Rajasthan Samarth Yojana 2023 | समर्थ योजना राजस्थान | RSLDC Samarth Course List | लाभ, पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया

Rajasthan Samarth Yojana

समर्थ योजना राजस्थान 2022 | Samarth Yojana Rajasthan in Hindi | Samarth Traning Program | Rajasthan Samarth Yojana | RSLDC Traning |

गत वर्षो में कोरोना महामारी के चलते काफी लोगों ने अपने रोजगार खो दिए। महामारी के चलते बेरोजगार हुए युवकों को राजस्थान सरकार हुनर के अनुसार काम देने की योजना बना रही है। इस योजना को सरकार द्वारा “समर्थ योजना” (Rajasthan Samarth Yojana) का नाम दिया गया है। यह एक प्रक्षिक्षण योजना हैं जो RSLDC द्वारा संचालित हैं। योजना से बेरोजगार युवा लाभान्वित हो सकेंगे। युवाओं को अपने राज्य में ही रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। समर्थ योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी हम इस लेख में सम्मिलित करने की कोशिश कर रहे हैं। राजस्थान के स्थाई निवासी बेरोजगार युवा योजना हेतु आवेदन की संपूर्ण प्रक्रिया लेख में ध्यानपूर्वक पढ़ें।

आइए जानते हैं, राजस्थान योजना क्या है? समर्थ योजना के लिए कैसे आ सकते हैं? समर्थ योजना आवेदन हेतु आवश्यक पत्रता, दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक लेखन दिया जा रहा है। अंत तक लेख में बने रहिएगा।

Samarth Yojana Rajasthan RSLDC | समर्थ योजना राजस्थान 2023

गत वर्षो में संपूर्ण विश्व महामारी की चपेट के चलते आर्थिक मंदी का सामना कर रहा है। इसी बीच रोजगार सम्मुख श्रमिक  बेरोजगार हो गए। कैसे बेरोजगार युवाओं को राजस्थान सरकार द्वारा फिर से काम दिलाने की तैयारी की जा रही है। यह सभी तैयारियां राजस्थान समर्थ योजना (Samarth Yojana Rajasthan) के अंतर्गत की जाएगी। योजना क्रियान्वित के दौरान खुद के कारोबार को शुरू कर सकते हैं। रोजगार के नए अवसर प्राप्त करने हेतु प्रशिक्षण (Skill Training) ले सकते हैं। उम्मीदवारों की सूची के अनुसार उन्हें खुद के व्यवसाय व नौकरी से जुड़ने का प्रयास किया जा रहा है। समर्थ योजना की मुख्य विशेषता यही रहेगी कि बेरोजगार युवाओं को अपने राज्य को छोड़कर अन्य राज्य में काम करने हेतु नहीं जाना पड़ेगा।

See also  राजस्थान मुर्गी पालन ऋण योजना Rajasthan Murgi Palan Loan Yojana

समर्थ योजना आवेदन हेतु आवश्यक पात्रता | Required eligibility for Samarth scheme application

  • राजस्थान के मूल निवासी समर्थ योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • उन्हें किसी कार्य का पहले से अनुभव नहीं होने की स्थति में RSLDC Traning center से Traning ले सकते हैं। 
  • अकुशल व्यक्ति Traning हेतु आवेदन कर सकते हैं।
  • बेरोजगार युवा को रोजगार से जोड़ने हेतु शिक्षा पात्रता के रूप में  कम से कम आठवीं पास होना चाहिए।
  • बेरोजगार युवक-युवती की आर्थिक स्थिति कमजोर हो।
  • बीपीएल श्रेणी के श्रमिकों को प्राथमिकता दी जाएगी।

राजस्थान समर्थ योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज | Documents Required for Rajasthan Samarth Yojana

जैसा कि आप सभी जानते हैं, बेरोजगार हुए युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के आवश्यकता से जा रहे हैं। जिसमें खुद के व्यवसाय से लेकर नौकरी उपलब्ध कराने तक के सभी माध्यम शामिल है। योजना में शामिल होने से पहले बेरोजगार युवाओं को अपना बायोडाटा सरकार के सम्मुख प्रस्तुत करना होगा। जिसमें कुछ दस्तावेज आपको देने पड़ सकते हैं जैसे:-

  • बेरोजगार युवक युवती का आधार कार्ड | Aadhar card
  • निवास प्रमाण पत्र | Residence Certificate
  • आय प्रमाण पत्र | Income Certificate
  • शिक्षा संबंधी विवरण | Education Details
  • पासपोर्ट साइज फोटो | Passport Size Photo

राजस्थान RSLDC समर्थ गाइडलाइन | Rajasthan RSLDC Samarth Guideline

राजस्थान स्किल एंड लाइट्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (Rajasthan Skill and Livelihoods Development Corporation) द्वारा युवाओं को इसकी ट्रेनिंग देकर रोजगार से जुड़ने के अवसर तैयार की जा रहे हैं। राजस्थान सरकार द्वारा 2021 में समर्थ योजनाओं को लेकर Guideline जारी की गई है। राजस्थान के कौशल एवं आजीविका विकास विभाग द्वारा अकुशल युवाओं को रूचि के अनुसार Trending Course करने का मौका दिया जाएगा। राजस्थान सरकार द्वारा समर्थ योजना को लेकर जारी की गई RSLDC Guideline को यहां से पढ़ें।

See also  राजस्थान निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना 2023 | Rajasthan Nirman Shramik Shiksha Kaushal Vikas Yojana

RSLDC समर्थ के अंतर्गत कोर्स सूची | Course List under RSLDC Samarth

राजस्थान  कौशल एवं आजीविका विकास विभाग (RSLDC) द्वारा युवाओं को विभिन्न क्षेत्र में परीक्षण देकर रोजगार से जोड़ने के अथक प्रयास किए जा रहे हैं। युवा अपनी रूचि के अनुसार कोर्स का चुनाव कर सकते हैं। तथा कोर्स अवधि को पूर्ण कर Certificate प्राप्त कर सकते हैं। इसी के साथ उन्हें रोजगार से भी जोड़ दिया जाएगा। जो युवक खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। उनकी उचित व्यापर प्लानिंग (business planning) को सरकार द्वारा लोन दिया जाएगा। इसी के साथ ऐसे युवा अन्य बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार से जोड़ने का कार्य करेंगे  Smarth Scheme के अंतर्गत लांच किए गए और सूची किस प्रकार है:- 

S. No.SectorCourseDuration
1AGRICULTURE & HORTICULTURERepair and Servicing of Tractor59/354
2AGRICULTURE & HORTICULTURERepair, Maintenance and Operation of  Power Tiller74/444
3AGRICULTURE & HORTICULTURERepair and Overhauling of Hydraulic System59/354
4AGRICULTURE & HORTICULTURERepair, Maintenance and Operation of  Post Harvesting Equipment69/414
5AGRICULTURE & HORTICULTURERepair, Maintenance and Field Operation of Combine Harvester69/414
6AGRICULTURE & HORTICULTURENursery Management49/294
7AGRICULTURE & HORTICULTUREProtected Cultivation(High Tech Horticulture)59/354
8AGRICULTURE & HORTICULTURESprinkler and Drip Irrigation Equipment Technician49/294
9AGRICULTURE & HORTICULTUREKrishi Jankar49/294
10AGRICULTURE & HORTICULTUREUdhyaniki Jankar49/294
11AGRICULTURE & HORTICULTURERepair & Maintenance of Spraying and Dusting  Equipments34/204
12AGRICULTURE & HORTICULTURELandscaping and floriculture59/354
13AGRICULTURE & HORTICULTUREMushroom Cultivation24/144
14AGRICULTURE & HORTICULTUREVermiculturing & Vermicomposting35/210
15AGRICULTURE & HORTICULTUREFlorist49/294
16ALLIED HEALTH CAREDomestic Assistant-Elderly Care49/294
17ALLIED HEALTH CAREYoga & Naturopathy99/594
18ANIMAL HUSBANDRY AND ALLIEDPashu Jankar49/294
19ANIMAL HUSBANDRY AND ALLIEDDairy Management59/354
20ANIMAL HUSBANDRY AND ALLIEDPara Vet cum Artificial Insemination69/414
21ANIMAL HUSBANDRY AND ALLIEDFish Farming49/294
22ANIMAL HUSBANDRY AND ALLIEDPoultry Farming49/294
23ANIMAL HUSBANDRY AND ALLIEDAquarium and Ormnamental Fish Entreprenur59/354
24ANIMAL HUSBANDRY AND ALLIEDBreeding and Rearing of Ornamental Fishes59/354
25APICULTUREBasic Bee Keeping Assistant42/252
26AUTOMATIVE REPAIRTwo Wheler Machenic59/354
27AUTOMATIVE REPAIRTwo Wheeler Mechanic (Electric)51/306
28BAMBOO FABRICATIONBamboo Processing62/372
29BAMBOO FABRICATIONMat Weaving45/270
30BEAUTY CULTURE & HAIR DRESSINGBasics of Beauty and Hair Dressing34/204
31BEAUTY CULTURE & HAIR DRESSINGMassage Therapist44/264
32BEAUTY CULTURE & HAIR DRESSINGMakeup Artist49/294
33BEAUTY CULTURE & HAIR DRESSINGFacial Therapist54/324
34BEAUTY CULTURE & HAIR DRESSINGHair Stylist54/324
35BEAUTY CULTURE & HAIR DRESSINGHair Colorist44/264
36BEAUTY CULTURE & HAIR DRESSINGHair Cutting Specialist54/324
37BEAUTY CULTURE & HAIR DRESSINGBeauty Therapy and Hair Styling (Level-1)92/552
38BEAUTY CULTURE & HAIR DRESSINGIntegrated Course in Hair, Skin and Make-up117/702
39BEAUTY CULTURE & HAIR DRESSINGBridal Make-up Artist59/354
40CARPETEntrepreneurship & export Management89/534
41ConstructionsJunior Heritage Mistri72/432
42ELECTRICALRepair of Home appliances49/294
43ELECTRICALHouse Wiring49/294
44ELECTRICALTransformer winding49/294
45ELECTRICALArmature winding49/294
46ELECTRICALRewinding of AC/DC Motor49/294
47ELECTRICALRepair of Electrical Power Tools49/294
48ELECTRONICSBasic Electronics – Repair & Maintenance of Power supply, Inverter and UPS29/174
49ELECTRONICSInstallation & Maintenance of DTH System39/234
50ELECTRONICSMaintenance & Repair of Electronic Test Equipment69/414
51ELECTRONICSRepair & Maintenance of Intercom System54/324
52ELECTRONICSInstallation & Maintenance of Electronic Equipments in Cell Phone Towers69/414
53ELECTRONICSRepair & Maintenance PA & Audio Systems49/294
54ELECTRONICSMobile Repairng55/330
55ELECTRONICSRepair & Maintenance of Photocopier and Fax Machine49/294
56FASHION DESIGNBatik Printing Specialist92/552
57FASHION DESIGNTie and Dye Specialist92/552
58FASHION DESIGNBlock Printer92/552
59FOOD PROCESSING & PRESERVATIONBasic Food Preservation49/294
60GARMENT MAKINGHand Embroider44/264
61GARMENT MAKINGTailor (Basic Sewing Operator)54/324
62GARMENT MAKINGOrnamentalist -Bead work for Garments109/654
63GARMENT MAKINGOrnamentalist- Kashida kari Designer109/654
64GARMENT MAKINGOrnamentalist- Zardosi Specialist-Zari109/654
65GARMENT MAKINGOrnamentalist- Zardosi Specialist- sequence109/654
66GARMENT MAKINGOrnamentalist- Zardosi Specialist- Glass109/654
67GARMENT MAKINGOrnamentalist- Zardosi Specialist- Metal Zardosi109/654
68GARMENT MAKINGOrnamentalist- Zardosi Specialist- woolen/ pique109/654
69GARMENT MAKINGOrnamentalist- Zardosi Specialist- Mirror109/654
70GARMENT MAKINGOrnamentalist- Hand Work Specialist- Applique109/654
71GARMENT MAKINGOrnamentalist- Hand Work Specialist- Patch Work109/654
72GARMENT MAKINGOrnamentalist-Hand Work Specialist Combination of different skills109/654
73GARMENT MAKINGTailor Children89/534
74GARMENT MAKINGTailor Ladies124/744
75GARMENT MAKINGTailor Gent’s89/534
76HANDICRAFT & LOCAL RESOURCE BASED SKILLSPhad Painting185/1110
77HANDICRAFT & LOCAL RESOURCE BASED SKILLSHandicraft Terrakota, Clay Item59/354
78HOME DECOR-ART JEWELLERYImitation Jewellery Kit Maker22/132
79HOME DECOR-ART JEWELLERYKundan Jewellery Maker49/294
80HOME DECOR-ART JEWELLERYKundan Jewellery Set Maker55/330
81HOME DECOR-ART JEWELLERYTemple Jewellery Set maker62/372
82HOME DECOR-ART JEWELLERYBridal Jewellery Set maker62/372
83HOME DECOR-ART JEWELLERYFiller69/410
84HOME DECOR-ART JEWELLERYPolisher69/410
85HOME DECOR-ART JEWELLERYSetter84/500
86HOSPITALITYCook-Fast Food39/234
87HOSPITALITYCook –Tandoori Cuisine39/234
88HOSPITALITYCook-Chinese (Veg. & non Veg.)39/234
89HOSPITALITYCook-South Indian Cuisine39/234
90HOSPITALITYCook-Halwai39/234
91HOSPITALITYCook Baker59/354
92HOSPITALITYDosa Maker25/150
93HOSPITALITYBiryani Specialist25/150
94HOSPITALITYKabab Maker25/150
95HOSPITALITYChat Maker25/150
96HOSPITALITYFast Food Cook cum Food Kiosk Vendor89/534
97HOSPITALITYBanquet Steward cum Caterer65/390
98HOSPITALITYHousekeeping Attendant53/317
99INDIAN CULTUREFolk Music of Western Rajasthan185/1110
100INDIAN CULTUREPujak Archak99/594
101INDIAN SWEETS, SNACKS & FOODCraftsman- Bengali Sweets114/684
102INDIAN SWEETS, SNACKS & FOODCraftsman-Ghee Based Sweets114/684
103INDIAN SWEETS, SNACKS & FOODCraftsman-kaju & Dry Fruit Based Sweets114/684
104INDIAN SWEETS, SNACKS & FOODCraftsman-Milk & Khoa Sweets114/684
105INDIAN SWEETS, SNACKS & FOODCraftsman-Namkeen & Savouries114/684
106INDIAN SWEETS, SNACKS & FOODCraftsman-Indian snacks119/714
107INDIAN SWEETS, SNACKS & FOODCraftsman-North Indian Food119/714
108INDIAN SWEETS, SNACKS & FOODCraftsman-South Indian Food114/684
109INDIAN SWEETS, SNACKS & FOODCraftsman- Indian Chinese Food114/684
110INDIAN SWEETS, SNACKS & FOODCraftsman- Continental Food114/684
111INDIAN SWEETS, SNACKS & FOODCraftsman- Indian Chat114/684
112INDIAN SWEETS, SNACKS & FOODCraftsman- Indian Desserts94/564
113Information & Communication TechnologyComputer training through screen reading software like JAWA, NVDA, FS Reader for Blind youth 109/654
114Information & Communication TechnologyDomestic Data Entry Operator75/450
115JUTE DIVERSIFIED PRODUCTSDesginer cum maker of Jute Fabric Bags95/570
116JUTE DIVERSIFIED PRODUCTSDesginer cum maker of Decorative Items95/570
117MEDICAL AND NURSINGHospital Housekeeping75/450
118MEDICAL AND NURSINGGeneral Duty Assisstant75/445
119PAINTWall Painter44/264
120PAINTWood Painter54/324
121PAINTMetal Surface Painter49/294
122PAINTSpray Painter39/234
123PAINTPainter (Application, Testing, Handing and Storing64/384
124PAPER PRODUCTSManufacturing of Donas and Plates29/174
125PAPER PRODUCTSManufacturing of Cup and Tumbler25/150
126PAPER PRODUCTSProduction of Paper mashi Products45/270
127PRINTINGScreen printing54/324
128MISCELLANEOUSPreparation course for Soldier Clerk/SKT105/625
129MISCELLANEOUSPreparation course for Rajasthan Police Constable(General)105/625
130MISCELLANEOUSPreparation course for Soldier Tradesman105/625
131MISCELLANEOUSPreparation course for Soldier(General Duty)105/625
132TOY MAKING ( SOFT TOYS )General Sewing m/c Operator (Soft Toy)69/414
133TOY MAKING ( SOFT TOYS )Stuffer & Willower (Soft Toy)34/204
134TOY MAKING ( SOFT TOYS )Finisher & Painter (Soft Toy)39/234
135TOY MAKING ( SOFT TOYS )Packer (Soft Toy)24/144
136MULTI SKILLSAssistant Plumber cum Hand Pump Mechanic69/414
137MULTI SKILLSPlumber cum Hand Pump Mechanic69/414
138MISCELLANEOUSOperation of  Livelihood Generating Machines for Mentally Retarded Persons (MR)109/654

राजस्थान समर्थ ट्रेनिंग के लिए कैसे आवेदन करें | How to apply for Rajasthan Samarth Training

राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (RSLDC) की ओर से युवाओं को रोजगार से जोड़ने की पहल की गई है। इस पहल में पहले एक कुशल युवाओं को रूचि के अनुसार ट्रेनिंग दी जाएगी। फिर उन्हें रोजगार से जोड़ा जाएगा। आवेदन करने के लिए आप सबसे पहले नजदीकी RSLDC के ऑफिस में संपर्क करें। तथा वहां पर अपने नजदीकी Samarth Training Center का पता करें। वहां से आपको अपनी इच्छा अनुसार कोर्स का चुनाव करना होगा और Course अवधि को मध्य नजर रखते हुए संपूर्ण Course को पूर्ण Certificate प्राप्त करना होगा। परीक्षण पूर्ण होने के पश्चात युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा। जो युवा अपने खुद का व्यापार करना चाहते हैं। उन्हें बैंक द्वारा लोन दिलाने में मदद की जाएगी।

See also  बाल गोपाल योजना राजस्थान 2023 | बच्चों को कब व कितना दूध मिलेगा

FAQ’s Rajasthan Samarth Yojana (RSLDC)

Q. राजस्थान समर्थ योजना क्या है?

Ans.  राजस्थान सरकार के कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के पश्चात राजस्थान की युवा रोजगार को प्राप्त कर सकते हैं। समर्थ योजना बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू की गई है।

Q. राजस्थान कौशल शिक्षा महाअभियान क्या है?

Ans,  राजस्थान सरकार के कौशल एवं आजीविका विभाग द्वारा अकुशल युवाओं को रुचि अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। के पश्चात युवाओं को रोजगार से जुड़ने के अवसर प्राप्त होंगे। युवाओं को प्रशिक्षण से लेकर रोजगार से जोड़ने तक की संपूर्ण प्रक्रिया को राजस्थान कौशल शिक्षा महाअभियान (Rajasthan Koushal Shiksha Mahabhiyan) के रूप में शुरू किया गया है।

Q. राजस्थान समर्थ प्रशिक्षण के लिए कैसे आवेदन करें?

Ans. सबसे पहले अपने नजदीकी राजस्थान कौशल विकास आजीविका विभाग के  ऑफिस में संपर्क करें। वहां से अपने नजदीकी स्किल ट्रेनिंग सेंटर का पता करें। स्किल ट्रेनिंग सेंटर पर आप अपनी इच्छा अनुसार प्रशिक्षण कोर्स में शामिल हो सकते हैं।

अधिक सहायता के लिए | For more help

राजस्थान सरकार प्रदेशवासियों के हित में विभिन्न प्रकार के लाभकारी योजनाओं को शुरू कर रही है। जिसमें स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं, खाद्य सामग्री से जुड़ी सेवाएं, आदि शामिल है। हाल ही में सरकार द्वारा चिकित्सा सुविधाओं को विस्तार देते हुए चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना की शुरुआत की है। सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न प्रकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी आप www.easyhindi.in पर देख सकते हैं। राजस्थान से जुड़ी सभी योजनाओं की जानकारी के लिए आप इस Website को Bookmark कर सकते हैं, ताकि नई योजनाओं की जानकारी आपको पहले प्राप्त हो सके।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

2 thoughts on “Rajasthan Samarth Yojana 2023 | समर्थ योजना राजस्थान | RSLDC Samarth Course List | लाभ, पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja