योजनाओ की सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी साथ ही योजना से लाभान्वित होने हेतु आवेदन करने की पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी :-

  • सिलेबस ( Syllabus )
  • भामाशाह योजना
  • भामाशाह स्वास्थ बिमा योजना या स्वास्थ बिमा योजना
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना या सामाजिक सुरक्षा योजना
  • इ-मित्र योजना
  • इ – पी डी एस योजना या सार्वजनिक वितरण योजना
  • राज संपर्क पोर्टल आदि।
READ  100+ Rajasthan Diwas Quotes, Status, Shayari | राजस्थान दिवस पर शायरी 2023

ई -सखी ट्रेनिंग ट्रेनिंग कोर्स की अवधि एवं स्थान

E-Sakhi Training Training Course Duration and Venue:- ई-सखी की सम्पूर्ण ट्रेनिंग के लिए 14 घंटे तक का समय लग सकता हैं। जिसे 7 दिन तक 2 घंटे प्रतिदिन में पूर्ण की जा सकेगा।

सरकार यह ट्रेनिंग राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन (RKCL) के अपने नजदीकी आईटी जीके ( ITGKs ) या आई टी ज्ञान केंद्र पर प्रदान करेगी।

राजस्थान ई-सखी डिजिटल ट्रेनिंग हेतु आवेदन प्रक्रिया

Application Process for Rajasthan E-Sakhi Digital Training:- ई-सखी में आवेदन करने से पूर्व ओपन कॉम्पेटीटिव एग्जाम में शामिल होना आवश्यक है। निचे इ-सखी डिजिटल ट्रेनिंग में ऑनलाइन आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी दी जा है।

सर्वप्रथम गूगल प्ले स्टोर की मदद से इ – सखी मोबाइल एप को डाउन लोड करे।  या अधिकृत वेबसाइट esakhi.rajasthan.gov.in से भी मोबाइल ऍप डाउनलोड किया जा सकता हैं।

मोबाइल एप को डाउन लोड करने के बाद होम पेज पर “ ई – सखी बनिए ” पर क्लिक करे।  इस नई विंडो में राजस्थान साइन ओन आइडेंटिटी (SSO ID) की मदद से लॉग इन कर सकते है।

भामाशाह आई डी या आधार कार्ड या फसबुक आई डी या जीमेल आई डी की मदद से भी रजिस्टर करे।

नोट:- एसएसओ  आई डी  के लिए अधिक जानकारी के लिए , अधिकृत वेबसाइट पर विजिट करे।

वेबसाइट – http://sso.rajasthan.gov,in/register

Important Links

        Official Website link           www.esakhi.rajasthan.gov.in
          Mobile App Link  Download Mobile App
          Apply Now        Click Here

FAQ’s Rajasthan E-Sakhi Digital Training

Q. राजस्थान ई – सखी पोर्टल क्या है?

Ans.  राजस्थान सरकार द्वारा महिलाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से साक्षर करने हेतु डिजिटल पोर्टल की शुरूआत की है। इसी पोर्टल को राजस्थान ई- सखी पोर्टल का नाम दिया गया है। 

READ  Paymanager (राजस्थान कर्मचारी पोर्टल पेमैनेजर) Salary Slip और GA 55 ऑनलाइन देखें

 Q ई – सखी पोर्टल पर आवेदन हेतु कितना शुल्क लगेगा?

Ans.  ई – सखी पोर्टल पर महिलाओं को किसी प्रकार का कोई भुगतान नहीं करना हैं। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर महिलाओं को निशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी।

 Q.  ई – सखी पोर्टल पर कौन सी महिलाएं ट्रेनिंग हेतु आवेदन कर सकती है?

Ans.  पोर्टल पर सरकार द्वारा किसी प्रकार की पाबंदी नहीं लगाई है। अर्थात कोई भी महिला डिजिटल का ट्रेनिंग हेतु निशुल्क आवेदन कर सकती हैं।

 Q.  राजस्थान ई- सखी पोर्टल पर आवेदन कैसे करें?

Ans. पोर्टल पर आवेदन करना बहुत ही आसान प्रक्रिया है। सर्वप्रथम एंड्राइड मोबाइल की मदद से गूगल प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करें। तथा अपना पंजीकरण कर ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं।

 Q.  ई- सखी पोर्टल से कितना अनुदान मिलेगा?

Ans.  जो महिलाएं इस पोर्टल से ट्रेनिंग लेगी उन्हें 2500 रुपए का आर्थिक अनुदान दिया जाएगा। पहेली अनुदानित क़िस्त 1000/- रुपए ट्रेनिंग रजिस्ट्रेशन के उपरांत तथा दूसरी किस्त 1500/- रुपए ट्रेनिंग पूर्ण होने के उपरांत बैंक खाते में ट्रांसफर किए जायेंगे।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *