The Doon School scholarship: ( दून स्कूल भारत का एक प्रतिष्ठित आवासीय विद्यालय यहां पर छात्र रहकर पढ़ाई पूरी करते हैं हालांकि यहां पर केवल लड़कों दाखिला होता है और जो छात्र पढ़ाई में मेधावी होते हैं उन्हें स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाती है ऐसे में Doon School के द्वारा दून स्कूल छात्रवृत्ति स्क्रीन का संचालन किया गया है इसके लिए परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है और जो छात्र इस परीक्षा को पास करेंगे उन्होंने The Doon School scholarship (दून स्कूल छात्रवृत्ति परीक्षा 2023) दी जाएगी | इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको The Doon School scholarship 2023 के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे आइए जानते हैं:-
दून स्कूल छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 अवलोकन | Doon School Scholarship
आर्टिकल का प्रकार | स्कॉलरशिप |
आर्टिकल का नाम | दून स्कूल छात्रवृत्ति परीक्षा 2023: |
साल | 2023 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन ऑफलाइन |
ऑफिशल वेबसाइट | official website |
Also Read: FAEA Scholarship 2023-24
दून स्कूल छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 महत्वपूर्ण तिथियाँ | The Doon School Scholarship Important Date
आवेदन पत्र की उपलब्धता | उपलब्ध |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | सूचित किया जाना |
स्क्रीनिंग टेस्ट की तिथि | 16 जुलाई 2023 |
दून स्कूल प्रवेश परीक्षा की तिथि | 1 अक्टूबर 2023 |
साक्षात्कार | सूचित किया जाना |
Also Read: महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना 2023
दून स्कूल छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 आवेदन पत्र | Doon School Scholarship Registration
आप दून स्कूल छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 के लिए या तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या बस आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और इसे हाथ से भर सकते हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कैसे भरेंगे उसकी पूरी प्रक्रिया का विवरण हम आपको आर्टिकल में उपलब्ध करवाएंगे इसलिए आप हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहें
The Doon School Scholarship के अंतर्गत मिलने वाले लाभ
● कक्षा 12वीं तक दून स्कूल में निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी
● यहां पर रहना और खाना दोनों ही फ्री है
● निःशुल्क रहने और खाने की सुविधा।
● 20 प्रतिशत से लेकर 120 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति।
● छात्रवृत्ति कितना मिलेगा यह माता-पिता की आर्थिक स्थिति पर निर्भर करता है
The Doon School Scholarship Eligiblity | दून स्कूल छात्रवृत्ति पात्रता
● भारतीय निवासी होना आवश्यक है |
● केवल लड़कों को ही दाखिला मिलेगा |
● छात्र निम्नलिखित कक्षाओं में दाखिला लेना चाहता हो :-
● कक्षा 7वीं
● कक्षा 8वीं।
● 30 सितम्बर 2023 को छात्र की आयु निम्नलिखित होनी चाहिए :-
● कक्षा 7वीं के लिए 12 से 12 साल की उम्र होनी चाहिए
● कक्षा 8वीं के लिए 12 वर्ष से 13 वर्ष तक।
Also read: LIC गोल्डन जुबली छात्रवृत्ति योजना
लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज | The Doon School scholarship Required Documents
● माता का पैन कार्ड।
● पिता का पैन कार्ड।
● माता और पिता का मोबाइल नम्बर।
द दून स्कूल स्कालरशिप प्रोग्राम में ऑनलाइन (Online) आवेदन की प्रक्रिया
● सबसे पहले आपको इसके official website पर विजिट करना |
● अब आप इस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा
● इसके बाद आपसे जो भी आवश्यक जानकारी पूछी जाएगी उसका विवरण देंगे
● जिसके बाद आप आवेदन शुल्क ₹100 का जमा करना पड़ेगा |
● अब आप अपना आवेदन जमा कर देंगे
● इसके बाद आपको 16 जुलाई को आयोजित प्रवेश परीक्षा पास करना होगा
● जिसके बाद 16 अक्टूबर 2023 को स्कॉलरशिप प्रोग्राम की परीक्षा देनी होगी
● स्कॉलरशिप परीक्षा पास करने के बाद ही आपको निशुल्क स्कॉलरशिप के माध्यम से यहां पर एडमिशन मिलेगा
द दून स्कूल स्कालरशिप प्रोग्राम में ऑफलाइन (Offline) आवेदन की प्रक्रिया
● सबसे पहले आपको इसके official website पर विजिट करना
● अब आप इस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा
● अब आप इसका प्रिंट आउट निकाल लेंगे और जो भी आवश्यक जानकारी पूछी जाएगी उसका विवरण देंगे
● अब 100 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा
● जिसके बाद पंजीकरण आवेदन पत्र और शुल्क अदा की रसीद की फोटो क्लिक करके या स्कैन करके व्हाट्सप्प या ईमेल करना होगा :-
● 07302439991
● अब आपको 1 जुलाई 2023 को आयोजित प्रवेश परीक्षा देनी होगी
● जिसके बाद 1 अक्टूबर 2023 को आयोजित स्कॉलरशिप प्रोग्राम की परीक्षा को देनी है
● अगर आप स्कॉलरशिप प्रोग्राम की परीक्षा पास कर जाते हैं तभी जाकर आपको यहां पर निशुल्क एडमिशन दीया जाएगा
द दून स्कूल स्कालरशिप प्रोग्राम ऑफलाइन आवेदन पत्र | Download The Doon School Scholarship Application Form
The Doon School scholarship Application Form अगर आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसकी प्रक्रिया बिल्कुल हंसाने इसके लिए आपको इसका ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा यहां पर आपको स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करके आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं हालांकि अभी आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है जैसे शुरू होगी आवेदन पत्र डाउनलोड करने का लिंक सक्रिय कर दिया जाएगा |
दून स्कूल छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 पैटर्न और पाठ्यक्रम | Doon School Scholarship Exam Pattern And Syllabus
● Screening test
● Doon School Entrance Test (Written test)
● Interview
अगर हम सिलेबस के बारे में बात करेगा तो उसका सिलेबस काफी व्यापक है इसके लिए आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करेंगे यहां पर आपको इसका पूरा सिलेबस मिल जाएगा इसे आप पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं |
द दून स्कूल स्कालरशिप प्रोग्राम हेल्पलाइन नम्बर | Doon School Scholarship Programme Helpline Number
अगर आपको स्कॉलरशिप प्रोग्राम के संबंध में कोई भी समस्या या शिकायत है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर अपनी समस्या का निवारण कर सकते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं:-
द दून स्कूल स्कालरशिप प्रोग्राम हेल्पलाइन नम्बर :- . | 0135-2526406, 07302439991 |
द दून स्कूल स्कालरशिप प्रोग्राम हेल्पडेस्क ईमेल :- | [email protected] |
ये भी पढ़े:
- जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में भाग कैसे लें? वीडियो भेजे और जीते 1 लाख रु
- इस तारीख को होगा चंद्रयान-3 मिशन लांच
- अधिकमास कब आता है? इसका पौराणिक आधार के बारे में जानिए
- सावन सोमवार कहानी, पूजा विधि, आरती, व्रत के नियम | Sawan ka pehla Somvar Vrat katha PDF Download
- Happy Sawan 2023 | सावन माह की शुभकामनाएं