राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना लिस्ट 2023 | NFSA से राशन कार्ड जोड़ने की लास्ट डेट | NFSA Application Last Date 2023

Rajasthan Khadhy shurksha yojana

राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) द्वारा गरीबों, आर्थिक वर्ग से कमजोर वर्ग तथा BPL परिवारों को “खाद्य सुरक्षा योजना” (Rajasthan khady suraksha yojana) के तहत रिहायती दरों पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने हेतु योजनाओं की शुरुआत की जा चुकी है। परंतु राजस्थान में अभी भी ऐसे काफी परिवार हैं, जिनको अभी तक खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है। अगर आपका भी खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभान्वित सूची में नाम दर्ज नहीं है, तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें। इस आर्टिकल के माध्यम से आप कैसे राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना (Rajasthan Khdhy Surksha Yojana) से जुड़ सकते हैं? इस संबंधित संपूर्ण विवरण प्रस्तुत किया गया है।

आइए जानते हैं, गरीब वर्ग तथा बीपीएल परिवार khady suraksha yojana के अंतर्गत कैसे नाम दर्ज कर सकते हैं? तथा योजना स्वरूप के आधार पर कौन से परिवार योजना के उचित पात्र होंगे? संपूर्ण विवरण विस्तार पूर्वक जानने हेतु दी गई  जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Rajasthan Food Security Scheme (NFSA)-Key Points

योजना (2023)राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना
योजना शुरू की गईराजस्थान सरकार द्वारा
योजना उधेश्यसस्ती दरों पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना
योजना लाभराजस्थान सरकार द्वारा ₹2 प्रति किलो गेहूं
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल लिंक्सhttps://food.raj.nic.in

NFSA New Update | जल्द जुड़वाएं NFSA से राशन कार्ड

राज्य के ऐसे Ration Card धारक परिवार जिन्होंने अभी तक NFSA से राशन कार्ड को नहीं जुड़ गया है। उन्हें सरकार द्वारा 28 मई 2022 तक का अवसर पुनः प्रदान किया गया है। आर्थिक दृष्टि से कमजोर, गरीबी रेखा से जीवनयापन कर रहे परिवार। इसी के साथ सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता एवं मापदंड को पूर्ण करने के उपरांत भी, जो परिवार राशन कार्ड के माध्यम से सरकार द्वारा दी जाने वाली खाद्य सामग्री का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। उन्हें जल्द ही NFSA नेशनल फूड सेफ्टी एक्ट से तुरंत राशन कार्ड को जुड़वा लेना चाहिए। ताकि सरकार से मिलने वाली खाद्य सामग्री एवं अन्य योजनाओं का लाभ मिल सके। सरकार द्वारा NFSA ऑफिशल पोर्टल को राशन कार्ड जोड़ने हेतु 28 मई 2022 तक फिर से ओपन कर दिया गया है। जो परिवार सरकारी लाभ से वंचित रह रहे थे। उन परिवारों के लिए यह अंतिम अवसर है।

खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान 2023 का उद्देश्य | Khadhay Surksha Yojana Ka Objective

Objective of Food Security Scheme Rajasthan 2023: सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाएं किसी ना किसी उद्देश्य के साथ शुरु की जाती हैं। हम योजना का उद्देश जनता का हित होता है। राजस्थान द्वारा चलाई जा रही खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान 2023 का उद्देशय मुख्य तौर पर राजस्थान के आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लाभ के लिए इस योजना को शुरु किया गया हैं। राज्य के कई लोग ऐसे है जिन्हें दो वक्त का भोजन भी मिल नहीं पाता हैं। ऐसे में इन लोगों की मदद करने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना को शुरु किया गया हैं। इस योजना के तरह आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों को अन्न प्रदान कर उनकी सहायता की जाती हैं।

See also  राशन डीलर की शिकायत कैसे करें? | Ration Dealer Complaint No.

Rajasthan Khady Suraksha Yojana List 2023

Rajasthan Khady Suraksha Yojana suchi:- भारत के संसद में खाद्य सुरक्षा योजना अधिनियम को 2013 में पारित किया गया था। योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को सस्ती दरों पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना मुख्य उद्देश्य है। राजस्थान सरकार द्वारा ₹2 प्रति किलो गेहूं तथा प्रत्येक सदस्य को 5 किलो गेहूं प्रतिमाह देने का प्रावधान योजना में सम्मिलित किया गया है। इसी के साथ देश में माहमारी के चलते भारत सरकार (Government of India) द्वारा प्रत्येक सदस्य को 5 किलो गेहूं निशुल्क दिया जा रहा है।

खाद्य सुरक्षा योजना हेतु अनिवार्य पात्रता | Essential Eligibility for National Food Security Scheme:- 

NFSA योजना से जुड़ने के लिए सरकार द्वारा अनिवार्य पात्रता तथा मापदंड  बनाए गए हैं जो परिवार नीचे दी गई सूची के आधार पर मापदंड पूर्ण करते हैं वह परिवार योजना के उचित पात्र होंगे

  • बीपीएल राशन कार्ड धारक का पूरा परिवार
  • अंतोदय राशन कार्ड धारक
  • श्रमिक
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के लाभार्थी
  • मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लाभार्थी
  • पेंशन प्राप्त करने वाले वरिष्ठ नागरिक
  • नरेगा मजदूर

खाद्य सुरक्षा योजना स्वरूप में कुछ ऐसे परिवार हैं जो योजना से मिलने वाली खाद्य सामग्री को रिहाई दरों पर प्राप्त नहीं कर सकते। अर्थात ऐसे परिवारों को योजना से लाभान्वित नहीं किया जाएगा जैसे:-

  1. आयकर दाता
  2. वरिष्ठ नागरिक जिसकी पेंशन एक लाख से अधिक है
  3. सरकारी कर्मचारी
  4. कारपोरेट कंपनी के कार्यरत व्यक्ति
  5. सीमांत रेखा से ऊपर आने वाले कृषक 
See also  राजस्थान मतदाता सूची | Voter List Rajasthan PDF Hindi 2023 | राजस्थान ग्राम पंचायत मतदाता सूची PDF डाउनलोड कैसे करे? यहां देखें सम्पूर्ण जानकारी

Documents Required for Rajasthan Khady Suraksha Yojana

आवेदक का आधार कार्ड

भामाशाह कार्ड

राशन कार्ड

वोटर आईडी कार्ड

फोटो

राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना आवेदन प्रक्रिया | Application Process for Rajasthan Khady Suraksha Yojana

राजस्थान सरकार के खाद्य सुरक्षा योजना से लाभान्वित होने के लिए सर्वप्रथम आवेदक को नीचे दी गई दो चरण आवेदन प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। अतः आवेदन दी गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक फॉलो करते हुए आसानी से आवेदन पूर्ण कर सकते हैं।

 प्रथम चरण:-

  • आवेदक को पहले चरण में कुछ पीडीएफ फाइल बनानी होती है।
  •  सर्वप्रथम खाद्य सुरक्षा विभाग के ऑफिशल पोर्टल पर लॉगिन कर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें।
  •  आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के पश्चात फॉर्म को ध्यान पूर्वक पूरा भरें।
  •  तथा स्कैन कर कंप्यूटर में सुरक्षित करें। 
  • दूसरी PDF File आपको शपथ पत्र फार्म की बनानी होगी, जो आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ प्राप्त होता है। इसे भी अपने कंप्यूटर में PDF बनाकर सेव करें। 
  • तीसरी PDF File आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों की बनानी हैं जिन्हें आपको बाद में अपलोड करना है उसे भी अपने कंप्यूटर में सेव कर लें।

आवेदन हेतु दूसरा चरण

  •  सर्वप्रथम Rajasthan eMitra  कि Official Website पर eMitra Login ID और Password se लॉगिन करें।
  • होम पेज पर एप्लीकेशन पर क्लिक करें।
  • Search Box me NFSA सर्च  करें। 
  1. शहरी क्षेत्र
  2. ग्रामीण क्षेत्र सलेक्ट करें।
  • आवेदन करने के लिए आप अपनी  भामाशाह आईडी (JanAadhar Card) का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • भामाशाह आईडी डालने के बाद नए पेज पर आपके सामने आपके परिवार के सभी सदस्यों के नाम खुल कर आ जाएंगे, जिनमें जिस सदस्य का आवेदन करना है उसका नाम चयन करें।
  • Save के विकल्प पर क्लिक करें है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में राशन कार्ड नंबर दर्ज करें।
  • एक सूची प्रदर्शित होगी यदि आपका नाम इस सूची में है तब आप इसके लिए पात्र हैं और आवेदन कर पाएंगे।
  • अपनी श्रेणी का चयन करें तथा तीनों पीडीएफ फाइल को अपलोड करके Add पर क्लिक करें।
  • आवेदन शुल्क भुगतान प्रक्रिया का चयन करें।
  • आवेदन शुल्क के रूप में ₹40 का शुल्क दे, आवेदन प्रक्रिया पूरी होने पर आपका नाम 15 से 20 दिनों में खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़ जाएगा।

महत्वपूर्ण लिंक क्षेत्र

Apply Now for Rajasthan khadi Suraksha YojanaClick Here
Official Websitehttps://food.raj.nic.in
E-Mitra Official Linkhttps://emitra.rajasthan.gov.in

FAQ’s Rajasthan khady Suraksha yojana 2023

Q. NFSA से राशन कार्ड कैसे जोड़े?

Ans. एनएफएसए राशन कार्ड ऑनलाइन माध्यम से जोड़ा जा सकता है। सरकार द्वारा समय-समय पर NFSA पोर्टल पर राशन कार्ड को जोड़ने के लिए पोर्टल को ओपन किया जाता है। हाल ही में सरकार द्वारा इस पोर्टल राशन कार्ड जोड़ने की सुविधा बंद कर दी गई थी। अब फिर से NFSA Portal पर राशन कार्ड को जोड़ने की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। सरकार द्वारा 28 मई 2022 तक पोर्टल को राशन कार्ड से जोड़ने हेतु शुरू किया गया है।

See also  राजस्‍थान महंगाई राहत कैम्प आज से : महंगाई राहत कैंप में शामिल विभिन्न योजनाएं | रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया,कैंप का समय व स्थान

Q. राशन कार्ड को NFSA से कब तक जोड़ सकते हैं?

Ans. सरकार ऐसे परिवारों को फिर से मौका दिया जा रहा है, जिन्होंने योग्यता एवं उचित पात्रता होते हुए भी राशन कार्ड की NFSA से जुड़वाने में असफल रहे हैं। उन्हें 28 मई 2022 तक फिर से एक मौका दिया जा रहा है। इसलिए जल्द ही अपने राशन कार्ड को खाद सुरक्षा योजना से जोड़ लें ताकि सरकार द्वारा मिल रही सरकारी योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

Q. राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना के लिए कैसे आवेदन करें?

Ans.  राजस्थान खाद्य सुरक्षा  योजना से लाभान्वित होने के लिए आवेदक को सर्वप्रथम नजदीकी ईमित्र से संपर्क करना चाहिए। ईमित्र पर SSO ID लॉगिन कर एप्लीकेशन फॉर्म, शपथ पत्र तथा आवश्यक दस्तावेज की पीडीएफ को सबमिट करें। आवेदन फॉर्म की पूर्ण जांच होने पर 15 से 20 दिन बाद आवेदक का नाम खाद्य सुरक्षा योजना हेतु लाभार्थियों में पंजीकृत कर लिया जाएगा। 

Q. Rajasthan Khadya Suraksha Yojana List में अपना नाम कैसे देखें?

Ans. खाद्य सुरक्षा योजना में आवेदक अपना नाम देखने हेतु सर्वप्रथम दिए गए पोर्टल पर क्लिक करें तथा ऑफिशल पोर्टल पर दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर एप्लीकेशन आईडी दर्ज कर अपना नाम चेक कर सकते हैं। पेंडिंग या रिजेक्शन होने की स्थिति में  उचित  समाधान कर पुनः आवेदन करें। 

Q.  राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत कौन से परिवार शामिल होंगे?

Ans.  राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवार नरेगा मजदूर तथा आर्थिक वर्ग से कमजोर परिवार खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा वितरण की जा रही खाद्य सामग्री रियायत दरों पर प्राप्त कर सकेंगे।

Q. राशन कार्ड को खाद्य सुरक्षा योजना से कैसे जुड़े?

Ans. जिन परिवारों के पास राशन कार्ड मौजूद है और अभी तक उनका राशन कार्ड खाद सुरक्षा योजना से नहीं जुड़ा है, या उन्हें सरकार द्वारा दिए जा रहे खाद्य सामग्री अनुदान प्राप्त नहीं हो रहा है। ऐसे में NFSA ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करके आप राशन कार्ड को जुड़वा सकते हैं। साथ ही राशन कार्ड से राजस्थान सरकार व भारत सरकार द्वारा दी जा रही खाद्य सामग्री को प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि राशन कार्ड को खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ने के लिए कुछ पात्रता एवं दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। यदि आप उन सभी दिशा निर्देश एवं पात्रताओं को फॉलो करते हैं। तब निश्चित तौर पर राशन कार्ड को खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ने में सक्षम होंगे।

Q. राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे देखें?

Ans. राशन कार्ड को ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले ई-मित्र पोर्टल पर लॉगिन करें। ई-मित्र पर आपको Ration Card ka चुनाव करना होगा। इसके अलावा NFSA ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करके Ration Card List को ऑनलाइन देख सकते हैं।

राजस्थान सरकार से जुडी सभी लाभकारी योजनओं की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

One thought on “राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना लिस्ट 2023 | NFSA से राशन कार्ड जोड़ने की लास्ट डेट | NFSA Application Last Date 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja