प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट राजस्थान 2023 | PMAY-G List Rajasthan

PM Awas Yojana

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट राजस्थान 2023: इंसान की मूलभूत आवश्यकताओं में पक्का आवास बहुत महत्व रखता है। परंतु भारत में बहुत लोग ऐसे हैं जिनके पास अभी तक पक्के मकान नहीं है। ऐसे में भारत सरकार द्वारा “प्रधानमंत्री आवास योजना” (PM Awas Yojana Gramin List Rajasthan 2023) की शुरुआत की गई है। आवास योजना के अंतर्गत प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, मुक्त बंधुआ मजदूरों आदि नागरिकों को पक्का मकान बनाने हेतु आर्थिक सहायता की जाती है। इसी श्रंखला में गैर अनुसूचित जाति, जनजाति के गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले गरीब ग्रामीण नागरिकों को भी अनुदान मुहैया करवाया जाता है। राजस्थान (Rajasthan) के ऐसे परिवार जिनको अभी तक पक्के मकान हेतु अनुदान प्राप्त नहीं हुआ है। उन्हें जल्द ही प्रधानमंत्री आवास योजना (Prdhan Mantri Aavas Yojana) के अंतर्गत मकान बनाने हेतु आर्थिक सहायता दी जाएगी।

आइए जानते हैं पीएम आवास योजना (PM Aavas Yojana) के अंतर्गत राजस्थान वासी कैसे अपना नाम चयनित लिस्ट में चेक कर सकते हैं? साथ ही आवास योजना से लाभान्वित होने हेतु कैसे आवेदन किया जाएगा? सरकार द्वारा पक्का मकान बनाने हेतु अनुदान प्राप्त करने के लिए आवश्यक मापदंड तथा पात्रताओं को विस्तार पूर्वक जानने के लिए दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

PMAY-G List Rajasthan 2023-24

ग्रामीण विकास मंत्री श्री बीरेन्‍द्र सिंह द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर वर्ष 2022 तक पक्‍का मकान मुहैया कराने हेतु ग्रामीण विकास मंत्रालय ने राजस्थान प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY-G) को पुनर्गठित करने के लिए आवश्‍यक कार्रवाई शुरू कर दी है। आवास योजना के अंतर्गत आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए जैसे :-

  • राजस्थान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान सामान्य तौर पर गाँव की मुख्य बस्ती में निजी भूखंडों पर बनाया जाना चाहिए।
  •  मकानों को छोटी कॉलोनी के रूप में या समूहों में भी बनाया जा सकता है। 
  • ताकि अंदरूनी सड़कों, नालियों, पेयजल की आपूर्ति आदि समान्य सुविधाओं के लिए विकासात्मक ढांचे की सुविधा प्रदान करना सुनिश्चित किया जा सके।
  •  प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के अंर्तगत बनने मकानों में ये सुविधाएं नजदीक हों।

Rajasthan PMAY-G New List 2023 Highlights

योजना का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण राजस्थान (PMAY- Rajasthan 2022)
सम्बंधित विभागग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार
योजना शुरू की गयीप्रधानमंत्री भारत सरकार
योजना का उद्देश्यवर्ष 2022 तक सभी को पक्का आवास प्रदान करना
योजना से लाभार्थी होंगेराज्य गरीब नागरिक जिनके पास पक्का आवास नहीं है
आधिकारिक वेबसाइटhttps://rhreporting.nic.in/

प्रधानमंत्री आवास योजना कि नई लिस्ट राजस्थान

PMAY New List Kaise Dekhen: जैसा कि आप लोग जानते हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई एक लोकप्रिय योजना है जिसके अंतर्गत सरकार आर्थिक रूप से कमजोरों के लोगों को करने के लिए पक्का मकान उपलब्ध करवाती है इसके अलावा मध्य ए क हैं उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोन भी दिया जाता है ताकि वह अपना घर बना सके ऐसे में हम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना का संचालन भारत के सभी राज्यों में किया जाता है | यदि आप राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्र से अपने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन  किया है तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि सरकार के द्वारा PMAY Gramin List Rajasthan जिले अनुसार जारी कर दिया गया है |

See also  चिरंजीवी योजना से जुड़े बारा के हॉस्पिटल | Chiranjeevi Yojana Hospital List Baran (Rajasthan)

 जिनमें उन लोगों के नाम सम्मिलित है जिन्हें सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर देगी यदि आप अपना नाम इस सूची में चेक करना चाहते हैं तो आप इसके ऑफिशल पोर्टल पर Visit करके अपना नाम सूची में चेक कर सकते हैं |

PM Awas Yojana Grami List in Rajasthan हेतु पात्रता मापदंड

Eligibility Criteria for Pradhan Mantri Awas Yojana Rural Rajasthan:- प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निम्नलिखित पात्रता का होना आवश्यक है।

  • आवास योजना का लाभ केवल आर्थिक वर्ग से कमजोर परिवार को ही प्रदान किया जायेगा।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता के पास अपना कोई पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
  • लाभार्थी ने कभी राज्य या केंद्र सरकार द्वारा इस तरह की किसी योजना का लाभ नहीं लिया हो।
  • लाभार्थी के पास अन्त्योदय या बीपीएल राशन कार्ड होना चाहिए।
  • लाभार्थी के पास दो पहिया या चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
  • लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता के पारिवारिक सदस्यों में सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
  • योजना का लाभ केवल नया मकान बनाने के लिए लिया जा सकता है।

PMAY-G Rajasthan चयनित लिस्ट ऑनलाइन चेक करें?

Check PM Awas Yojana Rajasthan Selected List Online:- सरकार द्वारा जारी की गई Rajasthan Gramin Awas Yojana List में अपना नाम देखने के लिए निचे दी गई जानकारी को फॉलो करें

  • सर्वप्रथम ग्रामीण विकास मंत्रालय विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://rhreporting.nic.in/ पर विजिट करें।
  • होम पेज पर फाइनेंसियल ईयर ऑप्शन सेलेक्ट करें। आप जिस वर्ष के New Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List 2022
  • Rajasthan को देखना चाहते हैं। उस फाइनेंसियल ईयर को सेलेक्ट करें।
See also  नरेगा जॉब कार्ड सूची बाड़मेर | NREGA Job Card List Barmer 2023 @nrega.nic.in
  • अपने राज्य का चयन करें।
  • अपने जिले का नाम चयन करें।
  • अपने विकास खंड को सेलेक्ट करे।
  • सम्पूर्ण चयनित लाभार्थीयों की लिस्ट आपके सामने होगी।

District Wise PMAY Gramin List Rajasthan 2023

हम आपको बता दे की  PMAY Gramin List Rajasthan जिले अनुसार जारी किया गया है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-

अजमेर (Ajmer)जालौर (Jalor)
अलवर (Alwar)झालावाड़ (Jhalawar)
बांसवाड़ा (Banswara)झुंझुनू (Jhunjhunu)
बारां (Baran)जोधपुर (Jodhpur)
बाड़मेर (Barmer)करौली (Karauli)
भरतपुर (Bharatpur)कोटा (Kota)
भीलवाड़ा (Bhilwara)नागौर (Nagaur)
बीकानेर (Bikaner)पाली (Pali)
बूंदी (Bundi)प्रतापगढ़ (Pratapgarh)
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)राजसमंद (Rajsamand)
चुरु (Churu)सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur)
दौसा (Dausa)सीकर (Sikar)
धौलपुर (Dholpur)सिरोही (Sirohi)
डूंगरपुर  (Dungarpur)श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar)
हनुमानगढ़ (Hanumangarh)टोंक (Tonk)
जयपुर (Jaipur)उदयपुर (Udaipur)
जैसलमेर (Jaisalmer)

प्रधानमंत्री आवास योजना बाड़मेर लिस्ट

यदि आप राजस्थान के बाड़मेर जिले के रहने वाले हैं’ तो हम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना बाड़मेर लिस्ट भी जारी कर दिया गया है |  जिनमें उन लोगों के नाम सम्मिलित है जिन्होंने राजस्थान के बाड़मेर जिले से  आवेदन किया है तो आप अपना नाम इस सूची में देख सकते हैं लिस्ट में नाम चेक करने की प्रक्रिया क्या होगी तो उसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-

●  सबसे पहले आपको pmayg.nic पर जाना होगा |

●  होम पेज पर आ जाएंगे यहां पर आपको मेनू बार में जाना होगा जहां पर Awaassoft के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे

●  इसके बाद आपके सामने रिपोर्ट का एक विकल्प आ जाएगा उस पर क्लिक करेंगे |

●  इसके बाद आप एक नए पेज में पहुंच जाएंगे सबसे नीचे आखिर में आपको अब आपके सामने Beneficiary details for verification का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा  उस पर आपको क्लिक करना है

See also  राज किसान साथी पोर्टल पंजीकरण 2023 | Raj Kisan Sathi Portal Registration Application Status | rajkisan.rajasthan.gov.in

●  अब आप एक नए पेज में पहुंच जाएंगे जहां पर आपको Selection Filters के नीचे राज्य राजस्थान जिला बाड़मेर तहसील और साल का नाम चयन करना है |

●  अब आपके यहां पर Pmay Rural  का नाम Select कर लेना है,

●  इसके बाद कैप्चा कोड को डालेंगे |

●  फिर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देंगे

●  इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची खुल जाएगी

●  इसमें आपका पूरा विवरण दिखाई पड़ेगा कि आपका नाम सूची में है कि नहीं

●  इसके बाद दोस्तों आपके सामने प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची खुल जायेगी

●  अब आप देख सकते है कि लिस्ट में लाभार्थी के पिता का नाम, रजिस्ट्रेशन नम्बर या आप किस वर्ष के लाभार्थी है .या आवास लिस्ट में आपका नाम है कि नही

PMAY Rajasthan List Me Apna Name Kaise Dekhe | प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट राजस्थान में अपना नाम कैसे देखे?

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत यदि आपने राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्र से आवेदन किया है और आप अपना नाम सूची में लिखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको प्रधानमंत्री आवास योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा तभी जाकर आप PMAY Rajasthan List Me अपना नाम चेक कर पाएंगे |

पीएम आवास योजना राजस्थान संपर्क सूत्र PM Awas Yojana Rajasthan Contact Details

Rk JainProject Officer01412385830
Jay Pal Singh MeditiyaState Director01412227177
Jay Pal Singh MedatiyaState MIS Nodal Officer01412227177
Rajesh SharmaJoint Secretary01412227176

निष्कर्ष:

उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल प्रधानमंत्री आवास योजना कि नई लिस्ट राजस्थान  आपको पसंद आया होगा इसके बावजूद भी अगर आप आर्टिकल संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे तब तक के धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में

FAQ’s PM Awas Yojana Rajasthan (PMAY-G)

 Q. प्रधानमंत्री आवास योजना राजस्थान चयनित लिस्ट कैसे चेक करें ?

Ans. प्रधानमंत्री आवास योजना चयनित लिस्ट चेक करने हेतु ऑफिशल पोर्टल https://rhreporting.nic.in/ पर लॉगिन करें। फाइनेंसियल ईयर चयन करें तथा राज्य, जिला, विकास खंड का विवरण दर्ज कर अपना नाम चेक कर सकते हैं।

Q.  प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कैसे आवेदन करें?

Ans.  प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए किसी प्रकार की आवेदन की आवश्यकता नहीं होगी। आवास हेतु किए गए सर्वेक्षण की रिपोर्ट के आधार पर  ही ग्रामीणों को पक्के मकान हेतु आर्थिक मदद के तौर पर प्रधानमंत्री आवास योजना से जोड़ा जाएगा।

भारत सरकार की लाभकारी योजनओं के लिए यहाँ क्लिक करें

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

One thought on “प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट राजस्थान 2023 | PMAY-G List Rajasthan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja