10th क्लास उत्तीर्ण छात्रों के लिए छात्रवृत्ति 2023-24 – List of Scholarships for 10th Class students

क्लास 10वीं के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की लिस्ट 2023   : जैसा कि आप लोग जानते हैं कि हमारे देश में कई ऐसे मेधावी छात्र हैं जिनके पास पैसे नहीं है कि वह अपनी आगे की पढ़ाई सुचारू रूप से संचालित कर सकें विशेष तौर पर लोग दसवीं क्लास के बाद घर की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से पढ़ाई को बीच में ही छोड़ देते हैं I अगर आप भी एक मेधावी छात्र हैं और आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में कुछ बेहतरीन दसवीं (10th Class Scholarship लिस्ट) 10thक्लास स्कॉलरशिप लिस्ट के बारे में बताएंगे जिसके माध्यम से आप अपनी पढ़ाई आगे भी जारी रख पाएंगे पूरी जानकारी के लिए आप आर्टिकल पर आकर तक बने रहें आइए जानते हैं-

 10th Class Scholarship List

आर्टिकल का प्रकार स्कॉलरशिप
आर्टिकल का नाम 10th क्लास स्कॉलरशिप लिस्ट
साल 2024
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
लाभ कौन ले पाएगा छात्र और छात्राएं
ऑफिशल वेबसाइट योजना के मुताबिक

Also Read: ओएनजीसी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करें

HDFC Educational Crisis Scholarship

HDFC Educational Crisis Scholarship एचडीएफसी बैंक के द्वारा शुरू की गई एक लोकप्रिय स्कॉलरशिप योजना है योजना के तहत छात्रवृत्ति पहली से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के साथ-साथ डिग्री या डिप्लोमा की पढ़ाई करना चाहते हैं और उनके पास पैसे नहीं है तो उनको यहां पर स्कॉलरशिप दी जाएगी Iस्कॉलरशिप के अंतर्गत ₹75000 की राशि दी जाएगीI

Bose Einstein Scholarship Test

Bose Einstein Scholarship Test स्कॉलरशिप की शुरुआत JMMC Research Foundation के द्वारा किया गया है यह एक मैथमेटिक संबंधित कंपटीशन एग्जाम है I इस एग्जाम का आयोजन भारत में करने का प्रमुख उद्देश्य गणित को प्रोत्साहित करना है I बोस आइंस्टीन स्कॉलरशिप टेस्ट कक्षा 5वीं से 12वीं और स्नातक स्तर के छात्रों के लिए आयोजित किया जाता है । इस एग्जाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ₹30000 की राशि दी जाएगी ।

See also  Vidyasaarathi Scholarship 2022-23 | जाने विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल | @vidyasaarathi.co.in पर आवेदन करने की प्रक्रिया

Also Read: यूपी प्री मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2023

CLP India Scholarship Scheme

CLP India Scholarship Scheme एक लोकप्रिय स्कॉलरशिप योजना है योजना का का लाभ ऐसे लोगों को मिलेगा जो सीएलपी आरई संपत्ति स्थानों में रहते हैं । यह छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है ताकि उनकी शिक्षा में कोई बाधा न हो। इस योजना में लड़कियों को विशेष वरीयता की जाएगी I योजना के अंतर्गतकक्षा 12 से स्नातकोत्तर स्तर तक के छात्र छात्राओं को सम्मिलित किया गया है I

Kind Scholarship for Meritorious Students

Kind Scholarship for Meritorious Students छात्रों को दिया जाएगा जो समाज के वंचित वर्ग के हैं जिनके पास आगे की पढ़ाई करने के लिए पैसे नहीं है स्कॉलरशिप के के अंतर्गत उन्हें ₹6000 की राशि पढ़ाई करने के लिए दी जाएगी I 

National Scholarship Exam (NSE)

National Scholarship का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर होता है और इस एग्जाम में आठवीं कक्षा से लेकर पीएचडी करने वाले छात्र सम्मिलित होकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं और प्रदर्शन के आधार पर उनको स्कॉलरशिप की राशि जहां पर आर्थिक सहायता के तौर पर की जाएगी ताकि वह अपनी पढ़ाई आगे भी जारी रख सके I 

Dr A P J Abdul Kalam IGNITE Awards

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम भारत के पूर्व राष्ट्रपति और जाने माने वैज्ञानिक थे उनकी याद में ही Dr APJ Abdul Kalam IGNITE Awards स्कॉलरशिप की शुरुआत की गई है जिसके माध्यम से विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र को भारत प्रोत्साहित किया जाएगा बच्चों में रचनात्मकता और मौलिकता को बढ़ावा देने के लिए, NIF, IGNITE का आयोजन करता रहा है – बच्चों द्वारा मूल तकनीकी विचारों और नवाचारों की एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता, कक्षा XII या 17 वर्ष की आयु तक, बच्चे इस एग्जाम में सम्मिलित हो सकते हैं I 

Also Read: Learn French in Mumbai

See also  क्या है मध्य प्रदेश प्रतिभा किरण योजना 2023 ? जाने इस लेख में | MP Pratibha Kiran Yojana Application Form PDF

CSIR Innovation Award for School Children (CIASC)

CSIR Innovation Award for School Children स्कॉलरशिप की शुरुआत वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CIASC) के द्वारा किया गया है I इसके माध्यम से छात्रों के अंदर बौद्धिक संपदा के लिए जागरूकता, रुचि और प्रेरणा उत्पन्न करना है ताकि छात्रों के अंदर नई चीजों की खोजने की जो जिज्ञासा है और भी ज्यादा प्रबल हो सके और ऐसे छात्र आगे चलकर देश के विकास में अपना योगदान दे सकें I स्कॉलरशिप का लाभ प्रथम कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र छात्रा उठा सकते हैं I 

Also Read: UP Scholarship Status 2023

10th क्लास के लिए सरकारी छात्रवृति लिस्ट 10th class Government Scholarship

 दसवीं क्लास के लिए सरकार की तरफ से विभिन्न प्रकार के सरकारी छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ किया गया है उन सभी का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं- 

NCERT Scholarship

दसवीं कक्षा में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए NCERT यानी जिसे हम नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्ट एंड ट्रेनिंग के नाम से जानते हैं  I  NCERT की तरफ से योग्य में दीवारों का चयन दो चरणों में होगा पहले चरण में राज्य शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से टेस्ट आयोजित की जाती है. वहीं, दूसरे चरण में नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम का आयोजन किया जाता है. इसमें चयनित होने वाले छात्रों को  1250 प्रत्येक महीने दिए जाएंगे इसकी पूरी डिटेल्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in पर विजिट करें I

 PM Scholarship Scheme

प्रधान मंत्री स्कॉलरशिप ( PM Scholarship Yojana बात 2016 में की गई थी लेकिन कुछ कारण से इसे बंद कर दिया गया फिर इसे सरकार की तरफ से शुरू किया  इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम में लड़कों को 2,500 रुपये प्रति माह और लड़कियों को 3,000 रुपये प्रत्येक महीने प्रदान किए जाएंगे इसमें आवेदन करने के लिए छात्रों को National Scholarship Portal की ऑफिशियल वेबसाइट- scholarships.gov.in पर जाना होगा.

See also  प्रगति छात्रवृत्ति योजना 2023 | Pragati Scholarship Apply

 National Means cum Merit Scholarship

स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से National Means cum Merit Scholarship. की शुरुआत की गई है इसमें वही छात्र आवेदन कर सकते हैं, जिनकी वार्षिक आय 1.50 लाख रुपये या इससे कम हो. इसमें उम्मीदवारों का सिलेक्शन टेस्ट के माध्यम से होगा टेस्ट में चुने गए छात्रों को सालाना 12 हजार रुपये स्कॉलरशिप मिलेगी. इसमें National Scholarship Portal की ऑफिशियल वेबसाइट- scholarships.gov.in पर जाकर अप्लाई किया जा सकता है. 

Read More : यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस ऑनलाइन चेक करें।

FAQs: 10th Class Scholarship लिस्ट

 Q.मुझे 10वीं के बाद स्कॉलरशिप कैसे मिल सकती है?

 आपको योजना द्वारा घोषित पात्रता मानदंड के आधार पर आपको स्कॉलरशिप की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा और वहां पर जाकर आप आसानी से स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर पाएंगे I

Q.पीएम छात्रवृत्ति के लिए कौन पात्र है?

Ans.इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम शिक्षा की आवश्यकता छात्रों को कक्षा 12/डिप्लोमा/स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदकों को न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में कम से कम 60% अंक या उससे अधिक प्राप्त करना चाहिए।

Q.10th क्लास स्कॉलरशिप योजना क्या है?

Ans. 10th क्लास स्कॉलरशिप योजना क्या है तो हम आपको बता दें कि अगर आप दसवीं कक्षा में पढ़ते हैं और आगे भी पढ़ाई करना चाहते हैं तो भारत में कई प्रकार के दसवीं कक्षा से जुड़े हुए स्कॉलरशिप का आयोजन सरकार और प्राइवेट कई संस्थानों द्वारा किया जा रहा है ऐसे में आप अपनी योग्यता के आधार पर उनमें से किसी एक में स्कॉलरशिप के लिए आवेदन का स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं I

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja